Sunday, April 18, 2021

राजस्थान: कल से 3 मई तक का लगा कर्फ़्यू, देखे पूरी गाइडलाइंस

बीकानेर बुलेटिन








Labels:

राजस्थान:नही निकला 3 घँटों की समीक्षा बैठक में निर्णय,एक्सपर्ट पैनल 15 दिनों के लॉकडाउन के पक्ष में

बीकानेर बुलेटिन




आज लगभग दो घण्टे चली मैराथन मीटिंग में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फिलहाल लॉकडाउन लगाने से इंकार कर दिया। एक्सपर्ट पैनल में शामिल अधिकांश लोग एक हफ्ते से लेकर 15 दिनों के सख्त कर्फ़्यू के पक्ष में थे,लेकिन मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले लॉकडाउन में आम जन को बहुत तकलीफ हुई थी,इसलिए अभी लॉकडाउन नही लगाएंगे,हमारी पूरे राजस्थान के हालातों पर पूरी नजर है।

सीएम ने कहा कि वक्त को देखते हुए कड़ाई बहुत जरूरी है, लेकिन सभी की सहमति से ही फैसला लिया जाएगा। सीएम ने बिल्कुल कोई इशारा नही किया कि आगे क्या कदम उठाने वाले हैं, लेकिन लोग मास्क कम लगाते हैं, अतः अब जुर्माना बढ़ाना ही पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने इससे पहले मंत्रिमंडल की भी 4 घण्टे की मीटिंग ली थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कोरोना कुंभ, गुजरात और महाराष्ट्र के नागरिकों के कारण ज्यादा फैल रहा है। आज शाम होने वाली मुख्यमंत्री की प्रेस कांफ्रेंस को फिलहाल रद्द कर दिया है। राज्य सरकार की अगली गाइडलाइंस क्या आती है, इसका इंतजार करना होगा


 
राजस्थान में कोरोना से बिगड़ते हालात को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने ओपन बैठक की। रविवार शाम 1 घंटा 53 मिनट तक अधिकारियों, राजनीतिक दलों, धर्मगुरुओं, सामाजिक संगठनों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़कर मंथन किया। विचार-विमर्श के बाद सीएम किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे। लॉकडाउन जारी रहेगा या नहीं, इस पर कुछ नहीं बोले। उन्होंने इतना जरूर कहा- पहले भी हमने सबकी सलाह से फैसले किए हैं। आगे भी कोई फैसला सबकी सलाह से होगा। कोरोना की भयावह हालत है। सच्चाई का सामना नहीं करेंगे, तो हालात काबू नहीं कर पाएंगे। पिछली बार की तरह ही जनता सहयोग करे। इस बार भी जनता सहयोग करेगी। अगर बाहर निकलना पड़े, तो बिना मास्क न निकलें। बिना मास्क का जुर्माना बढ़ाना पड़ेगा। सिंगापुर में बिना मास्क पाए जाने पर 10 हजार का जुर्माना है। जहां सख्ती हुई है, वहीं कोरोना कंट्रोल हुआ है। आज की वीसी का मतलब यही है कि सभी साथी कोरोना को लेकर चिंतित हैं। कोरोना बढ़ गया, तो भारत सरकार भी ऑक्सीजन और दवा की आपूर्ति नहीं कर पाएगी।


 

स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. सुभाग गर्ग ने कहा था कि- 15 दिन तक कर्फ्यू को सख्ती से लागू करें। अन्यथा हम कुछ भी कर लें, संक्रमण की गति को नहीं रोक पाएंगे। मेडिकल एक्सपर्ट्स ने भी कुछ ऐसी ही राय रखी थी। इससे पहले ​​​​​​, ​आरयूएचएस कुलपति डॉ. राजाबाबू पंवार, एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भंडारी सहित कई मेडिकल एक्सपर्ट ने 2-3 सप्ताह का लॉकडाउन लगाने का सुझाव दिया। इस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा- पिछली बार जब लॉकडाउन लगाया गया था, तब लोगों को बहुत तकलीफ हुई थी। मजदूरों का पलायन हुआ, लोगों की रोजी-रोटी प्रभावित हुई। इसलिए लॉकडाउन का फैसला बहुत सोच-समझकर करना होगा।

स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. सुभाग गर्ग ने कहा था कि- 15 दिन तक कर्फ्यू को सख्ती से लागू करें। अन्यथा हम कुछ भी कर लें, संक्रमण की गति को नहीं रोक पाएंगे। मेडिकल एक्सपर्ट्स ने भी कुछ ऐसी ही राय रखी थी। इससे पहले ​​​​​​, ​आरयूएचएस कुलपति डॉ. राजाबाबू पंवार, एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भंडारी सहित कई मेडिकल एक्सपर्ट ने 2-3 सप्ताह का लॉकडाउन लगाने का सुझाव दिया। इस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा- पिछली बार जब लॉकडाउन लगाया गया था, तब लोगों को बहुत तकलीफ हुई थी। मजदूरों का पलायन हुआ, लोगों की रोजी-रोटी प्रभावित हुई। इसलिए लॉकडाउन का फैसला बहुत सोच-समझकर करना होगा।

Labels:

राजस्थान CM वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञों, संबंधित विभागों के उच्च अधिकारियों तथा जिला स्तर के अधिकारियों के साथ ओपन समीक्षा बैठक देखे लाइव

बीकानेर बुलेटिन


प्रदेश में COVID19​ की वर्तमान में बनी हुई स्थिति एवं वैक्सीनेशन को लेकर वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञों, संबंधित विभागों के उच्च अधिकारियों तथा जिला स्तर के अधिकारियों के साथ ओपन समीक्षा बैठक।






बीकानेर: कांस्टेबल परीक्षा का परिणाम घोषित

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर, 18 अप्रैल। कांस्टेबल भर्ती 2019 के तहत  जिले में कांस्टेबल सामान्य व कांस्टेबल चालक के पद पर शारीरिक दक्षता एवं शारीरिक माप तोल परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले चयनित अभ्यर्थियों का परिणाम राजस्थान पुलिस की वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है। साथ ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय बीकानेर एवं रिजर्व पुलिस लाइन बीकानेर के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दिया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने बताया कि चयनित समस्त अभ्यर्थियों को इन पदों पर नियुक्ति से पूर्व की समस्त औपचारिकताएं यथा स्वास्थ्य परीक्षण, चरित्र सत्यापन शैक्षणिक, जाति एवं विशेष योग्यता प्रमाण पत्रों के सत्यापन सहित समस्त मूल प्रमाण पत्र व एक - एक स्वयं द्वारा प्रमाणित फोटो प्रति, लिखित परीक्षा व शारीरिक दक्षता एवं शारीरिक माप तोल हेतु जारी प्रवेश पत्र, वैद्य फोटो पहचान पत्र, आर्थिक पिछड़ा वर्ग में चयनित अभ्यर्थी अपने साथ वित्तीय वर्ष 2018-19 का EWS का प्रमाण पत्र आवश्यक रूप से साथ लाना होगा एवं 10 पासपोर्ट साइज के रंगीन फोटो के साथ 26 अप्रैल को प्रातः 7 बजे रिजर्व पुलिस लाइन बीकानेर में उपस्थित होना होगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में किसी प्रकार का यात्रा भत्ता व अन्य किसी प्रकार का मानदेय देय नहीं होगा। इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए रिजर्व पुलिस लाइन बीकानेर के टेलीफोन या मोबाइल नंबर 0151-2226110 एवं 9460923314 पर संपर्क कर सकते हैं।

Labels:

कोरोना अपडेट: हर दिन सेंचुरी के साथ बढ़ रहा है कोरोना आज आये 537 संक्रमित

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर@ कोरोना की दूसरी लहर बड़ी घातक होती जा रही है अभी मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर में आज 537 पॉजिटिव सामने आए हैं। आप सभी से अनुरोध है कि आप सभी सतर्क रहें स्वस्थ रहें।सीएमएचओ डॉ. सुकुमार कश्यप ने बताया कि जिले में आज कुल दो हजार सैंपल में 537 कोरोना पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए है। वहीं कोविड अस्पताल में दो संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है। इसके अलावा पूरे प्रदेश की बात करें तो, आज 10 हजार 514 पॉजिटिव केस मिले है तथा 42 लोगों की मौत दर्ज की गई है।



Labels: ,

गंगाशहर:इस तरह दीपक ने दिया ईमानदारी का परिचय

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर@यू तो हम हर दिन छीना झपटी की ख़बर से आपको रूबरू करवाते ही है पर बहुत ही कम ऐसे ईमानदार इंसानों की खबरें लिखने का हमे मौका मिलता है कहावत में सुनते है कि ईमानदारी अभी भी जिंदा है और उसी दिशा में गंगशहर निवासी पंडित दीपक गौड़ को व्यास  कॉलोनी स्थित चर्च  के पास एक मोबाईल मिला वह मोबाईल दीपक जी ने अपनी ईमानदारी से मोबाईल मालिक  कृष्ण कुटी को को पहुंचा दिया इस पर कृष्ण कुटी ने उनको धन्यवाद दिया और  कृष्ण और उमेश जी ने दीपक जी का सम्मान किया।बीकानेर बुलेटिन परिवार भी ऐसे ईमानदार इंसान का सम्मान करती है।



Labels:

बीकानेर:काला बाजारी पर प्रशासन सख्त, एम.आर.पी. से ज्यादा रेट पर सामग्री बेची तो होगी सख्त कार्यवाही,इन नम्बरों पर करे शिकायत

बीकानेर बुलेटिन





       
 बीकानेर, 18 अप्रैल। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से राजस्थान के समस्त जिला रसद अधिकारियों व अन्य सम्बद्ध अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं कि उनके क्षेत्र में एम.आर.पी. से अधिक रेट पर सामग्री बेचने वाले दुकानदारों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जावे। 

      
 खाद्य सचिव श्री नवीन जैन ने रविवार को जारी निर्देश में कहा कि वर्तमान में राजस्थान के कई जिलों में कफर्यू प्रभावी है। कोरोना के कारण उत्पन्न परिस्थितियों के मध्यनजर बहुत से लोगों में सामग्री खरीद रहे हैं। ऐसे में बहुत से दुकानदार नियम भंग करते हुए उपभोक्ताओं से वस्तु की अधिक राशि वसूल कर सकते हैं और एक्सपायर्ड डेट की सामग्री का विक्रय भी कर सकते हैं। कई बार तनाव के चलते उपभोक्ता एम.आर.पी. से अधिक मुल्य देने को तैयार हो जाता है। उपभोक्ताओं द्वारा कोरोना काल में की जा रही में खरीददारी के दौरान दुकानदारों द्वारा किसी भी स्थिति में एम.आर.पी. से अधिक रेट पर सामग्री का विक्रय नहीं किया जाये। उपभोक्ताओं को सही सामग्री उचित दर पर ही प्राप्त होनी चाहिये। श्री जैन ने निर्देश प्रदान किये हैं कि यदि कोई दुकानदार एम.आर.पी. से अधिक दर से सामग्री विक्रय करता है अथवा समयावधि पार (एक्सपायर्ड) सामग्री विक्रय करता है तो उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जावे। 
       
 खाद्य सचिव के निर्देशों के क्रम में जिला रसद अधिकारी बीकानेर प्रथम श्री यशवंत भाकर ने बताया कि यदि किसी दुकानदार द्वारा उपभोक्ता को एम.आर.पी. से अधिक मूल्य पर सामग्री विक्रय की जा रही है तो उसकी शिकायत उपभोक्ता हैल्पलाईन टोल फ्री नम्बर 18001806030 व्हाॅट्सएप नम्बर 7230086030 पर दर्ज करवाई जा सकती है। इसके अलावा जिला रसद कार्यालय बीकानेर के दूरभाष नम्बर 0151-2226010 पर भी शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। 
       
 जिला रसद अधिकारी द्वितीय श्री भागूराम महला ने बताया कि इस संबंध में सभी प्रवर्तन अधिकारियों व प्रवर्तन निरीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वे उपभोक्ता द्वारा की गई शिकायत पर तत्काल कार्यवाही की जानी सुनिश्चित करें।

Labels:

राजस्थान:अब भी नही करवाया रजिस्ट्रेशन तो 30 अप्रेल के बाद 3 महीने नही मिलेगी ये सुविधा

