Monday, December 28, 2020

क्या आपने भी एलआईसी पॉलिसी करा रखी है… हो जाएं सावधान

 


नई दिल्ली: क्या आपने भी एलआईसी (Life Insurance Corporation) पॉलिसी करा रखी है…क्या आपके पास भी ऐसे फोन कॉल्स आते हैं जो आपको पॉलिसी के बारे में गलत सलाह देते हैं. अगर ऐसा है तो आप सावधान हो जाएं. इन दिनों धोखाधड़ी के कई मामले सामने आ रहे हैं. जालसाज अपनी बातों में लोगों को फंसाकर पॉलिसी की पूरी रकम को हड़प लेते हैं. इस तरह की घटनाओं को देखते हुए कंपनी ने अपने ग्राहकों को सावधान किया है.


LIC ने ट्वीट करके दी जानकारी

LIC ने ट्वीट करके बताया कि सभी ग्राहक ऐसे फोन कॉल्स से सावधान रहें जो ग्राहकों को पॉलिसी की गलत जानकारी देकर ठगते हैं. इसके साथ ही धोखाधड़ी करने वाले ग्राहकों को LIC अधिकारी, IRDAI अधिकारी बनकर धोखा दे रहे हैं.

बता दें पिछले कुछ दिनों से पॉलिसी की रकम तुरंत दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी हुई है.


इसके अलावा एलआईसी की ओर से इस तरह के धोखाधड़ी से बचने के टिप्स भी शेयर किए हैं. आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे इनसे बच सकते हैं-

>> अगर आपको पॉलिसी के बारे में कोई जानकारी चाहिए तो आप ऑफिशियल वेबसाइट www.licindia.in पर जाकर ही जानकारी लें. किसी भी नंबर फोन करके पॉलिसी के बारे में जानकारी न लें.

>> इसके अलावा अगर कोई फर्जी कॉल आता है तो अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन से शिकायत दर्ज कराएं. इसके अलावा आप इस लिंक spuriouscalls@licindia.com पर भेजकर रिपोर्ट कर सकते हैं.

>> इसके अलावा आप किसी भी कॉल पर ज्यादा बात न करें.

>> इसके अलावा अपनी कोई भी डिटेल शेयर न करें.

>> आप पॉलिसी सरेंडर के बारे में किसी को भी जानकारी न दें. इसके अलावा अगर कोई आपको ज्यादा फायदा दिलाने की बात करें तो उसे कोई जानकारी न दें.

>> फोन करने वाले व्यक्ति से कभी भी अपनी पॉलिसी डिटेल्स या कोई भी दूसरी जानकारी शेयर न करें.

फर्जी कॉल से रहें सावधान
LIC ने अपनी तरफ से जारी किए गए अलर्ट में साफ कहा है कि कंपनी अपने ग्राहकों को कोई भी पॉलिसी सरेंडर करने का सुझाव नहीं देती है. कंपनी ने ग्राहकों से अपील की है कि वो इन अपुष्ट नंबर से आए फोन कॉल्स को अटेंड न करें. एलआईसी ने ग्राहकों को सुझाव दिया है कि वो अपनी पॉलिसी को एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्टर करा लें और वहीं सभी जानकारियां हासिल करें.

LIC ने अपनी तरफ से जारी किए गए अलर्ट में साफ कहा है कि कंपनी अपने ग्राहकों को कोई भी पॉलिसी सरेंडर करने का सुझाव नहीं देती है. कंपनी ने ग्राहकों से अपील की है कि वो इन अपुष्ट नंबर से आए फोन कॉल्स को अटेंड न करें. एलआईसी ने ग्राहकों को सुझाव दिया है कि वो अपनी पॉलिसी को एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्टर करा लें और वहीं सभी जानकारियां हासिल करें.

Labels: ,

बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल पदाधिकारियों ने देखी भारत-पाकिस्तान बोर्डर चौकी सांचू पोस्ट

 


बीकानेर@ बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष अनिल सोनी (झूमरसा), दीपक पारीक सहित अनेक पदाधिकारियों ने भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित सांचू पोस्ट का भ्रमण कर गौरवमयी इतिहास की जानकारी ली। उन्होंने वार म्यूजियम भी देखा। बीएसएफ के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि सांचू पोस्ट पूर्ण पर वार म्यूजियम के साथ-साथ एक व्यू पॉईंट भी बनाया गया है जहां से पाकिस्तानी पोस्ट रानिहल को दूरबीन की सहायता से देखा जाता है व इस पोस्ट पर पर्यटकों का आना शुरु हो गया है। इसी क्रम में रविवार को भी भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी कनिष्क कटारिया, सांवर वर्मा व रिटायर्ड अतिरिक्त मुख्य सचिव जेसी मोहंती द्वारा भी सपरिवार सांचू पोस्ट का भ्रमण किया गया था। 


सीमा दर्शन योजना के तहत विकसित किया सांचू पोस्ट को


बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स [बीएसएफ] के बीकानेर सैक्टर द्वारा सीमा चौकी सांचू को सीमा दर्शन योजना के तहत विकसित किया गया है। सीमा चौकी सांचू का गौरवमयी इतिहास रहा है व सन् 1965 व 1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध में इस सीमा चौकी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है व बीएसएफके  जवानों ने 1971 में सांचू पोस्ट को पाकिस्तान के कब्जे से आजाद कर पाकिस्तनी पोस्ट रानिहन पर कब्जा कर लिया था। इसी क्रम में 14 अक्टूबर 2020 को बीएसएफ के महानिदेशक राकेश अस्थाना द्वारा सीमा चौकी सांचू पर एक वार म्यूजियम का उद्घाटन कर आमजन को समर्पित किया था। 

Labels:

बीकानेर:- शहरी परकोटे में घूमेगी ‘जागरुकता की मशाल

 


बीकानेर@ हारेगा कोरोना, जीतेगा बीकाणा" अभियान के चौथे चरण के तहत मंगलवार को सायं 5:30 बजे ‘बेटन रिले का आयोजन होगा। इसकी शुरूआत सिटी कोतवाली के आगे से होगी। बेटन रिले शहरी परकोटे के विभिन्न मार्गाों से होते हुए लक्ष्मीनाथ मंदिर के पास पहुंचेगी।


जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि अभियान के तहत जागरुकता की सतत गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी श्रृंखला में बेटन रिले का आयोजन होगा। रिले के लिए सिटी कोतवाली, रामपुरिया हवेली क्षेत्र, मोहता चैक और बड़ा बाजार केन्द्र बनाए गए हैं। सिटी कोतवाली से ग्यारह व्यक्ति ‘जागरुकता की मशाल' लेकर रवाना होगा तथा प्रत्येक केन्द्र पर दूसरे ग्यारह व्यक्तियों को यह मशालें सौंपी जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक केन्द्र के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। इस आयोजन का उद्देश्य शहरी परकोटा क्षेत्र में आमजन को कोरोना एडवाइजरी की पालना के लिए जागरुक करना है। उन्होंने बताया कि जिले में 16 अक्टूबर से जागरुकता का सघन अभियान चलाया जा रहा है। इन सतत प्रयासों की बदौलत वर्तमान में जिले में कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण हुआ है। आगे भी इस दिशा में सामूहिक प्रयास किए जाएंगे, जिससे कोरोना को हराया जा सके।

अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए एच गौरी ने बताया कि इसी श्रृंखला में 31 दिसम्बर को जिले के समस्त थाना क्षेत्रों के पास संबंधित पुलिस अधिकारियों द्वारा आमजन को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एवं ग्रामीण अपने-अपने क्षेत्रों में इसके प्रभारी होंगे।


पांच सौ ने ‘मास्क बैंक से लिए मास्क

प्रदेश का पहला ‘मास्क बैंक आमजन के लिए उपयोगी साबित हो रहा है। पहले तीन दिनों में अब तक लगभग पांच सौ लोग यहां से मास्क प्राप्त कर चुके हैं। वहीं दो संस्थाओं ने सात सौ मास्क यहां जमा करवाए हैं। ‘हारेगा कोरोना, जीतेगा बीकाणा अभियान के संयोजक राजेन्द्र जोशी ने बताया कि इस मास्क बैंक का उद्घाटन 24 दिसम्बर को जिला कलक्टर नमित मेहता ने किया। इसके बाद से पांच सौ लोग यहां मास्क लेने पहुंचे। वहीं मूलचंद बडगुजर द्वारा पांच सौ और वूमन पावर सोसायटी द्वारा 200 मास्क जमा भी करवाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि मास्क बैंक प्रतिदिन प्रात: 11 से सायं 5 बजे तक खुला रहता है। नगर निगम द्वारा यहां कार्मिकों की नियुक्ति की गई है। यहां से मास्क के प्रत्येक लेन-देन का रजिस्टर में दर्ज किया जा रहा है। सोमवार को मिथुन चावरिया और साजन जावा ने मास्क वितरित किए।

Labels:

भारत सरकार ने कोविड-19 दिशा- निर्देशों को अगले साल 31 जनवरी तक बढ़ाया

 



नई दिल्ली@ केंद्र सरकार ने कोरोनावायरस (Coronavirus) को लेकर कंटेनमेंट, सावधानियों और सर्विलांस के लिए पहले के जारी दिशानिर्देशों को 31 जनवरी, 2021 तक बढ़ा दिया है. गृह मंत्रालय की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि देश में कोविड-19 के नए और सक्रिय मामलों में लगातार कमी आई है. लेकिन ब्रिटेन में कोरोनावायरस के नए वेरिएंट के पाए जाने और दुनिया भर में बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए सर्विलांस, कंटेनमेंट और सावधानियों को पहले की तरह बनाए रखने की जरूरत है.


गृह मंत्रालय के मुताबिक, कंटेनमेंट जोन अब भी सावधानी से चिन्हित किए जाएंगे और इन इलाकों में कंटेनमेंट से जुड़ी हर तरह के मानकों को कड़े तरीके से लागू किया जाएगा.


कोरोनावायरस से जुड़े तमाम दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा. इसलिए 25 नवंबर को गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को कड़े तौर पर लागू करने की जरूरत है.


क्या है सरकार की पुरानी गाइडलाइंस


1. राज्य और केंद्रशासित प्रदेश कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए नाइट कर्फ्यू जैसी स्थानीय पाबंदियां लगा सकते हैं लेकिन निषिद्ध क्षेत्रों के बाहर किसी भी तरह का लॉकडाउन लगाने के पहले केंद्र से विचार-विमर्श करना होगा. मंत्रालय ने कहा, ‘राज्य और केंद्रशासित प्रदेश स्थिति के अपने आकलन के आधार पर कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए रात्रिकालीन कर्फ्यू जैसी स्थानीय पाबंदी लागू कर सकते हैं.’


2. राज्य में जिन जगहों पर पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से ज्यादा है, वहां पर राज्य सरकार ऑफिस टाइमिंग में बदलाव या अन्य कोई कदम उठा सकते हैं. कोविड प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू करवाने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन, पुलिस और म्यूनिसिपल अथॉरिटी की होगी.


3. जो लोग कोविड सेफ्टी के लिए तय की गईं गाइडलाइंस का पालन नहीं करेंगे, उनपर कार्रवाई की छूट राज्य सरकार को होगी. इसमें मास्क नहीं लगाने पर, सोशल डिस्टेंस नहीं करने पर जुर्माना लगाना आदि शामिल है.


4. इंटर स्टेट और इंट्रा-स्टेट ट्रेवल पर किसी तरह की पाबंदी नहीं होगी. इधर से उधर जाने के लिए किसी तरह के विशेष परमिट की जरूरत नहीं होगी.


5. अगर किसी इलाके में कोरोना के मामले बढ़ते हैं तो मार्केट एक दिन छोड़कर खोला जाएगा, जरूरी पड़ने पर मार्केट को पूरी तरह बंद किया जा सकता है. कंटेनमेंट जोन में बाजार बंद रहेंगे. वह दुकान मालिक और कर्मचारी जो कंटेनमेंट जोन में रहते हैं उन्हें दुकान पर आने की मनाही होगी.


6. एसओपी के अनुसार, मार्केटप्लेस में कोरोना गाइडलाइन का पालन हो इसका ध्यान मार्केट एसोसिएशन्स रखेगा. निगरानी के लिए प्रत्येक बाजार के लिए एक उप-समिति का निर्माण शामिल है.

Labels:

वेडिंग प्रीमियर लीग 4 जनवरी से होगी शुरू

 



बीकानेर@ वेडिंग प्रीमियर लीग 4 जनवरी से शुरू होने जा रही हैं। जो कि 12 जनवरी तक चलेगी। इस लीग में डीजे,टैंट, कैटरिंग,लाइट वालों के साथ-साथ इंवेट वाले समूह बनाकर आपसी प्रेम भाईचारे के साथ किक्रेट प्रतियोगिता खेलेगें। इस लीग में करीब 12 टीमें भाग लेगी और मैत्रीपूर्ण मैच खेले जाएगें। यह लीग दूसरे वर्ष होने जा रही हैं। वेंडिग प्रीमियर लीग का एक उद्देश्य यह भी है कि कोरोना काल में आर्थिक व मानसिक परेशानी से निजात पाना भी हैं। जिसका ये एक अच्छा तरीका भी हैं। मैत्रीपूर्ण किक्रेट से मस्ती के साथ साथ कुछ परेशानियों से भी निजात मिलेगी।

Labels: ,

जिले के 33 और राजस्व गांवों में खुलेंगे ई मित्र केंद्र, शिक्षित बेरोजगार कर सकेंगे आवेदन

 


बीकानेर, 28 दिसम्बर। जिले की विभिन्न पंचायत समितियों के 33 और राजस्व गांवों में ई मित्र सेंटर खोले जाएंगे। इसके लिए शिक्षित बेरोजगार आवेदन कर सकते हैं।

  सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक सत्येंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि स्थानीय स्तर पर ग्रामीणों को सरकारी सुविधाएं प्रदान करने के लिए विभिन्न पंचायत समितियों में 1000 से अधिक आबादी वाले राजस्व गांवों में ई मित्र केंद्र खोलने के लिए विभाग द्वारा मंजूरी दी जाएगी। ई मित्र केंद्र का आवेदन करने वाले शिक्षित बेरोजगार जिनके पास अपना कंप्यूटर सिस्टम स्कैनर प्रिंटर आदि की व्यवस्था होना आवश्यक है।

इन राजस्व गांवों हेतु किया जा सकेगा आवेदन

राठौड़ ने बताया कि बज्जू खालसा पंचायत समिति के गोगडियावाला, बीकानेर पंचायत समिति के जगदेव वाला, खीचिया, सवाईसर और भेरूखेरा में आवेदन किया जा सकता है। खाजूवाला पंचायत समिति के 2 केडब्ल्यूएम , 5 के जे डी , 31 के वाई डी, 1 ए एल एम, 7 पी एच एम, 6 बीबीसी , 39 के जे डी, 280के जे डी, 14 केपीडी , 12 के जे डी , तथा 17 के जेडीए, लूणकरणसर पंचायत समिति के शोभोलाई और दुलमेरा स्टेशन, नोखा पंचायत समिति के भोम मैयासर, दुर्गापुरा ,दासनूं और गोविंद नगर में आवेदन किया जा सकता है, उन्होंने बताया कि पांचू पंचायत समिति के तोलियासर, मुंजासर, रासीसर तालरिया, पूगल पंचायत समिति के रानीसर, सूरासर और 1 एसएलडी तथा श्री डूंगरगढ़ पंचायत समिति के भोजास और नोसरिया में ई-मित्र केंद्र करने के लिए आवेदन किया जा सकता है।


संयुक्त निदेशक ने बताया कि ई मित्र केंद्र पर जाति, मूल निवास, आय सहित विभिन्न प्रमाण पत्र आवेदन करने से लेकर जारी करने तथा पानी, बिजली जमा करने के साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित आवेदन करने की सुविधा भी उपलब्ध होगी। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के पंचायत समिति पर स्थित कार्यालय में संपर्क कर ई मित्र केंद्र खोलने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली जा सकती है।

Labels:

बीकानेर जिला उद्योग संघ ने भेजे आगामी बजट हेतु प्रस्ताव

 


बीकानेर@ बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया, सचिव विनोद गोयल एवं नरेश मित्तल ने अगले वित्त वर्ष के बजट प्रस्तावों हेतु मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सुझाव भिजवाए।


सुझावों में एमनेस्टी स्कीम लागू करने, वैट सम्बंधी मुद्दे, ई वे बिल, लेबर सेस, स्टाम्प ड्यूटी, रीको, रिप्स व अन्य महत्त्वपूर्ण मुद्दों को आगामी बजट में शामिल करने का निवेदन किया गया। साथ ही सुझावों में बताया गया कि राजस्थान सरकार को रिको इंडस्ट्रीयल एरिये में भी जमीन को वेयर हाऊस को दर्जा देने एवं पेट्रोल पंप, धर्मकाँटा, होटल व अन्य कार्यों के लिए लेंड यूज को पहले की भांति परिवर्तित करने की स्वीकृति दी जाए तथा इसको इंडस्ट्रीयल लैंड का दर्जा दिया जाए।


