Saturday, January 2, 2021

महिला ने दो लोगो पे लगाया धोखाधड़ी का आरोप,मामला दर्ज

 


बीकानेर@ महिला ने दो व्‍यक्तियों पर लगाया छल कपट करने का आरोप, कोटगेट थाना पुलिस ने एक महिला के साथ छल करने व अपराधिक षडयंत्र कर धोखाधडी करने के आरोप में दो व्‍यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। धोखाधडी का घटनास्‍थल बीकानेर में केईएम रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक तथा गंगाशहर स्थित स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक का बताया गया है।


बीकानेर में केईएम रोड के पीछे हनुमान मंदिर के सामने की निवासी श्रीमती विनोद जीनगर पत्‍नी गोपाल लाल ने शनिवार को अदालती इस्‍तगासे से दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि बीकानेर में अलख सागर रोड निवासी ओमप्रकाश मोदी पुत्र लूणाराम मोदी तथा बीकानेर में ही तोलियासर भैरूं जी की गली निवासी आशाराम खत्री पुत्र अखेचंद खत्री ने उसके साथ 22 जनवरी 2009 से 12 दिसंबर 2012 के बीच छल किया है। धोखाधडी की है।


थानाधिकारी ने बताया कि सीजेएम कोर्ट से प्राप्‍त इस डाक इस्‍तगासे के आधार पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 व 406 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच एएसआई चैनदान को सौंपी गई है।

Labels: ,

राजस्थान मौसम अपडेट: जिलों में कई जगह बारिश और ओलावृष्टि

 


जयपुर। प्रदेश में नए पश्चिमी विक्षोभ, हिमपात के असर के चलते जयपुर सहित प्रदेशभर में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है। इससे रात के तापमान में तेजी से गिरावट तो देखी जा रही है लेकिन फिलहाल पौष मास में सर्दी से राहत नहीं मिल रही। शनिवार को जयपुर, सीकर, टोंक, बूंदी, कोटा , भरतपुर सहित अन्य जिलों में हल्की बारिश होने से ठंड ओर बढ गई है, वहीं कोहरा, बादल छाने से सूर्यदेव ने आमजन को दर्शन नहीं दिए।


मौसम विभाग के मुताबिक आज जयपुर, बूंदी, सवाई माधोपुर, कोटा, दौसा, करौली और भरतपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में सर्द हवाओं के साथ बूंदाबांदी हो रही है। मावठ की संभावना के चलते किसानों के चेहरों पर रौनक देखने को मिल रही है। गेहूं, जौ के लिए मावठ फायदेमंद तो सरसों की फसल के लिए बारिश नुकसानदायक रहने वाली है। बीते 24 घंटे में दस से ज्यादा जिलों में रात के तापमान में 6 डिग्री तक की अधिकतम बढ़ोतरी दर्ज की गई।


सात जनवरी से शीतलहर की चेतावनी

मौसम विभाग ने बताया है कि छह जनवरी तक पूर्वी राजस्थान, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब तथा हरियाणा में हल्की बारिश हो सकती है। सात जनवरी से उत्तर भारत में तेज शीत लहर चलेगी। इसके बाद मौसम में कुछ बदलाव हो सकता है। मौसम विभाग जयपुर कें्रद के मुताबिक चार जनवरी तक राजधानी जयपुर सहित अजमेर, भरतपुर, कोटा, बीकानेर संभाग के गंगानगर, हनुमानगढ़ और आसपास के जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना रहेगी।


प्रमुख जगहों का तापमान

फतेहपुर, जोबनेर, माउंटआबू में जहां सबसे ज्यादा ठंड थी, इससे यहां लगातार पारा माइनस में दर्ज किया जा रहा है। एकसाथ पारे में बीते 24 घंटे में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली। माउंटआबू में पारा चार डिग्री बढ़कर चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। फतेहपुर का पारा बीते छह दिन से माइनस में दर्ज किया जा रहा था। अब यहां रात का पारा 10 डिग्री बढ़कर 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रामगढ़ शेखावाटी व टोडा सहित कई इलाकों में हुई मावठ हुई।


वहीं जयपुर के जोबनेर में पारा छह डिग्री बढ़कर बीते 24 घंटे में कल रात को 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सीकर, गंगानगर, भीलवाड़ा, चूरू, पिलानी सहित अन्य जगहों पर तेज ठंड रही। जयपुर का बीती रात का तापमान चार डिग्री बढ़कर 12.4 दर्ज किया गया। वहीं अधिकतम तापमान में दो डिग्री की कमी के साथ पारा 20.9 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं गंगानगर का तापमान 4.6, चूरू का 9, फलौदी का 7.4,सीकर का 11, ऐरा रोड का चार, डबोक का 10.3, जैसलमेर का 7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।


यहां हुई बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक वनस्थली में 3.1 एमएम, पिलानी में 1.1 एमएम, चूरू में 2.6, कोटा में 1.1 , सीकर में 1 और जयपुर में एक 1.1 एमएम बारिश दर्ज की गई है।


Labels: ,

कोरोना वैक्सीन दिल्ली में ही नहीं, पूरे देश में फ्री होगी, वैक्सीन पर अफवाहों से बचने की जरूरत : डॉ हर्षवर्धन

 



नई दिल्ली@ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना वैक्सीन दिल्ली में ही नहीं बल्कि पूरे देश में फ्री होगी।केंद्र सरकार ने कहा था कि दो जनवरी तक सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में पूर्वाभ्यास पूरा हो जाए ताकि योजना और कार्यान्वयन के बीच जुड़ाव की जांच हो सके और चुनौतियों की पहचान की जा सके।119 जिलों के 207 केंद्रों पर आज कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन चल रहा है।

इसी के चलते आज बीकानेर जिले में भी दो जगहों पर वैक्सीन का ड्राई रन किया गया। ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. देवेंद्र चौधरी ने बताया कि राजस्थान के सात जिलों में कोरोना वैक्सीन लगाने का पूर्वाभ्यास किया गया. उन्होंने बताया कि बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के जिरियाट्रिक सेंटर में कोरोना वैक्सीन लगाने का पूर्वाभ्यास किया गया तथा देशनोक के CHC में कोरोना वैक्सीन लगाने का पूर्वाभ्यास किया गया. इस दौरान फ्रंटलाइन के 25 हेल्थ वर्कर को कोरोना वेक्सीनेशन लगाने का पूर्वाभ्यास किया गया। पीबीएम अस्पताल के कार्यवाहक अधीक्षक डॉ.बी एल खजोटिया, ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. देवेंद्र चौधरी सहित चिकित्सा अधिकारी इस दौरान मौजूद रहे। कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन के दौरान वैक्सीन लगाने आए हेल्थ वर्कर्स का टेंपरेचर भी चैक किया तथा वो सभी प्रक्रिया अपनायी गयी जो वेक्सीनेशन लगाने के समय की जायेगी ताकि वेक्सीनेशन लगाने के समय किसी तरह की चूक न हो।


Labels: ,

बीछवाल पुलिस ने अवैध गांजा सहित महिला को किया गिरफ्तार

 


बीकानेर@ बीछवाल पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए एक महिला को गिरफ्तार कर उससे 940 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि पूगल रोड करणी औद्योगिक क्षेत्र में एक महिला अवैध गांजा लेकर जा रही है। जिस पर एसआई गुरमेल सिंह मय जाप्ता मौका स्थल पहुंचे और अवैध गांजा ले जा रही महिला लक्ष्मी धर्मकांटा के पास रहने वाली ज्योति कंवर पत्नी धनराज से 940 ग्राम गांजा बरामद कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

Labels: ,

श्री नारायण गुरू महाराज की 66 वी बरसी का आयोजन कोरोना महामारी के कारण स्थगित

 






बीकानेर@ श्री नारायण गुरू महाराज के सभी भक्तो को सूचित किया जाता है की गुर्जरगौङ समाज के शिरोमणि श्री नारायण गुरू महाराज की श्री मालम सिंह सिड्ड में दिनांक 15/01/2021 पौष शुक्ल दूज वार शुक्रवार ओर 16/01/2021 पौष शुक्ल तीज वार शनिवार को हर वर्ष  की भाँति मनाई जाने वाली 66 वी बरसी का कार्यक्रम वर्तमान में कोरोना महामारी को देखते हुए स्थगित किया गया है क्योंकि मैले मे आने वाले भक्तो की संख्या हजारों में होती हैं । कोरोना महामारी के अंतर्गत केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार के द्वारा जारी की गई गाईड लाईन के अनुसार वर्तमान परिस्थिति में मेले का आयोजन करना उचित नहीं होगा ।अत: श्री नारायण परमार्थ एवम विकास समिति ,श्री मालम सिंह सिड्ड ने आयोजन स्थगन का निर्णय लिया है ।अत: सभी भक्तो को सूचित किया जाता है कि बरषी के कार्यक्रम में आवास तथा महाप्रसाद की व्यवस्था नहीं रखी जाएगी । सरकार के द्वारा जारी की गई गाईड लाईन के अनुसार भीड़ एकत्रित होने पर पाबंदी  रहेंगी। 

Labels: ,

गृह विज्ञान महाविद्यालय को मिला आइएसओ , कुलपति ने अधिष्ठाता को सौंपा प्रमाण पत्र

 



बीकानेर, 2 जनवरी। गृह विज्ञान महाविद्यालय को उत्कृष्ट शैक्षणिक व्यवस्था के लिए आइएसओ प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय की किसी इकाई को पिछले डेढ साल में मिला छठा आइएसओ प्रमाण पत्र है। कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने शनिवार को महाविद्यालय की अधिष्ठाता डाॅ. विमला डुंकवाल को यह प्रमाण पत्र सौंपा।

इस दौरान कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा कृषि एवं इससे सम्बद्ध शिक्षा में नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। उच्च स्तर पर इन्हें सराहा गया है। उन्होंने कहा कि आज युवाओं में गृह विज्ञान के प्रति आकर्षण बढ़ा है। इसमें रोजगार की असीम संभावनाएं देखी जा रही हैं। महाविद्यालय द्वारा इस दिशा में और अधिक प्रयास किए जाएं। उन्होंने बताया कि इससे पहले कृषि यंत्र एवं मशीनरी परीक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र को मैनेंजमेंट एवं एनवायरमेंट मैनेंजमेंट के लिए दो प्रमाण पत्र मिले हैं। वहीं राष्ट्रीय बीज परियोजना, कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान और कृषि अनुसंधान केन्द्र श्रीगंगानगर को भी आइएसओ मिल चुके हैं।

महाविद्यालय की अधिष्ठाता डाॅ. विमला डुंकवाल ने बताया कि गृह विज्ञान में स्नातक, अधिस्नातक और पीएचडी में स्तरीय शिक्षा के लिए यह प्रमाण पत्र मिला है। इस 31 दिसम्बर 2020 से 30 दिसम्बर 2023 तक वैध रहेगा। इस दौरान विशेषाधिकारी इंजी. विपिन लढ्ढा, डाॅ. दीपाली धवन, डाॅ. नीना सरीन, डाॅ. सुनीता लढ्ढा मौजूद रहे।

Labels: ,

लड़की को बंधक बनाकर किया सामूहिक दुष्कर्म मामला दर्ज

 


बीकानेर@ जिले के पांचू थाने में एक लड़की को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है। इस संदर्भ में जांगलू निवासी प्रकाश नायक पुत्र राजूराम तथा शेराराम को आरोपी बनाया गया है। पीडिता ने शनिवार दोपहर बाद दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसे जबरन पकड़कर अपने साथ ले गए। एक कमरे में बंधक बना लिया तथा दोनों आरोपियों ने बारी-बारी उसका बलात्कार किया। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376डी, 365, 342 व 34 तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच नोखा में तैनात आरपीएस अधिकारी नेमसिंह चौहान को सौंपी गई है।

Labels: ,

जहरीला पदार्थ सेवन कर युवक ने की आत्महत्या

 


बीकानेर@ जहरीला पदार्थ सेवन कर की आत्महत्या, जसरासर थाना क्षेत्र के गांव बाधनूं निवासी 25 वर्षीय राजकुमार आचार्य उर्फ राजाराम पुत्र मालाराम आचार्य की जहरीला पदार्थ सेवन करने से गुरुवार 31 दिसंबर को मौत हो गई।


मृतक के भाई श्रवणराम आचार्य ने भाई राजाराम की मौत पर मृतक कोआत्महत्याा के लिये उकसाने का आरोप लगाते हुए गांव बांधनू के निवासी रेणुका पत्नी राजकुमार, भंवरलाल पुत्र सांवताराम, पार्वती देवी पत्नी भंवरलाल, किरण पत्नी लक्षमणराम के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।


परिवादी श्रवणराम के अनुसार आरोपियों ने उसके भाई राजकुमार उर्फ राजाराम को पहले उकसाया, बाद में थाप मुक्कों से पीटा, इससे आहत होकर उसके भाई राजाराम ने आत्महत्या करने के प्रयास में जहर खा लिया और तबियत बिगडने के बाद राजाराम की मौत हो गई। मामले की जांच एएसआई रामावतार को सौंपी गई है।

Labels:

आधार सीडिंग की अंतिम तिथि अब 31 जनवरी,समन्वय कर प्राथमिकता से पूरा करें आधार सीडिंग कार्य-नवीन जैन

 


राजकीय सेवा के बावजूद लाभ लेने वालों से वसूली,वन नेशन वन राशन कार्ड योजना की समीक्षा कर दिए निर्देश,31 जनवरी तक बढ़ाई आधार सीडिंग की अंतिम तिथि


बीकानेर, 2 जनवरी। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता मामले, योजना एवं सांख्यिकी विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में ‘वन नेशन वन राशन कार्ड योजना‘ के साथ ही रसद विभाग एवं सांख्यिकी विभाग के कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक ली।

विभागीय अधिकारियों को संबोधित करते हुए नवीन जैन ने कहा कि वर्तमान में ‘वन नेशन वन राशन कार्ड‘ योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के चयनित उपभोक्ताओं के राशन कार्ड में उल्लेखित सभी सदस्यों के आधार नम्बर को जोड़े जाने का कार्य चल रहा है। इस आधार सीडिंग कार्य में कई ब्लाॅक ऐसे हैं जिनमें सीडिंग कम हुई है। इन ब्लाॅक्स में सीडिंग कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करते हुए पूरा किया जाए। इस हेतु उपखण्ड अधिकारी, सांख्यिकी विभाग और रसद विभाग की ओर से विशेष रणनीति बना कर आपसी समन्वय और सूचनाओं के प्रेषण के आधार पर इसे पूर्ण करें।

जैन ने आधार सीडिंग अभियान में लगे कार्मिकों को पूरी गंभीरता से कार्य करवाने के लिए उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए। बीकानेर में सीडिंग कार्य की समीक्षा करते हुए जैन ने जिले में स्थिति संतोषजनक बताई। उन्होंने कहा कि बीकानेर ग्रामीण में आधार सीडिंग कार्य की पेंडेंसी बीस हजार से अधिक है। इस ब्लाॅक में विशेष अभियान चलाया जाकर सीडिंग कार्य करवाने की आवश्यकता है। इसके लिए ठोस रणनीति के तहत इस ब्लाॅक में माह की 6 तारीख से 10 तारीख तक राशन का वितरण किया जाए एवं वितरण के दौरान राजकीय कार्मिक की उपस्थिति होने से डुप्लीकेट अथवा बोगस यूनिटों के बारे में वास्तविक स्थिति ज्ञात हो सकेगी। उन्होंने प्रवर्तन निरीक्षकों को निर्देशित किया कि इस वितरण के दौरान प्रत्येक व्यक्ति के वास्तविक यूनिट होना सुनिश्चित किया जाए। जैन ने बीकानेर ग्रामीण के साथ ही बीकानेर के शहरी ब्लाॅक में उन स्थानों को चिह्नित करने के निर्देश प्रदान किए जिनमें सर्वाधिक आधार सीडिंग शेष है। बीकानेर शहरी क्षेत्र में वर्तमान में 18 हजार सीडिंग की पेंडेंसी है। प्रवर्तन निरीक्षकों द्वारा खाद्य सचिव को अवगत कराया गया कि बीकानेर के पटेल नगर तथा गंगाशहर ऐसे क्षेत्र हैं जहां पेंडेंसी अधिक है। इस पर जैन ने इन क्षेत्रों के राशन डीलरों के साथ बैठक कर इस पेंडेंसी को समाप्त करने के निर्देश दिए। इस कार्य में सांख्यिकी विभाग के अधिकारी तथा कार्मिकों को भी जिम्मेदारी सौंपते हुए इस कार्य को पूर्ण गंभीरता से किए जाने के भी निर्देश प्रदान किए।

खाद्य सचिव ने सांख्यिकी विभाग के अधिकारियों को बैठक के दौरान यह भी निर्देश प्रदान किए कि मासिक रूप से मृत्यु प्रमाण पत्र जारी होने के आंकड़े रसद विभाग को उपलब्ध कराये जाए। जैन ने कहा कि विभाग द्वारा आधार सीडिंग कार्य से दोहरे या तिहरे राशन कार्ड होने, राशन कार्ड में अंकित मृत सदस्य तथा विवाहित होने वाली महिला सदस्यों के नाम हटाये जाने, पलायन करने वाले व्यक्तियों तथा बोगस नाम हटाये जाने से वास्तविक इकाई के आधार नम्बर के अंकन से सार्वजनिक वितरण प्रणाली में पारदर्शिता आएगी। इसके लिए आवश्यक है कि विभाग में प्रत्येक व्यक्ति का विवरण उपलब्ध हो। वास्तविक आंकड़े आने पर जरूरतमंद व्यक्ति तक खाद्य योजनाओं के लाभ मिल पाना संभव हो सकेगा।

राजकीय सेवा के बावजूद लाभ लेने वालों से वसूली

राज्य सरकार स्तर पर उन कार्मिकों का चिन्हीकरण किया गया है जो राजकीय सेवा में होने के उपरान्त भी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ उठा रहे हैं। ऐसे कार्मिकों से निरन्तर वसूली की कार्यवाही की जा रही है। बीकानेर जिले में 1598 सरकारी कार्मिकों को चिन्हित किया गया है जिनके द्वारा राष्ट्रीय खाद्य योजना के तहत राशन प्राप्त किया गया। इनमें से अब तक 467 कार्मिकों से 64 लाख रूपये वसूल कर राजकोष में जमा करवाए जा चुके हैं। रसद विभाग द्वारा 10 जनवरी तक एनएफएसए के तहत राशन उठाने वाले सभी कार्मिकों को राशि जमा कराने हेतु निर्देशित किया गया है। इस तिथि के उपरान्त भी राशि नहीं जमा कराने पर विभागीय कार्यवाही के साथ ही एफआईआर दर्ज करवाने की कार्यवाही की जाएगी। जिन उपभोक्ताओं को आधार सीडिंग नहीं होने के कारण राशन मिलने में कठिनाई हो रही थी उनके लिए ईआईडी तथा अन्य पहचान पत्रों के आधार पर माह दिसम्बर का राशन दिए जाने के आदेश पूर्व में ही दिए जा चुके हैं।

31 जनवरी तक बढ़ाई आधार सीडिंग की अंतिम तिथि

जैन ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा आधार सीडिंग के लिए अब अंतिम तिथि 31 जनवरी 2021 तक बढ़ाई गई है। इस माह में विभाग द्वारा अपने संभी उपलब्ध संसाधनों एवं अन्य विभागों से समन्वय के आधार पर शत-प्रतिशत सींिडंग कार्य पूर्ण किए जाने का लक्ष्य रखे। जिला रसद अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जैन ने कहा कि 20 जनवरी के उपरान्त जिन उपभोक्ताओं द्वारा राशन नहीं लिया गया है ऐसे 10-10 घरों में जाकर अधिकारी जांच करेंगे।  

साख्ंियकी विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए जैन ने जन आधार कार्ड के वितरण की स्थिति पर जैन ने असंतोष व्यक्त करते हुए इस कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बीकानेर ग्रामीण की पेंडेंसी को शून्य तक लाने के लिए कार्मिकों को रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी व प्रवर्तन निरीक्षकों के साथ समन्वय करने के निर्देश जारी किए।

  बैठक में जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि अधिकांश ब्लाॅक में आधार कार्ड नहीं बने होने के कारण सीडिंग कार्य प्रभावित हो रहा है। ऐसे उपभोक्ताओं के आधार कार्ड के लिए सूचना एंव प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से ब्लाॅकवाईज विशेष शिविर आयोजित कराए जा रहे हैं। जैन ने सूचना प्रौद्योगिकी विभाग को निर्देश प्रदान किए कि आधार की हैल्पलाईन के नम्बर निरन्तर सार्वजनिक किए जाएं और उनका अधिकाधिक प्रचार प्रसार हो ताकि वे उपभोक्ता जिनके द्वारा पूर्व में आधार के लिए आवेदन किया गया था, उसकी वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी मिल सके एवं वे अपने आधार नम्बर शीघ्र प्राप्त कर सकें। जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर ने बताया कि जिले में सीडिंग कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जा रहा है एवं प्रतिदिन इसकी समीक्षा की जा रही है। जिला रसद अधिकारी बीकानेर द्वितीय भागूराम महला ने जिले में विभाग की योजनाओं की प्रगति की जानकारी प्रदान की। इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा, सांख्यिकी अधिकारी धर्मपाल खीचड़, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के उपनिदेशक सत्येन्द्र सिंह, प्रबंधक नागरिक आपूर्ति इन्द्रपाल मीणा, विधि माप तोल विज्ञान अधिकारी विनोद जुनेजा तथा प्रवर्तन निरीक्षक, ब्लाॅक लेवल सांख्यिकी अधिकारी उपस्थित रहे।  

Labels:

युवती को शादी का झांसा देकर किया बलात्‍कार

 


बीकानेर@ शादी करने का झांसा देकर किया बलात्‍कार, खाजूवाला थाना पुलिस ने क्षेत्र में चक 8केवाईडी निवासी एक युवती को शादी का झांसा देकर उससे बलात्‍कार करने के आरोप में क्षेत्र निवासी सुखदेव, किशनाराम सहित मुख्य आरोपी सुखदेव भाट की दादी, मां, ताई व चार-पांच अन्य  महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है।


पीड़िता ने शुक्रवार दोपहर को दर्ज मामले में बताया कि आरोपी गुरुवार 31 दिसंबर को उसके घर में धोखे से जबरन घुस आये। उससे मारपीट की। आरोपी सुखदेव भाट ने उसे शादी का झांसा देकर बलात्कार किया।  मामले की जांच सीओ खाजूवाला देवानंद को सौंपी गई है।

Labels: ,

कर्फ्यू के लिए फिलहाल कोई ढिलाई नहीं,15 जनवरी तक पुरानी गाइडलाइंस जारी रहेगी

 



जयपुर@ मुख्यमंत्री मंत्री आवास पे हुई बैठक में कॉविड की गाइड लाइन यथा सिथिति पे रखते हुए 15 जनवरी तक बढ़ा दी गई है।

राजस्थान सरकार ने कोरोना संक्रमण को कंट्रोल करने के लिए पाबंदियों को 15 जनवरी तक बरकरार रखा हैं। स्कूल, कॉलेज सहित अन्य गतिविधियां शुरू होने या उनको शुरू करने के लिए नियमों ढील देने के जो कयास लगाए जा रहे थे, वह धरे रह गए। गृह विभाग ने आज देर शाम आदेश जारी करते हुए 15 जनवरी तक स्कूल, कॉलेज न खोलने और राजनैतिक, सामाजिक, खेलकूद, मनोरंजन, शैक्षणिक या धार्मिक आयोजनों पर रोक लगा दी हैं।

स्कूल, कोचिंग, कॉलेज खोलने को लेकर पिछले लंबे समय से स्कूल-कॉलेज संचालक मांग कर रहे हैं। पिछले दिनों शिक्षा विभाग ने कक्षा 9 से 12वीं तक स्कूल खोलने का प्रस्ताव सरकार को भिजवाया भी था। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने भी सार्वजनिक तौर पर बयान देते हुए कहा था कि स्कूल खुलवाने का प्रस्ताव भिजवाया हैं, जिसका फैसला मुख्यमंत्री स्तर पर होगा। लेकिन मेडिकल हैल्थ से जुड़े विशेषज्ञों की राय के बाद इस प्रस्ताव को ड्रॉप कर दिया।


बरकरार रहेगा नाइट कर्फ्यू

जयपुर, जोधपुर, कोटा, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, नागौर, पाली, टोंक, सीकर और गंगानगर में जो नाइट कर्फ्यू सरकार ने नवंबर में लगाया था, वह 15 जनवरी तक बरकरार रहेगा। यानी बाजार में मेडिकल दुकानों को छोड़कर शेष दुकानें शाम 7 बजे से बंद होनी शुरू हो जाएंगी। ये नाइट कर्फ्यू रात 8 से सुबह 6 बजे तक रहेगा। यही नहीं जिन जिलों में कोरोना के ज्यादा मरीज अगर मिलते हैं, तो वहां कंटेनमेंट जोन भी बनाए जा सकते हैं।

कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में आज का दिन राजस्थान के लिए महत्वपूर्ण है, आज से प्रदेश के 7 जिलों में वैक्सीनेशन का ड्राय रन किया जा रहा है। वास्तविक वैक्सीनेशन प्रक्रिया शुरू होने से पहले टीकाकरण के लिए अचूक व्यवस्था सुनिश्चित होना जरूरी है।

मैं सभी प्रदेशवासियों को आश्वस्त करता हूँ कि हम प्रदेश को वैक्सीनेशन प्रक्रिया में भी देशभर में अग्रणी रखेंगे। राज्य सरकार की प्रदेश में बिना किसी परेशानी के, तय समय में और केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक़ वैक्सीनेशन की पूरी तैयारी है।

पोस्ट कोविड लक्षण, कॉम्प्लिकेशन जैसे थकावट,सांस भरना,याददाश्त में कमी होना,शुगर बढ़ जाना,स्ट्रेस-डिप्रेशन-एंग्जाइटी,पुरानी बीमारी का बढ़ जाना आदि के प्रति लोगों में अवेयरनेस हेतु भी प्रचार-प्रसार हो ताकि ऐसे लक्षण दिखने पर लोग चिकित्सकीय परामर्श हेतु डॉक्टर्स के सम्पर्क में रहें।

Labels:

करंट की चपेट में आने से डंपर चालक की मौत

 



बीकानेर@ जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना इलाके में मिट्टी से भरा डम्पर खाली करते समय ऊपर से गुजर रहे बिजली के तारों से टकराया गया, जिससे डम्पर में करंट प्रवाहित हो गया। करंट लगने से चालक की मौके पर मौत हो गई। हादसा श्रीडूंगरगढ़ रीको इंडस्ट्रीय एरिया में शनिवार अलसुबह हुआ।जानकारी के अनुसार रीको एरिया में एक डम्पर आया था, जिसमें मिट्टी भरी हुई थी। मिट्टी को खाली करने के दौरान डम्पर ऊंचा करते समय वह ऊपर से गुजर रहे बिजली के तारों से टकरा गया, जिससे उसमें करंट प्रवाहित हो गया। डम्पर में करंट प्रवाहित होने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। डम्पर में आग भी लग गई। घटना की सूचना मिलने पर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल को बुलाया। दमकल की मदद से आग को बुझाया लेकिन करंट की चपेट में आने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बिजली आपूर्ति को बंद करवाकर शव को एम्बुलेंस के माध्यम से श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल की सीएचसी में रखवाया। मृतक की शिनाख्त सत्यनारायण के रूप में हुई है। शनिवार सुबह हुई हृदय विदारक घटना से हर कोई हैरान रहा। ग्रामीणों ने घटना पर रोष जताया। ग्रामीणों का कहना था कि कस्बे में बिजली के तारों के झूलने से आए दिन घटनाएं हो रही है लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी आंखें मूंद कर बैठे हैं।

Labels: ,

स्व. सीता देवी डागा की पुण्यतिथि पर बीकानेर ब्लड सेवा समिति द्वारा होगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

 



बीकानेर@ रक्तदान महादान के अनमोल वचन को चरितार्थ करने वाली बीकानेर की ही एक संस्था बीकानेर ब्लड सेवा समिति द्वारा स्व. सीता देवी डागा की पुण्यतिथि के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार 03 जनवरी, 2021 सुबह 09 बजे से 01 बजे तक ब्लड बैंक परिसर, पीबीएम हॉस्पिटल में किया जाएगा। इस आयोजन के मुख्य अतिथि श्रीमान आईपीएस देवेन्द्र जी बिश्नोई (कमाण्डेन्ट, 3rd & 10th RAC राजस्थान पुलिस बीकानेर) और विशिष्ट अतिथि क्रमश: डॉ परमेन्द्र जी सिरोही (अधीक्षक, पीबीएम बीकानेर), आरपीएस धरम जी पूनिया, आरपीएस दीपचन्द जी सहारण, प्रदीप सिंह जी चारण प्रभारी यातायात शाखा, डॉ सुषमा मगन जी बिस्सा और डॉ विमला जी डुकवाल रहेंगे।

बीकानेर ब्लड सेवा समिति के संचालक रवि व्यास पारीक ने बताया की हमारी संस्था बीकानेर में लगभग 2 साल से अनजान जरूरतमंद व्यक्तियों और आपात दुर्घटना के केस में रक्त की उपलब्धता लाइव रक्तदाता भेजकर करती है और समय समय पर आमजन को रक्तदान के लिए जागरूक करने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन भी करवाती रहती है। पीबीएम ब्लड बैंक के विभागाध्यक्ष डॉ देवराज आर्य ने आमजन से इस महान आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।

Labels: , ,

पीबीएम हॉस्पिटल बीकानेर में 2021 के पहले ब्लड डोनर बने जमीअत उलमा बीकानेर के मोहम्मद इमरान

 


बीकानेर@ शुक्रवार को जमीअत उलमा बीकानेर के मेडिकल हैल्प सदस्य सैयद मोहम्मद इमरान ने पीबीएम हॉस्पिटल बीकानेर में स्वेच्छा से रक्तदान किया। जमीअत उलमा के मेडिकल हैल्प सदस्य मोहम्मद इमरान ने बताया कि हमारी जान तो कौम और मुल्क की अमानत है, पिछले कई सालों हम रक्तदान शिविर करते आ रहे हैं, अभी 2 महीने पहले 30 अक्टूबर को भी हमारा कैम्प था जिसमे 138 लोगों ने रक्तदान किया था, लेकिन में किसी कारण-वश शिविर में रक्तदान नही कर पाया इसलिए आज के दिन को हमने सलेक्ट किया।


जमीअत उलमा के जनरल सेक्रेट्री मौलाना मोहम्मद इरशाद क़ासमी ने मोहम्मद इमरान को मुबारकबाद देते हुए कहा कि 2021 के पहले दिन को सलेक्ट करने का मक़सद सभी शहर वासियों को यह पैग़ाम देना था कि हमें किसी को ज़रूरत पड़ने पर या हॉस्पिटल में अपनी स्वेच्छा से रक्तदान करना चाहिए ताकि किसी बीमार को बीमारी से लड़ने में मदद मिल सके कहा जाता है कि रक्तदान महादान है।


आज के दिन हम यह पर्ण लेते हैं कि जब भी किसी भाई-बहन को ज़रूरत पड़ेगी हम खुद भी रक्तदान करेंगे और दूसरों को भी तैयार करेंगे।

Labels: ,

राज्य सरकार ने स्कूल खोलने को लेकर लिया बड़ा फैसला

 


जयपुर@ प्रदेश में स्कूलों को खोलने को लेकर अभी और लग सकता वक्त, स्कूलों को खोलने को लेकर अभी नहीं हो पाया है फैसला। राज्य सरकार कोरोना काल में किसी प्रकार का कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती।

इसलिए शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों को खोलने को लेकर बनाया गया था ड्राफ्ट, चिकित्सा विभाग और गृह विभाग के अधिकारियों तक भी इसकी बात की चुकी थीं।

लेकिन कोरोना के नए स्ट्रेन की वजह से नहीं हो पाया स्कूलों को खोलने को लेकर फैसला, अब सक्रांति के बाद ही स्कूलों को खोलने को लेकर लिया जा सकता फैसला।

Labels: ,

बीकानेर: पुलिस कार्यवाही में दो जनों के पास अवैध रुप से रखी पिस्टल सहित पकड़ा

 



बीकानेर@ पुलिस अधीक्षक द्वारा पिछले दिनों सभी थानों को अलर्ट मोड पर कर रखा है जिसके तहत क्षेत्र में होने वाली मादक पदार्थों की सप्लाई व अवैध रखना व किके्रट पर होने वाले सट्टे पर कड़ी नजर रखने को कहा है। इसके चलते जेएनवीसी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो जनों के पास अवैध रुप से रखी पिस्टल सहित पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि गश्त के दौरान सदर थानाधिकारी राणीदान ने तुलसी धारणिया स्कूल के सामने खड़े नरेन्द्र सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी पुरानी गिन्नाणी को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके पेंट के अंदर रखी हुई एक पिस्टल बरामद की। वहीं उनि रुपाराम ने गश्त के दौरान उदासर नहर पुलिया के पास मालचंद नाई पुत्र रामदव नार्द निवासी तिलक नगर को रोककर तलाशी ली तो उसके पास से एक देशी पिस्टल बरामद की। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच अलग अलग पुलिसकर्मी को दी गई है।

Labels: ,

बीकानेर:- शराब के नशे में जहरीला पदार्थ पीने से युवक की मौत

 


बीकानेर@ शराब के नशे में अपनी पत्नी को लाठी से पीटकर हत्या कर देने के घाव से स्थानीय लोग उबरे भी नही की एक और मौत की खबर सामने आ गयी हैं। शराब के नशे में जहरीला पदार्थ पीने से युवक की मौत हो गयी हैं।


घटना श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के बेनीसर गांव की हैं। जहां पर युवक ने शराब के नशे में जहरीला पदार्थ पी लिया। जिससे उसकी मौत हो गयी हैं। इस सम्बंध में मृतक के भाई शीशपाल सिद्ध ने मर्ग दर्ज करवाते हुए बताया कि उसका बड़ा भाई गुलाबनाथ आदतन शराबी था। चार दिन पूर्व प्रार्थी का भाई शराब के नशे में घर आया और वहां पड़े जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।

Labels:

बीकानेर में सीएमएचओ डॉ.कश्यप ने संभाला कार्यभार

 


बीकानेर। जिले में नव पदस्थापित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारीडॉ.सुकुमार कश्यप ने शुक्रवार को अपना कार्यभार संभाललिया। विधिवत रूप से कार्यभार संभालने के बाद डॉ.कश्यप ने कहा बीकानेर से मेरा पुराना जुड़ाव रहा है।

फिलहाल मेरी प्राथमिकता यहां कोरोनावैक्सीनेशन कार्यक्रम को सफल बनाना रहेगा, इसके बाद जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में खामियों को दूर बेहतर बनाया जायेगा। डॉ.कश्यप ने कहा कि राज्य सरकार की स्वास्थ्यसेवाओं से जुड़ी योजनाओं को सफल बनाने के लिये सजगता से काम किया जायेगा। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण पर जोर दिया जाएगा।

इससे पहले डॉ.कश्यप के स्वास्थ्य भवन पहुंचने पर चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उनकास्वागत किया।

Labels:

बीकानेर: पूर्व मंत्री भाटी की तबीयत बिगड़ी, जयपुर रेफर

 


बीकानेर@ पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी की शुक्रवार देररात तबीयत बिगड़ गई। परिजन उन्हें पीबीएम अस्पताल लेकर आए, जहां उन्हें हॉर्ट हॉस्पिटल में भर्ती कर उपचार शुरू किया गया। शनिवार करीब साढ़े ग्यारह बजे भाटी को जयपुर रेफर कर दिया।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात करीब पौने दो बजे भाटी को बेचैनी महसूस हुई। तब उन्होंने अपने पौत्र अंशुमन को बताया। इस पर अंशुमन उन्हें लेकर सीधे पीबीएम अस्पताल की हॉर्ट हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार शुरू किया। भाटी की तबीयत खराब होने की सूचना मिलने पर पूर्व सरपंच रामकिशन आचार्य, दिनेश ओझा, राकेश माथुर, पूर्व पार्षद देवराज भाटी, पूर्व उप महापौर अशोक आचार्य, अनिल शर्मा आदि अस्पताल पहुंच गए।

परिजन ले गए जयपुर पूर्व मंत्री भाटी की तबीयत में सुधार रहा लेकिन परिजन उन्हें जयपुर ले गए। करीब साढ़े ग्यारह बजे चिकित्सकों ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद जयपुर के लिए रवाना कर दिया। भाटी को एम्बुलेंस में जयपुर ले गए हैं।

Labels:

पीबीएम व देशनोक में कोविड-19 टीकाकरण का ड्राई रन रहा सफल

 


बीकानेर, 02 जनवरी। कोविड-19 टीकाकरण की तैयारियों के अंतर्गत अभियान का ड्राई रन शनिवार को पीबीएम अस्पताल के जिरियाट्रिक विंग में सफलतापूर्वक चलाया गया जिसमें 25 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड वैक्सीन लगाने का ट्रायल किया गया। मॉक ड्रिल में सब कुछ वैसे ही किया गया मानो सच में कोविड वैक्सीन ही दी गई हो। लाभार्थियों को को-विन सॉफ्टवेयर के माध्यम से मिले एसएमएस द्वारा उनके टीकाकरण स्थल व समय की जानकारी मिली थी। नियत स्थान पर पहुंचने पर गार्ड द्वारा मोबाइल में एसएमएस व परिचय पत्र की जांच कर हाथ सेनेटाइज करवा के ही अंदर प्रवेश दिया गया। प्रतीक्षा कक्ष में कुछ समय रुकने के बाद पंजीकरण व लाभार्थी सत्यापन हुआ उसके बाद ही टीकाकरण कक्ष में कोविड वैक्सीन लगाने का ट्रायल किया गया। हुबहू वैसे ही जैसे वास्तविक टीकाकरण के दौरान किया जाना है। टीकाकरण के बाद लाभार्थी को आधा घंटा निगरानी कक्ष में एहतियातन रुकवाया गया। एक लाभार्थी को टीके के साइड इफेक्ट दर्शाते हुए उसके द्रुत प्रबंधन का भी ड्राई रन सफलतापूर्वक किया गया। लाभार्थी को स्पष्ट किया गया कि उन्हें टीके की अगली डोज के लिए एसएमएस द्वारा जानकारी प्राप्त होगी। टीकाकरण स्थल पर चस्पा की गई आई ई सी सामग्री द्वारा लाभार्थी को टीकाकरण के बाद भी मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, हाथ सैनिटाइज करने जैसे कोविड प्रोटोकॉल की पालना पहले की तरह ही जारी रखने का संदेश दिया गया।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर नमित मेहता, एडीएम सिटी सुनीता चौधरी, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ एस एस राठौड़, संयुक्त निदेशक डॉ देवेंद्र चौधरी, सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप, आरसीएचओ डॉ आरके गुप्ता, पीबीएम अधीक्षक डॉ बीएल खजोटिया, डॉ नवल किशोर गुप्ता,यूएनडीपी के संभागीय समन्वयक योगेश शर्मा, विश्व स्वास्थ्य संगठन के अधिकारी डॉ अनुरोध तिवारी, डॉ गौरी शंकर जोशी, डॉ कीर्ति शेखावत, डी एन ओ मनीष गोस्वामी सहित जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

ठीक इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देशनोक में भी कोविड टीकाकरण का ड्राई रन चलाया गया जिसमें तय 25 लाभार्थियों में से उपस्थित हुए 24 लाभार्थियों को टीकाकरण का ट्रायल किया गया। ड्राई रन के बाद जिला स्तर पर जिला टास्क फोर्स व खंड स्तर पर खंड टास्क फोर्स की बैठक आयोजित कर संपूर्ण ड्राई रन की समीक्षा की गई।

Labels: ,

झोपड़े में लगी आग से महिला व दो बच्चों तथा एक बछड़ी की मौत

 


बीकानेर@ बीकानेर के सुरानाणा गावं थाना लूणकरणसर क्षेत्र में चार प्राणियों की जिन्दा जल जाने से घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 7.50 बजे पुलिस थाना लूणकरणसर में सूचना प्राप्त हुयी कि सुरानाणा गावं में झोपड़े में लगी आग से महिला व दो बच्चों तथा एक बछड़ी की मौत हो गयी है। थाना लूणकरणसर के CI ईश्वरप्रसाद ने उच्च अधिकारीयों को भेजी सूचना के अनुसार 75 वर्षीय धाई देवी जाट , 10 वर्षीय अनिता व 8 वर्षीय मोनिका दोनों पुत्री हंसराज जाट निवासी खिलेरिया तथा एक बछड़ी उम्र दो दिन जिनकी झौंपड़ा में लगी आग से मौत हो गयी। ci ने अपनी रिपोर्ट में कहा चूल्हे की चिंगारी से झौंपड़ा जला जिससे चार प्राणियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की रिपोर्ट लूणकरणसर दर्ज की गयी है।

Labels: ,

अति. जिला कलक्टर गौरी ने साझा किये बच्चों के साथ कोरोना काल के अनुभव

 



बीकानेर@ जस्सूसर गेट स्थित बाल गोविन्दम स्कूल द्वारा बीकानेर जिला उद्योग संघ के तत्वावधान में कोरोना वोरियर्स के सम्मान के क्रम में अति. जिला कलक्टर ए.एच. गौरी का कोरोना वोरियर्स के रूप में सम्मान किया गया | इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने अति. जिला कलक्टर ए.एच. गौरी से लोकडाऊन के समय आई दिक्कतों एवं प्रशासन द्वारा इन दिक्कतों के निवारण हेतु उठाए गए कदमों के बारे में जानने की मंशा जाहिर की | इस पर अति. जिला कलक्टर ए.एच.गौरी ने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि कोरोना काल में शहर के हर नागरिक ने अपने सामर्थ्य अनुसार प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते हुए हर उस जरूरतमंद व्यक्ति तक जरूरत का सामान पहुंचाया ताकि वे अपनी दिनचर्या आराम से चला सके | साथ ही बीकानेर की जनता का भी अभी तक सरकारी एडवाइजरी की पालना करते हुए मास्क पहनना, सोसियल डिस्टेंसिंग की पालना करना जैसे प्रभावी कदम उठाए जाने से आज बीकानेर में कोरोना महामारी काफी नियंत्रण में आ चुकी है | लेकिन फिर भी जब तक यह महामारी पूर्णतया नष्ट नहीं हो जाती है तब तक हम सभी को कोरोना से बचाव के लिए मास्क, सोसियल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए स्वयं के साथ साथ दूसरों को भी जागरूक करते रहना है |

इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थी राहुल अग्रवाल, विष्णु, गर्व, हिमांशी, बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, बाल गोविन्दम स्कूल के राज चांडक, मनोज बिहाणी, ममता चांडक, योगिता बिहाणी उपस्थित हुए |

Labels:

देशभर में शुरू हुआ कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन, स्वास्थ्य मंत्री ने गुरु तेग बहादुर अस्पताल में लिया जायजा

 


नई दिल्ली: देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आज कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया जा रहा है. इसके मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने गुरु तेग बहादुर अस्पताल में ड्राई रन का जायजा लिया.

 

ये ड्राई रन कम से कम 3 सेशन साइटों में सभी राज्य की राजधानियों में आयोजित करने का प्रस्ताव है. वहीं कुछ राज्यों में ऐसे जिले भी शामिल होंगे जो दूर दराज इलाके में हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र और केरल में राजधानी के अलावा अन्य प्रमुख शहरों में भी ड्राई रन का कार्यक्रम होगा. सभी राज्यों में होने वाले ड्राई रन 20 दिसंबर 2020 को मंत्रालय द्वारा जारी ऑपरेशनल गाइडलाइन के अनुसार हो रहा है.

 

ड्राई रन उसी तरह किया जा रहा है, जिस तरह वैक्सीन आने पर टीकाकारण के बारे में प्लान किया गया है या जैसे वैक्सीन लगाई जाएगी. इस ड्राई रन में वैक्सीन नहीं दी जाएगी, सिर्फ लोगों का डेटा लिया जा रहा है और उसे coWin एप पर अपलोड किया जा रहा है. माइक्रो प्लानिंग, सेशन साइट मैनेजमेंट और ऑनलाइन डेटा सिक्योर करने जैसी कई चीजों का परीक्षण किया जा रहा है.

 

'कोविशील्ड' वैक्सीन को मंज़ूरी देने की सिफारिश
नए साल के पहले दिन ही CDSCO के एक्सपर्ट पैनल ने ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से ऑक्सफोर्ड और एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन कोविशील्ड को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंज़ूरी देने की सिफारिश की है. कमेटी के इस फैसले से भारत को कोरोना महामारी के खिलाफ अपनी पहली वैक्सीन मिलने का रास्ता लगभग तया माना जा रहा है. 'कोविशील्ड' वैक्सीन का निर्माण भारत की सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कर रही है.

 

बता दें कि तीन वैक्सीन कंपनियों ने इमरजेंसी यूज ऑथोराइजेशन के लिए अनुमति मांगी थी. इनमें फाइजर, भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया शामिल है. अब सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी की सिफारिश के आधार पर डीसीजीआई अपना फैसला लेंगे.

Labels:

देश में 24 घंटे में 20 हजार से कम आए नए केस, अब तक 99 लाख मरीज हुए रिकवर

 


दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार पहले से धीमी हो गई है. बीते दिन लगातार 13वें दिन 25 हजार से कम और 22वें दिन 30 हजार से कम केस दर्ज किए गए. पिछले 24 घंटे में 19,079 नए संक्रमित मरीज आए हैं. वहीं 224 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए. अच्छी बात ये है कि बीते दिन 22,926 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं.


स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1 करोड़ तीन लाख हो गए हैं. इनमें से अब तक एक लाख 49 हजार 218 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कुल एक्टिव केस घटकर 2 लाख 50 हजार पर आ गए. अब तक कुल 99 लाख छह हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं.


17 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, एक जनवरी तक कोरोना वायरस के लिए कुल 17 करोड़ 39 लाख कोरोना के सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8.29 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए. देश में पॉजिटिविटी रेट सात फीसदी है. 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के 20,000 से कम सक्रिय मामले हैं. कोरोना वायरस के कुल सक्रिय मामलों में 40 फीसदी मामले केरल और महाराष्ट्र से हैं.


मृत्यु दर और रिकवरी रेट
महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में सबसे ज्यादा रिकवरी हुई है. कुल रिकवरी के 52 फीसदी मामले इन्हीं पांच राज्यों में है. सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 90 फीसदी से ज्यादा है. राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.45 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 96 फीसदी है. एक्टिव केस ढाई फीसदी से भी कम है.

Labels: ,

पत्नी के साथ रह रहे प्रेमी को पति ने अगवा किया, प्रेमी हुआ रिहा,पति गिरफ्तार

 


जयपुर। पति से अनबन के बाद एक महिला ससुराल छोड़कर चली गई। वह अपने प्रेमी के साथ जयपुर में लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी। ऐसे में नाराज पति ने रैकी कर पत्नी का पता लगाया और फिर उसकी पिटाई कर प्रेमी का अपहरण कर सीकर ले गया। वारदात के बाद महिला ने कालवाड़ थाने में पुलिस को सूचना दी। 

पति के खिलाफ केस दर्ज करवाया। तब मोबाइल लोकेशन के आधार पर सीकर जिले के श्रीमाधोपुर थाना इलाके में लिसाडिय़ा गांव से पुलिस ने अपहृत प्रेमी को मुक्त करवाया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसकी कार भी बरामद कर ली है। जिसमें अपहरण किया गया था। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। डीसीपी (पश्चिम) प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बलवीर सिंह (26) निवासी श्रीमाधोपुर, जिला सीकर का है। आपसी अनबन के बाद उसकी पत्नी नेहा ने दहेज प्रताडऩा का मुकदमा दर्ज करवा रखा था। वह ससुराल छोड़कर अलग हो गई। 

पिछले कुछ समय से कालवाड़ इलाके में रॉयल सिटी स्थित लक्ष्मी नगर में अपने दोस्त मुकेश सैन के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। वहीं, मुकेश सैन भी विवाहित है। वह भी पत्नी व बच्चों को अकेला छोड़कर नेहा के साथ रह रहा था। 

झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा ने बताया कि माचवा स्थित रॉयल सिटी की रहने वाली नेहा ने कालवाड़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 20 दिसंबर को शाम 7 बजे उसका पूर्व पति बलबीर सिंह अपने दोस्त के साथ सफेद रंग की गाड़ी लेकर रॉयल सिटी माचवा आया था। तब वह अपने दोस्त मुकेश सैन के साथ मौजूद थी। नेहा का आरोप है कि बलबीर ने उसके साथ मारपीट की। मंगलसूत्र और मोबाइल फोन छीना। इसके बाद उसके दोस्त मुकेश सैन को जबरन अपनी गाड़ी में पटककर ले गया। घटना के बाद कालवाड़ थानाप्रभारी गुरुदत्त सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस ने मोबाइल टॉवर लोकेशन के आधार पर जयपुर ग्रामीण और सीकर जिले के रींगस व श्रीमाधोपुर पहुंची।




Labels: ,