Sunday, January 29, 2023

बादलवाही के बीच मावठ की उम्मीद, बीकानेर में फिर तापमान में गिरावट से बढ़ी सर्दी

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर में शनिवार को सर्दी का असर कुछ कम था, क्योंकि दिन और रात के तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हुई लेकिन रविवार सुबह से सर्दी का असर फिर से दिखने लगा है। सुबह से सूरज बादलों की आगोश से बाहर नहीं निकल पा रहा है तो हवाओं ने भी स्पीड पकड़कर सर्दी का अहसास कुछ ज्यादा बढ़ा दिया है। दरअसल, पूरे राज्य में पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर सक्रिय हो गया है। बीकानेर में मावठ की बारिश हो सकती है, वहीं तीस जनवरी को जयपुर सहित अन्य हिस्सों में बारिश होगी।


दो दिन पहले तक बीकानेर में 1.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान था, जो बढ़कर अब सात डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। वहीं अधिकतम तापमान 20 से कम था लेकिन जो 24 तक पहुंच गया था। अब दोनों में ही कमी आ गई है। रविवार दोपहर एक बजे तक भी बीकानेर में सूर्य के दर्शन नहीं हुए। ऐसे में अधिकतम तापमान में ज्यादा गिरावट आने की उम्मीद है।

हालांकि मौसम विभाग ने फिलहाल बीकानेर में मावठ की बारिश की कोई उम्मीद नहीं जताई है। संभाग के चूरू में मावठ की बारिश हो सकती है। वहीं नागौर में ओलावृष्टि तक हो सकती है। बीकानेर में बादलवाही सिर्फ सर्दी का अहसास बढ़ाने वाली ही साबित होगी। जिले के चूरू से सटे श्रीडूंगरगढ़ में सर्दी का अहसास अन्य तहसील मुख्यालयों से ज्यादा है।

Labels: ,

Saturday, January 21, 2023

अब बारिश की बारी, सीजन की पहली मावठ, 26 तक पूरे प्रदेश को भिगोएगी!

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। कड़ाके की सर्दी के बाद अब बीकानेर संभाग में मावठ की बारिश का समय आ गया है। संभाग के श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ में मावठ बरस चुका है, जबकि बीकानेर में आने वाले दिनों में बारिश की उम्मीद की जा रही है। दो दिन से बादलों ने डेरा तो डाला हुआ है लेकिन बरस नहीं रहे हैं। इस बीच बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू में तापमान में बढ़ोतरी हुई है। सबसे कम पारा चूरू में 4.5 डिग्री सेल्सियस है

मौसम विभाग के मुताबिक पिछले चौबीस घंटे में बीकानेर में न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो पिछले एक पखवाड़े में सबसे ज्यादा है। चूरू में जहां कुछ दिन पहले तक तापमान माइनस 2.5 डिग्री सेल्सियस चल रहा था, वहां अब 4.5 डिग्री सेल्सियस तक आ गया है। हनुमानगढ़ में 7.2 और श्रीगंगानगर में 7.7 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। अधिकतम तापमान बीकानेर में 21.7 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विभाग ने शुक्रवार को जारी चेतावनी में प्रदेश के सभी जिलों में सामान्य मौसम रहने की जानकारी दी है। कहीं से कोई बारिश होने की उम्मीद नहीं की जा रही है। वहीं बादलवाही को देखते हुए किसानों का मानना है कि एक-दो दिन में मावठ की बारिश हो सकती है। किसानों को भी इस मौसम में एक मावठ का इंतजार है।

