Friday, August 19, 2022

नशे की गोलियां सप्लाई करने वाली अंतिम कड़ी तक पहुंचने की कवायद "ऑपरेशन क्लीन" तस्कर मदनलाल गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर, नशे के खिलाफ जारी जंग ऑपरेशन क्लीन के तहत जोधपुर, श्री गंगानगर व नागौर सहित पंजाब  हरियाणा की रगों में नशे का जहर भरने वाले बदमाश मदन लाल उर्फ मदन झालरिया विश्नोई को जसरासर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सांवरीज, फलोदी निवासी 38 वर्षीय मदन लाल उर्फ मदन झालरिया पुत्र गोरधन राम विश्नोई जामसर थाने में दर्ज मुकदमा नंबर 202/2020 में वांछित चल रहा था। 17 दिसंबर 2020 को जामसर के तत्कालीन थानाधिकारी गौरव खिड़िया ने नाकाबंदी के दौरान एक होंडा सिटी कार से 8100 अवैध टर्माडोल गोलियों सहित दो आरोपी पकड़े थे। आरोपियों की पहचान भगवंत सिंह पुत्र लीलसिंह मजबी सिक्ख व अवतार सिंह पुत्र बीरा सिंह मजबी सिक्ख के रूप में हुई। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच तत्कालीन कालू व हाल जसरासर थानाधिकारी देवीलाल सहारण को दी गई। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मदनलाल टर्माडोल गोलियों का मुख्य सप्लायर है। बीकानेर पुलिस सहित अन्य जिलों व राज्यों की पुलिस लंबे समय से आरोपी की तलाश कर रही है। हाल ही में 14 अगस्त को आरोपी फलोदी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। 15 को उसे न्यायालय में पेश किया, न्यायालय ने उसे न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल भेज दिया। आरोपी को दो दिन में ही जमानत मिल गई। मगर जैसे ही वह रिहा होकर जेल से निकलने लगा जसरासर पुलिस ने उसे प्रॉडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया।

जसरासर थानाधिकारी देवीलाल सहारण ने बताया कि आरोपी ने अब तक की पूछताछ में बीकानेर, श्रीगंगानगर, नागौर, जोधपुर व चंडीगढ़ में तस्करी करना बताया है। आरोपी बीकानेर, श्रीगंगानगर, एनसीबी नागौर, एनसीबी जोधपुर व एनसीबी चंडीगढ़ में वांटेड है। 

देवीलाल के अनुसार खरैटी मदनलाल बीछवाल थाने के प्रकरण संख्या 273/2020, बज्जू थाने के प्रकरण संख्या 66/2022, राजियासर थाना श्रीगंगानगर के प्रकरण संख्या 45/2020, सूरतगढ़ थाना, श्रीगंगानगर के प्रकरण संख्या 354/2020 व एनसीबी जोधपुर, नागौर व चंडीगढ़ में‌ वांटेड है। जिन भी थानों में आरोपी वांछित है, उन सभी थानों द्वारा बड़ी मात्रा में टर्माडोल गोलियां पकड़ी गई थी। बीछवाल पुलिस ने 12000, राजियासर ने 20980, राजियासर ने 1.10 क्विंटल डोडा व 20 हजार गोलियां तथा सूरतगढ़ ने 10 किलो डोडा व 1800 गोलियां पकड़ी थी। वहीं जामसर पुलिस ने 8100 गोलियां पकड़ी थी। 


Labels:

बीकानेर के मंदिरों में रौनक,देर रात मारा जाएगा कंस, गली मोहल्लों में सज रही है झांकियां

बीकानेर बुलेटिन




कृष्ण जन्माष्टमी पर बीकानेर के मंदिरों में जबर्दस्त रौनक देखने को मिल रही है। कोरोना काल के बाद पहली बार न सिर्फ झांकियां सज रही है बल्कि मंदिरों में कृष्ण के तरह तरह के रूप भी नजर आ रहे हैं। लक्ष्मीनाथ मंदिर में जहां गुरुवार को जन्माष्टमी मनाई गई, वहीं बड़ा गोपालजी मंदिर में शुक्रवार को मुख्य आयोजन होगा, वहीं शनिवार सुबह झांकी निकाली जाएगी।

दम्माणी चौक स्थित बड़ा गोपालजी मंदिर में शहर का सबसे बड़ा आयोजन हो रहा है। यहां निज मंदिर में बड़ा गोपालजी की प्रतिमा का विशेष शृंगार किया जा रहा है, वहीं दाऊजी मंदिर में तो इन दिनों उत्सव जैसा माहौल है। वैष्णव मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर विशेष पूजन के साथ ही बड़ा शृंगार भी हाे रहा है। फूल मालाओं से इतने आकर्षक शृंगार शहर के मंदिरों में देखने को मिल रहे हैं कि आंखे हटाने का मन नहीं करता। बड़ा गोपालजी के साथ छोटा गोपाल मंदिर, दाऊजी मंदिर, तुलसी मंदिर में खास सजावट देखने को मिल रही है।

इसके अलावा शहर के कई क्षेत्रों में जन्माष्टमी पर झांकियां भी सजाई जा रही है। परकोटे में जहां घर घर झांकी सज रही है, वहीं परकोटे से बाहर मंदिरों में झांकी सज रही है। शुक्रवार दोपहर को इन झांकियों की सजावट को अंतिम रूप दिया गया। रांगड़ी चौक में खास तौर पर झांकी सज रही है। पिछले बीस साल से यहां झांकी सजावट हो रही है। यहां जग्गनाथजी का विशाल रथ बनाया गया है, महाभारत में कृष्ण की भूमिका दिख रही है, वहीं शेषनाग से युद्ध भी दिख रहा है। जन्माष्टमी पर करणी माता मंदिर के दर्शन भी होंगे। आजादी के अमृत महोत्सव को दर्शाते हुए झांकी में राफेल बनाया गया है। कृष्ण जनमहोत्सव समिति के विश्वनाथ शर्मा ने बताया कि हम पिछले तीस साल से यहां जन्माष्टमी सजाने का काम कर रहे हैं।

पौशाक व खिलौनों की खरीद

पिछले दो साल तक जिन दुकानों पर ग्राहकों की कमी थी, वहां पिछले दो दिन से ग्राहकों की कतार लगी है। खासकर लड्डूगोपाल की पौशाक खरीदने की होड लगी हुई है। दस रुपए से दस हजार रुपए तक की पौशाक इन दिनों बाजार में मिल रही है। बड़ी संख्या में लोग घर में लड्‌डू गोपाल का पूजन करते हैं। ऐसे लोग लड्‌डू गोपाल के लिए सोने चांदी के जेवर भी खरीदते हैं।

देर रात मारा जाएगा कंस

बीकानेर में रात बारह बजे कंस को मारने की परंपरा रही है। कई जगह तो आदमकद कंस बनाकर उसे मारा जाता है, वहीं घरों में जन्माष्टमी सजाने वाले रात बारह बजे मटकी पर कंस बनाकर उसे फोड़ते हैं। इसके साथ ही कुछ सालों से बारह बजे आतिशबाजी का चलन भी बढ़ गया है।

Labels:

पीबीएम में मिला नवजात बच्चा, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। पीबीएम के पीडियाट्रिक अस्पताल की पार्किंग में एक नवजात बालक मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि अस्पताल में सफाई कर्मी चन्द्र मोहन पार्किंग की सफाई कर रहा था अचानक उसे बच्चे के रोने की आवाज आई आसपास देखने पर उसे पिलर के पास कपड़ों में लिपटा हुआ बच्चा मिला। उसने इसकी सूचना नर्सिंग स्टाफ के राकेश प्रजापत को इसकी सूचना दी मौके पर पहुंचे राकेश प्रजापत बच्चे को उठाकर आईसीयू में ले गए। जहां बच्ची को प्रारंभिक उपचार देने के बाद पीआईसीयू में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हैं।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चे को अपने कब्जे में ले लिया तथा अज्ञात के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया है।

Labels: