बीकानेर सर्वोदय बस्ती में हिट एण्ड रन की घटना, पुलिस बेखबर
बीकानेर बुलेटिन
-विक्रम कड़ेला
बीकानेर। नया शहर इलाके की सर्वोदय बस्ती में बुधवार की रात हुई हिट एण्ड रन की घटना में मौत की रफ्तार से गाड़ी चलाते आये एक युवक ने मौके पर एक मकान के बाहर विवाह के मंगलगीत गा रही महिलाओं और बच्चों को चोटिल कर दिया। इस घटना से मौके पर हाहाकार सा मचा गया और तीन महिलाओं समेत एक बच्ची चोटिल हो गई।
इनमें गंभीर रूप से घायल हुई २६ वर्षीय श्रीमति रेंवती पत्नि भंवरलाल मेघवाल के गंभीर चोटे आई है,जो अभी पीबीएम होस्पीटल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती है,जबकि उसके साथ चोटिल हुई श्रीमति पार्वति पत्नि मांगीलाल मेघवाल,श्रीमति नाथी देवी पत्नि नारायण मेघवाल और आठ साल की बालिका जयश्री को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
हैरानी की बात तो यह है कि मौके पर हिट एण्ड रन की घटना के बाद गाड़ी चालक को उलाहना देने पर उसने अपने बदमाश साथियों को बुलाकर चोटिल महिला श्रीमति रेंवती के लड़के भोमराज को बुरी तरह पीट डाला,मगर नया शहर पुलिस इस घटना के तीन दिन बाद भी बेखबर बनी हुई है। पुलिस के अनुसार पीडि़त पक्ष की ओर से किसी ने शिकायत ही दर्ज नहीं करवाई है।
घटना में घायल हुई श्रीमति पार्वति देवी ने बताया कि गाड़ी की चपेट में आने से उसके पैर पर गंभीर चोटें आई,उसने बताया कि गाड़ी चालक तेज रफ्तार में अपनी गाड़ी चलाते हुए आया और गीत गा रही महिलाओं पर अपनी गाड़ी चढा दी। इस दरम्यान कई महिलाओं ने इधर उधर दौड़ कर अपनी जान बचाई। जबकि उसके साथ गीत गा रही रेंवती देवी,नाथी देवी और नजदीक खड़ी मेरी बच्ची जयश्री चोटिल हो गई। फिलहाल मीडिया के जरिये इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
Labels: #बीकानेर
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home