रिको एरिया में जिस इंडस्ट्रीयल प्लाट के साथ कुछ अतिरिक्त भूमि उस प्लाट के पीछे या आसपास हो तथा उस भूमि में जाने का कोई रास्ता नहीं हो वह अतिरिक्त जमीन प्रचलित रिजर्व रेट में उसी भूखंड को एलोट की जाए। यदि किसी कारणवश साझेदार लग होते हैं और हिस्सा अलग अलग करना चाहते हैं तो भूमि पर फिर से मुद्रांक शुल्क माँगा जाता है उसको दुबारा ना लिया जाए। छोटी इकाइयों में रोजमर्रा के खर्चे जैसे लोडिंग, अनलोडिंग, दैनिक कार्य पर आने वाले मजदूरों के भुगतान हेतु नकद की आवश्यकता होती है क्योंकि श्रमिकों का बैंक खाता ना होने की वजह से बैंक से पेमेंट लेने के लिए मना कर देते हैं इस हेतु श्रम विभाग द्वारा 5000 रूपये तक की राशि का सर्कुलर जारी किया है जिसे बढाकर 15000 रूपये तक करवानी चाहिए ताकि लघु उद्योगों को सुविधा मिल सकें।


साथ ही रिको में सब डिविजन के छोटे छोटे कार्यों के लिए जयपुर मुख्यालय आना पड़ता है जबकि यह काम क्षेत्रीय कार्यालय स्तर पर ही अधिकतम पन्द्रह दिन के भीतर निस्तारित किये जाने चाहिए।

Labels:

रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 03 जोडी त्यौहार स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है

 


1. गाडी संख्या 02395/02396, राजेन्द्रनगर टर्मिनल-अजमेर-राजेन्द्रनगर टर्मिनल साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में राजेन्द्रनगर टर्मिनल से दिनांक 06.01.21 से 27.01.21 तक (04 ट्रिप) (प्रत्येक बुधवार को) एवं अजमेर से दिनांक 08.01.21 से 29.01.21 तक (04 ट्रिप) (प्रत्येक शुक्रवार को) विस्तार किया जा रहा है। 

2. गाडी संख्या 06053/06054, मदुरै-बीकानेर-मदुरै साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में मदुरै से दिनांक 07.01.21 से 28.01.21 तक (04 ट्रिप) (प्रत्येक गुरूवार को) एवं बीकानेर से दिनांक 10.01.21 से 31.01.21 तक (04 ट्रिप) (प्रत्येक रविवार को) विस्तार किया जा रहा है। 

3. गाडी संख्या 06067/06068, चैन्नई एग्मोर-जोधपुर-चैन्न्ई एग्मोर साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में चैन्नई एग्मोर से दिनांक 02.01.21 से 30.01.21 तक (05 ट्रिप) (प्रत्येक शनिवार को) एवं जोधपुर से दिनांक 04.01.21 से 01.02.21 तक (05 ट्रिप) (प्रत्येक सोमवार को) विस्तार किया जा रहा है।

नोटः- यात्री यात्रा करने से पूर्व रेलवे की वेबसाईट www.indianrail.gov.in पर या NTES (National Train Enquiry System) पर गाडी के आगमन व प्रस्थान की जानकारी प्राप्त करें।

Labels: ,

एसकेआरएयूः अनुसंधान एवं प्रसार सलाहकार समिति की बैठकें आयोजित

 



कुलपति ने की अध्यक्षता, कृषि वैज्ञानिकों ने दिए अनेक सुझाव

बीकानेर, 28 दिसम्बर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय की प्रसार एवं अनुसंधान सलाहकार समितियों की मैराथन वर्चुअल बैठकें सोमवार को कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इनमें देश के विभिन्न क्षेत्रों के कृषि वैज्ञानिकों ने आॅनलाइन भागीदारी निभाई।

इस दौरान कुलपति प्रो. सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय के प्रसार एवं अनुसंधान निदेशालय कृषक कल्याण के लिए सतत प्रयासरत हैं। इन निदेशालयों ने गत वर्षों में अनेक नवाचार किए, जिनसे किसानों को प्रत्यक्ष लाभ मिला। उन्होंने कहा कि भविष्य में इन गतिविधियों में और अधिक गति लाई जाएगी। प्रसार एवं अनुसंधान सलाहकार समिति की बैठकों में प्राप्त सुझावों को भी भावी गतिविधियों में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा कोरोना संक्रमण की परिस्थितियों के दौरान पूर्ण जिम्मेदारी से कार्य किया गया तथा इस दौरान भी कृषि से जुड़ी गतिविधियों को जारी रखा गया।

कुलपति ने कहा कि प्रसार एवं अनुसंधान निदेशालय, विश्वविद्यालय के महत्वपूर्ण अंग हैं। विश्वविद्यालय की साख इन पर टिकी है। उन्होंने प्रसन्नता जताते हुए कहा कि दोनों निदेशालयों द्वारा सराहनीय कार्य हुए। अनुसंधान निदेशालय ने पिछले चाार वर्षों में बीजों की 15 उन्नत किस्में विकसित कीं। कृषि यंत्र एवं मशीनरी परीक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा आवेदन की आॅनलाइन प्रक्रिया प्रारम्भ की गई। विश्वविद्यालय ने पिछले पांच वर्षो में 20 हजार 709 क्विंटल उन्नत बीज तैयार किए। वहीं प्रसार शिक्षा निदेशालय द्वारा इन तकनीकों को गांव-गांव तक पहुंचाने का कार्य किया गया। आज विश्वविद्यालय प्रभार क्षेत्र वाले अनेक प्रगतिशील किसान, नवाचार कर रहे हैं।

अनुसंधान निदेशक डाॅ. प्रकाश सिंह शेखावत ने अनुसंधान निदेशालय, डाॅ. एस. आर. यादव ने कृषि अनुसंधान केन्द्र बीकानेर तथा डाॅ. उम्मेद सिंह शेखावत ने कृषि अनुसंधान केन्द्र श्रीगंगानगर की गत पांच वर्षों की गतिविधियों के बारे में बताया। वहीं प्रसार शिक्षा निदेशक डाॅ. एस. के. शर्मा ने प्रसार शिक्षा निदेशालय द्वारा गत पांच वर्षों में किए गए कार्यों और भावी योजना की जानकारी दी। इसी प्रकार लूणकरणसर एवं झुंझुनूं कृषि विज्ञान केन्द्रों के प्रभारियों ने भी अपनी उपलब्धियां प्रस्तुत की।

अनुसंधान सलाहकार समिति की बैठक में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उपमहानिदेशक (उद्यानिकी) डाॅ. ए. के. सिंह, काजरी-जोधपुर के निदेशक डाॅ. ओ. पी. यादव, कोटा कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. जेड. एस. सोलंकी ने सुझाव दिए। वहीं प्रसार सलाहकार समिति की बैठक में नेशनल एकेडमी एग्रीकल्चरल साइसेंज के सचिव डाॅ. ए. के सिंह, अटारी-जोधपुर के निदेशक डाॅ. एस. के. सिंह, सरदार पटेल कृषि विश्वविद्यालय मेरठ के पूर्व प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ. ओ. पी. सिंह सहित प्रसार क्षेत्र के विशेषज्ञों ने अपनी बातें रखीं।

Labels:

बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों ने मुर्गा बनकर किया प्रदर्शन

 



बीकानेर@ 27 दिसंबर बीकानेर शिक्षा निदेशालय के सामने 16 दिनों से लगातार इस कड़कड़ाती ठंड में बेरोजगार शारीरिक शिक्षक प्रतीक्षा सूची जारी न किए जाने के क्रम में धरना दे रहे हैं| इस आंदोलन के दौरान सभी अभ्यर्थियों ने  मुर्गा बन कर विभाग के समक्ष अपनी बात पहुँचाने का प्रयास किया है| अभ्यर्थियों का कहना है कि शिक्षा निदेशालय द्वारा इस बाबत आज तक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया है और न ही संबंधित अधिकारियों द्वारा इस धरने की ओर ध्यान दिया गया है| प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक विभाग के द्वारा कोई अधिसूचना जारी नहीं की जाती, हम अपनी प्राणाहुति तक धरने पर टिके रहेंगे|

Labels:

अवैध बजरी से भरे 2 ट्रोले जब्त, 2 लाख रूपए का लगाया जुर्माना



राजस्थान@ अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की हैं। श्रीगंगानगर में यह कार्रवाई की गयी हैं। खनिज विभाग ने श्रीगंगानगर के गणेशगढ़ के पास कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी से भरे 2 ट्रोले जब्त किए हैं। विभाग ने कार्रवाई करते हुए 2 लाख रूपए का जुर्माना लगाया हैं। सम्पूर्ण कार्रवाई खनिज विभाग के नेतृत्व की गयी हैं।

Labels: ,

कोरोना अपडेट:- आज आये पॉजिटिव इन क्षेत्रों से

 


बीकानेर@ बीकानेर में अभी-अभी हमें प्राप्त हुआ रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को 05 कोरोना मरीज केस सामने आए है जिसमें से 01 मरीज सरदारशहर, चूरू निवासी भी शामिल है।  इधर, सीएमचओ डाॅ. बी.एल. मीणा ने बताया कि बीकानेर में सोमवार को 04 कोरोना पाॅजिटिव केस सामने आए है। अब तक बीकानेर में अब तक कोरोना का कुल आंकड़ा 28980 तक पहुंच गया है।



Labels: ,

भारतीय जनता पार्टी की संभाग स्तरीय बैठक बीकानेर के रिद्धि सिद्धि भवन में संपन्न हुई– संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत किये जाने का लिया संकल्प

 



बीकानेर। भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी राजस्थान ,बीकानेर संभाग बैठक का आयोजन भाजपा जिला बीकानेर के संयोजन में आयोजित किया गया। 2 सत्र में आयोजित बैठक सायं 5 बजे संपन्न हुई ।प्रथम एवं उदघाटन सत्र में भारत माता, पंडित दीनदयाल जी एवं डॉ श्यामाप्रसाद मुख़र्जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित किया गया। 11.00 बजे विशेष स्क्रीन पर प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सभी उपस्थित कार्यकर्ताओ ने सुना। प्रथम सत्र में संभाग के अंतर्गत सभी जिलों के जिला अध्यक्षो ने संगठन सरचना सम्बंधी प्रगति का ब्यौरा दिया।


 बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने चर्चा करते हुए मंडल को राजनीति का केंद्र बनाने पर बल दिया उन्होंने कहा कि पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता का समुचित उपयोग होना चाहिए। मंडल, शक्ति केंद्र एवं बूथ की रचना प्रभावी बने, सक्रियता रहे यही पार्टी का मूलमंत्र है। हर स्तर के कार्यकर्ताओं का निरंतर प्रशिक्षण किये जाने की आवश्यकता है। सभी जिलो में प्रशिक्षण की योजना बनाने के निर्देश दिए गए। नव मतदाताओं का पंजीयन करने संबंधी चर्चा की गई ।


द्वितीय सत्र में पंचायत एवं निकाय चुनाव चुनाव जहां संपन्न हुए उनकी समीक्षा की गई और आगामी चुनाव का बूथ प्रबंधन तक विस्तार हेतु चर्चा की गई ।सुजानगढ़ में होने वाले उपचुनाव में अधिक से अधिक कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका निभाए इसकी चर्चा की गई।


बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल* ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए तीनों कृषि सुधार बिल पूर्णतया किसानों के हित में है इससे देश के किसान की आय दुगनी होगी किसान अपनी फसल को अपनी इच्छा अनुसार बेचने के लिए स्वतंत्र होगा किसान को अपनी फसल की जहां अच्छी कीमत मिले वहां वह भेज सकता है मंडिया यथावत रहेगी पुरानी व्यवस्था यथावत रहेगी लेकिन नए क्षेत्र किसानों के उपलब्ध करवाने का कार्य इन किसान सुधार कानून ने किया है कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने किसानों की आड़ में केवल मात्र विरोध करने के उद्देश्य से विरोध करना है बोलकर इन किसान हितेषी बिलो का विरोध कर रहे हैं यह केवल मात्र कुछ लोग हैं आम किसान पूर्णता इन बिलो के पक्ष में है भाजपा का कार्यकर्ता जन जन तक यह बात पहुंचाने के लिए तत्परता से कार्य करने पर बल दिया।


*बैठक के दृतीय सत्र को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री श्री भजनलाल शर्मा* ने कहा कि बूथ स्तर का कार्यकर्ता मजबूती के साथ कार्य करें मंडल को राजनीति का पावर स्टेशन बनाने की ओर कार्य चल रहा है जहां पर चुनाव सम्पन्न हुए उन चुनाव में जो कमियां रही उन कमियों से शिक्षा लेते हुए आगामी चुनाव में इन कमियों को दूर किया जाएगा ताकि भाजपा अधिकतम निकायों में अध्यक्ष, प्रधान और प्रमुख बन सके।


– सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष और बीकानेर संभाग संगठन प्रभारी माधो राम चौधरी ने कहा कि आने वाले समय में गंगानगर में पंचायती राज चुनाव होने जा रहे हैं और बीकानेर में तीन नगर पालिकाओं के चुनाव होने हैं इन सब में भाजपा का परचम लहराए इस हेतु हम सबको अभी से कमर कस लेनी चाहिए।


– सभा का संचालन और संबोधन करते हुए प्रदेश मंत्री श्री विजेंद्र पुनिया ने कहा की सभी जिलों की जिला कार्यकारिणीया पूर्ण हो गई है कुछ एक बूथ अध्यक्षों का चुनाव होना शेष है उसको अति शीघ्र पूर्ण करें और पालिका चुनाव में कार्यकर्ता अपना मतभेद भुलाकर कमल के निशान को प्रत्याशी मानते हुए श्रद्धा के साथ जुट जाए।


भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश श्री अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने कहा कि अनुसूचित जाति के लोगों ने अब कांग्रेस से दूरी बनानी आरंभ कर दी है यह लोग समझने लगे हैं कि भाजपा ही राष्ट्रहित में और दलितों के हित में कार्य करने वाली पार्टी है दलित सुधार की योजनाएं भाजपा कार्यकाल में सबसे अधिक लागू की गई इसलिए आने वाला समय भाजपा का होगा।


भाजपा शहर जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए आगंतुकों का अभिनंदन किया सभी अतिथियों का साफा सोल ओढ़ाकर, स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।

Labels:

देश को मिली ड्राइवर के बिना चलने वाली पहली मेट्रो, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

 



नई दिल्ली: आज देश को बिना ड्राइवर के चलने वाली पहली मेट्रो की सौगात मिल गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन पर देश की पहली चालक रहित मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही वह एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) सेवा की भी शुरुआत भी की. इस कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए.


इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, "मुझे आज से लगभग 3 साल पहले मजेंटा लाइन के उद्घाटन का सौभाग्य मिला था. आज फिर इसी रुट पर देश की पहली ऑटोमेटिड मेट्रो का उद्घाटन करने का अवसर मिला. ये दिखाता है कि भारत कितनी तेजी से स्मार्ट सिस्टम की तरफ आगे बढ़ रहा है."


पीएम मोदी ने आगे कहा, 'आज नेशनल कॉमन मॉबिलिटी कार्ड से भी मेट्रो जुड़ रही है. पिछले साल अहमदाबाद से इसकी शुरुआत हुई थी. आज इसका विस्तार दिल्ली मेट्रो की एयर पोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर हो रहा है.'


2025 तक 25 से ज़्यादा शहरों में होगी मेट्रो
पीएम मोदी ने कहा, '2014 में सिर्फ 5 शहरों में मेट्रो रेल थी. आज 18 शहरों में मेट्रो रेल की सेवा है. 2025 तक हम इसे 25 से ज़्यादा शहरों तक विस्तार देने वाले हैं, साल 2014 में देश में सिर्फ 248 किलोमीटर मेट्रो लाइन्स आपरेशनल थीं. आज ये करीब तीन गुनी यानी सात सौ किलोमीटर से ज़्यादा है.'


प्रधानमंत्री ने प्रस्तावित दिल्ली-मेरठ RRTS के मॉडल पर भी बात की. उन्होंने कहा, 'दिल्ली मेरठ RRTS का शानदार मॉडल दिल्ली और मेरठ की दूरी को घटाकर एक घंटे से भी कम कर देगा. उन शहरों में जहां यात्री संख्या कम है वहां मेट्रोलाइट वर्जन पर काम हो रहा है. ये सामान्य मेट्रो की 40 प्रतिशत लागत से ही तैयार हो जाती है. जिन शहरों में सवारियां और भी कम है वहां पर मेट्रो नियो पर काम हो रहा है. ये सामान्य मेट्रो की 25 प्रतिशत लागत से ही तैयार हो जाती है. इसी तरह है वॉटर मेट्रो- ये भी आउट ऑफ द बॉक्स सोच का उदाहरण है.'


Labels: , ,

बीकानेर सहित तमाम इलाकों में मौसम विभाग ने शीत लहर का जारी किया अलर्ट

 


जयपुर।मौसम विभाग के मुताबिक एक नया पश्चिमी विक्षोभ राज्य से गुजरेगा, जिसके चलते अगले दो-तीन दिन में रात का तापमान गिरेगा वहीं इस दौरान तेज रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है बता दें कि तेज हवा चलने के कारण कड़ाके की कड़ाके वाली ठंड पड़ेगी ।

29 दिसंबर को मौसम विभाग ने बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, अलवर, झुंझुनू, सीकर, नागौर, श्रीगंगानगर में शीतलहर चलने का ऑरेंज अलर्ट और कड़ाके वाली ठण्ड पड़ने का यलो अलर्ट जारी किया है।

30 दिसंबर को जयपुर, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, अजमेर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, टोंक,चित्तौडगढ़़, पाली में कोल्ड वेव का ऑरेंज अलर्ट और अलवर, झुंझुनू, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, श्रीगंगानगर में शीतलहर और कड़ाके की ठण्ड पड़ने का यलो अलर्ट..

31 दिसंबर को मौसम विभाग द्वारा बीकानेर,चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, भीलवाड़ा, अलवर अजमेर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, चित्तौडगढ़़, पाली और श्रीगंगानगर में घना कोहरा छाने और कड़ाके की ठण्ड पड़ने की चेतावनी देते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है यानी इन जिलों का अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5 से 6.4 डिग्री सेल्सियस तक कम हो सकता है।

Labels:

जनवरी प्रथम सप्ताह में खोल सकती है स्कूल:- राजस्थान सरकार

 


जयपुर। कोरोना के कहर से करीब 10 महीने से स्कूल बंद हैं और बच्चों से लेकर अभिभावकों और शिक्षकों तक सबके जहन में यही सवाल है कि आखिर स्कूल कब खुलेंगे? इसी का जवाब ढूंढने के लिए शिक्षा विभाग ने राज्य सरकार को एक प्रस्ताव भेजा है। इसमें 9वीं से 12 वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए 1 जनवरी या 4 जनवरी से स्कूल खाेलने की अनुमति मांगी गई है।


साथ ही कहा गया है कि इन कक्षाओं का 15 दिन तक ट्रायल के आधार पर संचालन किया जाए। ट्रायल की समीक्षा के बाद अन्य कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने पर निर्णय लिया जाए। विभाग के प्रस्ताव को अभी तक अनुमति नहीं मिली है। प्रदेश के 3 लाख शिक्षक और 9वीं से 12वीं तक के करीब 35 लाख विद्यार्थी सरकार के निर्णय का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जानिए, शिक्षा विभाग के प्रस्ताव की अहम बातें


9 बड़ी पाबंदियां…जिनके साथ अभी स्कूल खोलने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया


बिना मास्क किसी को स्कूल में प्रवेश न दिया जाए।स्कूलों में हाथ धोने के पानी का पर्याप्त इंतजाम हो।क्लासरूम का फर्नीचर, अन्य सामग्री सेनेटाइज हो।क्लासरूम में विद्यार्थी एक दूसरे से पर्याप्त दूरी रखें। {स्कूल स्टाफ भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे।विद्यार्थी अपनी कोई भी सामग्री किसी दूसरे विद्यार्थी के साथ साझा नहीं करें। इसे सुनिश्चित किया जाए।स्कूल वाहिनी को सेनेटाइज किया जाए और ड्राइवर-कंडक्टर कोरोना के निर्देशों का पालन करें।छात्रों को सप्ताह या दिन के हिसाब से बुलाया जाए।विद्यार्थी लंच, पानी की बोतल अपनी इस्तेमाल करें।


ये था पुराना प्रस्ताव; पर संक्रमण बढ़ने के कारण 16 नवंबर से नहीं खोले गए स्कूल


अक्टूबर में शिक्षा विभाग ने राज्य सरकार को स्कूल खोलने का प्रस्ताव भेजा था। इसके आधार पर 16 नवंबर से 9 वीं से 12 वीं तक, 1 दिसंबर से छठी से आठवीं तक और 1 जनवरी से पहली से पांचवीं कक्षा तक के स्कूल खोलने का प्रस्ताव था। लेकिन अचानक काेरोना संक्रमण बढ़ने से ऐसा नहीं हो पाया।तब अलग-अलग कक्षाओं के अागमन और प्रस्थान का समय भी अलग-अलग रखने का प्रस्ताव था।स्कूलों के बाहर ठेले और खोमचे वाले विक्रेताओं का आना बिल्कुल प्रतिबंधित करने को कहा गया था।बीमार बच्चों के लिए अलग कक्षा का भी सुझाव था।


शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव गृह विभाग को भेज दिया है। इसमें 9वीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए 1 या 4 जनवरी से स्कूल खोलने की बात है। स्कूल खोलने के लिए केंद्र सरकार की गाइडलाइन के आधार पर गृह और चिकित्सा विभाग के साथ-साथ मुख्यमंत्री स्तर पर अंतिम निर्णय होना है।

– गोविंद सिंह डोटासरा, शिक्षा मंत्री


Labels: ,

देश में 24 घंटे में 20 हजार नए केस, 21 हजार ठीक हुए, अब तक करीब 98 लाख लोग रिकवर

 


नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण का कहर अभी भी जारी है. हर रोज हजारों नए केस सामने आ रहे हैं. हालांकि आज लगातार आठवें दिन 25 हजार से कम और 17वें दिन 30 हजार से कम केस दर्ज किए गए. पिछले 24 घंटे में 20,021 नए संक्रमित मरीज आए हैं. वहीं 279 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए. अच्छी बात ये है कि बीते दिन 21,131 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं.


देश में करीब 98 लाख से ज्यादा लोग रिकवर
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1 करोड़ दो लाख हो गए हैं. इनमें से अब तक एक लाख 47 हजार 901 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कुल एक्टिव केस घटकर 2 लाख 77 हजार पर आ गए. अब तक कुल 97 लाख 82 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं.


करीब 17 करोड़ कोरोना टेस्ट
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, 27 दिसंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 16 करोड़ 88 लाख कोरोना के सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 7 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए. देश में पॉजिटिविटी रेट सात फीसदी है. 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के 20,000 से कम सक्रिय मामले हैं. कोरोना वायरस के कुल सक्रिय मामलों में 40 फीसदी मामले केरल और महाराष्ट्र से हैं.


मृत्यु दर और रिकवरी रेट
महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में सबसे ज्यादा रिकवरी हुई है. कुल रिकवरी के 52 फीसदी मामले इन्हीं पांच राज्यों में है. सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 90 फीसदी से ज्यादा है. राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.45 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 96 फीसदी है. एक्टिव केस 3 फीसदी से कम है.

Labels: ,

अनिल व्यास होंगे नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन के जोनल अध्यक्ष

 


बीकानेर। आज नॉर्थ वेस्टर्न वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन का 18 वां वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न हुआ। इस वार्षिक अधिवेशन में चारों मंडल बीकानेर ,जयपुर, जोधपुर व अजमेर के सैंकड़ो कर्मचारियों ने भाग लिया और AIRF के राष्ट्रीय महामंत्री कॉम शिव गोपाल मिश्रा और NWREU के महामंत्री कॉम मुकेश माथुर ने संबोधित किया। वर्चुअल रहे इस अधिवेशन की अध्यक्षता कॉम अनिल व्यास ने की।

इस वार्षिक अधिवेशन में चारों मंडलों के अध्यक्ष मंडल सचिव समस्त मंडल और जोनल कार्यकारणी के साथी भिन्न भिन्न मंडलों के डेलिकेट एवं सक्रिय कार्यकर्ता और सदस्य मौजूद रहे।

इस अधिवेशन मे NWREU जोनल कार्यकरणी ने सर्वसमिति से एक मत हो कर बीकानेर डिवीज़न के मंडल मंत्री कॉम अनिल व्यास को सर्वसमिति से नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन का जोनल अध्यक्ष नियुक्त किया ।

कॉम अनिल व्यास के जोनल अध्यक्ष बनने की खबर सुनते ही पूरे बीकानेर मंडल में खुशी की लहर दौड़ गई। मोहम्मद सलीम क़ुरैशी ने बताया कि यह बीकानेर मंडल के लिए गौरव की बात है कि हमारे मंडल से मज़दूरों की आवाज़ को उठाने वाले सबसे ऊर्जावान कॉमरेड अनिल व्यास को नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन का जोनल अध्यक्ष का पद मिला है

Labels:

वाहन संबंधी दस्‍तावेजों की वैधता 31 मार्च, 2021 तक बढ़ाई

 


बीकानेर@ कोविड-19 के प्रसार को रोकने की आवश्‍यकता को देखते हुए केन्‍द्रीय सड़क परिवहन तथा राजमार्ग मंत्रालय ने डीएल, आरसी परमिट आदि जैसे वाहन संबंधी दस्‍तावेजों की वैधता 31 मार्च, 2021 तक बढ़ा दी है। मंत्रालय ने आज इस संबंध में राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेश प्रशासनों को एक परामर्शी जारी की है।  


सड़क परिवहन तथा राजमार्ग मंत्रालय ने इससे पूर्व मोटर वाहन अधिनियम, 1988 तथा केन्‍द्रीय मोटर वाहन नियमों, 1989 से संबंधित दस्‍तावेजों की वैधता के विस्‍तार के संबंध में 30 मार्च, 2020, 9 जून, 2020 तथा 24 अगस्‍त, 2020 को परामर्शी जारी की थी। सुझाव दिया गया था कि फिटनेस, परमिट (सभी प्रकारों के), लाइसेंस, पंजीकरण या किसी और संबंधित दस्‍तावेज की प्रमाणिकता 31 दिसम्‍बर, 2020 तक वैध समझी जाए।


परामर्शी में कहा गया है, ‘‘कोविड-19 के प्रसार को रोकने की आवश्‍यकता को ध्‍यान में रखते हुए परामर्श दिया जाता है कि उपरोक्‍त उल्‍लेखित सभी दस्‍तावेजों की प्रमाणिकता 31 मार्च, 2021 तक वैध समझी जाए। इसमें वे सभी दस्‍तावेज शामिल हैं जिनकी वैधता 1 फरवरी, 2020 को समाप्‍त हो गई है या 31 मार्च, 2021 तक समाप्‍त हो जाएगी।’’


इसमें यह भी कहा गया है, ‘‘प्रवर्तन प्राधिकारियों को ऐसे दस्‍तावेजों को 31 मार्च, 2021 तक वैध मानने का परामर्श दिया गया है। यह नागरिकों की सोशल डिस्‍टेंसिंग बरकरार रखते हुए परिवहन संबंधित सेवाओं का लाभ उठाने में सहायता करेगा।’’


केन्‍द्रीय मंत्रालय ने कहा कि सभी राज्‍यों तथा केन्‍द्र शासित प्रदेशों से इस परामर्शी को मूल भावना के साथ कार्यान्वित करने का आग्रह किया गया है जिससे कि नागरिक, ट्रांसपोर्टर तथा विभिन्‍न अन्‍य संगठन, जो कोविड महामारी के दौरान इस कठिन समय में प्रचालन कर रहे हैं, को कोई परेशानी न हो और उन्‍हें दिक्‍कतों का सामना न करना पड़े।

Labels: ,

माँ रोटी बैंक स्थापना की चौथी वर्षगाँठ 300 जरूरतमन्दों को कंबल, विशेष भोजन सेवा


बीकानेर। पीबीएम के समक्ष आरंभ की गई जनहितार्थ माँ रोटी बैंक सेवा को 4 वर्ष पूर्ण हो गये। रविवार को इस अनूठी जनसेवा के चतुर्थ स्थापना समारोह में कोरोना एडवाईजरी के अनुसार करीब 300 जरूरतमंदों को प्रचंड शीत से बचने के लिए कंबल एवं प्रतिदिन की भाँति सम्मान सहित भोजन सेवा प्रदान की गई। मो. इक़बाल समाज सेवी जीव रक्षक जिनकी कड़ी मेहनत से आरंभ यह भोजन सेवा चतुर्थ पायदान सेआगे बढ़ चली है ने बताया कि रविवार को सर्व धर्म गुरु, प्रशासनिक अधिकारियों व समाज सेवियों के हाथों कंबल सेवा दी गई। इस अवसर पर बलविन्दर सिंह, मौलाना मो.इरशाद, पुलिस अधिकारी धर्म पूनिया, सोहनलाल विश्नोई, सुनीता तनेजा, अबरार पंवार, डॉ. परमेन्द्र सिरोही, जावेद मिर्जा, रामरतन धारणिया, सुरेश कुमार मारवा, रीता भल्ला, रमेश केसवानी, मो. आरिफ भाटी, राजकमल विश्नोई ने जरूरत मन्दों को कंबल सेवा दी। इस अवसर पर मो. इकबाल ने घोषणा की कि 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अब इस सेवा में कैंसर से पीडि़तों के लिये भी नि:शुल्क रजाई, पथरना चारपाई सेवा प्रदान की जायेगी। इससे पूर्व अतिथियों ने मो. इकबाल का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया।





Labels: ,