बीकानेर बुलेटिन




चिरंजीवी योजना में 30 अप्रेल तक रजिस्ट्रेशन ना करवाने पर अगले 3 महीने तक रजिस्ट्रेशन नहीं हो सकेगा। योजना में अन्य बीमारियों के साथ कोरोना का भी पांच लाख रुपये तक का बीमा शामिल किया गया है।


मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में राजस्थान के सभी परिवारों को चुने गए निजी एवं सभी सरकारी अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध होगा। इसका रजिस्ट्रेशन किसी भी ई-मित्र पर निशुल्क करवाया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन शुल्क राज्य सरकार वहन करेगी।


पूर्व में संचालित महात्मा गांधी आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के पात्र परिवारों को रजिस्ट्रेशन करवाने की आवश्यकता नहीं है। लघु एवं सीमान्त किसानों तथा संविदाकर्मियों को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा लेकिन इनका  प्रीमियम राज्य सरकार भरेगी इसलिए इन सभी का बीमा भी निशुल्क होगा।


आर्थिक रूप से सक्षम परिवारों को रजिस्ट्रेशन करवाने पर 850 रुपये प्रतिवर्ष में 5 लाख रुपये का बीमा मिलेगा। इन परिवारों के प्रीमियम का आधा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। इस योजना में अतिशीघ्र रजिस्ट्रेशन करवाएं जिससे कठिन समय में इलाज का भारी खर्च परेशानी बढ़ाने वाला साबित ना हो।


सरकारी कर्मचारियों को इस योजना से बाहर रखा गया है। उनके लिए प्रदेश सरकार जल्दी ही सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (CGHS) की तर्ज पर कैशलेस बीमा का लाभ देने के लिए राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (RGHS) लागू करेगी।

सरकारी कर्मचारियों को इस योजना से बाहर रखा गया है। उनके लिए प्रदेश सरकार जल्दी ही सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (CGHS) की तर्ज पर कैशलेस बीमा का लाभ देने के लिए राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (RGHS) लागू करेगी।

Labels: ,

जेईई मेन परीक्षा स्थगित, 27, 28 और 30 अप्रैल को होने थे एग्जाम

बीकानेर बुलेटिन





कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जेईई मेन अप्रैल परीक्षा 2021 को स्थगित कर दिया गया है। इस बात की जानकारी खुद केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने एक ट्वीट के जरिए दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि कोरोना की स्थिति को देखते हुए मैंने जेईई मेन 2021 (अप्रैल) परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया है। छात्रों की सुरक्षा और उनका करियर हमारी पहली प्राथमिकता है।

आपको बता दें कि जेईई मेन 2021 परीक्षा को 27, 28 और 30 अप्रैल को आयोजित किया जाना था। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित होने वाली थी। निशंक ने ट्वीट में आगे लिखा कि जेईई मेन परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान एग्जाम होने से कम से कम 15 दिन पहले किया जाएगा।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जेईई मेन एग्जाम को चार सेशन में आयोजित कर रही है। दो सेशन एजेंसी की ओर से पूरे किए जा चुके हैं। पहला सेशन 23-26 फरवरी 2021 के बीच आयोजित किया गया था। जबकि दूसरा सेशन 16-18 मार्च 2021 तक आयोजित किया गया था। पहले सेशन में कुल 620978 और दूसरे सेशन में 556248 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे।

Labels: ,

कोरोना के चलते राहुल गांधी ने रद्द की बंगाल में अपनी सभी चुनावी रैलियां

बीकानेर बुलेटिन





देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बड़ा फैसला किया है। पश्चिम बंगाल में बचे हुए बाकी चरणों के चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक भी चुनावी रैलियां नहीं करेंगे। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल में होने वाली अपनी सभी रैलियों को रद्द कर दिया है। साथ ही उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से इस पर विचार करने की सलाह दी है। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है। 