Labels: ,

Saturday, January 14, 2023

मौसम विभाग का अलर्ट: फिर ठिठुरेगा बीकानेर, सावधानी बरतने का अलर्ट जारी

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 14 जनवरी। शीतलहर व ठंड के प्रकोप के मद्देनजर अलर्ट जारी किया गया है। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि मौसम विभाग के अनुसार 14 से 17 जनवरी तक उत्तरी भारत में शीत लहर का प्रकोप रहेगा। कुछ स्थानों पर पाला भी पड़ सकता है। शीतलहर से दलहनी फसलों और पशुओं को प्रभावित कर सकती हैं। साथ ही ठंड के लम्बे संपर्क में रहने के कारण शीतदंश होने की संभावना रह सकती है। शीत लहर से होने वाले स्वास्थ्य संबंधी दुष्परिणामों से बचाव के लिए आमजन एहतियात बरतने की अपील की गई है। मौसम विभाग की एडवाइजरी के अनुसार ठंड से बचाव के लिए जरूरत हो तभी बाहर जायें, वृद्ध व बच्चों व गर्भवती महिलाओं का विशेष ख्याल रखें, पर्याप्त गर्म कपड़े पहनें, दस्ताने, जूते व मौजे का इस्तेमाल करें। लम्बे समय तक ठंड में रहने से बचें। सिर, गर्दन, हाथ-पैर की उंगलियों को ढककर रखें, जिससे शारीरिक ऊष्मा बनी रहे। घर में कमरे गर्म करने के लिए अंगीठी, हीटर आदि का प्रयोग आवश्यकता के अनुसार और सावधानी पूर्वक करें। खाने का ध्यान रखें। पर्याप्त भोजन करके ही बाहर निकलें। उच्च कैलोरी वाले भोज्य पदार्थ का सेवन करें।  ठंडा खाना खाने व ठंडा पेय पदार्थ पीने से बचें।  ठंड में बच्चों का विशेष ख्याल रखें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर चिकित्सक से सलाह लें। किसान रबी की फसलों को पाले से बचाने के लिए शाम के समय संभव हो तो हल्की सिचाई करें। पालतू जानवरों व पशुधन को ठंडे मौसम से बचाने के लिए पर्याप्त व्यवस्था रखें।

Labels: ,

Thursday, January 12, 2023

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इस तारीख से बीकानेर संभाग में शीत लहर की चेतावनी

बीकानेर बुलेटिन




संभाग में इन दिनों पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से सर्दी का असर थोड़ा कम हुआ है। अब राज्य के उत्तरी-पश्चिमी भागों में आगामी दो दिन गुरुवार एवं शुक्रवार को बादल छाए रहेंगे। बीकानेर में बुधवार को अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में मंगलवार के मुकाबले बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस दौरान अधिकतम तापमान 27.0 डिग्री एवं न्यूनतम 6.7 डिग्री रहा। एक दिन पूर्व 25.5 एवं न्यूतनम 4.6 डिग्री रहा था। दिन में मौसम साफ रहा एवं तेज धूप खिली रही। दोपहर को धूप सुहानी लग रही थी। इतनी कि उस वक्त गर्म कपड़ों की जरूरत महसूस नहीं हो रही थी। ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह-सुबह थोड़े कोहरे का असर रहा। इसका कोई खास प्रभाव यातायात पर नहीं पड़ा।

मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान व्यापक स्तर पर बारिश या मावठ होने के लिए परिस्थिति अनुकूल नहीं है। इसके बाद 14 जनवरी से बीकानेर संभाग में शीत लहर का नया दौर शुरू होगा। प्रदेश में भी शीतलहर का असर बढ़ेगा एवं उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री की गिरावट होगी। 15 जनवरी से शीतलहर की तीव्रता बढ़ेगी। इसके असर से बीकानेर, जयपुर, अजमेर एवं भरतपुर संभाग के अधिकतर भागों में तीव्र शीतलहर दर्ज होने का संभावना रहेगी।

Labels: ,

Saturday, July 9, 2022

प्रदेश के 28 जिलों में 4 दिन तक होगी झमाझम बारिश, पढ़ें पूरी खबर

बीकानेर बुलेटिन




Monsoon Update : राजस्थान में अगले चार दिन तक सातों संभाग में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की माने तो आगामी दिनों के दौरान 28 से 30 जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की जाएगी। ऐसे में कहा जा सकता है कि मानसून की बड़ी मेहरबानी एक साथ पूरे राजस्थान पर बरसेगी और पूरा प्रदेश तरबतर होगा।

अब तक यूं चला दौर राजस्थान में माससून का आगमन तो तेजी बारिश के साथ हुआ था, लेकिन उस दौरान अधिकतर जिले तर नहीं हो सके थे। अब भी बारिश का दौर जारी है, लेकिन राजस्थान में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की जा रही है। अगले चार दिन तक राजस्थान के हर संभाग में अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है। अधिकतर स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। ऐसे में कहा जा सकता है कि मानसून की असली झमाझम तो अगले चार दिन तक होगी।

क्या कहता है मौसम केन्द्र मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो मानसून की ट्रफ अब अनूपगढ़, सीकर, ग्वालियर, सतना पेंड्रा रोड, केंद्र से गुजर रही है। साथ ही ओडिशा और आसपास के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र और फिर दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व-मध्य तक बंगाल की खाड़ी और औसत समुद्र तल से 1.5 किमी तक फैली हुई है। दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और आसपास के ऊपर 2.1 किमी तक फैला हुआ चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मतलब समुद्र का स्तर कम चिह्नित हो गया है। ऐसे में राजस्थान में अगले कुछ दिनों तक अच्छी बारिश होगी।

सातों संभाग होंगे तर मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो 10 से 13 जुलाई तक राजस्थान के करीब-करीब सभी जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसमें मेघगर्जन और वज्रपात के साथ बारिश होगी। इस दौरान अजमेर, भरतपुर, कोटा, जयपुर, उदयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग में जमकर बारिश होगी। बारिश को देखते हुए इसके अपेक्षित प्रभाव और सुझाव भी जारी किया है।

भारी बारिश अपेक्षित प्रभाव मौसम विभाग की माने तो राजस्थान में भारी बारिश से कई तरह की परेशानी खड़ी हो सकती है। निचले इलाकों व अंडरपास में जलभराव हो सकता है। लगातार भारी बारिश के कच्चे मकानों को भारी नुकसान की संभावना है। भारी बारिश के दौरान दृश्यता में कमी होगी, जिसके चलते दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रह सकता है। लगातार बारिश के चलते बागवानी और खड़ी फसलों को नुकसान हो सकता है।

Labels: , ,

Wednesday, July 6, 2022

बीकानेर में उमस से मिली राहत जमकर बरसे बादल, अगले 4 दिनों तक मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

बीकानेर बुलेटिन



7 जुलाई से राज्य के उत्तरी भागों में भी बारिश का दौर शुरू होगा। 7-8-9-10 जुलाई के दौरान भरतपुर, जयपुर, बीकानेर, अजमेर संभाग सहित अधिकतर स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना है. राज्य में कहीं-कहीं भारी बारिश और एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश की  संभावना है।

बीकानेर। अभी अभी बीकानेर में तेज बारिश शुरू हुई है । बता दें कि विभाग ने थोड़ी देर पहले ही अलर्ट जारी किया था । वहीं बुधवार दोपहर भरतपुर के रुदावल में आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत हो गई। मध्य प्रदेश बॉर्डर पर हो रही तेज बारिश के कारण झालावाड़ की काली सिंध नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने लग गया। इसके बाद प्रशासन ने वहां बने बांध का एक गेट खोल दिया है। बीकानेर में कल से शुरू हो सकती है बारिश मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बुधवार को भी दक्षिणी राजस्थान के कोटा (बूंदी, कोटा, झालावाड़, बाटां), उदयपुर (राजसमंद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, उदयपुर) व जोधपुर संभाग (पाली, जालोर, सिरोही, जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर)के कुछ स्थानों पर मध्यम ( 3.5 से 6.5 सेंटीमीटर) से तेज दर्जे (7 से 12 सेंटीमीटर) तक की बारिश हो सकती है। 7 से 10 जुलाई के दौरान भरतपुर, बीकानेर, अजमेर संभाग सहित अधिकतर स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। इस दौरान राज्य में कहीं-कहीं भारी बारिश और एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश भी हो सकती है।

Labels: , ,

Thursday, June 17, 2021

मौसम अपडेट: मौसम विभाग का अगले दो से तीन घंटों का अलर्ट

बीकानेर बुलेटिन


राजधानी जयपुर समेत प्रदेशभर में बीते एक सप्ताह में तेज हवा और आंधी के कारण गर्मी से प्रदेशवासियों को अब राहत मिलने लगी है। प्रदेश में बीते दिनों से प्री मानसून का असर देखने को मिल रहा है। लिहाजा बारिश से अब तापमान में हल्की ठंडक घोल दी है।


सभी जगहों पर पारा अधिकतम डिग्री लुढ़क गया है। मौसम विभाग की मानें, तो अगले चार दिन में इसी तरह बारिश की संभावना है। यानी अभी लगातार प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

वहीं मानसून से पहले प्री- मानसून लोगों को राहत देता रहेगा। हालांकि 25 जून तक मानसून के राजस्थान में दस्तक देने की संभावनाएं है। वहीं आगामी 24 घंटे में गुरुवार को 20 से ज्यादा जिलों में धूल भरी आंधी के साथ बारिश की संभावना है

मौसम विभाग जयपुर केंद्र के प्रभारी आरएस शर्मा ने बताया कि वायुमंडलीय स्थिति ऐसी नहीं है कि मानसून रफ्तार से बढ़ सकें। हालांकि सभी जगहों पर मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। कई जगहों पर हल्की बारिश भी दर्ज हो रही है।


बाड़मेर,बीकानेर,जैसलमेर,जोधपुर,जालोर,नागौर,भीलवाड़ा,चित्तौड़गढ़,पाली,राजसमंद,अलवर जिले में किया गया अलर्ट जारी,तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश का किया अलर्ट 

Labels: ,

Monday, June 14, 2021

अगले चार दिन बीकानेर सहित प्रदेश के विभिन्न शहरों में मेघगर्जन के साथ बारिश के आसार

बीकानेर बुलेटिन





प्रदेश में रविवार को प्री मानसून का असर देखने को मिला। झालावाड़ जिले में प्री-मानसून की जोरदार बारिश हुई। इससे सड़कों पर पानी बह निकला और खेतों में भी पानी भर गया। झालावाड़ के रटलाई, बकानी, भीमसागर, हरिगढ़, सोजपुर, रायपुर क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई। किसी जगह आधे घंटे तो किसी जगह एक घंटे तक जोरदार बारिश हुई। बारां जिले में तेज अंधड़ के बाद कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई। अंधड़ के दौरान कई घरों के टीन-टप्पर उड़ गए तो कई इलाकों में पेड़ व विद्युत लाइनें धराशायी हो गई। काफी देर तक विद्युत आपूर्ति ठप रही। बारिश के बाद शाहाबाद उपखंड की सिरसा नदी में उफान आ गया।


वहीं राजधानी जयपुर में दोपहर में आंधी के बाद बरसात हुई। जयपुर के साथ ही कोटा, बूंदी, श्री गंगानगर, सवाई माधोपुर, करौली सहित कई जगहों पर बरसात हुई। मौसम विभाग ने आगामी चार दिनों में प्रदेश के विभिन्न शहरों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है। साथ ही धूल भरी आंधी और 40 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। इसके अलावा 15 और 16 जून को कई जिलों में अच्छी बारिश के भी अनुमान है।

आगामी चार दिनों के मौसम का पूर्वानुमान
14 जून: पूर्वी राजस्थान में अलवर, भरतपुर, दौसा, सीकर, झुंझुनू, धौलपुर, सीकर, करौली, सवाई माधोपुर, बारां, झालावाड़ और पश्चिमी राजस्थान में हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू जिलों में कहीं कहीं पर धूल भरी आंधी, मेघगर्जन के साथ अचानक 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है।

15 जून: पूर्वी राजस्थान में अलवर, भरतपुर, दौसा, सीकर, झुंझुनू, धौलपुर, सीकर, करौली और पश्चिमी राजस्थान में हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू , बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर जिलों में कहीं कहीं पर धूल भरी आंधी, मेघगर्जन के साथ अचानक 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने और बरसात की संभावना है।

Labels: ,

Thursday, June 10, 2021

मौसम अपडेट:बीकानेर में भीषण गर्मी से कब मिलेगी राहत,कब आयेगा प्री-मॉनसून

बीकानेर बुलेटिन





पिछले एक सप्ताह से जिले में भीषण गर्मी और उमस ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं. इस दौरान जहां दिन के तापमान  में करीब 10 से 11 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है तो वहीं रात के तापमान में भी करीब 6 से 7 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज हो चुकी है.

वहीं आने वाले 48 घंटों तक प्रदेश में भीषण गर्मी लोगों की इसी तरह कड़ी परीक्षा लेगी लेकिन 11 जून के बाद होने वाली प्री-मानसून की बारिश लोगों को इस भीषण गर्मी और उमस से राहत देती हुई नजर आएगी.

बीते दिन कुछ इस तरह रहा दिन का तापमान

 बीकानेर 42.5 डिग्री, चूरू 44.2 डिग्री,श्रीगंगानगर 45.8 डिग्री, फलौदी 41.8 डिग्री रहा दिन का तापमान।

दिन के साथ ही रात की भीषण उमस ने भी लोगों को सताने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. प्रदेश के एक दर्जन जिलों में रात का तापमान 30 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है तो वहीं रात का औसत तापमान करीब 28 डिग्री के पार पहुंच चुका है.

बहरहाल, अगले 48 घंटों तक प्रदेश में इसी तरह भीषण गर्मी का दौर रहने की संभावना है. तो वहीं मौसम विभाग के अनुसार 11 जून दोपहर बाद प्री-मानसून की गतिविधियों में बढ़ोतरी के साथ लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. इस दौरान दिन और रात के तापमान में करीब 3 से 4 डिग्री तक गिरावट होने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

Labels: ,

Thursday, June 3, 2021

देरी के बाद मॉनसून ने केरल में दी दस्तक

बीकानेर बुलेटिन




कुछ दिनों की देरी बाद आखिरकार मॉनसून ने केरल में दस्तक दे दी है. भारतीय मौसम विभाग के डीजी मृत्युंजय महापात्रा ने इसकी जानकारी दी है. पिछले 5 सालों में, 2017 और 2018 (क्रमश: 30 और 29 मई) को छोड़कर मॉनसून में हमेशा कुछ दिनों की देरी हुई है. साल 2020 में  इसके 1 जून को हिट होने का अनुमान था, लेकिन यह 5 जून को शुरू हुआ. साल 2019 में इसकी भविष्यवाणी 6 जून को की गई थी, लेकिन यह 8 जून को शुरू हुई और 2016 में 8 जून को एक दिन की देरी हुई.


भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण पश्चिम मॉनसून की उत्तरी सीमा 5 डिग्री उत्तर और 72 डिग्री पूर्व, 6 डिग्री एन और 75 डिग्री ई, 8 डिग्री एन और 80 डिग्री ई, 12 डिग्री एन से गुजरती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि अगले दो दिनों के दौरान पूर्वोत्तर राज्यों में अलग-अलग बारिश गतिविधि होने की संभावना है. हालांकि आईएमडी ने कहा कि देश के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.


देश भर में मानसून सामान्य रहने की संभावना- आईएमडी


वहीं, आईएमडी के मुताबिक, पूरे देश में इस साल जून से सितंबर तक दक्षिण-पश्चिम मानसून की मौसमी बारिश सामान्य और सुविरित रहने संभावना है. देश भर में कुल मिलाकर इन चार महीनों की अवधि में पश्चिम मानसून मौसमी वर्षा के सामान्य रहने (दीर्घ अवधि औसत (एलपीए) का 96 प्रतिशत से 104 प्रतिशत) की बहुत संभावना है.


आईएमडी के राष्ट्रीय मौसम पूवार्नुमान केंद्र ने कहा है कि मौसमी वर्षा के पूर्वोत्तर भारत में सामान्य से कम रहने का अनुमान है, जबकि मध्य भारत में सामान्य से अधिक रहने का अनुमान है.

Labels:

Wednesday, June 2, 2021

बीकानेर:मौसम के तापमान में गिरावट ठंडी हवाओं से सुहाना मौसम,बूंदाबांदी शुरू

बीकानेर बुलेटिन

बीकानेर में दिन भर मौसम धूल भरी आँधी से चलता रहा शाम के बाद हालांकि बारिश ने दस्तक दी। पर हल्की बूंदाबांदी और तेज हवाओं ने मौसम और सुहाना कर दिया बिजली की आंखमिचौली भी शुरू हुई।

पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव आधा दर्जन से अधिक जिलों में दर्ज की गई बारिश,बारिश के चलते कई जिलों में गिरा दिन का तापमान, आज सर्वाधिक बारिश सीकर में 20 मिमी की गई दर्ज राजधानी जयपुर में 0.8 MM, अजमेर में 1.2 MM, बीकानेर 0.2 MM, चूरू 9.3 MM, भीलवाड़ा 11.8 MM बारिश दर्ज की गई।

Labels: ,

Tuesday, June 1, 2021

बीकानेर:चार दिन तक बदलेगा मौसम, आंधी के साथ होगी बरसात

बीकानेर बुलेटिन



राजस्थान में सक्रिय पश्चिम विक्षोभ का असर अभी चार से पांच तक रहेगा। जिसकी वजह से राजस्थान के कुछ भागो में 40 से 50 किमी रफ्तार की हवाओं के साथ हल्की व मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार पश्चिम विक्षोभ का ये असर दोपहर बाद ही देखने को मिलेगा। आंधी व बारिश से तापमान में हल्की गिरावट भी दर्ज होगी। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार सोमवार को पूर्वी राजस्थान के अजमेर, अलवर, भरतपुर, बूंदी, डूंगरपुर, जयपुर, सीकर व झुंझुनू जिलों में कहीं-कहीं पर मेघ गर्जन व हल्की बरसात के साथ 40 से 50 किलोमीटर गति की हवा चल सकती है। वहीं, पश्चिम राजस्थान में बीकानेर, चूरु, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, नागौर व गंगानगर जिले में धूलभरी आंधी व वज्रपात के साथ 40 से 50 किलोमीटर गति की हवा चलने की संभावना है।

दो दिन यहां बरसात व आंधी

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मंगलवार को अजमेर, अलवर, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, सीकर, झुंझुनू जिले में वज्रपात के साथ 40 से 50 किलोमीटर गति की हवा व बरसात होने की संभावना है। इसी तरह पश्चिम राजस्थान में बीकानेर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, नागौर, गंगानगर जिले में धूल भरी आंधी के साथ 40 से 50 किलोमीटर रफ्तार की हवा चलेगी। वहीं, बुधवार को पूर्वी राजस्थान में अजमेर, अलवर, भरतपुर, बूंदी, दौसा, जयपुर, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद व सीकर जिले में वज्रपात के साथ 40 से 50 किलोमीटर रफ्तार की हवा चलने की संभावना है। जबकि पश्चिमी राजस्थान में बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर व गंगानगर जिलों में कहीं-कहीं धूल भरी आंधी के साथ अचानक तेज हवा चल सकती है।

Labels: ,

Sunday, May 30, 2021

मौसम:16 जिलों में तेज आंधी और बरसात का यलो अलर्ट

बीकानेर बुलेटिन




जयपुर. प्रदेश के तापमान में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। शनिवार को प्रदेश के कई हिस्सों में दिन के तापमान में हल्की सी गिरावट हुई साथ ही कोटा और सीकर में हल्की बरसात रिकॉर्ड की गई, लेकिन रात का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अभी पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त नहीं हुआ है।

शनिवार को राजधानी जयपुर का दिन का तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 46.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शनिवार को भी आमजन को गर्मी से कोई खास राहत नहीं मिल सकी।
 
जयपुर, जोधपुर,अजमेर, चूरू, श्रीगंगानगर, पिलानी, फलौदी आदि शहरों में मौसम पूरी तरह से साफ रहा। वहीं कोटा, जोधपुर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, फलौदी और पाली का रात का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया।

मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 2 जून तक राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई शहरों अजमेर, अलवर, भरतपुर, बूंदी, डूंगरपुर, जयपुर, सीकर, झुंझुनू, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, नागौर, श्रीगंगानगर में तेज आंधी चलने के साथ ही कहीं कहीं बरसात होने की संभावना है।

आगामी चार दिनों के मौसम का पूर्वानुमान

30 मई : झुंझुनू, सीकर, बीकानेर और जोधपुर में लू चलने का यलो अलर्ट।

सीकर, जयपुर,अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, श्रीगंगानगर में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा के साथ बरसात का यलो अलर्ट।

31 मई से 2 जून : अजमेर, अलवर, भरतपुर, बूंदी, डूंगरपुर, जयपुर, सीकर, झुंझुनू, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, नागौर, श्रीगंगानगर में 40से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा और बरसात का यलो अलर्ट।

Labels: ,

Sunday, May 23, 2021

12 घंटों में विकराल होगा तूफान 'यास', बढ़ रहा आगे: 25-26 मई को इन इलाकों में बरपा सकता है कहर

बीकानेर बुलेटिन




चक्रवात 'यास' (Cyclone Yaas) अगले 12 घंटों में विकराल रूप ले सकता है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के भुवनेश्वर केंद्र के उप निदेशक ने बताया कि बंगाल की पूर्व-मध्य खाड़ी के ऊपर कम दबाव का निशान बना हुआ है. अगले 12 घंटों के दौरान इसके उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ने की संभावना है. उन्होंने बताया कि चक्रवाती तूफान 24 मई तक तेज होगा और 26 मई को उत्तरी ओडिशा, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश तट से टकराएगा.

IMD ने अपनी ताजा बुलेटिन में कहा है कि पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जो मध्य क्षोभमंडल तक फैला हुआ है. इसके अगले 12 घंटों के दौरान एक डिप्रेशन में केंद्रित होने और उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की तीव्र संभावना है. विभाग के मुताबिक यह दबाव तेज होकर चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा.

IMD के मुताबिक, 24 मई तक चक्रवाती तूफान बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा. यह उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ना जारी रखेगा और 26 मई की सुबह के आसपास पश्चिम बंगाल और आसपास के उत्तरी ओडिशा और बांग्लादेश के तटों से टकराएगा.  विभाग ने कहा है कि तूफान 26 मई, 2021 की शाम के आसपास पश्चिम बंगाल और आसपास के उत्तरी ओडिशा और बांग्लादेश तटों को पार कर सकता है.



Labels: ,

Tuesday, April 20, 2021

बीकानेर: बदला मौसम का मिजाज आँधी के बाद बारिश

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर में अचानक मौसम ने मिजाज बदला है। अभी अभी शहर में तेज आंधी  के बाद बारिश शुरू हुई है । वहीं ग्रामीण अंचल में आँधी के बाद जबरदस्त बारिश हुई। कई गांवों में तेज आंधी के बाद ओले भी गिरे। मिली जानकारी अनुसार बज्जू, पलाना गांव में ओले गिरे वहीं दियातरा, बरसिंहसर, देशनोक में बारिश के समाचार मिले है।


Labels: ,

Saturday, January 2, 2021

राजस्थान मौसम अपडेट: जिलों में कई जगह बारिश और ओलावृष्टि

 


जयपुर। प्रदेश में नए पश्चिमी विक्षोभ, हिमपात के असर के चलते जयपुर सहित प्रदेशभर में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है। इससे रात के तापमान में तेजी से गिरावट तो देखी जा रही है लेकिन फिलहाल पौष मास में सर्दी से राहत नहीं मिल रही। शनिवार को जयपुर, सीकर, टोंक, बूंदी, कोटा , भरतपुर सहित अन्य जिलों में हल्की बारिश होने से ठंड ओर बढ गई है, वहीं कोहरा, बादल छाने से सूर्यदेव ने आमजन को दर्शन नहीं दिए।


मौसम विभाग के मुताबिक आज जयपुर, बूंदी, सवाई माधोपुर, कोटा, दौसा, करौली और भरतपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में सर्द हवाओं के साथ बूंदाबांदी हो रही है। मावठ की संभावना के चलते किसानों के चेहरों पर रौनक देखने को मिल रही है। गेहूं, जौ के लिए मावठ फायदेमंद तो सरसों की फसल के लिए बारिश नुकसानदायक रहने वाली है। बीते 24 घंटे में दस से ज्यादा जिलों में रात के तापमान में 6 डिग्री तक की अधिकतम बढ़ोतरी दर्ज की गई।


सात जनवरी से शीतलहर की चेतावनी

मौसम विभाग ने बताया है कि छह जनवरी तक पूर्वी राजस्थान, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब तथा हरियाणा में हल्की बारिश हो सकती है। सात जनवरी से उत्तर भारत में तेज शीत लहर चलेगी। इसके बाद मौसम में कुछ बदलाव हो सकता है। मौसम विभाग जयपुर कें्रद के मुताबिक चार जनवरी तक राजधानी जयपुर सहित अजमेर, भरतपुर, कोटा, बीकानेर संभाग के गंगानगर, हनुमानगढ़ और आसपास के जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना रहेगी।


प्रमुख जगहों का तापमान

फतेहपुर, जोबनेर, माउंटआबू में जहां सबसे ज्यादा ठंड थी, इससे यहां लगातार पारा माइनस में दर्ज किया जा रहा है। एकसाथ पारे में बीते 24 घंटे में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली। माउंटआबू में पारा चार डिग्री बढ़कर चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। फतेहपुर का पारा बीते छह दिन से माइनस में दर्ज किया जा रहा था। अब यहां रात का पारा 10 डिग्री बढ़कर 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रामगढ़ शेखावाटी व टोडा सहित कई इलाकों में हुई मावठ हुई।


वहीं जयपुर के जोबनेर में पारा छह डिग्री बढ़कर बीते 24 घंटे में कल रात को 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सीकर, गंगानगर, भीलवाड़ा, चूरू, पिलानी सहित अन्य जगहों पर तेज ठंड रही। जयपुर का बीती रात का तापमान चार डिग्री बढ़कर 12.4 दर्ज किया गया। वहीं अधिकतम तापमान में दो डिग्री की कमी के साथ पारा 20.9 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं गंगानगर का तापमान 4.6, चूरू का 9, फलौदी का 7.4,सीकर का 11, ऐरा रोड का चार, डबोक का 10.3, जैसलमेर का 7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।


यहां हुई बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक वनस्थली में 3.1 एमएम, पिलानी में 1.1 एमएम, चूरू में 2.6, कोटा में 1.1 , सीकर में 1 और जयपुर में एक 1.1 एमएम बारिश दर्ज की गई है।


Labels: ,