गंगाशहर में शादी का झांसा देकर लाखों रुपए हड़पे
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर । नयाशहर थाना इलाक़े में शादी का झांसा देकर लाखों रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। इस संबंध में गंगाशहर कुम्हारों का मौहल्ला निवासी राजेन्द्र अग्रवाल ने रामपुरा बस्ती निवासी रामलाल गौड व अन्य के खिलाफ नया शहर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसकी जांच एएसआई भवानीदान कर रहे हैं। अनुसंधान अधिकारी के अनुसार परिवादी का आरोप है कि वह रामलाल गौड़ के संपर्क में आया। रामलाल ने उसकी शादी करवाने की बात कही। लड़की को पंसद करने के लिए बिहार ले गया, वहां पर लड़की पंसद नहीं आई। उसके बाद आरोपी उसे यूपी ले गया, जहां परिवादी को लड़की पंसद आने पर छः लाख रुपए लेकर शादी करवा दी। शादी के बाद लड़की ने अपने परिजनों से मिलकर आने को कहा, परंतु लड़की वापस आई नहीं। इस तरह उसके साथ धोखाधड़ी हुई। आरोप है कि जब उसने रामलाल पैसे मांगे तो देने से इनकार कर दिया।अनुसंधान अधिकारी भवानीदान ने बताया कि परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपित के खिलाफ धारा 420, 406 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Labels: #बीकानेर
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home