Sunday, January 29, 2023

सुलूक हेल्पिंग फाउंडेशन का प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर में आज एनजीओ सलूक हेल्पिंग फाउंडेशन की तरफ से आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए लगाई जा रही सीईटी व एलडीसी की कोचिंग का समापन समारोह आयोजित किया गया जिसमें एनजीओ सुलूक हेल्पिंग फाउंडेशन के संस्थापक गुलाम नबी ने बताया कि पिछले 12 वर्षों से एनजीओ द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए संस्था की तरफ से कोचिंग क्लासेज लगाई जा रही है और गत 5 वर्षों में इस कोचिंग से लगभग 40 बच्चे विभिन्न राजकीय सेवाओं में चयनित हो चुके हैं और संस्था की तरफ से समय-समय पर कम शिक्षा वाले क्षेत्रों में विद्यार्थियों के लिए मोटिवेशनल और काउंसलिंग के लिए सेमिनार और कई तरह के एजुकेशनल क्विज आयोजित किए जाते रहे हैं इसके अलावा नि:शुल्क कोचिंग में पढ़े सरकारी सेवाओं में चयनित संस्था के विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया कार्यक्रम में संस्था के पूर्व और वर्तमान विद्यार्थियों दिलनवाज, रमजान भुट्टा, अरबाज अली, मुस्कान भाटी,‌करीना,‌मुस्कान पंवार, यासमीन, मुस्कान भाटी, तनवीर, साहिबा, शाइस्ता आदि ने यह बताया कि किस प्रकार एनजीओ सुलूक हेल्पिंग फाउंडेशन ने उनको सरकारी नौकरी लगने में मदद की और खूब अध्ययन के लिए प्रेरित किया कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि श्री साजिद सुलेमानी कुरेशी पूर्व सदस्य केंद्रीय पुरातत्व सलाहकार बोर्ड, भारत सरकार ने संस्था को जमीन‌‌ के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की तथा संस्था को सरकार से जमीन आवंटित करवाने का आश्वासन दिया विशिष्ट अतिथि श्री मकसूद अहमद पूर्व महापौर बीकानेर ने बच्चों को पूरे मन से पढ़ने हेतु प्रेरित किया तथा संस्था को हर संभव मदद का आश्वासन दिया कार्यक्रम में अब्दुल वाहिद नर्सिंग प्रिंसिपल पीबीएम हॉस्पिटल, बीकानेर मुफ्ती अशफाक साहब, पार्षद रमजान कच्छावा, अता हुसैन,‌डॉक्टर युसूफ अली, मोहम्मद अयूब, कुदरत अली चौहान ने भी बच्चों को मोटिवेट किया और एनजीओ कार्यकर्ता अलीशेर, अमन,‌ रेहान, आबिद, साहिल, परवेज, उमर फारूक, नजर तंवर, जफर मास्टर, मुख्तयार सिसोदिया, मोहम्मद रफीक, रिटा. एएसएम, इमरान सिसोदिया, मुमताज अली चौहान, मोहम्मद रफीक रिटा. एएसएम, इमरान सिसोदिया, मुमताज अली चौहान, मोहम्मद सद्दीक आदि उपस्थित थे।


Labels:

20 वर्षीय युवती घर से बिना बताए निकली

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। नोखा थाना क्षेत्र में 20 वर्षीय युवती के लापता हो जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में युवती के पिता ने थाने में उपस्थित होकर गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवायी है। पिता ने रिपोर्ट में बताया कि 29 जनवरी की सुबह पांच बजे उसकी 20 वर्षीय पुत्री घर से गायब हो गई। जिसके बाद रिश्तेदारों व जानकारों से पूछताछ की लेकिन युवती का कोई पता नहीं चल पाया। पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज की युवती की तलाश में जुट गई है।

Labels:

अनियंत्रित जीप पलटने से तीन जनें घायल

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। बीदासर से श्रीडूंगरगढ़ आ रही एक जीप अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें सवार तीन जने घायल हो गए है। दुघर्टना में जेतासर निवासी राकेश पुत्र मोहनराम गोदारा, कृष्ण पुत्र फुसदास स्वामी, सोनू पुत्र परमेश्वरगिरी घायल हो गए है। ऊधर से आ रहें डॉ विवेक माचरा मौके पर उपस्थित रहें। सेवादार मौके पर पहुंचे तथा घायलों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया। अत्यधिक चोटें होने के कारण तीनों को बीकानेर रेफर कर दिया गया है।

Labels: ,

नशे से मुक्त हो युवापीढ़ी, जागरुकता जरूरी : महावीर रांका, वरदान हॉस्पिटल में नि:शुल्क नशा मुक्ति शिविर आयोजित

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर। नशे की लत युवाओं के जीवन को बर्बाद कर रही है और अपराध की ओर धकेल रही है। हमें युवाओं को जागरुक करना होगा और नशे से मुक्ति दिलानी होगी। यह बात भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक महावीर रांका ने जेएनवी कॉलोनी स्थित वरदान हॉस्पिटल में आयोजित नि:शुल्क नशा मुक्ति शिविर के उद्घाटन अवसर पर कही। बीकानेर को नशामुक्त करने के उद्देश्य से मनोचिकित्सक डॉ. सिद्धार्थ असवाल मिशन रोशनी के तहत नशा मुक्ति महाअभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत प्रत्येक रविवार को नशा मुक्ति शिविर का आयोजन किया जाएगा। एनआर असवाल चैरिटेबल संस्था एवं वरदान हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिविर में 55 रोगियों को नि:शुल्क परामर्श दिया गया।

डॉ. असवाल ने बताया कि शिविर में डोडा, पोस्त, अफीम, शराब, गांजा, स्मैक, एमडी , फोर्टविन फिनार्गन, अल्प्राजोलम ट्रामाडोल इंजेक्शन, बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू सभी प्रकार के नशा छुड़ाने हेतु परामर्श दिया गया। शिविर में डॉ. पारूल यादव ने अपनी सेवाएं प्रदान की। उद्घाटन अवसर पर युधिष्ठिरसिंह भाटी, राजेंद्र गुप्ता, अरविंद सिंह, प्रवीण घई, विजय कपूर, इमरान उस्ता, मनीषा गाड़ोदिया, अमित मित्तल, नरसिंह सेवक, नरेंद्र सिंह आबडसर, निरंजन सारस्वत, प्रियंका आदि उपस्थित रहे।

नशा नाश का द्वार : असवाल
एनआर असवाल चैरिटेबल संस्था के राजेश असवाल ने बताया की नशा न फैले इसकी जागरुकता बढऩी जरूरी है। बगैर किसी संकोच के नशा दूर करने के लिए चिकित्सक से परामर्श अवश्य लिया जाना चाहिए। नशा व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक व आर्थिक रूप से खोखला कर देता है।

Labels:

बादलवाही के बीच मावठ की उम्मीद, बीकानेर में फिर तापमान में गिरावट से बढ़ी सर्दी

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर में शनिवार को सर्दी का असर कुछ कम था, क्योंकि दिन और रात के तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हुई लेकिन रविवार सुबह से सर्दी का असर फिर से दिखने लगा है। सुबह से सूरज बादलों की आगोश से बाहर नहीं निकल पा रहा है तो हवाओं ने भी स्पीड पकड़कर सर्दी का अहसास कुछ ज्यादा बढ़ा दिया है। दरअसल, पूरे राज्य में पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर सक्रिय हो गया है। बीकानेर में मावठ की बारिश हो सकती है, वहीं तीस जनवरी को जयपुर सहित अन्य हिस्सों में बारिश होगी।


दो दिन पहले तक बीकानेर में 1.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान था, जो बढ़कर अब सात डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। वहीं अधिकतम तापमान 20 से कम था लेकिन जो 24 तक पहुंच गया था। अब दोनों में ही कमी आ गई है। रविवार दोपहर एक बजे तक भी बीकानेर में सूर्य के दर्शन नहीं हुए। ऐसे में अधिकतम तापमान में ज्यादा गिरावट आने की उम्मीद है।

हालांकि मौसम विभाग ने फिलहाल बीकानेर में मावठ की बारिश की कोई उम्मीद नहीं जताई है। संभाग के चूरू में मावठ की बारिश हो सकती है। वहीं नागौर में ओलावृष्टि तक हो सकती है। बीकानेर में बादलवाही सिर्फ सर्दी का अहसास बढ़ाने वाली ही साबित होगी। जिले के चूरू से सटे श्रीडूंगरगढ़ में सर्दी का अहसास अन्य तहसील मुख्यालयों से ज्यादा है।

Labels: ,

बीकानेर में यहां से अतिक्रमण चिह्नित कर हटाने के संभगीय आयुक्त ने दिए निर्देश

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। शहर में अतिक्रमण के विरुद्ध नगर निगम की कार्रवाई लगातार जारी है। सड़कों और फुटपाथ तथा दुकानों के आगे कर रखे अतिक्रमण के विरुद्ध नियमित रुप से कार्रवाई की जा रही है। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन ने मॉर्डन मार्केट क्षेत्र में पिछले दिनों हुई कार्रवाई का निरीक्षण किया। कई दुकानों के आगे सीढि़यां और रैम्प के रुप में हो रखे अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। वहीं संभागीय आयुक्त ने चौपड़ा कटला से गोगागेट सर्कल की ओर मार्ग का निरीक्षण किया। मार्ग पर हो रखे अतिक्रमण चिह्नित कर हटाने के निर्देश दिए। निगम दल की ओर से यहां सौ से अधिक अतिक्रमण पर लाल क्रॉस लगाए गए। इस दौरान निगम होमगार्ड प्रभारी ऋषिराज आचार्य सहित होमगार्ड के जवान मौजूद रहे।

Labels:

बीकानेर में आंखों में मिर्च डाल दो युवकों ने ज्वैलर्स शॉप पर दिया लूट को अंजाम, रहे असफल पुलिस मौके पर

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेरसदर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े लूट के प्रयास की वारदात हुई है। मामला गजनेर रोड़ का है। सदर पुलिस के अनुसार घटना ढ़ाई बजे की है। गजनेर रोड़ स्थित हरि ज्वैलर्स में दो युवक घुसे। कांच तोड़े। ज्वैलर्स की आंखों में मिर्ची डाली और सोना लूटने लगे। आरोपी लूट में सफल नहीं हो पाए। हो-हल्ला होने पर उन्हें भागना पड़ा। 


सीओ सदर शालिनी बजाज के अनुसार दोनों युवक मोटरसाइकिल पर आए थे। मोटरसाइकिल दूर खड़ी की। एक युवक नकाबपोश था। वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है।


एएसपी सिटी आईपीएस अमित कुमार बुडानिया के अनुसार लूट का प्रयास हुआ है। वीडियो में मिर्ची डालने की पुष्टि भी हो रही है। आरोपियों के पास हथियार थे या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हुई है। 


बताया जा रहा है कि ज्वैलर सांवरमल सोनी का मकान और दुकान दोनों पास पास में ही है। सांवरमल की आंखों में ही मिर्ची डाली गई थी। पुलिस ने नाकाबंदी करवाई है। आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं। एएसपी सिटी अमित कुमार के निर्देशन में टीमें लगाई गई है।



Labels: ,

77 ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों की घोषणा, बीकानेर पूर्व में इन्हें मिली जिम्मेदारी

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 77 ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। जिसमें बीकानेर पूर्व से साजिद खान भुट्टों व आनंद सिंह सोढ़ा को ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है।





Labels:

बीकानेर से चोरी की हुई 25 बाइकें बरामद, अगर आप की बाइक हुई है चोरी तो देखे लिस्ट

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर।  नापासर पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक युवक को पकड़ा है। उसकी निशानदेही पर विभिन्न जगहों से चोरी की हुई 25 बाइकें बरामद की है। आरोपी ने बाइक की नंबर प्लेटें हटा दी तथा इंजन व चैसिस नंबर मिटा दिए ताकि पकड़ में नहीं आए। अगर आपकी बाइक लापता हुई है तो उसके नम्बर नीचे दी गयी सूची में मिलान करें। अगर किसी की गुम हुई है तो उसे ये लिंक भेजे जिससे वो अपनी बाइक का पता लगा सकें।





Labels: ,

गौ सेवा और सामाजिक सेवा कार्यों की नई कहानी लिख रहे है गौतम नारायण सेवा 108 के युवा

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। गंगाशहर में संचालित श्री गौतम नारायण सेवा 108 द्वारा दिसम्बर की 13 तारीख से लगातार गायों के लिए बाजरी, गुड़, घी से बनाई लगभग 1 क्विंटल लापसी रोजाना खिलाई जा रही है। कार्यकर्ता दिनेश जोशी ने बताया कि कड़कड़ाती ठंड में गायों के लिए लापसी लाभदायक है। हर साल की तरह इस बार भी गायों को लापसी खिलाई जा रही है जो 46 दिन से निरन्तर जारी है।गौसेवा पुण्य का काम है, इससे वरदान और धन दाेनों की प्राप्ति होती है। गाय के हर अंग में किसी किसी देवता का वास है, इसलिए इसे गौ माता कहा गया है। 

