Saturday, January 30, 2021

वरदान हॉस्पिटल में निःशुल्क - चिकित्सा शिविर रविवार को

बीकानेर बुलेटिन

 


एन,आर. असवाल चेरीटेबल संस्था बीकानेर द्वारा 31.01.2021 वरदान हॉस्पीटल एवं रिसर्च सेंट, आईटीआई सर्किल जेएनवी, सेक्टर प्रथम में विशाल मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। 

संस्था के सचिव डॉ० सिद्धार्थ असवाल ने बताया कि शिविर में निशुल्क परामर्श दिया जायेगा एवं रियायती दरो पर ब्लड से संबंधित जांचे की जायेगी। शिविर में फिजिशियन डॉ० वी0के0 असवाल, द्वारा थायराइड, मलेरिया, डेगू, टाईफायड, हृदय रोग, लकवा, पेट व लीवर एवं गुर्दे संबंधित रोगो का उपचार व परामर्श दिया जायेगा। इसके अलावा कान, नाक, गला रोग विशेषज्ञा डॉ0 श्रीमती अविरल असवाल, द्वारा कान, नाक, गला, मुँह के छाले एवं कैंसर, थाईराइड रोग, गले की गांठ, आवाज का भारी होना, कान के पर्दे में छेद, कान की हड्डी गलना, नाक की हड्डी बढना, नाक में मास बढना, नाक से खून आना आदि रोगों का निदान के लिये परामर्श देगी। 

शिविर में मनोचिकित्सक डॉ0 सिद्धार्थ असवाल  घबराहट, चिंता, उदासी, सरदर्द, पढाई में मन नहीं लगना, नींद नहीं आना, तरह-तरह के नशे जैसे बिडी, सिगरेट, शराब, डोडा-पोस्ट, अफीम, स्मेक के आदी मरीजों को नशे से मुक्त करने हेतु परामर्श देगे, साथ ही इनके दुष्प्रभावों से होने वाले रोगो से आमजन को जागरूक किया जायेगा। 

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home