राहुल गांधी ने पहले अंग्रेजी में ट्वीट करते हुए कहा, ‘कोविड की स्थिति को देखते हुए मैं पश्चिम बंगाल में अपनी सभी सार्वजनिक रैलियों को स्थगित कर रहा हूं। मैं सभी राजनीतिक नेताओं को सलाह दूंगा कि मौजूदा परिस्थितियों में बड़ी सार्वजनिक रैलियों के आयोजन के परिणामों पर गहराई से विचार करें।' वहीं उन्होंने हिन्दी में ट्वीट करते हुए लिखा- कोविड संकट को देखते हुए, मैंने पश्चिम बंगाल की अपनी सभी रैलियां रद्द करने का निर्णय लिया है। राजनैतिक दलों को सोचना चाहिए कि ऐसे समय में इन रैलियों से जनता व देश को कितना ख़तरा है।'


पश्चिम बंगाल विधानसभा का कार्यकाल 30 मई को समाप्त हो रहा है। 17वें विधानसभा चुनाव के लिए  7,34,07,832 वोटर्स उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 27 मार्च से जारी है। पश्चिम बंगाल में कुल आठ चरणों में चुनाव होंगे। अब तक पांच चरणों के लिए वोटिंग हो चुकी है और छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें और अंतिम चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। वहीं, पांच राज्यों में एक साथ 2 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

राहुल गांधी ने रविवार को ही एक ट्वीट के जरिए पीएम मोदी पर निशाना साधा, जिसमें बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि उनकी रैली में इतनी भीड़ है कि जहां तक उनकी नजर जा रही है, लोग ही लोग दिख रहे हैं। पीएम मोदी के भाषण का यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल है और इसी संदर्भ में राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा- बीमारों और मृतकों की भी इतनी भीड़ पहली बार देखी है।'




Labels: , ,

कल थे 400 पार, आज भी बिगड़े हालत,शाम 5:00 बजे फिर से समीक्षा बैठक, लॉकडाउन की तरफ बढ़ता प्रदेश...

बीकानेर बुलेटिन




शहर सहित अब गाँव में कोरोना की दूसरी लहर अब खतरनाक होतीे जा रही है अब तो रोजाना 400 के पास पॉजिटिव मरीज आ रहे है तो वहीं कोरोना से मरने की संख्या में बढोत्तरी हो रही रोजाना एक दो मौते हो रही है जो अब चिंता का विषय बनता जा रहा है।


जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की इस चैन को तोडऩे के लिए सभी प्रयास कर लिये लेकिन कोरोना की इस चैन को तोडऩे में नाकायब होते नजर आ रहे है। शनिवार को जहां 400 के पार पॉजिटिव मरीज आये हालांकि अभी तक आज की रिपोर्ट की घोषणा नहीं हुयी है


रविवार को सुबह 43 वर्षीय युवक की कोरोना से मौत हो गई जिसको अन्य कोई गंभीर बीमारी नहीं थी कोविड नोडल अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र वर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण भयावह होता जा रहा है। फिलहाल कोविड अस्पताल में 146 मरीज भर्ती है जिसमें 39 पेशेंट आईसीयू में है।

इन जिलों के लिए फैसला संभव

राजस्‍थान में अगर सबसे ज्यादा संक्रमण वाले जिलों की बात करें तो अभी जयपुर, जोधपुर , कोटा, उदयपुर, बीकानेर, अजमेर, अलवर और भीलवाड़ा आदि जिले इसमें शामिल हैं. फिलहाल इनमें से कुछ जिलों के लिए लॉकडाउन का निर्णय किया जा सकता है. बता दें कि शनिवार को हुई समीक्षा बैठक में उच्च अधिकारियों और विशेषज्ञों द्वारा लॉकडाउन का सुझाव दिया गया. विशेषज्ञों ने कहा कि एक-दो दिन का कर्फ्यू ज्यादा कारगर नहीं है और संक्रमण रोकने के लिए 15 दिन का लॉकडाउन किया जाना चाहिए. वहीं आज को दोपहर 12:30 से बजे कैबिनेट की बैठक चल रही है जिसमें इस मसले पर चर्चा की जाएगी. इसके बाद शाम 5:00 बजे फिर से कोविड समीक्षा बैठक होगी जिसे सभी के लिए ओपन रखा जाएगा. इन दोनों बैठकों के बाद राज्य सरकार कुछ महत्वपूर्ण फैसले लेगी जिनमें लॉकडाउन का फैसला भी शामिल हो सकता है.



Labels: , ,