GNS 108 टीम के युवाओं ने सर्दी से बचाव के लिए हर रात विभिन्न स्थानों पर बेसहारा गोवंश को गुड़ व लापसी के साथ आयुर्वेदिक औषधि से बनी रोटियां खिलाई। इस मौके पर धीरज पंचारिया, मनोज उपाध्याय, श्याम सुंदर जाजड़ा, उमेश जाजड़ा, मनोज पाणेचा, जयप्रकाश उपाध्याय, अशोक उपाध्याय, माणक बच्छ, राजकुमार, जगदीश पंचारिया, दिनेश जोशी आदि ने सहयोग किया।






Labels: ,

शराब के लिए पैसे मांगे नही दिए तो रास्ता रोककर की मारपीट

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। नोखा रोड पर पलाना-उदयरामसर के बीच युवक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडित पलाना निवासी संदीप सियाग पुत्र कृष्ण चौधरी ने जितेन्द्र सारण पुत्र हीराराम व सुरेन्द्र उर्फ चीगा के खिलाफ गंगाशहर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादी का आरोप है कि आरोपियों ने उससे फोन पर शराब के लिए पैसे मांगे। जब वह घर जाने लगा तो आरोपियों ने उदयरामसर व पलाना के बीच रास्ता रोककर शराब पीने के लिए पैसे मांगे। जब परिवादी ने पैसे देने से इनकार किया तो आरोपियों ने उसे थाप, मुक्कों व बेल्ट से मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ धारा 327, 341, 323, 382, 143 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Labels: ,

महिला को फोन पर आए दिन भेजता है अश्लील मैसेज, घर मे घुस कर छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। महिला के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में प्रार्थिया ने नाल पुलिस थाने में गांव के ही प्रताप सिंह पुत्र गोपालसिंह निवासी जयमलसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना प्रार्थिया के मकान पर 27 जनवरी की रात को करीब एक बजे की है। इस सम्बंध में प्रार्थिया ने बताया कि आरोपी उसके फोन पर आए दिन अश्लील मैसेज करता है। 27 जनवरी की रात को एक बजे घर का गेट खटखटाया। प्रार्थिया ने जैसे ही गेट खोला तो आरोपी उसके घर में घुस गया ओर प्रार्थिया के साथ छेड़छाड़ करने लगा। जब प्रार्थिया ने शोर-शराब किया तो आरोपी भागने लगा और जाते-जाते मारने की धमकी दी। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Labels: ,

बाइक से पटाखे की आवाज निकालने वालों की खैर नहीं, गाड़ी होगी जब्त,साइलेंसर बदलने वाले मिस्त्रियों की....

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर. जिले में अब बुलेट बाइक सवारों को तेज गति व लापरवाही और साइलेंसर से ऊंची-ऊंची आवाज निकालना महंगा पड़ सकता है। चालकों की बाइक जब्त कर उनके खिलाफ थानों में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। साथ ही पुलिस बुलेट बाइक के साइलेंसर बदलने एवं मॉडिफाई करने वाले मिस्त्रियों की पहचान उनके खिलाफ भी कार्रवाई करेंगी। पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के आदेश से शनिवार से सात दिवसीय विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत पुलिस यातायात नियमों की अवहेलना करने और पटाखे की आवाज निकालने वाली बुलेट बाइक चालकों पर अंकुश लगाने काम काम करेगी। सार्वजनिक और भीड़-भाड़ वाले मार्गों में बुलेट बाइक से पटाखे बजाने के कारण आमजन को परेशानी होती है। इससे निजात दिलाने के लिए पुलिस बाइक को जब्त कर चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी।

मिस्त्रियों की पहचान कर करेंगे कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक का कहना है कि बुलेट बाइक को माॅडिफाई कर साइलेंसर बदलने वाले मिस्त्रियों की पहचान भी की जाएगी और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं बुलेट बाइक से पटाखे जैसी आवाज निकालने वाली बाइक को जब्त तो किया जाएगा, लेकिन चालक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करेंगे। इस अभियान के दौरान अगर कोई नाबालिग बाइक चलाते हुए पकड़ा गया, तो परिजनों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

जिले को मिली एक और इंटरसेप्टर गाड़ी
जिले में यातायात में सुधार एवं राजमार्गों पर तेज स्पीड, क्षमता से अधिक सवारियां ढोने वालों पर सख्ती की जाएगी। जिले को एक और इंटरसेप्टर गाड़ी मिल गई है। इस गाड़ी के मिलने के साथ ही यातायात पुलिस के पास अब दो इंटरसेप्टर गाडि़यां हो गई हैं। पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने बताया कि जिले को एक और इंटरसेप्टर गाड़ी मिली है। फिलहाल गाड़ी पुलिस लाइन में है। सोमवार से इसे यातायात शाखा के सुपुर्द किया जाएगा।

Labels: ,