Wednesday, October 26, 2022

तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने पैदल बुजुर्ग को किया घायल,गम्भीर अवस्था में बीकानेर रेफर 

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में नेशनल हाइवे लगातार हादसों का केंद्र बन रही है। बुधवार शाम हुए एक हादसे में एक घायल जिंदगी की जंग लड़ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हाइवे पर गांव लाछड़सर निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग मालाराम पुत्र सुरजाराम ब्राह्मण श्रीडूंगरगढ़ से हेमासर अपने भाई की बेटी के परिवार से मिलने पैदल ही जा रहें थे। तभी पीछे से तेज गति में आ रहें ट्रक ने टक्कर मार दी। घायल को आपणो गांव सेवा समिति की एम्बुलेंस द्वारा श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया गया। परिजनों को सूचना दे दी गई है और घायल को प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर अवस्था में बीकानेर रेफर कर दिया गया

Labels:

विद्युत दुर्घटना में मृत सहीराम कुम्हार के घर पहुंच कर परिवार को ऊर्जा मंत्री भाटी ने सौंपा 10 लाख रुपये का चैक

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 26 अक्टूबर। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने  अपने विधानसभा क्षेत्र श्रीकोलायत के ग्राम भूरासर के निवासी स्व. सहीराम कुम्हार जिनका निधन कुछ दिवस पूर्व खेत से घर लौटते समय मार्ग पर गिरी 11 के.वी. विद्युत लाईन की चपेट में आने से हो गया था, के परिवार को दीपावली से एक दिन पहले  उनके घर भूरासर पहुंच कर दिवंगत की धर्मपत्नी को 10 लाख रुपये का सहयोग राशि का चैक प्रदान कर पीड़ित परिवार को बहुत बड़ा सहयोग प्रदान किया। 


उल्लेखनीय है कि कुछ दिवस पूर्व स्व. सहीराम कुम्हार के विद्युत दुर्घटना में निधन होने के समय ऊर्जा मंत्री भाटी गुजरात राज्य के दौरे पर व्यस्त थे, उन्हें इस दुर्घटना तथा दिवंगत के परिवार में एकमात्र कमाने वाला सदस्य होने तथा अब परिवार में विधवा धर्मपत्नी तथा छोटे बच्चों की जानकारी मिलने पर उन्होंने तत्काल उसी दिन पीड़ित परिवार के सदस्यों से दुर्घटना पर अफसोस जताते हुये उनका ढांढस बंधाया तथा उन्हें मदद का आश्वासन भी दिया था।

मंत्री भाटी ने दीपावली के पर्व पर अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच पीड़ित परिवार के घर ग्राम भूरासर पहंुच कर दिवंगत की धर्मपत्नी को 10 लाख रुपये का चैक सौंप कर उन्हें राहत प्रदान की है। इस दौरान मंत्री भाटी के साथ श्रीकोलायत एवं बज्जू क्षेत्र के प्रमुख जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, स्थानीय ग्रामवासी आदि शामिल रहें। अनेक क्षेत्रीय भामाशाह एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने भी मंत्री भाटी के इस पूनीत कार्य से प्रेरित होकर पीड़ित परिवार की निजी एवं विभागीय तौर पर मदद की घोषणाऐं भी की। 

Labels:

बीकानेर में बिजली बिल पेंडिंग के नाम पर डाउनलोड करवाया एप, उड़ाए लाखों रुपये, आप भी रहे सचेत

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। पुलिस और बैंक की बार बार हिदायतों के बाद लोग साइबर ठगी के शिकार हो रहे है। ऐसा ही एक मामला कोटगेट थाने में दर्ज हुआ है। जिसमें साइबर चोर ने एक वूलन मिल मालिक को 36 लाख 60 हजार 985 रुपये का चूना लगा दिया है। जिसकी प्राथमिकी थाने में दर्ज हुई है। कोटगेट थानाधिकारी प्रदीप सिंह के अनुसार वूलन मिल के मालिक रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र निवासी 57 वर्षीय कमल किशोर कोठारी पुत्र हनुमानचंद कोठारी ने मंगलवार रात दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि किसी अज्ञात व्‍यक्ति ने उनकी वूलन मिल के इलेक्ट्रिशियन को विनोद स्‍वामी को मोबाइल पर फोन मैसेज भेजकर बताया था कि फर्म का बिजली का बिल बकाया है।बिल नहीं भरा तो कनेक्‍शन काट दिया जाएगा। मैसेज में दिये गए नंबरों आदि पर 24 अक्‍टूबर को दोपहर डेढ बजे से शाम पांच बजे के बीच संपर्क किया गया तो फर्म का बैंक अकाउंट हैक हो गया। इसके बाद पता चला कि अज्ञात व्‍यक्ति ने धोखा कर फर्म के 36 लाख 60 हजार रुपये निकाल लिये।

Labels:

घर से लापता युवती का मिला शव

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर। जिले के नयाशहर थाना इलाके दो दिन पहले लापता हुई विवाहिता का शव मिला है। जानकारी मिली है कि कोलायत के सरोवर में एक लाश मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नयाशहर थानाधिकारी को इसकी सूचना दी। जिसके बाद एएसआई की अगुवाई में एक पुलिस दल कोलायत पहुंचा। जिसने शव को कब्जे में लिया। बताया जा रहा है कि नत्थूसर गेट निवासी डोली आचार्य 24 अक्टूबर को स्कूटी से घर से बिना बताएं निकल गई थी। जिसकी गुमशुदगी भी नयाशहर थाने में दर्ज हुई थी। जिसके आधार पर पुलिस भी जांच पड़ताल में जुटी हुई थी।पुलिस के अनुसार डोली जो स्कूटी लेकर गई थी वो अभी तक नही मिली है। पुलिस जांच में जुटी है।मृतका के परिजन कोलायत पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि डॉली किसी बात से नाराज होकर दो दिन पहले घर से निकली थी। वो स्कूटी पर गई थी। ससुराल व पीहर वाले शाम तक उसका इंतजार करते रहे लेकिन वो नहीं आई। इसके बाद उसे ढूंढना शुरू किया। देर रात तक भी नहीं मिली तो सोशल मीडिया पर गुमशुदा होने की सूचना डाली गई। दो दिन से बड़ी संख्या में लोग उसके फ़ोटो शेयर कर रहे थे कि किसी को मिले तो मोबाइल पर कॉल करें। तीन मोबाइल नम्बर भी दिए गए। बुधवार सुबह कोलायत के कपिल सरोवर घाट पर लोग दर्शन करने पहुंचे तो महिला का शव तैर रहा था। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर आई पुलिस ने इसका मिलान डॉली आचार्य से किया। परिजनों को फ़ोटो भेजा गया। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंच गए। महिला के पीहर पक्ष के सदस्य उसकी शिनाख्त कर रहे हैं।

Labels:

बीकानेर में लगातार दूसरे दिन भी भयंकर आग लगी,कबाड़ के गोदाम में आग से सामान जलकर राख

बीकानेर बुलेटिन




दीपावली पर बीकानेर में लगातार दूसरे दिन भी भयंकर आग लगी। बीकानेर शहर में सोमवार को जहां गोलछा मोहल्ले में कार जल गई, वहीं मंगलवार की रात सुदर्शना नगर में कबाड़ के गोदाम में आग से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। समय रहते अग्निशमन ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक लकड़ी का काफी सामान जल कर राख हो गया।


सुदर्शना नगर से आगे बल्लभ गार्डन की ओर चंद्रशेखर के कबाड़ से भरे एक बाड़े में मंगलवार की रात अचानक आग लग गई। रात करीब दस बजे तक आग ने उग्र रूप ले लिया था, जिसे बुझाने के लिए दो-तीन दमकल मौके पर पहुंच गई। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, हालांकि रुक रुक आग की लपटे देर रात तक नजर आती रही। इस बाड़े में कबाड़ का सामान पड़ा था, जिसमें आतिशबाजी के कारण आग लगी। आशंका जताई जा रही है कि कागज में आग लगी, जो धीरे धीरे बढ़ती चली गई। आसपास के लोगों को जब लपटें नजर आई, तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। बाड़े के मालिक को आसपास के लोगों ने फोन करके सूचना दी। उसके आने से पहले लोगों ने दमकल के लिए जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में फोन कर दिया। वहीं पर खड़ी एक दमकल कुछ देर में मौके पर पहुंच गई। इसके बाद दूसरी दमकल भी आ गई। पहली दमकल से आग पर काबू नहीं पाया जा सका, इस पर दूसरी व तीसरी दमकल से आग पर नियंत्रण हुआ। हालांकि देर रात तक बाड़े से धुआं निकलता रहा। बाड़े में लकड़ी का सामान ज्यादा था, जिससे आग ने भयंकर रूप ले लिया। बाड़े में रात के समय कोई नहीं था, ऐसे में आग से कोई झुलसा नहीं। आग लगने से आसपास के लोगों में घबराहट हुई।

अधिकांश घटनाएं खुले बाड़ों में

बीछवाल फायर स्टेशन के इंचार्ज जगवीर सिंह ने दैनिक भास्कर को बताया कि दीपावली पर आगजनी की अधिकांश घटनाएं खुले बाड़ों में हुई है। जहां आतिशबाजी का टुकड़ा आग लेकर पहुंच जाता है। दीपावली की रात एक दर्जन से ज्यादा खुले बाड़ों में आग लगी, जिस पर समय रहते नियंत्रण किया गया।

दीपावली पर आगजनी की घटनाएं

बीकानेर शहर में गोलछा मोहल्ले में आग लगने से जहां कार जलकर राख हो गई, वहीं श्रीडूंगरगढ़ के सोनियासर मीठिया गांव में आग लगी। सोनियासर मीठिया गांव की ढाणी में आग से सोने चांदी के आभूषण, नगदी रुपए जल गए। वहीं तीन बकरिया झुलसकर खत्म हो गई। इसके अलावा दीपावली की रात बीकानेर शहर में एक दर्जन जगह आग लगी। जिसमें रानी बाजार इंडस्ट्रियल एरिया, उदासर आर्मी फाटक के पास, गंगानगर रोड सहित अनेक एरिया में आग लगी।

Labels: