Saturday, November 26, 2022

गंगाशहर में शादी का झांसा देकर लाखों रुपए हड़पे

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर । नयाशहर थाना इलाक़े में शादी का झांसा देकर लाखों रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। इस संबंध में गंगाशहर कुम्हारों का मौहल्ला निवासी राजेन्द्र अग्रवाल ने रामपुरा बस्ती निवासी रामलाल गौड व अन्य के खिलाफ नया शहर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसकी जांच एएसआई भवानीदान कर रहे हैं। अनुसंधान अधिकारी के अनुसार परिवादी का आरोप है कि वह रामलाल गौड़ के संपर्क में आया। रामलाल ने उसकी शादी करवाने की बात कही। लड़की को पंसद करने के लिए बिहार ले गया, वहां पर लड़की पंसद नहीं आई। उसके बाद आरोपी उसे यूपी ले गया, जहां परिवादी को लड़की पंसद आने पर छः लाख रुपए लेकर शादी करवा दी। शादी के बाद लड़की ने अपने परिजनों से मिलकर आने को कहा, परंतु लड़की वापस आई नहीं। इस तरह उसके साथ धोखाधड़ी हुई। आरोप है कि जब उसने रामलाल पैसे मांगे तो देने से इनकार कर दिया।अनुसंधान अधिकारी भवानीदान ने बताया कि परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपित के खिलाफ धारा 420, 406 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Labels:

बस स्टैंड पर खड़े व्यक्ति को रोडवेज बस ने अपनी चपेट में लिया,मौत

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। नोखा बस डिपो के पास कल सुबह सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की आज पीबीएम के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह नोखा के भादला निवासी कोजाराम पुत्र प्रेमाराम नागौर के मूंडवा जाने के लिए बस स्टैंड की ओर जा रहा था अचानक से पीछे से आ रही रोडवेज बस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया आसपास मौजूद लोग उसे नोखा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां से उसे बीकानेर रैफर कर दिया। गंभीर रूप से घायल कोजाराम की आज सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

Labels:

चाकू से प्राइवेट पार्ट काटकर जला दिया, थाने में दर्ज कराया मामला

बीकानेर बुलेटिन




नोखा में एक सांड के साथ बर्बरता करने का मामला सामने आया है। कुछ लोगों ने सांड के प्राईवेट पार्ट को काटने के बाद जलाने का आरोप दो लोगों पर लगाया है। जिसके विरोध में विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारी और ग्रामीण नोखा थाने पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद शुक्रवार रात को नोखा थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि उनके गांव चरकड़ा में 22 नंबवर को एक सफेद रंग का आवारा बैल था। जिसकी उम्र करीब 5 साल थी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव के दो व्यक्ति शेराराम और गजेन्द्र ढोली ने एक राय होकर उसे बांध दिया और चाकू से काटकर प्राइवेट पार्ट जला दिया। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। इस दौरान जब गांव वालों ने दोनों से बात की तो उन्होने कहा कि 'बैल हमारा है और हमने काटा है, आप से जैसा होता है वैसा करो'

थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। इस दौरान ज्ञापन देने में अर्जुन सिंह चरकड़ा, सुनील, प्रहलाद सिंह, गोपाल सिंह, गजेंद्र सिंह, भैराराम, विक्रम सिंह सहित दर्जनभर से अधिक लोग शामिल थे।

Labels:

बीकानेर में NCRB की पैनी नजर, सोशल मीडिया पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी के वीडियो वायरल मामले में मुकदमा दर्ज

बीकानेर बुलेटिन



देशभर में बढ़ते चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामलों को गंभीरता से लेते हुए नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो ने निगरानी रखनी शुरू कर दी है। जिन मोबाइल नंबरों से सोशल मीडिया पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी के वीडियो वायरल हो रहे, उन लोगों को चिन्हित कर संबंधित पुलिस थानों को रिपोर्ट भिजवाई जा रही है, ताकि पुलिस संदिग्ध नंबरों की जांच पड़ताल कर कार्रवाई कर सके।

पिछले कुछ दिनों से बीकानेर जिले के अलग-अलग पुलिस थानों में इस प्रकार के मुकदमें दर्ज हुए है। जिनमें पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। ताजा मामला बज्जू पुलिस थाना क्षेत्र से सामने आया है। नेशनल एजेंसी की सूचना पर एटीएस - एसओजी की ओर से बज्जू पुलिस को चाइल्ड पोर्नोग्राफी की शिकायत मिली। पुलिस एजेंसियों द्वारा दिये गए संदिग्ध नंबरों के आधार पर बज्जू पुलिस ने एक नामजद सहित एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसकी जांच रणजीतपुरा थानाधिकारी भूपसिंह सहारण कर रहे हैं।


Labels:

डिग्गी में डूबने से युवती की मौत

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। डिग्गी में डूबने से 19 वर्षीय युवती की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। मामला जामसर थाना क्षेत्र के बंधा का है। इस संबंध में मृतका के पिता बंधा निवासी रामुराम पुत्र निंबाराम मेघवाल मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें बताया कि 24 नवंबर को उसकी पुत्री धनी (19) डिग्गी से पानी निकाल रही थी। इस दौरान उसका पैर फिसला और डिग्गी में जा गिरी। डिग्गी में पानी गहरा था जिसमें डूबने उसकी मृत्यु हो गई । पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

Labels:

अर्द्ववार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल घोषित, इस तारीख से होगी शुरू

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। जिला समान परीक्षा योजना के तहत 9वीं से 12वीं कक्षा की अर्द्ववार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल घोषित कर दिया गया है‌। परीक्षाएं 8 से 20 दिसंबर तक होंगी। संयोजक भारती शर्मा ने बताया कि पहली पारी में सुबह 9 और दूसरी पारी में दोपहर 12.45 बजे से 4 बजे तक परीक्षा होगी। 9वीं के सभी पेपर पहली और 10वीं के दूसरी पारी में होंगे। 11वीं व 12वीं की परीक्षाएं दोनों पारियों में होंगी।

Labels:

अवैध संबंधों में बाधा बनने पर पत्नी ने तांत्रिक के साथ मिलकर पति की हत्या की रची साजिश,कुंड में मिला शव

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ तहसील क्षेत्र में एक महिला ने अवैध संबंधों में बाधा बनने पर अपने पति की हत्या करवा दी। हत्या की साजिश महिला ने अपने तांत्रिक प्रेमी के साथ मिलकर रची। पुलिस ने सात दिन गहनता से जांच और अनुसंधान की मदद से शुक्रवार को मामले का पटाक्षेप कर दिया। पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी सहित छह जनों को हिरासत में भी ले लिया है।

कुंड में मिला था शव
थानाधिकारी अशोक बिश्नोई ने बताया कि गत 18 नवम्बर को चोथुराम पुत्र मोडाराम नायक निवासी गुसाईसर छोटा थाना नापासर का शव बाडेला गांव के खेत में बने जलकुंड में मिला था। मृतक के पुत्र ने थाने दी रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता चोथुराम घर से बाडेला गांव में कालू भगत के डेरा में जाने का कहकर निकले थे। तीन दिन बाद शव कालू भगत के खेत में बने कुंड में मिला हैं।

थानाधिकारी बिश्नोई ने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर मुखबिरों को सक्रिय किया। इसमें आरोपी तांत्रिक कालू भगत के साथ मृतक की पत्नी के अवैध संबंध होने की बात सामने आई। तांत्रिक कालू भगत के डेरे पर मृतक की पत्नी कमला का आना जाना था। इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हुआ और अवैध संबंध स्थापित हो गए। चोथुराम के इसमें बाधा बनने पर पत्नी कमला ने प्रेमी कालू भगत के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। चोथुराम 15 नवम्बर को डेरे पर पहुंचा तो तांत्रिक कालू ने हजारी नायक को बुला रखा था। आरोपी पानी लाने के बहाने चोथुराम को कुंड पर ले गए और उसमें धक्का देकर गिरा दिया। पानी में डूबने से चोथुराम की मौत हो गई।

हत्या का मामला दर्ज
चोथुराम के भाई गुसाईसर छोटा निवासी कानाराम ने पांच आरोपियों मृतक की पत्नी कमला, प्रेमी तांत्रिक कालू, भंवरलाल नायक, गजुसिंह राजपूत निवासी राजपुरिया व मृतक के पुत्र गोविन्द के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। इसमें बताया कि मेरे भाई की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर चोथुराम की हत्या कर बाडेला गांव की रोही के कुंड में डाल दिया। उन्होंने भाई के पुत्र गोविन्द और गजूसिंह षडय़ंत्र में शामिल होने का आरोप लगाया है।

Labels:

दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर अब 29 से, 30 को बीकानेर आ सकते हैं गहलोत

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 25 नवम्बर। कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग द्वारा 28 एवं 29 नवम्बर को राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय मैदान में प्रस्तावित दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर अब 29 और 30 नवंबर को आयोजित होगा। रोजगार कार्यालय के सहायक निदेशक हरगोबिन्द मित्तल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार मेले की तिथि में आंशिक बदलाव किया गया है। इसके अनुसार दो दिवसीय मेला अब 28 और 29 नवंबर की बजाय 29 और 30 नवंबर को आयोजित होगा।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 29 नवम्बर को बीकानेर के प्रस्तावित कार्यक्रम में फेरबदल हो सकता है। गहलोत अब तीस नवंबर को बीकानेर आ सकते हैं। दरअसल, राज्य सरकार के निर्देश पर ही रोजगार मेले की डेट्स में भी संशोधन कर दिया गया है। पॉलिटेक्निक कॉलेज में रोजगार मेला अब 28 व 29 नवम्बर के बजाय 29 व 30 नवम्बर को होगा।

दरअसल, कांग्रेस में चल रही अंदरुनी कलह के बीच 29 नवम्बर को पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल जयपुर पहुंच रहे हैं। उनके साथ मुख्यमंत्री गहलोत की भी मीटिंग होगी। ऐसे में गहलोत 29 नवम्बर को बीकानेर नहीं आ सकते थे। अब इस कार्यक्रम की डेट्स में ही बदलाव कर दिया गया है। रोजगार कार्यालय के सहायक निदेशक हरगोबिन्द मित्तल ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर इस तारीख में फेरबदल किया गया है। कौशल, रोजगारव उद्यमिता विभाग के इस मेले में बड़ी संख्या में प्राइवेट कंपनियां बीकानेर आ रही है, जो बेरोजगारों को सीधे रोजगार उपलब्ध कराएगी। अब तक देशभर की चौबीस बड़ी कंपनियों ने बीकानेर रोजगार मेले में युवाओं का चयन करने का निर्णय किया है।

Labels: