Sunday, March 14, 2021

बीकानेर प्रेस क्लब का पुरस्कार वितरण समारोह, केके आहूजा कोरोना वारियर्स से सम्मानित

बीकानेर बुलेटिन

बीकानेर के पत्रकार सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की भावना से कलम चलाते हैं-डॉ. बी.डी. कल्ला

कोरोना की प्रतिकूल परिस्थितियों में पत्रकारों ने जन समस्या को बखूबी उठाया-महापौर श्रीमती सुशीला कंवर


बीकानेर। बीकानेर प्रेस क्लब का द्वितीय पत्रकारिता पुरस्कार वितरण समारोह रविवार को नागरी जुबली भण्डार स्थित नरेन्द्र सिंह आॅडिटोरियम में आयोजित किया गया। बजरंग शर्मा स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार रौनक व्यास को तथा मदनगोपाल बिस्स स्मृति फोटो जर्नलिज्म पुरस्कार दिनेश गुप्ता को प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऊर्जा तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला थे तथा विशिष्ट अतिथि बीकानेर नगर निगम की महापौर श्रीमती सुशीला कंवर थी। 



  इस अवसर पर कोरोना वारियर्स फोटो ग्राफर अवार्ड भी प्रदान किए गए। ये अवार्ड  प्राप्त करने वालों में अजीज भुट्टा, मनीष पारीक, गुलाम रसूल, नौशाद अली, धीरज जोशी, महेन्द्र मेहरा, राजेश छंगाणी, गिरीराज भादाणी, घनश्याम स्वामी, रामरतन मोदी, अलंकार गोस्वामी, जितेन्द्र बालेचा, दिनेश जोशी, राज भोजक, बी.के. सिंह, अंकित बिस्सा, मोहन कड़ेला व केके आहूजा  शामिल हैं। कार्यक्रम में  डाॅ. कल्ला ने कहा कि बीकानेर के पत्रकार सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की भावना से कलम चलाते हैं। यहां पत्रकारिता की समृद्ध परंपरा रही है। उन्होंने कहा कि बीकानेर प्रेस क्लब द्वारा वरिष्ठ दिवंगत पत्रकारों की स्मृति में युवा पत्रकारों को पुरस्कृत करना सराहनीय पहल है। उन्होंने स्व. बजरंग शर्मा को पत्रकारिता का एनसाइक्लोपीडिया बताया तथा कहा कि वह जन जीवन से जुड़े हुए पत्रकार थे। 



उन्होंने बीकानेर की लोक संस्कृति और रम्मतों को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया। उन्होंने स्व. मदन गोपाल बिस्सा को सिद्धहस्त फोटो पत्रकार बताया तथा कहा कि युवाओं को उनके आदर्शों का अनुसरण करना चाहिए। डॉ कल्ला ने कहा कि कोरोना काल में पत्रकारों की भूमिका बेहद अहम रही। पत्रकारों ने सरकार द्वारा किए राहत कार्यों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई। वहीं आमजन में कोरोना एडवाइजरी के प्रति चेतना भी जागृत की। इस दौरान उन्होंने प्रेस क्लब के विधायक कोष से लिए पांच लाख रुपये की राशि भी स्वीकृत की। 



विशिष्ट अतिथि महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने कहा कि कोरोना की प्रतिकूल परिस्थितियों में पत्रकारों ने जन समस्या को बखूबी उठाया तथा उनके समाधान के प्रयास किए गए। उन्होंने प्रेस क्लब द्वारा किए जा रहे सामाजिक सरोकार के कार्यों की सराहना की तथा युवा पत्रकारों के सम्मान की परंपरा को अच्छी शुरुआत बताया। इससे पहले  वरिष्ठ पत्रकार श्याम मारु ने सभी आगंतुंकों का स्वागत किया। बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनुराग हर्ष ने कार्यक्रम की अध्यक्षता कीं। क्लब के महासचिव मनीष पारीक व कोषाध्यक्ष उमाशंकर ने सभी का आभार जताया कार्यक्रम का संचालन ज्योति रंगा ने किया।


Labels: ,

Thursday, February 18, 2021

संवित धनुर्विद्या संस्थान का लहराया परचम

बीकानेर बुलेटिन





दिनांक 16-17 फरवरी को धौलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में स्थानीय संवित धनुर्विद्या संस्थान के खिलाड़ी देवेंद्र पुनिया ने  सबजूनियर वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया एवं प्रियांशी स्वामी ने जूनियर वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया। संस्थान के कोच आशीष आचार्य व दीपक रांकावत ने बताया कि यह दोनों खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे। सोमगिरि जी महाराज ने  आशीर्वाद देते हुए कहा कि असली सफलता पदक जीतना नहीं है, बल्कि मन के अंदर स्वार्थ एवं अहंकार के भावों को कम करते हुए अपने खेल को बढ़ाते चले जाना है।

Labels: ,

Sunday, February 7, 2021

पवन व्यास को मिला राज्य स्तरीय “राजस्थान गौरव” सम्मान

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर/जयपुर रविवार को जयपुर के ग्रांड उनियारा होटल सभागार मे युवा संस्कृति संस्थान की ओर से राजस्थान गौरव सम्मान कार्यक्रम आयोजित हुवा जिसमें कला ,संस्कृति, सामाजिक और प्रशासनिक क्षेत्रों मे उल्लेखनीय कार्य करने वाली विभूतियों का सम्मान किया गया।कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र थे जिन्होंने वर्चुअल कार्यक्रम मे संबोधित करते हुवे राष्ट्र एकता की शपथ दिलवाई।विशिष्ट अतिथि राजस्थान के ऊर्जा एवं कला मंत्री बी डी कल्ला मौजूद थे जिन्होंने सम्मानित विभूतियों को शुभकामनाएं देते हुवे कहा कि कलाकार समाज और शहर के नगीने होते है एवं कोई कला छोटी नही होती है। इस मौके पर बीकानेर के कलाकार के द्वारा विश्व की सबसे बड़ी व सबसे छोटी पगड़ी बांधने व पगड़ी कला को लन्दन , वियतनाम , जापान व अमेरिका आदि देश विदेश में पंहुचाने एक साथ कला क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड होल्डर साफा विशेषज्ञ पवन व्यास को राजस्थान गौरव सम्मान से अलंकृत किया गया।

डॉ अमित पुरोहित एवं राहुल व्यास ने बताया कि ये बीकानेर के लिए गौरव की बात है क्योंकि सबसे कम उम्र मे यह सम्मान पाने वाले पवन व्यास बीकानेर के पहले कलाकार है।पवन व्यास ने सबका आभार व्यक्त करते हुवे कहा कि यह सम्मान मेरे गुरु और शहर के नाम है।कार्यक्रम मे न्यायधिपति गोवर्धन लाल,बिट्ठल बिस्सा,चित्रा गोयल,सुरेश मिश्रा, एच सी गणेशिया,शरद चौधरी आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।


Labels: ,

Tuesday, February 2, 2021

योग विज्ञान में दीपक शर्मा को मिला गोल्ड मेडल

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर। वर्धमान महावीर विश्वविद्यालय के द्वारा योग विज्ञान विषय के होनहार छात्र दीपक शर्मा को 2021 के हाल ही में आयोजित हुए दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। यह पदक उन्हें सत्र 2019 में आयोजित योग विज्ञान विषय में स्नातकोत्तर डिप्लोमा में विश्वविद्यालय स्तर पर सर्वाधिक अंक हासिल करने एवं प्रथम स्थान प्राप्त करने पर दिया गया। गौरतलब है कि सबसे कम उम्र में योग विषय में पी. जी. डिप्लोमा में गोल्ड मेडल हासिल करने वाले दीपक शर्मा बीकानेर से प्रथम छात्र है।

मूलरूप से बीकानेर निवासी दीपक शर्मा के पिता नन्दलाल शर्मा कलक्टर कार्यालय में सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत है। दीपक शर्मा पिछले कई वर्षों से जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, स्वाधीनता दिवस, गणतंत्र दिवस, पुलिस लाइन, आर्मी, प्रशासनिक अधिकारियों एवं हजारों लोगों को योग सीखा चुके हैं।

 
दीपक शर्मा बताते हैं कि उन्हें योग करने की प्रेरणा अपने पिता से मिली और फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा तथा 17 वर्ष की आयु में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में श्रद्धेय स्वामी रामदेव के साथ मंच सांझा किया। वह अपनी इस उपलब्धि के लिए माता-पिता और विश्वविद्यालय के शिक्षकों का आभार प्रकट करते हैं और कहा कि यह पदक मेरे अपनों के नाम है जिन्होंने मुझ पर हमेशा भरोसा किया। उन्होंने कहा कि मेरा आगे का लक्ष्य योग-विज्ञान में शोध करना है।

Labels: ,

Saturday, January 30, 2021

बीकानेर के वरिष्ठ श्वांस रोग विशेषज्ञ डॉ. मोहम्मद साबिर को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया

बीकानेर बुलेटिन



श्वसन रोग विशेषज्ञों के वार्षिक राष्ट्रीय वर्चुअल (VIRTUAL )सम्मेलन नेपकोन (NAPCON ) में बीकानेर के वरिष्ठ श्वांस रोग विशेषज्ञ डॉ. मोहम्मद साबिर को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया हैं | 

इस सम्मेलन में समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन थे| 

डॉ. साबिर को यह सम्मान उनके द्वारा किए गए श्वांस रोगो में अनुसंधान व इंडियन चेस्ट सोसाइटी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त कराने के लिए दिया गया| 

डॉ. साबिर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के औषधि विभाग से सेवानिवृत्त हुए एवं इंडियन चेस्ट सोसायटी के सन 2014 में राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं|



Labels: ,

Monday, January 25, 2021

जिला कलक्टर नमित मेहता का राज्य स्तरीय समारोह में हुआ सम्मान

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 25 जनवरी। 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर निर्वाचन कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर जिला निर्वाचन अधिकारी बीकानेर नमित मेहता को सम्मानित किया गया। जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्य सचिव द्वारा जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बीकानेर का मेहता का सम्मान किया गया।

Labels: ,

Thursday, January 21, 2021

बीकानेर (गंगाशहर) की शान बने डॉक्टर रवि बाँठिया

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर (गंगाशहर)का गौरव बढ़ाने वाले डॉ रवि बाँठिया को दिनांक 18 जनवरी को लखनऊ स्थित SGPG केम्पस मे  उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनन्दी बेन के हाथों MCH यूरोलोजी का पुरस्कार प्रदान किया गया ! डॉक्टर रवि गंगाशहर के धूड़मल जी के पौत्र एवं विजय कनक बाठिया के सुपुत्र वर्तमान मे लखनऊ के SGPGI अस्पताल मे UROLOGY MCH विभाग मे अपनी सेवाए प्रदान कर रहे है इस उपलब्धि को सुन गंगाशहर बीकानेर के वासियो मे ख़ुशी की लहर छा गई है ! 


Labels: ,

Monday, January 11, 2021

गंगाशहर की बेटी और बहु IAS के पद पर पदोन्नत

 


बीकानेर@ गंगाशहर के बेटी और बहु छत्तीसगढ़  IAS के पद पर पदोन्नत हुयी है।  इस समाचार के गंगाशहर पहुंचते ही यहां  ख़ुशी का माहौल बन गया है।छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के चीफ सेक्रेटरी कार्यालय में डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर पदस्थ बिश्रामपुर की बेटी  राजस्थान के गंगाशहर की बहू  व बेटि जयश्री जैन को आईएएस अवार्ड हो गया है। जयश्री ने सूरजपुर  व बीकानेर जिले की पहली महिला आईएएस होने का गौरव हासिल किया है। जयश्री को आईएएस अवार्ड होने से। दोनों क्षेत्रों के  निवासियों में हर्ष व्याप्त है।

श्रीमती जयश्री जैन (भूरा) का अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS)में पदोन्नति हुई है। उन्होंने छत्तीसगढ़ में डिप्टी कलेक्टर के पद पर 2005 में अपने सेवा की शुरुवात की।  वे श्रीमती कमला देवी व  तोलाराम जी मालू पुत्र भंवरलाल जी मालू   गंगाशहर निवासी छत्तीसगढ़ प्रवासी  की पुत्री तथा श्रीमती कंचन देवी व  मालचंद जी पुत्र लाधुराम जी  भूरा गंगाशहर निवासी असम प्रवासी की पुत्रवधू हैं। वे अपने पति  जयंत  भूरा (CA) व अपने दो पुत्रों के साथ रायपुर में निवासरत हैं। जयश्री के  प्रशासनिक जीवन की शुरुवात जिला कोरिया से हुई। Sub-divisional magistrate , नजूल अधिकारी , उप जिला निर्वाचन अधिकारी आदि विभिन्न पदों पर रायपुर जिले में अपनी सेवाएं दी। छत्तीसगढ माध्यमिक शिक्षा मंडल में एक वर्ष तथा लगभग 4 वर्षों तक मुख्य निर्वाचन  पदाधिकारी कार्यालय में कुशलता पूर्वक कार्य किया। वर्तमान में मुख्य सचिव कार्यालय में deputy secretary ke पद पर कार्यरत हैं।  इनकी शिक्षा govt school बिश्रामपुर व होलीक्रॉस कॉलेज अंबिकापुर से हुई। वे प्रारंभ से ही मेधावी छात्रा रही हैं। 10 वीं में मेरिट लिस्ट में तथा BSc में यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया।


छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने सात आईएएस पदों के लिए राज्य के 21 वरिष्ठ राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के नामों की सूची आईएएस अवार्ड के लिए यूपीएससी दिल्ली को प्रेषित की थी। यूपीएससी की दिल्ली में संपन्न बैठक में आईएएस अवार्ड के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के सात राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के नामों की अनुशंसा किए जाने के बाद भारत सरकार के डीओपीटी द्वारा छत्तीसगढ़ के सात राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा के पद पर पदोन्नत करते हुए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आईएएस कैडर में पदोन्नत किए जाने वालों में पहला नाम चीफ सेक्रेटरी कार्यालय रायपुर में डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर पदस्थ जयश्री जैन का है।आईएएस अवार्ड पाने वालों में जयश्री जैन के अलावा चंदन संजय त्रिपाठी, प्रियंका हरीश अमोनिया, डा. फरिहा आलम, रोक्तिमा यादव, दीप कुमार अग्रवाल एवं तुलिका प्रजापति नाम शामिल हैं।


Labels: ,

Saturday, January 9, 2021

बीकानेर:- पवन व्यास का नाम लन्दन की वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज

 


बीकानेर। लूप्त हो रही राजस्थानी संस्कृति बचाने में प्रयासरत कलाकार पवन व्यास 2019 में अंगुलीयों पर सबसे छोटी राजस्थानी पाग – पगड़ीयां बांध कर विश्व में बीकानेर – राजस्थान का नाम रोशन कर चुके है। हाल ही में व्यास द्वारा बांधी गई विश्व की सबसे बड़ी पगड़ी को लन्दन की वर्ल्ड बुक द्वारा डेटा जाँच करने के उपरांत सत्यपित कर विश्व की सबसे लम्बी पहनने योग्य पगड़ी बताई गई जो बिना किसी ग्लू व आलपिन के जरिए बनाई गई है। जो कि 1569 फीट (478.5मीटर) लम्बी है ।

वर्ल्ड बुक द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र बीकानेर पूर्व विधायिका सिद्धि कुमारी व उद्यमी सविता पुरोहित द्वारा पवन व्यास को सस्नेह पूर्वक प्रदान किया गया । सिद्धि कुमारी ने बताया कि वर्ल्ड बुक में बीकानेर का नाम सजने पर मुझे बहुत खुशी है साथ ही महेश सिंह ने कहा कि युवाओं के नवाचार से मुझे बहुत प्रशंसा होती है ।


लोकेश व्यास ने बताया कि पवन व्यास तकनीकी शिक्षा के विद्यार्थी है। उन्होंने बीकानेर के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग डिप्लोमा किया है । व्यास पिछले 11 वर्षो से साफा बांधने का कार्य कर रहे है, विभिन्न प्रकार के साफे बांधने की कला में माहिर व्यास ने अभी तक हजारों साफे निःशुल्क बांध दिये। व्यास की इस कला को जागृत करने में पिता बृजेश्वर लाल व्यास व चाचा गणेश लाल मुख्य योगदान है । वर्ष 2019 में व्यास ने 1-3 सेंटीमीटर की सबसे छोटी 10 अलग अलग तरह की पगड़ी अपनी हाथों की अंगुलियों में बांध कर अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करवाया था । हाल ही में बनाई गई विश्व की सबसे बड़ी पगड़ी का रिकॉर्ड लंदन की वर्ल्ड बुक में दर्ज होने के बाद दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे छोटी पगड़ी के रिकॉर्ड व्यास के नाम हो गये हैं ।

Labels: ,

Monday, January 4, 2021

मधु आचार्य को साहिय्य पुरस्कार

 


बीकानेर। मरुधारा, कोलकाता का भुवालका जनकल्याण ट्रस्ट पुरस्कार इस साल हिंदी व राजस्थानी साहित्य में विशिष्ठ कार्य के लिए मधु आचार्य ‘ आशावादी ‘ को दिया जायेगा। पुरस्कार स्वरूप आचार्य को 41000 रुपये और प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा।

मरुधारा की सचिव मधु बागड़ी ने बताया कि 17 जनवरी को ये पुरस्कार वर्चुअल आयोजन में दिया जायेगा। राजस्थानी साहित्य और संस्कृति के संरक्षण के लिए ये पुरस्कार दिया जाता है। बीकानेर के डॉ नंदकिशोर आचार्य को पहले ये पुरस्कार मिल चुका है।

बीकानेर के वरिष्ठ रंगकर्मी, पत्रकार व साहित्यकार मधु आचार्य ‘आशावादी’ की अब तक हिंदी व राजस्थानी में 86 कृतियाँ प्रकाशित हो चुकी है। साहित्य अकादेमी, नई दिल्ली द्वारा प्रदान किये जाने वाले सर्वोच्च राजस्थानी भाषा पुरस्कार से समादृत आचार्य की रचनाएं पाठ्यक्रम में पढ़ाई जाती है। आचार्य के साहित्य पर शोध भी हुआ है।

भारत के स्वतंत्रता संग्राम में बीकानेर के योगदान को सामने लाने में भी आचार्य का महती योगदान है। आचार्य ने लगभग 200 नाटक किये हैं, इनमें से 75 नाटकों का निर्देशन भी किया है

Labels: ,

Sunday, December 27, 2020

बीकानेर:- नेहा जोशी को मिला स्वर्ण पदक

 





बीकानेर@ महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के पंचम दीक्षांत समारोह का आयोजन वर्चुअल माध्यम से किया गया। इस वर्चुअल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय लोकसभा स्पीकर श्री ओम बिरला थे। 

इस वर्ष स्वर्ण पदक प्राप्त किए विद्यार्थियों को ऑनलाइन माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदय श्री कलराज मिश्र द्वारा स्वर्ण पदक प्रदान किए गए। इसी कड़ी में शहर की बेटी नेहा जोशी पुत्री ओम प्रकाश जोशी ने मास्टर ऑफ साइंस (पर्यावरण विज्ञान) में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। नेहा जोशी ने अपनी इस सफलता के पीछे अपने माता पिता एवं परिवार का हाथ होना बताया।

Labels: , ,

Monday, December 21, 2020

डॉ. अर्पिता गुप्ता को नेशनल चीफ एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्त किया|

 


बीकानेर@ बीकानेर की समाज सेविका डॉ.अर्पिता गुप्ता को ह्यूमन राइट इंटरनेशनल फेडरेशन द्वारा नेशनल चीफ एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्त किया गया| डॉ. गुप्ता को यह पद महामारी के समय पर भी महिलाओं व बच्चों को सशक्त बनाने को लगातार किए जा रहे उनके प्रयासों को देखते हुए दिया गया है| डॉ.गुप्ता ने बताया की अपनी टीम द्वारा लॉकडाउन यूटिलिटी क्लासेज़, माइंड वॉर क्विज, वागीशा व ज्ञानंदा ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से देश भर के अलग-अलग राज्यों,शहरों व गांवो से लगभग 5000 महिलाएं व बच्चे उनसे जुड़े हैं,जिन्हें शिक्षा व स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देने के साथ आत्मनिर्भर बनाने के गुर भी सिखाए जा रहे हैं|

ह्यूमन राइट इंटरनेशनल फेडरेशन के राष्ट्रीय डायरेक्टर बरनाली शर्मा, राष्ट्रीय इंचार्ज मोहम्मद इकबाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र अरोड़ा,शहनाज़ आहूजा, संस्थान के सहयोगी प्रसिद्ध अभिनेता रज़ा मुराद,अवतार गिल, राकेश बेदी, गुफी पेंटल सुरेंद्र पाल इत्यादि ने कार्यालय मे आयोजित बैठक के दौरान सर्वसम्मति से डॉ. गुप्ता का इस पद पर चयन किया व अपनी शुभकामनाएं प्रेक्षित की।

डॉ गुप्ता ने भी संस्थान का आभार व्यक्त किया, वह आगे भी अपने देश के विकास में नि:स्वार्थ भाव से सेवा करते रहने का वचन दिया|

Labels: ,

Wednesday, December 16, 2020

पवन व्यास ने बांधी विश्व की सबसे बड़ी पगड़ी

 



बीकानेर / राजस्थान, राजस्थान सम्पूर्ण राष्ट्र में अपनी संस्कृति तथा प्राकृतिक विविधता के लिए पहचाना जाता है। राजस्थान के रीति- रिवाज, यहां की वेशभूषा तथा भाषा सादगी के साथ-साथ अपनेपन का भी अहसास कराते है। राजस्थान के लोग रंगीन कपड़े और आभूषणों के शौकीन होते हैं। राजस्थान के समाज के कुछ वर्गों में से कई लोग पगड़ी पहनते हैं, जिसे स्थानीय रूप से साफा, पाग या पगड़ी कहा जाता है।
पगड़ी राजस्थान के पहनावे का अभिन्न अंग है। बड़ो के सामने खुले सिर जाना अशुभ माना जाता है। यह लगभग 18 गज लंबे और 9 इंच चैड़े अच्छे रंग का कपड़े के दोनों सिरों पर व्यापक कढ़ाई की गई एक पट्टी होती है, जिसे सलीके से सिर पर लपेट कर पहना जाता है। पगड़ी सिर के चारों ओर विभिन्न व विशिष्ट शैलियों में बाँधी जाती है तथा ये शैलियां विभिन्न जातियों और विभिन्न अवसरों के अनुसार अलग-अलग होती है। रियासती समय में,पगड़ी को उसे पहनने वाले की प्रतिष्ठा (आन) के रूप में माना जाता था। कवि भरत व्यास भी कहते है कि –
जब तक मरू की संतान रहे, इस पगड़ी का सम्मान रहे।
मरूधर के बच्चे – बच्चे को अपनी पगड़ी पर नाज रहे।।
यही पगड़ी वही पुरानी है, सब ही चीर पहचानी है ।
बीते गौरव के गाथा की केवल यही बची निशानी है।।

लूप्त राजस्थानी संस्कृति बचाने का एक अथक प्रयास
इसी ऐतिहासिक परम्परा को आगे बढ़ाने का जिम्मा ऊठाया है बीकानेर के कलाकार पवन व्यास ने, व्यास पहले भी अंगुलीयों पर सबसे छोटी राजस्थानी पाग – पगड़ीयां बांध कर विश्व में बीकानेर – राजस्थान का नाम रोशन कर चुके है।

Labels: ,

Tuesday, December 15, 2020

एसबीआई आरसेंटी बीकानेर का ग्रेडिंग प्रक्रिया में सर्वोच्च और रेटिंग का सम्मान

 


बीकानेर@ भारत सरकार ने ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से वित्तीय वर्ष 2019- 20 ग्रेडिंग प्रक्रिया मे एसबीआई  आरसेंटी बीकानेर का ग्रेडिंग प्रक्रिया में सर्वोच्च और रेटिंग का सम्मान दिया गया है ही सम्मान मंगलवार को आरसीटी के राज्य निदेशक प्रेम एन उमरारिया भोपाल मध्य प्रदेश की ओर से जिला मुख्यालय पर संचालित ग्रामीण स्वरोजगार एवं प्रशिक्षण केंद्र में प्रदान किया गया एस बी आई आरसे टी  गत 7 वर्षों से इसी प्रकार की ग्रेडिंग में AA रेटिंग का सम्मान प्राप्त कर गौरवान्वित होता रहा है इस मौके पर राज्य निदेशक प्रेम एन  ने आर से टी संस्थान में चल रहे सॉफ्ट टॉय मेकिंग प्रशिक्षण 

कार्यक्रम के प्रशिक्षणार्थियों से  रूबरू होकर प्रशिक्षण गुणवत्ता को परखा एवं संस्था की ओर से प्रशिक्षणार्थियों  जारी निशुल्क सेवा और सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सेवाओं को सराहना की इस मौके पर राज्य निदेशक प्रेम एन उमरारिया व  संस्था के निदेशक लालचंद वर्मा की ओर से सभी प्रशिक्षणार्थियों  को सम्बोधित किया  श्री  वर्मा ने कहा कि संस्थान ग्रामीण क्षेत्र बेरोजगार युवक-युवतियों के उत्थान के मार्गदर्शन एवं स्वरोजगार के लिए हमेशा वचनबद्ध है इस कार्यक्रम के अवसर पर बैंक के मुख्य प्रबंधक जिला अग्रणी बैंक श्री सुरेश कुमार नाबार्ड से पधारे श्री रमेश ताम्बिया  इत्यादि उपस्थित थे

Labels: ,

सहायक आचार्य इंदु भूरिया मेघवाल डॉक्टरेट की उपाधि

 


बीकानेर। अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर की सहायक आचार्य इंदु भूरिया मेघवाल को मोदी तकनीकी विश्वविद्यालय लक्ष्मणगढ़ ने पीएचडी की उपाधि प्रदान की है। उन्होंने डॉ. राजीव पौरुष और डॉ. देवाराम गोदारा के संयुक्त निर्देशन में “एटिनयुषन स्टडी ऑफ मिलीमीटर वेव प्रोपेगेशन थ्रू फोलिएज इन डेजर्ट” विषय पर शोध कार्य पूर्ण किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जयप्रकाश भामू ने इस उपलब्धि पर बधाई दी।

शोध कार्य की उपयोगिता
शोध कार्य में मिलीमीटर तरंगों की उपयोगिता की संभावना प्रस्तुत की गई है। इस शोध कार्य में राजस्थान के पश्चिमी हिस्से में 5जी तकनीक की स्थापना हेतु महत्वपूर्ण बिंदु एवं पहलुओं पर प्रकाश डाला गया है। शोध कार्यों द्वारा प्रस्तुत नतीजों का भारतीय सेना के लिए मिलीमीटर तरंगों पर आधारित राडार के कार्यान्यन में मुख्य भूमिका रहेगी।

Labels: ,