Saturday, November 26, 2022

बीकानेर में NCRB की पैनी नजर, सोशल मीडिया पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी के वीडियो वायरल मामले में मुकदमा दर्ज

बीकानेर बुलेटिन



देशभर में बढ़ते चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामलों को गंभीरता से लेते हुए नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो ने निगरानी रखनी शुरू कर दी है। जिन मोबाइल नंबरों से सोशल मीडिया पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी के वीडियो वायरल हो रहे, उन लोगों को चिन्हित कर संबंधित पुलिस थानों को रिपोर्ट भिजवाई जा रही है, ताकि पुलिस संदिग्ध नंबरों की जांच पड़ताल कर कार्रवाई कर सके।

पिछले कुछ दिनों से बीकानेर जिले के अलग-अलग पुलिस थानों में इस प्रकार के मुकदमें दर्ज हुए है। जिनमें पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। ताजा मामला बज्जू पुलिस थाना क्षेत्र से सामने आया है। नेशनल एजेंसी की सूचना पर एटीएस - एसओजी की ओर से बज्जू पुलिस को चाइल्ड पोर्नोग्राफी की शिकायत मिली। पुलिस एजेंसियों द्वारा दिये गए संदिग्ध नंबरों के आधार पर बज्जू पुलिस ने एक नामजद सहित एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसकी जांच रणजीतपुरा थानाधिकारी भूपसिंह सहारण कर रहे हैं।


Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home