Thursday, June 10, 2021

निजी बस ऑपरेटर यूनियन 14 जून को करंगे डीटीओ का घेराव

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर के निजी बस ऑपरेटर यूनियन की महत्वपूर्ण बैठक स्थानीय राठौड़ ट्रेवल्स के कार्यालय, उरमूल सर्किल में सम्पन्न हुई, जिसमें यूनियन के अध्यक्ष एडवोकेट समुन्द्रसिंह राठौड़ ने अध्यक्षता करते हुए प्रस्ताव दिया गया हमें टेक्स के सम्बन्ध में छूट मिलनी चाहिए जब तक हमारी बात राज्य सरकार गम्भीरता से नहीं सुनेगी कोई टैक्स नहीं भरा जाएगा सोमवार को प्रादेशिक परिवहन कार्यालय बीकानेर में आरटीओ डीटीओ टैक्स माफी हेतु घेराव किया जाएगा। बैठक में उपस्थित यूनियन के सभी लोगों ने एकमत होकर यह निर्णय लिया की टेक्स के सिलसिले में यूनियन जो निर्णय लेगी सभी बस ऑपरेटर उस निर्णय के साथ रहेंगे।

बैठक में चांदसिंह राजवी हिम्मतसिंह शेखावत, बिरजू महाराज, पप्पू सुथार, ईश्वरसिंह झाला, गौरवसिंह राठौड़, सुथार, शंकर गुर्जर, शिवसिंह राठौड़, हिम्मतसिंह राठौड़, श्रवणसिंह पंवार इत्यादि ने अपने विचार व्यक्त किए और मजबूती से यूनियन के हर निर्णय के पालन करने की हामी भरी एवं ऑपरेटर हितों हेतु हर संघर्ष के लिए तैयार रहने का सभी ने संयुक्त रूप से आह्ववान किया।

शिवसिंह गारबदेसर ने कहा कि वर्ष 2014 में डीजल का मूल्य 55 या 56 रुपए प्रति लीटर था उसी मुताबिक बस किराया सूची का निर्धारण किया गया था अब जबकि वर्ष 2021 में डीजल करीब 100 रुपए प्रति लीटर हो गया है बस किराया में बढ़ोतरी की जाकर नई किराया सूची का निर्धारण राज्य सरकार सहित परिवहन विभाग को करना चाहिए।


वहीं दूसरी तरफ निजी बस ऑपरेटर की तकलीफों के मसले पर सोशल एक्टिविस्ट डूंगरसिंह तेहनदेसर का कहना लोकडाउन के कारण सभी बसें खड़ी थी समस्त प्रकार का परिवहन था, निजी बसें ग्रामीण आवागमन की धुरी है उनका टैक्स राज्य सरकार को हर हाल में माफ करना चाहिए साथ ही किराए में बढ़ोतरी 2014 के मुकाबले 2021 के हिसाब मुताबिक करना चाहिए ताकि बिना घाटा लगे निजी बसों का प्रभावी आवागमन बिना किसी रुकावट के हो सके, मेरा निवेदन रहेगा संवेदनशील परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास से की वे निजी बस ऑपरेटर के हितों को ध्यान में रखते हुए टेक्स माफ करने के साथ साथ किराया बढ़ोतरी के आदेश कर निजी बस ऑपरेटरस को कुछ राहत त्वरित प्रदान करें।

Labels:

गहलोत सरकार का मानवीय निर्णय:-आर्थिक रूप से कमजोर कलाकारों को 5 हजार रूपए की आर्थिक सहायता

बीकानेर बुलेटिन




जयपुर, 10 जून। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कोविड महामारी से उत्पन्न विषम परिस्थितियों के चलते आर्थिक समस्या का सामना कर रहे प्रदेश के कलाकारों को सम्बल देने के लिए उन्हें 5 हजार रूपए की एकमुश्त सहायता प्रदान करने का निर्णय किया है। 

श्री गहलोत के इस संवेदनशील फैसले से आर्थिक रूप से कमजोर एवं जरूरतमंद करीब 2 हजार कलाकारों को राहत मिल सकेगी। यह सहायता राशि कलाकार कल्याण कोष के माध्यम से प्रदान की जाएगी। 

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने इस वर्ष राज्य बजट में जरूरतमंद कलाकारों के कल्याण एवं उन्हें संबल प्रदान करने के लिए इस कोष में 15 करोड़ रूपए का प्रावधान किया है।




Labels:

14 जून विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर होने वाले ब्लड डोनेशन कैम्प के बैनर का विमोचन

बीकानेर बुलेटिन






समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी  संस्था एक रुपया  रोज सेवा संस्था व  पिछले  लॉकडाउन से अब तक सैकड़ों लोगों को  ब्लड प्लाजमा ग़रीब और हज़ारों  ज़रूरतमन्द परिवारों को राशन सामग्री उपलब्ध कराने वाली  संस्था जमीअत उलमा बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर होने वाले रक्तदान शिविर के बैनर का विमोचन आज होटल राज महल में अंतरराष्ट्रीय समाजसेवी डॉ.नरेश गोयल,रमेश गहलोत जिला अध्यक्ष सोनिया गांधी ब्रिगेड ऑल इंडिया कांग्रेस, एक रुपया रोज़ सेवा के संस्थापक सिकन्दर राठौड़, जमीअत उलमा बीकानेर के जनरल सेक्रेट्री मौलाना मोहम्मद इरशाद क़ासमी,मुमताज़ शैख़,पुर्व वार्ड पार्षद हसन अली गौरी, और अब्दुल क़य्यूम ख़िलजी  के द्वारा किया गया।

 एक रुपया रोज़ सेवा के संस्थापक सिकन्दर राठौड़ ने अपील की कि लोग इस रक्तदान कैम्प में आकर अपना ब्लड डोनेट करके इंसानियत का फ़रीज़ा अंजाम दें, जमीअत उलमा बीकानेर के जनरल सेक्रेट्री मौलाना मोहम्मद इरशाद क़ासमी ने कहा कि हमारे ब्लड डोनेशन कैम्प का मक़सद जहाँ यह ब्लड ज़रूरतमंदों के काम आना है उसके साथ ही आपसी सौहार्द भी पेश करना है कि इस खून का रंग लाल है जो किसी भी धर्म और जाति को देखे बग़ैर हर ज़रूरतमंद इंसान के काम आएगा, अब्दुल क़य्यूम ख़िलजी ने बताया कि 14 जून सोमवार को ब्लड डोनेशन कैम्प पीबीएम परिसर में सुबह 09:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक रखा गया है।।
    

Labels:

बीकानेर:18+ रहे तैयार आज खुलेंगे टीकाकरण के स्लॉट

बीकानेर बुलेटिन




18+ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग

शुक्रवार के लिए आज रात को 18 प्लस आयु वर्ग (18 से 44 वर्ष) में बीकानेर शहरी, ग्रामीण सीएचसी व यूपीएचसी के बूथों के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग द्वारा ही होगा कोविड टीकाकरण होगा। स्लॉट खुलेंगे रात 9 बजे से।
वंही 45+ वालों के लिए वेक्सीनेशन के केम्प शुक्रवार को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित किये जायेंगे ।

Labels:

कोरोना अपडेट:सुबह के 20 संक्रमित के बाद फिर आये पॉजिटिव

बीकानेर बुलेटिन





कुल सेम्पल- 1308
पॉजिटिव-  24
रीकवर-.  47
कुल एक्टिव केस- 370
कोविड-केयर सेंटर- 02
हॉस्पिटल- 178
होम क्वारेन्टइन-190
कन्टेन्टमेंट जोन- 09
19  माइक्रो कंटेनमेंट

मंगलवार 10 जून को 24 कोरोना संक्रमित रोगी रिपोर्ट हुए हैं। बीकानेर पीआरओ की सूचना के अनुसार 20  पॉजिटिव सुबहें की रिपोर्ट में और शाम को 4 पॉजिटिव समक्ष आए हैं।

Labels:

महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य पर अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन संगोष्ठी आयोजित बीकानेर की डॉ मेघना रहीं सह - संयोजक

बीकानेर बुलेटिन




 




मुगलकालीन लेखकों ने हल्दीघाटी युद्ध में एकपक्षीय चित्रण किया:- डॉ दिलबाग सिंह
               
अमेरिका, यूरोप,ऑस्ट्रेलिया आदि महाद्वीपों में आज भी नारी जाति को प्रताप की प्रेरणा से सम्मान की दृष्टि से लिया जाता है - डॉ रूपा जड़ेजा

काठियावाड़ वर्षो से घोड़ों के व्यापार का प्रसिद्ध केंद्र रहा, यहीं से था चेतक - डॉ प्रद्युम्न खाचर


मेवाड़ क्षत्रिय महासभा, मेवाड़ एवम् महाराज शत्रु दमनसिंह शिवरती विद्यापीठ संस्थान, उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी  महाराणा प्रताप:पुराण पुरुष विषय को समेटे हुए गुरुवार को संपन्न हुई जिसमें बीकानेर की इतिहासकार डॉ मेघना शर्मा ने सह संयोजक की भूमिका को निर्वाह किया।

 सरंक्षक व मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष शक्तिसिंह कारोही ने गोष्ठी वक्ताओं, इतिहासविद ओर प्रबुद्ध देश विदेश से भाग लेने वाले  प्रारम्भ में स्वागत उद्बोधन दिया।

 इतिहासकार डॉ जी एल मेनारिया ने प्रताप पुराण पुरुष पर विषय प्रवर्तन कर कहा कि भारतीय  वैदिक परम्परा अनुसार जो युगावतार कि धारणा हमारे महाकाव्यों एवम् तत्पश्चात पुराणों में मिलती हैं, इसी से प्रेरित होकर इस शताब्दी के महान इतिहासकार ए .जे .टॉयनबी ने इतिहासवाद के चकरात्मक सिद्धांत प्रतिपादित किया है  जो हमारे पुराणों के मन्वन्तर के रूप में प्रसिद्ध है ,वस्तुत हमारे देश मे ऐसे चौबीस मनु हुए जिनका एक युग होता है ऐसे चार युग हुर्चे ,जैसे, सतयुग, त्रेतायुग, द्वापरयुग एवम् कलयुग । भगवान राम सतयुग का महा नायक है तो कृष्ण द्वापर मे हुए ,महाभारत काल के पश्चात युधिष्ठिर के राज्यारोहण से हिन्दू संवत प्रारम्भ हुआ जिसमे महाराणा प्रताप पुराण पुरुष के रूप में स्तुति रहेंगे।

पद्मश्री महाराव रघुवीर सिंह जी सिरोही ने कहा कि मेवाड़ के सूर्यवंश के कुल दीपक महाराणा प्रताप ने अपने पूर्वजों आदर्शो व पदचिन्हों पर चलते हुए सनातन धर्म ओर संस्कृति कि रक्षा के लिए एक हजार वर्षों कि विदेशी दासता से मुक्ति पाने के लिए मुगल सत्ता के विरुद्ध पच्चीस वर्षो तक निरंतर एशिया के शक्तिशाली व संपन्न  सम्राट अकबर से टककर ली। 
                
आयोजन सचिव डॉ अजात शत्रु सिंह शिवरती ने बताया कि गोष्ठी मे कार्यक्रम की सह संयोजिका बीकानेर के एमजीएसयू की इतिहासकार डॉ मेघना शर्मा ने प्रताप पर लब्ध प्रतिष्ठित साहित्यकारों की पंक्तियों के उद्घोष के साथ अपनी भावनाएं अभिव्यक्त करते हुए संगोष्ठी को संचालित किया।  
     
ऑस्ट्रेलिया से डॉ रूपाबा जडेजा ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि   महाराणा प्रताप राष्ट्र धर्म का जीवन पर्यन्त पालन किया ,इसलिए उनका नाम महापुरुषों के रूप में लिया जाता है।
 
नॉर्वे के टॉर गुलब्रेडसेन ने बताया कि हल्दीघाटी भारत  की थरमोपल्ली है ओर दिवेर मैराथन है। जेएनयू दिल्ली  के प्रसिद्ध इतिहास प्रो दिलबाग सिंह के अनुसार महाराणा प्रताप ओर अकबर के बीच हुए युद्ध के बारे में बताया कि हल्दीघाटी युद्ध के बारे में मुगलकालीन लेखकों ने मुगल की विजय पक्षपात  से प्रेरित बताया ,जबकि मेवाड़ के ऐतिहासिक ग्रंथो अमरकाव्य आदि साक्ष्यों के आधार पर प्रताप की निश्चय ही विजय हुई।
                  
संगोष्ठी के सरांक्ष्क व अखिल भारतीय क्षत्रिय सभा के कार्यकारिणी सदस्य एवम् शिक्षाविद प्रो दरियाव सिंह चूंडावत ने बताया कि महाराणा प्रताप क्षत्रिय जाती के गौरव एवम् गरिमा का निर्वाह करते रहे है।मेवाड़ के शत्रियो ने समय समय पर देश की सुरक्षा एवम् सनातन धर्म ओर संस्कृति की रक्षा कर बलिदान दिया है।सभी निर्णायकों युद्ध( हरावल ) मे रहने वाले ऐसे वर्ग के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।
                   
           
 जयपुर से डॉ करन मीणा ने कहा कि प्रताप ने जो स्वाधीनता कि लड़ाई लड़ी व किसी धर्म,जाती ओर नस्ल के विरुद्ध नहीं थी,क्योंकि हल्दीघाटी दिवेर के युद्ध में सभी जातियों ,धर्म यहां तक की जनजाति की अहम भूमिका रही है, इसी लिए प्रताप के समस्त संघर्ष जनसहयोग से लडे गए।इसी कारण प्रताप देश का नायक ही नहीं महानायक के रूप में प्रसिद्ध रहे हैं। उत्तर प्रदेश की डॉ प्रतिमा शुक्ला ने बताया कि चित्तौड़ वीर भूमि  तथा हल्दीघाटी तीर्थस्थल है, जहां की मिटटी चंदन है।
               
काठियावाड़ डॉ प्रधुमन खाचर ने कहा कि हमे गौरव है की प्रताप का घोड़ा चेतक ओर नाटक जी जूनागढ़ ( काठियावाड़) चोटिला के नस्ल के थे।हम गुजरात वासियो को इससे गर्व है।
आंध्रप्रदेश एलोरू से डॉ इस्थर कल्याणी,हिमाचल प्रदेश से डॉ शारदा देवी ने भी विचार रखे।  ओडिशा के डॉ हेमंत परिदा ने बताया कि प्रताप के चरित्र मूल्य ओर उसके उज्वल कार्यों का गुजराती,मराठी,बंगला,कन्नड़,तेलगु, राजस्थानी,उर्दू इत्यादि भाषाओं मै मिलता है ,जिनमें प्रताप का शोर्य,स्वाभिमान ,देश प्रेम , सहिष्णुता,इत्यादि मानवीय मूल्य प्रतिबिंबित होते हैं।
        
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर के प्रोफेसर जेसी उपाध्याय जी ने बताया कि प्रताप की राष्ट्रीय सेना थीं जिसमे  हकीम खां,राजा पूंजा,,झाला मान, इन सब को मिलाकर एक राष्ट्रीय सेना बनाई  थी, जिसे अकबर के अस्सी हजार सैनिक भी पराजित नहीं कर सके।प्रताप के चितौड़ छोड़ने से गाडियां लोहार भी चित्तौड़ छोड़कर भारत के अन्य भागों में चले गए। 
मीडिया प्रभारी रणवीर सिंह जोलवास   ने संगोष्ठी के अंत में यह पंक्तियां पढ़ कर प्रताप के जीवन मूल्यों को आत्मसात करने की दृष्टि से प्रसिद्ध साहित्यकार हरिकृष्ण की कविता पढ़ी। धन्यवाद ज्ञापन संगोष्ठी के संयोजक व मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष यादवेंद्र सिंह रलावता ने दिया।

इस संगोष्ठी में देश विदेश से आए इतिहासकार,शिक्षाविद व प्रबुद्ध चिंतक जैसे  ,सलिला मोहंती व डॉ अनुराधा पत्रे ( ओडिशा), इंदौर राजपूत क्लब से रघुराज चौहान, लेफ्टिनेंट जनरल वीके सिंह, डॉ संभवी जाधव महाराष्ट्र, डॉ सुधीर कुमार  गोरखपुर, प्रो अरविंद कुमार उत्तराखंड, डॉ धनंजय सिंह अमेठी, डॉ के एस राठौड़ उत्तरप्रदेश, प्रीतम सिंह चूंडावत हरिद्वार, डॉ हरीश राव गुजरात, डॉ जीशान अहमद मुंबई, डॉ नमामि शंकर आचार्य बीकानेर, डॉ गोपाल व्यास, डॉ देव कोठारी, डॉ ललित पाण्डेय, डॉ राजेंद्र नाथ पुरोहित, इंदर सिंह राणावत, मुकेश मेनारिया, परेश्वर साहू ओडिशा शामिल रहे।

Labels:

बीकानेर:वीकैंड कर्फ्यू में बेवजह घूमने वालों के खिलाफ होगी कार्यवाही,जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ली बैठक

बीकानेर बुलेटिन




वीकैंड कर्फ्यू और प्रतिदिन सायं 5 से अगले दिन प्रातः 5 बजे तक बेवजह घूमने वालों के खिलाफ होगी कार्यवाही

जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ली बैठक, कहा गाइडलाइन की हो शत-प्रतिशत पालना

बीकानेर, 10 जून। जन अनुशासन वीकैंड कर्फ्यू और प्रतिदिन सायं 5 से अगले दिन प्रातः 5 बजे तक के जन अनुशासन कर्फ्यू की गाइडलाइन की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने गुरुवार को सभी एरिया मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय जन अनुशासन माॅडिफाइड लाॅकडाउन के अनुसार शुक्रवार सायं 5 बजे से सोमवार प्रातः 5 बजे तक जन अनुशासन वीकेंड कर्फ्यू तथा प्रतिदिन सायं 5 बजे से अगले दिन प्रातः 5 बजे तक जन अनुशासन कर्फ्यू प्रभावी रहेगा। इस दौरान अनुमत श्रेणी के अलावा कोई भी व्यक्ति बेवजह घूमता पाया जाए तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।

मेहता ने कहा कि मास्क नहीं लगाने वालों तथा सोशल डिसटेंसिंग की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ भी चालान किए जाएं। प्रत्येक जाइंट एनफोर्समेंट टीम (जेईटी) द्वारा इसकी अनुपालना सुनिश्चित करवाई जाए तथा यदि वीकैंड कर्फ्यू के दौरान या सायं 4 बजे के बाद गैर अनुमत श्रेणी की कोई दुकान खुली मिलती है, तो उस दुकान को सीज किया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के घटते प्रभाव के बावजूद पूर्ण सावधानी रखना जरूरी है। इसमें किसी प्रकार की ढिलाई सहन नहीं की जाए। उन्होंने कोविड क्वारेंटीन अलर्ट सिस्टम को अपडेट करने तथा इनका नियमित वेरिफिकेशन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जे.ई.टी. द्वारा प्रत्येक विवाह समारोह का निरीक्षण किया जाए तथा गाइडलाइन की अवहेलना पाए जाने पर नियमानुसार जुर्माना लगाया जाए। पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से गाइडलाइन के प्रति जागरुक किया जाए।

गठित होंगी जन अनुशासन कमेटियां

पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने बताया कि जिले के सभी बाजारों में कोविड गाइडलाइन की अनुपालना सुनिश्चित करवाने के लिए जन अनुशासन कमेटियों का गठन किया जाएगा। इसमें पुलिस और प्रशासन के कार्मिकों के साथ संबंधित बाजार के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। इन कमेटियों द्वारा बाजारों में बिना मास्क प्रवेश नहीं करने, सोशल डिसटेंसिंग रखने तथा खरीदारी करने के बाद बाजारों में बेवजह नहीं घूमने के प्रति जागरुक किया जाएगा। संबंधित बाजार में गाइडलाइन की पालना की जिम्मेदारी इन कमेटियों की होगी। इन कमेटियों के बाजार वार व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाए जाएंगे तथा गाइडलाइन उल्लंघन से संबंधित जानकारी इसमें त्वरित शेयर की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रत्येक थानाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के सभी बाजारों के प्रतिनिधियों के साथ ऐसी बैठकें करें। इसके बावजूद यदि बाजारों में गाइडलाइन की अवहेलना पाई जाती है तो पूरे बाजार को निर्धारित अवधि के लिए बंद भी किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा वीकैंड और जन अनुशासन कर्फ्यू के दौरान पूर्ण सख्ती बरती जाए। इस समय के दौरान पुलिस द्वारा नियमित गश्त की जाए तथा सायं 4 बजे के बाद अनुमत श्रेणी के अलावा कोई भी दुकान खुली नहीं रहे तथा लोग बेवजह नहीं घूमे, यह सुनिश्चित किया जाए।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर अरुण प्रकाश शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह इंदौलिया सहित सभी एरिया मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Labels:

मौसम अपडेट:बीकानेर में भीषण गर्मी से कब मिलेगी राहत,कब आयेगा प्री-मॉनसून

बीकानेर बुलेटिन





पिछले एक सप्ताह से जिले में भीषण गर्मी और उमस ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं. इस दौरान जहां दिन के तापमान  में करीब 10 से 11 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है तो वहीं रात के तापमान में भी करीब 6 से 7 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज हो चुकी है.

वहीं आने वाले 48 घंटों तक प्रदेश में भीषण गर्मी लोगों की इसी तरह कड़ी परीक्षा लेगी लेकिन 11 जून के बाद होने वाली प्री-मानसून की बारिश लोगों को इस भीषण गर्मी और उमस से राहत देती हुई नजर आएगी.

बीते दिन कुछ इस तरह रहा दिन का तापमान

 बीकानेर 42.5 डिग्री, चूरू 44.2 डिग्री,श्रीगंगानगर 45.8 डिग्री, फलौदी 41.8 डिग्री रहा दिन का तापमान।

दिन के साथ ही रात की भीषण उमस ने भी लोगों को सताने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. प्रदेश के एक दर्जन जिलों में रात का तापमान 30 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है तो वहीं रात का औसत तापमान करीब 28 डिग्री के पार पहुंच चुका है.

बहरहाल, अगले 48 घंटों तक प्रदेश में इसी तरह भीषण गर्मी का दौर रहने की संभावना है. तो वहीं मौसम विभाग के अनुसार 11 जून दोपहर बाद प्री-मानसून की गतिविधियों में बढ़ोतरी के साथ लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. इस दौरान दिन और रात के तापमान में करीब 3 से 4 डिग्री तक गिरावट होने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

Labels: ,

मुख्यमंत्री का संवेदनशील निर्णय- आरटीडीसी कार्मिकों के बकाया वेतन आदि भुगतान के लिए 8 करोड़ रुपए का ब्याज मुक्त ऋण स्वीकृत

बीकानेर बुलेटिन




जयपुर, 10 जून। राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आरटीडीसी) के कार्मिकों के जनवरी से मई 2021 की अवधि के बकाया वेतन आदि का जल्द ही भुगतान किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कोविड-19 की विषम परिस्थितियों में पर्यटन कार्मिकों को राहत देने के दृष्टिगत वेतन आदि बकाया के भुगतान के लिए निगम को 8 करोड़ रुपए का ब्याज मुक्त ऋण देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। 

वित्त विभाग के प्रस्ताव के अनुसार, कोविड-19 महामारी तथा आवागमन पर प्रतिबंधों के कारण आरटीडीसी की पर्यटन से जुड़ी गतिविधियां संचालित नहीं होने के चलते निगम कार्मिकों के वेतन सहित अन्य भुगतान कई माह से लंबित हैं। ऎसे में, कर्मचारियों की विषम आर्थिक परिस्थितियों को देखते हुए मुख्यमंत्री ने निगम को वेतन सहित अन्य बकाया भुगतान के लिए यह ऋण राशि देने का संवेदनशील निर्णय लिया है।  

Labels:

कोरोना वैक्सीन पर बाबा रामदेव का 'शीर्षासन', कहा- जल्द लगवाऊंगा टीका

बीकानेर बुलेटिन




योग गुरु बाबा रामदेव कोरोना टीका न लगवाने के अपने रुख से अब पलट गए हैं। योग गुरु का कहना है कि वह कोरोना का टीका लगवाएंगे। इसके साथ ही बीते कई दिनों से एलोपैथी चिकित्सा पद्धति और डॉक्टरों पर निशाना साधने वाले बाबा रामदेव ने कहा कि अच्छे डॉक्टर देवदूत के समान होते हैं। बाबा रामदेव ने खुद टीका लगवाने का ऐलान करने के साथ ही अन्य लोगों से भी वैक्सीन लेने की अपील की है। रामदेव ने कहा कि योग और आयुर्वेद के साथ ही टीका भी लेना जरूरी है। इसके साथ ही रामदेव ने पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से देश के सभी लोगों को मुफ्त वैक्सीन लगाए जाने का ऐलान करने की भी तारीफ की। 

देश में सभी के मुफ्त टीकाकरण अभियान की शुरुआत 21 जून से शुरू हो रही है। इसी दिन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का भी आयोजन होता है। बाबा रामदेव की ओर से टीका लगवाने और अन्य लोगों से अपील करने की बात उनके पुराने रुख के एकदम विपरीत है। इससे पहले उन्होंने कोरोना टीकों के असरदार होने को लेकर सवाल उठाया था। उन्होंने यहां तक कहा था कि हजारों डॉक्टरों को वैक्सीन लेने के बाद भी कोरोना हो गया और तमाम मर भी गए। हालांकि बाद में पतंजलि की ओर से सफाई में कहा गया था कि बाबा रामदेव ने एक वॉट्सऐप मेसेज पढ़ते हुए यह बात कही थी। यह उनका बयान नहीं था।




Labels: ,

केंद्र सरकार की सख्ती के आगे ट्विटर के रूख में नरमी, नियुक्त किये नोडल ऑफिसर और रेजिडेंट ग्रीवांस ऑफिसर

बीकानेर बुलेटिन



दिल्ली: भारत सरकार के नए डिजिटल नियमों 2021 का पलान करने को लेकर टालमटोल कर रही सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर के रुख में बदलाव देखने को मिल रहा है। ट्विटर ने इस मामले पर नरम रुख अपनाते हुए बयान जारी किया है। ट्विटर ने कहा है कि वह भारत के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध रहा है और अपने प्लेटफार्म पर इस संबंध में सार्वजनिक चर्चा की सुविधा भी दे रहा है। ट्विटर के प्रवक्ता ने बुधवार को कंपनी की ओर से कहा कि हमने भारत सरकार को आश्वासन दिया है कि ट्विटर नए दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

ट्विटर ने भारत सरकार को आईटी नियमों के अनुपालन के बारे में लिखा कि दिशा निर्देशों के पीछे अंतर्निहित इरादे का पालन करने के लिए हमने नोडल ऑफिसर और रेजिडेंट ग्रीवांस ऑफिसर को अनुबंध के आधार पर नियुक्त किया है।

हम स्थायी आधार पर पद भरने के लिए भर्ती करते हैं। हम मुख्य अनुपालन अधिकारी की नियुक्ति को अंतिम रूप देने के उन्नत चरणों में हैं और हम अगले कई दिनों में आपको अतिरिक्त विवरण प्रदान करने की योजना बना रहे हैं।

इससे पहले सरकार ने पिछले हफ्ते नये नियमों का पालन न करने को लेकर कंपनी को कड़े शब्दों वाला एक अंतिम नोटिस जारी किया था। संपर्क किए जाने पर ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी भारत को लेकर हमेशा से प्रतिबद्ध रही है और अपने मंच पर महत्वपूर्ण सार्वजनिक चर्चा की सुविधा देती रही है।

इस नए नियम के तहत ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप जैसे बड़े सोशल मीडिया मंचों को अतिरिक्त उपाय करने की जरूरत होगी। इसमें भारत में मुख्य अनुपालन अधिकारी, नोडल अधिकारी और शिकायत अधिकारी की नियुक्ति आदि शामिल हैं। प्रमुख सोशल मीडिया मंचों को नये नियमों के अनुपालन के लिये तीन महीने का समय दिया गया था।

Labels: