Saturday, January 2, 2021

झोपड़े में लगी आग से महिला व दो बच्चों तथा एक बछड़ी की मौत

 


बीकानेर@ बीकानेर के सुरानाणा गावं थाना लूणकरणसर क्षेत्र में चार प्राणियों की जिन्दा जल जाने से घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 7.50 बजे पुलिस थाना लूणकरणसर में सूचना प्राप्त हुयी कि सुरानाणा गावं में झोपड़े में लगी आग से महिला व दो बच्चों तथा एक बछड़ी की मौत हो गयी है। थाना लूणकरणसर के CI ईश्वरप्रसाद ने उच्च अधिकारीयों को भेजी सूचना के अनुसार 75 वर्षीय धाई देवी जाट , 10 वर्षीय अनिता व 8 वर्षीय मोनिका दोनों पुत्री हंसराज जाट निवासी खिलेरिया तथा एक बछड़ी उम्र दो दिन जिनकी झौंपड़ा में लगी आग से मौत हो गयी। ci ने अपनी रिपोर्ट में कहा चूल्हे की चिंगारी से झौंपड़ा जला जिससे चार प्राणियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की रिपोर्ट लूणकरणसर दर्ज की गयी है।

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home