Wednesday, July 27, 2022

प्रभु श्रीराम के जीवन से जुड़े तीर्थस्थलों की यात्रा करने के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए एक सुनहरा मौका

बीकानेर बुलेटिन



आईआरसीटीसी रामायण यात्रा ट्रैन
(यात्रा दिनांक 24.08.2022 से 12.09.2022)

प्रभु श्रीराम के जीवन से जुड़े तीर्थस्थलों की यात्रा करने के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए एक सुनहरा मौका है। जून माह मे श्री रामायण यात्रा के लिए चलायी गई भारत गौरव पर्यटक ट्रेन की अति लोकप्रियता को देखते हुए , इस टूर का पुनः संचालन होने जा रहा है। भारतीय रेलवे के उपक्रम आईआरसीटीसी ने इस ट्रेन को 24 अगस्त से दोबारा चलाने का निर्णय किया है। 

आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक/पर्यटन श्री योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि, इस अनूठी यात्रा के दौरान यात्रियों को भारत के विविधताओं से भरपूर धार्मिक और विरासत स्थलों जैसे अयोध्या, जनकपुर, सीतामढ़ी, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हम्पी, रामेश्वरम, कांचीपुरम, भद्राचलम का दर्शन लाभ प्राप्त होगा। यात्रा को और अधिक सुगम बनाने के लिए इसकी अवधि को 18 दिनों से बढ़ाकर 20 दिनों का कर दिया गया है।  

इस पूर्णतया वातानुकूलित पर्यटक ट्रेन में ऐसी तृतीय श्रेणी के कोच होंगे। साथ ही आधुनिक किचन कार से यात्रियों को उनकी बर्थ पर ही शाकाहारी स्वादिष्ट भोजन परोसा जाएगा। ट्रेन में यात्रियों के मनोरंजन व यात्रा की जानकारी आदि प्रदान करने हेतु इन्फोटेन्मेंट सिस्टम भी लगाया गया है साथ ही सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड एवं सीसीटीवी कैमरे भी प्रत्येक कोच में उपलब्ध रहेंगे। इस 20 दिनों की यात्रा के लिए रु 73,500/- प्रति व्यक्ति का शुल्क निर्धारित किया है। साथ ही पहली 100 बुकिंग पर 5% का डिस्काउंट भी दिया जाएगा। इस टूर पैकेज की कीमत में यात्रियों को रेल यात्रा के अतिरिक्त स्वादिष्ट शाकाहारी भोजन, बसों द्वारा पर्यटक स्थलों का भ्रमण, एसी होटलों में ठहरने की व्यवस्था, गाइड व इंश्योरेंस आदि कि सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। 
यात्रियों की सुविधा के लिए किराए की कुल राशि को एक साथ न देकर 2 वर्ष की अवधि में भी भुगतान किया जा सकता है।
सरकार/पीएसयू के कर्मचारी इस यात्रा पर वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर पात्रता के अनुसार एलटीसी सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं।

यह यात्रा 24 अगस्त को दिल्ली सफ़दरजंग से शाम को रवाना होगी । इस ट्रैन में जयपुर या किसी भी सम्भागीय मुख्यालय से जाने वाले यात्रियों की संख्या 100 होने पर, यात्रियों के लिए दिल्ली तक आने जाने की की व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा अनुरोध पर की जा सकती है ।
 
इस यात्रा भ्रमण में रामायण से संबंधित स्थलों का विवरण इस प्रकार है; 

दिनांक         स्थान महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों का भ्रमण व दर्शन 
25.08.2022 अयोध्या: रामजन्म भूमि, हनुमानगढ़ी, रामकोट, कानन भवन मंदिर
26.08.2022 नंदीग्राम भरत मंदिर  और भरतकुंड 
27.08.2022 जनकपुर जनक मंदिर, सीता-राम विवाह मंडप, धनुष धाम मंदिर, परशुराम कुंड 
28.08.2022 सीतामढ़ी सीतामढ़ी और पुनौराधाम का जानकी मंदिर
29.08.2022 बक्सर रामरेखा घाट, गंगा स्नान, रामेश्वरनाथ मंदिर  
30.08.2022 वाराणसी तुलसी मानस मंदिर, संकट मोचन मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर
31.08.2022 सीता समाहित स्थल सीता माता मंदिर
01.08.2022 प्रयागराज भारद्वाज आश्रम, गंगा यमुना संगम, हनुमान मंदिर
01.09.2022 श्रृंगवेरपुर श्रृंगी ऋषि समाधी, राम चौरा 
02.09.2022 चित्रकूट, गुप्त गोदावरी, रामघाट, भरत मिलाप मंदिर, सती अनुसुइया मंदिर
04.09.2022 नासिक त्रयम्बकेश्वर मंदिर, पंचवटी, सीता गुफा, कालाराम मंदिर
06.09.2022 हम्पी  अंजनी पर्वत, ऋषिमुख द्वीप, सुग्रीव गुफा, रघुनाथ मंदिर
08.09.2022 रामेश्वरम रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग, धनुष्कोडी
09.09.2022 कांचीपुरम विष्णु कांची मंदिर, शिव कांची, कामाक्षी अमन टेम्पल  
10.09.2022 भद्राचलम भद्राचलम मंदिर
इस पैकेज की विस्तृत जानकारी व्हाट्सएप्प नंबर 8595930998, 9001094705 से भी प्राप्त कर सकते हैं । इस पैकेज की बुकिंग सुविधा आई. आर. सी. टी. सी. की वेबसाइट www.irctctourism.com पर भी उपलब्ध है । इसके अलावा आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय: 708, 7 वी मंजिल क्रिस्टल मॉल, बनीपार्क, कलेक्ट्रेट सर्किल के पास जयपुर, (राजस्थान) में आकर भी करवा सकते है। सम्बंधित विवरण फ़ोन न. 8595930998, 9001094705 से भी लिया जा सकता है ।


Labels: ,

नील गाय आने से पलटी कार, चालक की मौत

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। जिले के जामसर पुलिस थाना इलाके में अचानक नील गाय गाड़ी के आगे से आने से गाड़ी पलटी खा गई। जिससे चालक की मौत हो गई है।

थानाधिकारी इन्द्र कुमार ने बुधवार को बताया कि श्रीगंगानगर के घमुड़वाली थानान्तर्गत पदमपुर चक 51 एलएनपी निवासी 36 वर्षीय सुरेन्द्र कुमार मिरासी पुत्र दिलीप मिरासी अपनी गाड़ी लेकर लूणकरनसर से बीकानेर की ओर आ रहे थे।

हाइवे पर जगदेववाला गांव के निकट अचानक उनके सामने नील गाय आने से एक्सीडेंट हो गया। जिसमें सुरेन्द्र कुमार गंभीर घायल हो गया। उनको पीबीएम चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस संदर्भ में पुलिस ने रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Labels:

महापौर के प्रयास लाए रंग:अमृत 2.0 में नगर निगम बीकानेर को मिले 284.45 करोड़, राजस्थान में सबसे अधिक राशि का प्रोजेक्ट हुआ मंजूर

बीकानेर बुलेटिन




महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित के प्रयासों से बीकानेर शहर को अमृत 2.0 में सीवरेज प्रोजेक्ट के रूप में बड़ी सौगात मिली है। केंद्र सरकार के आदेशानुसार रुडसिको द्वारा जारी की गई वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति में राजस्थान में सबसे अधिक राशि का प्रोजेक्ट बीकानेर में मंजूर हुआ है।
अमृत 1.0 का काम लगभग पूरा हो गया है। अमृत 2.0 के लिए महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित लगातार प्रयासरत थी। महापौर द्वारा विगत दिनों वाराणसी में आयोजित हुई ऑल इंडिया मेयर कॉन्फ्रेंस में भी केंद्रीय आवासन एवं शहरी मामलात मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मिलकर अमृत 2.0 में शहर में वंचित इलाकों में सीवरेज लाइन डालने हेतु अमृत 2.0 में प्रोजेक्ट को मंजूरी के लिए निवेदन किया गया था। इसके बाद भी महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के माध्यम से लगातार अमृत 2.0 प्रोजेक्ट की मंजूरी के लिए प्रयासरत थी। केंद्र सरकार द्वारा दी गई प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति हो के क्रम में रुडसिको द्वारा जारी आदेश अनुसार राजस्थान में सीवरेज एवं नदियों के पुनरुद्धार के लिए अमृत 2.0 में कुछ प्रोजेक्ट मंजूर किए गए हैं।
सीवरेज प्रोजेक्ट में राजस्थान में सर्वाधिक 284.43 करोड रुपए का प्रोजेक्ट बीकानेर नगर निगम को स्वीकृत किया गया है । जिसमें लगभग 95 करोड केंद्र सरकार द्वारा 135 करोड़ राज्य सरकार द्वारा तथा 57 करोड रुपए नगर निगम द्वारा वहन किए जाएंगे।
अमृत 2.0 में हो रहे सीवरेज कार्य में सिविर लाइन डालने के बाद घरों के कनेक्शन कर आगे वल्लभ गार्डन तथा गंगाशहर में बने ट्रीटमेंट प्लांट से जोड़ा जाएगा । आवश्यकतानुसार दोनों ट्रीटमेंट प्लांट की कैपेसिटी को भी बढ़ाया जा सकता है। पूरा कार्य होने पर सभी इलाकों से आ रहे गंदे पानी को ट्रीटमेंट प्लांट में ट्रीट कर खेती योग्य साफ पानी में बदला जा सकेगा।
इन इलाकों में होगा काम
शिव बाड़ी क्षेत्र में करीब 25 किलोमीटर इलाका से सीवरेज से वंचित है ।इसके अलावा वल्लभ गार्डन जोन के सुदर्शना नगर, पवन पुरी, रानी बाजार, धोबी तलाई, रेलवे स्टेशन के सामने का इलाका चोपड़ा कटला, जयपुर रोड समेत तमाम इलाके शामिल है।

महापौर ने बताया की शहर की व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए लगातार प्रयासरत हूं। शहर की प्रथम नागरिक होने के नाते मेरा दायित्व है की शहर के विकास के लिए हर संभव कदम उठाऊं। अमृत 2.0 के लिए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह जी पूरी से भी मुलाकात को थी। उन्होंने प्रोजेक्ट मंजूरी का आश्वासन दिया था।  परकोटा क्षेत्र तथा पुरानी गिन्नाणी में सीवरेज प्रणाली और इसके स्थाई समाधान को लेकर भी विशेषज्ञों से बैठकें हो रही है। आने वाले दिनों में इस बड़ी समस्या का भी समाधान किया जायेगा।

Labels:

बीकानेर ने प्रदेश में कायम की मिसाल, एक ही छत्त के नीचे तीनों चिकित्सा पद्धतियों से हो रहा उपचार

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। प्रदेश में एक ही छत्त के नीचे एलोपैथिक, आयुर्वेद व होम्योपेथी का इलाज और वह भी भामशाहों के सहयोग से। यह सभी के लिये अनुकरणीय मिसाल पेश करेगा। जो सभी के लिये प्रेरणादायी है। ये उद्गार संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने बुधवार को रानीबाजार स्थित जनता क्लिनिक के अवलोकन के दौरान कहे। उन्होंने क हा कि यह जनता क्लिनिक बेहतर बनाया गया है। जो अपने आप भी अनूठा उदाहरण पेश कर रहा है। अगर इस तरह के जनता क्लिनिक प्रदेश में संचालित होने शुरू हो जाएंगे तो निश्चित तौर पर आम जनता के स्वास्थ्य के लिये कारगार साबित होगा।

संभागीय आयुक्त ने सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन भी समिति के सदस्यों व पदाधिकारियों को दिया। पवन ने मोहल्ला प्रबंधन समिति की ओर से संचालित इस जनता क्लिनिक की व्यवस्थाओं के देखा तथा यहां स्थिति स्टाफ से बातचीत कर जानकारी हासिल की। उन्होंने क्लिनिक में स्थित सुविधाओं की सराहना भी की।

इस मौके पर अध्यक्ष विजय कुमार थिरानी,उपाध्यक्ष प्रदीप भारद्वाज,डॉ नरेश गोयल,सचिव व प्रबंधक राजीव शर्मा,कोषाध्यक्ष दिनेश वत्स,नीरज गुप्ता,शशि गुप्ता, अभिषेक अग्रवाल,सुरेश गुप्ता,मानव गुप्ता,मनोज कल्ला,प्रमोद शर्मा,दिनेश शुक्ला,सुशील मान,बीरबल कोचर सहित समिति के सदस्य,मोहल्ले के बुजुर्ग हरिनारायण नाथ भारद्वाज,एम पी शर्मा,नरेन्द्र,कृष्ण कुमार शर्मा,प्रेमदान चारण,जीवण कुमार,डॉ महेश मिढ्ढा,डॉ अशोक सुथार आदि उपस्थित रहे।


खाली पड़ी जमीन पर बनेगा पार्क,फहराएगा राष्ट्रीय ध्वज समिति की ओर से संभागीय आयुक्त से चोपड़ा कटले के पीछे खाली पड़े बाड़े को गोद देने की बात कही। ताकि इसमें पार्क विकसित कर यहां राष्ट्रीय ध्वज लगाया जा सके। जिस पर नीरज के पवन ने जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा को इसके प्रस्ताव लेकर भेजने के मौखिक निर्देश दिए। जिसके बाद गोदारा ने सचिव राजीव शर्मा को तत्काल प्रस्ताव बनाकर भेजने को कहा।


कब्जों का होगा शीघ्र निस्तारण
इस दौरान संभागीय आयुक्त ने आसपास हुए कब्जों को भी हटाने के निर्देश दिए। साथ ही परेदशियों की बगेची मुक्तिधाम का अवलोकन भी कर यहां स्थित अतिक्रमण व क ब्जों को शीघ्र हटाने का विश्वास समिति के पदाधिकारियों को दिलाया। अवलोकन के दौरान समिति की ओर से इस जनता क्लिनिक के उद्घाटन का आग्रह भी किया। जिसके लिये भी जल्द तारीख तय करने की बात कही।

Labels:

पंद्रह हजार स्थानों पर एक ही दिन में स्थापित हुई पोषण वाटिकाएं

बीकानेर बुलेटिन



जिला कलक्टर ने खारा में की अभियान की शुरूआत, सजग आंगनबाड़ी अभियान के तहत हुआ

बीकानेर, 27 जुलाई। सजग आंगनबाड़ी अभियान के तहत बुधवार को जिले भर में पंद्रह हजार स्थानों पर पोषण वाटिकाएं स्थापित की गई। आंगनबाड़ी केन्द्रों की लाभार्थी महिलाओं ने अपने घरों में सहजन फली का पौधा और पालक, धनिया, मैथी, अरबी और सरसों का बीजारोपण किया।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने खारा में गर्भवती महिला सुनीता देवी के घर पोषण वाटिका अभियान की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि गर्भवती और धात्री महिलाओं को पोषण मानकों के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से घर-घर पोषण वाटिकाएं स्थापित की जा रही हैं। इसके लिए क्यारियां पूर्व में ही तैयार करवाई गई। इन क्यारियों में पत्तेदार सब्जियों के पौधे लगाए जा रहे हैं, जिससे महिलाओं को आयरन प्राकृतिक तरीके से मिल सके। उन्होंने कहा कि आयरन की कमी के कारण गर्भवती महिलाओं और शिशुओं का सही पोषण नहीं हो पाता, इससे उन्हें शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि यह पौधे पुरूषो के लिए भी उपयोगी हैं।
जिला कलक्टर ने बताया कि पहले चरण में जिले के 1 हजार 502 आंगनबाड़ी केन्द्रों की दस-दस लाभार्थी महिलाओं के घरों पर यह पोषण वाटिकाएं स्थापित की गई हैं। इनकी माॅनिटरिंग के लिए सुपोषित बीकानेर मोबाइल ऐप भी बनाया गया है। इस पर बीजारोपण से लेकर वाटिकाएं तैयार होने तक के फोटो अपलोड किए जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि यह अभियान बीकानेर को एनिमिया मुक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।
महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक शारदा चौधरी ने सजग आंगनबाड़ी अभियान की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बुधवार को बीकानेर शहर में 1 हजार 540, ग्रामीण में 1 हजार 730, कोलायत में 2 हजार 350, लूणकरनसर में 2 हजार 160, खाजूवाला में 2 हजसा 60, श्रीडूंगरगढ़ में 2 हजार 50, नोखा में 1 हजार 730 तथा पांचू में 1 हजार 380 स्थानों पर पोषण वाटिकाएं स्थापित की गई।
माॅडल आंगनबाड़ी केन्द्र का किया उद्घाटन
इस दौरान जिला कलक्टर ने खारा में माॅडल आंगनबाड़ी केन्द्र का उद्घाटन किया। इस केन्द्र पर सरपंच सहित अन्य भामाशाहों के सहयोग से लगभग दस हजार रुपये के खिलौने, 50 कुर्सियां, एक एलईडी टीवी, चार पंखे एवं स्टाफ सदस्यों के लिए कुर्सियां तथा बच्चों की पोशाक उपलब्ध करवाई गई है। जिला कलक्टर ने बताया कि जिले के 500 से अधिक आंगनबाड़ी केन्द्रों को माॅडल केन्द्र के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिससे बच्चों का और अधिक जुड़ाव इनसे हो सके। कार्यक्रम के दौरान जिला कलक्टर ने भामाशाहों का सम्मान किया। महिला अधिकारिता विभाग की ओर से पठन पाठन सामग्री बच्चों को प्रदान की गई। इस अवसर पर सरपंच भैंरू सिंह सिसोदिया, बाल विकास परियोजना अधिकारी नवरंग मेघवाल, महिला अधिकारिता विभाग की प्रचेता विजय लक्ष्मी जोशी, पर्यवेक्षक मंजू खड़गावत, पन्नालाल नागल आदि मौजूद रहे।

पुकार के तहत आयोजित हुई पाठशाला
जिला कलक्टर ने पुकार अभियान के तहत खारा में मातृ-शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण पाठशाला में भाग लिया। उन्होंने गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जिले की समस्त ग्राम पंचायतों एवं वार्डों में यह पाठशालाएं आयोजित की जा रही हैं। इनके माध्यम से संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने, पोषण के प्रति जागरुक करने, गर्भावस्था के दौरान रखी जाने वाली आवश्यक जांचें समय पर करवाने तथा स्तनपान के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों के प्रति जागरुक किया जा रहा है। इस दौरान ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सुनील हर्ष सहित अन्य कार्मिक मौजूद रहे।



Labels:

अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग कोच महेश रंगा का निधन, गुरु वशिष्ठ अवार्ड से थे सम्मानित, खेल जगत में शोक की लहर...

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर.मरुधरा की इस मिट्टी में कई खेल प्रतिभाओं का जन्म हुआ है। ऐसी ही शख्सियत अन्तरराष्ट्रीय स्तर के साइक्लिंग कोच महेश कुमार रंगा आज इस दुनिया को अलविदा कह गए। रंगा के आकस्मिक निधन से खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई। गुरु वशिष्ठ अवार्डी, रोड किंग,  महेश कुमार रंगा का निधन हृदयघात से हो गया। आज सुबह नत्थूसर गेट बाहर स्थित उनके निवास से अंतिम यात्रा निकाली गई, तो सैकड़ों खेल प्रेमियों ने नम आंखों से साइक्लिंग के उम्दा खिलाड़ी, प्रशिक्षक को विदाई दी।  

-मिली थी कोच पद पर नियुक्ति
साइक्लिंग कोच किशन पुरोहित के अनुसार महेश रंगा 1984-85 मेें भारतीय खेल संस्थान, पटियाला से साइक्लिंग खेल में उतीर्ण हुए थे। इसके बाद उन्हें स्पोटर्स ऑथर्टी ऑफ इंडिया से कोच के पद पर नियुक्त मिली। उन्होंने कई राज्यों में अपनी प्रतिभा के दम पर युवा खिलाड़ी तैयार किए। रंगा ने अपने प्रशिक्षण काल में देश को अन्तरराष्ट्रीय स्तर के साइक्लिंग के खिलाड़ी दिए, जिन्होंने राष्ट्र का नाम गौरव किया। 


उन्होने राष्टीय पदक विजेता खिलाड़ी तराशे। साइक्लिंग खेल में महारथ हासिल रंगा को राजस्थान सरकार ने साल 2017-18 में गुरु वशिष्ठ अवार्ड से नवाजा था।

Labels:

लापरवाह कार चालक ने दो पुलिसकर्मियों को लिया अपनी चपेट में

बीकानेर बुलेटिन



कलेक्ट्रेट में कार द्वारा कांस्टेबलों को टक्कर मारने की खबर सामने आयी है । इस सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार बिना नम्बर की स्विफ्ट कार ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए एक साईड में बैठे दो कांस्टेबलों को टक्कर मार दी । जिससे दोनो घायल हो गए । कार की टक्कर से गिरवरदान और मनीराम घायल हुए है । जिनके हाथ औ पैर में फैक्चर बताया जा रहा है । कार चालक टक्कर मारने के बाद फरार हो गया। कार हनुमान हत्था रॉड की गली में चालक खड़ी कर के फरार हो गया है।



Labels:

जोधपुर में आई बाढ़ के जलजले का असर रेलवे यातायात पर भी, कई ट्रेने हुई कैंसिल, यात्रा से पहले जाने शेड्यूल..

बीकानेर बुलेटिन



उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कारण से उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवायें प्रभावित रहेगी:-

रद्द रेलसेवा
1. गाडी संख्या 14814, भोपाल –जोधपुर रेलसेवा दिनांक 28.07.22 को रद्द रहेगी।

मार्ग परिवर्तन
1. गाडी संख्या 14888, बाड़मेर – ऋषिकेश रेलसेवा दिनांक 27.07.22 को परिवर्तित मार्ग वाया जोधपुर –राई का बाग–फलोदी– बीकानेर संचालित होगी।

Labels:

कौन होगा कांग्रेस का नया सारथी: युवराज और राजकुमार के साथ ऋषि भी बने प्रबल दावेदार

बीकानेर बुलेटिन




सर्वाधिक ऑनलाइन सदस्य बनाकर ठोका है मजबूत दावा

प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस के संगठन के चुनाव शीघ्र ही होने वाले हैं। ऐसे में शहर से लेकर ब्लॉक अध्यक्ष तक के दावेदार अपनी-अपनी जोर आजमाइश कर रहे हैं। संगठन चुनाव के लिए नियुक्त डीआरओ भी अपना फीडबैक लेकर जा चुके हैं और अब कांग्रेस के नए अध्यक्ष के नाम के कयास लगाने लगाए जाने शुरू हो गए हैं। ऐसे में यह प्रश्न उठना भी लाजमी है कि आखिर कांग्रेस का नया शहर अध्यक्ष कौन होगा? तीसरी बार पार्टी की कमान संभाल रहे यशपाल गहलोत ने कहने को तो अपना इस्तीफा सौंप दिया है, लेकिन यह मंजूर होगा या नहीं या यशपाल को एक बार फिर संगठन की जिम्मेदारी दी जाएगी! यह भविष्य के गर्भ में है, लेकिन डीआरओ के सामने 'डॉक्टर का बेटा डॉक्टर हो सकता है तो कल्ला का भतीजा अध्यक्ष नहीं क्यों नहीं' इस बयान से राजनीतिक हलकों में एक नई बहस छिड़ गई है कि आखिर अनिल कल्ला के समर्थकों को ऐसी बात क्यों करनी पड़ी? क्या अनिल कल्ला का शहर अध्यक्ष बन पाना संभव नहीं है और यदि नहीं है तो अगला दावेदार कौन हो सकता है? यह प्रश्न भी जायज है। ऐसे में सबसे बड़ा नाम राजकुमार किराडू का आता है। किराडू पिछले ढाई दशकों से पार्टी की मजबूती के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन उनके मंत्री कल्ला के साथ बनते-बिगड़ते संबंध भी जगजाहिर हो हैं और सत्ता के शीर्ष पर बैठा व्यक्ति कभी नहीं चाहेगा कि उसके सामने एक ऐसा दावेदार आए, जो भविष्य में उनके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। ऐसे में यशपाल अनिल कल्ला और राजकुमार किराडू के बाद सबसे मजबूत नाम सामने आते हैं, वह हैं अरुण व्यास और ऋषि कुमार व्यास। अरुण संगठन में सक्रिय हैं और उन्हें युवक कांग्रेस में दायित्व भी मिले हुए हैं। ऐसे में शहर जिला अध्यक्ष के लिए सबसे बड़ा नाम उभर कर आता है, ऋषि कुमार व्यास का। ऋषि सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर पिछले एक दशक से अधिक समय पर कांग्रेस की रीति नीति का प्रचार कर रहा है और कांग्रेस तथा अशोक गहलोत के प्रति उनके परिवार की निष्ठा भी जगजाहिर है। वर्तमान परिस्थितियों में देखे तो मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी लोकेश शर्मा की कोर टीम के मेंबर ऋषि कुमार शहर जिला अध्यक्ष बन जाते हैं, तो चौंकाने वाली बात नहीं होगी, क्योंकि लगभग एक दशक पहले जब यशपाल गहलोत को पार्टी की कमान सौंपी गई थी, तब यशपाल भी इतने ही युवा थे। अगर डीआरओ की हाल ही में हुई बैठक की बात करें, तो डीआरओ त्रिवेदी ने स्पष्ट कर दिया था कि सदस्यता अभियान में ऑनलाइन सदस्य बनाने वाले कांग्रेसी को सबसे अधिक तवज्जो दी जाएगी। ऐसे में भी ऋषि का पलड़ा भारी रहता है और इन सभी परिस्थितियों में अगर ऋषि के चौकाने वाले नाम पर मोहर लग जाती है तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।

Labels: