बीकानेर में डकैती की योजना बनाते 6 बदमाश गिरफ्तार, नकली नंबर प्लेट लगी स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर में डकैती की योजना बनाते 6 बदमाश को गिरफ्तार गया है। गिरफ्तार डकैतों से एक अवैध हथियार भी बरामद किया गया है बदमाशों के पास बेसबॉल डंडे, कटर, पेचकस और लाल मिर्च पाउडर, नकली नंबर प्लेट लगी स्कॉर्पियो गाड़ी से अवैध शराब भी बरामद की गई है। संभवतया बीकानेर जिले में कोई बड़ी डकैती करने की योजना बना रहे थे। पूगल थानाधिकारी विकास बिश्नोई के नेतृत्व में ये कार्यवाही की गई कार्रवाई SP योगेश यादव के निर्देशन में ये कार्यवाही की गई है।विकास विश्नोई के अनुसार एक आरोपी पंजाब, चार श्रीगंगानगर व एक खाजूवाला का है। आरोपियों की पहचान 28 केवाईडी खाजूवाला निवासी 18 वर्षीय मुकेश पुत्र केशराराम, खयो वाली ढ़ाब, बोदीवाला थाना क्षेत्र, फाजिल्का, पंजाब निवासी 22 वर्षीय जयप्रकाश पुत्र दिलीप कुमार, गणेशगढ़, चूनावढ़ थाना क्षेत्र, श्रीगंगानगर निवासी 22 वर्षीय सुरेंद्र पुत्र सतपाल, गणेशगढ़ निवासी 40 वर्षीय जयसिंह पुत्र भादराराम, भागसर, लालगढ़ थाना क्षेत्र, श्रीगंगानगर निवासी 27 वर्षीय मंगलाराम पुत्र मनोहरलाल व भागसर निवासी 31 वर्षीय महेंद्र पुत्र मनोहर लाल के रूप में हुई है।
Labels: #बीकानेर
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home