Tuesday, July 19, 2022

स्कूल से घर को जा रही लड़की को सूनसान क्षेत्र में ले गया टेक्सी ड्राइवर,टैक्सी रोककर राहगीरों ने बच्ची को छुड़ाया

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर के नयाशहर थाना एरिया में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला सामने आया हैं। एक स्कूल टैक्सी के ड्राइवर पर ही गम्भीर आरोप लगे हैं, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। जानकारी के अनुसार गंगाशहर रोड पर स्थित एक निजी स्कूल में ग्यारहवीं क्लास में पढ़ने वाली लड़की मंगलवार को स्कूल टेक्सी में घर जा रही थी। घर की तरफ ले जाने के बजाय वो दूसरे रास्ते पर ले जाने लगा तो लड़की चिल्लाने लगी। इस पर आसपास से गुजर रहे लोगों आवाज सुनी तो पीछे भागे। लड़की को सुरक्षित अपनी तरफ लेकर टेक्सी चालक को पकड़ लिया। मौके पर ही आसपास के लोगों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी। बाद में नयाशहर पुलिस के हवाले कर दिया गया। नयाशहर थानाधिकारी गोविंद सिंह ने बताया कि टेक्सी चालक को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया जाएगा। लड़की को गलत रास्ते पर ले जाने का आरोप लगाते हुए एफआईआर करवाई गई है। नयाशहर थाने में लड़की के परिजन भी पहुंच गए हैं।

पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज

पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इसके अलावा धारा भारतीय दंड संहिता की धारा 363, 365, 366, 354 के तहत मामला दर्ज कराया गया है। मामले की जांच सीओ सिटी दीपचंद कर रहे हैं।



बच्चों का सुरक्षित आवागमन सामूहिक जिम्मेदारी, लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त -संभागीय आयुक्त, चलेगा अभियान, नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध होगी कार्रवाई

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर,19 जुलाई। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने कहा कि बच्चों का स्कूलों तक सुरक्षित आवागमन स्कूल प्रबंधन, अभिभावकों और जिला प्रशासन की सामूहिक जिम्मेदारी है। बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी एजेंसियां समन्वय रखते हुए नियमों की अनुपालना करवाएं।

संभागीय आयुक्त ने मंगलवार को मेडिकल कॉलेज सभागार में आयोजित बाल वाहिनी योजना की बैठक में ये निर्देश दिए। उन्होंने बाल वाहिनी योजना के निर्देशों की अनुपालना और समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए 1 अगस्त तक का समय दिया देते हुए कहा कि इसके बाद  अभियान चलाकर नियमों की अवहेलना करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।  संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने कहा कि स्कूल प्रबंधन यह सुनिश्चित करेंगे कि बसों पर अनिवार्य रूप से स्कूल बस, आन स्कूल ड्यूटी, बस, ड्राइवर का नाम पता, लाइसेंस नंबर लिखा हो। 

  संभागीय आयुक्त ने कहा कि सभी बसों वैन, कैब के ड्राइवर व कंडक्टर आवश्यक रूप से वर्दी में रहेंगे। बसों में  निर्धारित सीमा से अधिक बच्चों का परिवहन किसी भी परिस्थिति में नहीं होगा। स्कूलों की जिम्मेदारी केवल स्कूल परिसर तक ही सीमित नहीं है, बल्कि सुरक्षित वातावरण में  सुविधाजनक तरीके से बच्चों को आवागमन हो यह भी सुनिश्चित किया जाए

 ड्राइवर का होगा मेडिकल चेकअप

संभागीय आयुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से स्कूलों में लगे सभी ड्राइवरों का मेडिकल चेकअप करवाने के लिए शिविर आयोजित किए जाएंगे। साथ ही वाहनों पर अनिवार्य रूप से जीपीएस लगें तथा उनका नियंत्रण स्कूल द्वारा किया जाए, संभागीय आयुक्त में इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को समस्त कार्यवाही सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए।

ड्राइवरों का पुलिस सत्यापन करवाया जाएगा

संभागीय आयुक्त ने कहा कि स्कूल प्रबंधन अपने अपने यहां नियोजित ड्राइवरों की सूची पुलिस को उपलब्ध करवाएं। पुलिस द्वारा इन सभी ड्राइवरों का सत्यापन करवाया जाएगा। सभी स्कूल नियोजित बसों को अनुबंध पत्र अनिवार्य रूप से देंगे। उन्होंने कहा कि बसों पर स्पीड गवर्नर भी लगाए जाएं। संभागीय आयुक्त ने कहा कि नियमों की गंभीरता और सख्ती से अनुपालना करवाई जाएगी। यदि स्कूलों में 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे गियर्ड वाहन से आते हुए पाए गए तो संबंधित विद्यालय की जवाबदेही तय होगी। स्कूल यह सुनिश्चित करें तथा अभिभावकों के साथ होने वाली मीटिंग में स्पष्ट रूप से इसके लिए मना किया जाए।

हाईवे पर खड़े नहीं होंगे वाहन

संभागीय आयुक्त ने कहा कि जो स्कूल हाईवे पर स्थित हैं उनके वाहन हाईवे पर खड़े नहीं होंगे। स्कूल इसकी जिम्मेदारी तय करें, अन्यथा संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

जयपुर हाईवे पर स्थित स्कूलों में छुट्टी के बाद लगने वाले जाम की स्थिति से बचने के लिए संभागीय आयुक्त ने यहां के तीनों स्कूलों को छुट्टी के समय में आधे-आधे घंटे का अंतराल करने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता है। इस संदर्भ में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। निर्धारित सीमा से अधिक बच्चों का परिवहन पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी। स्कूल परिसर के अंदर ही बच्चों को चढ़ाए और उतार जाने उतारे जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

जिले के शहीदों को दी जाएगी  विजय दिवस पर श्रद्धांजलि

 संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन ने बताया कि देश की रक्षा में अपनी जान न्योछावर करने वाले जिले के 19 शहीदों को विजय दिवस 26 जुलाई के अवसर पर जिले के समस्त स्कूलों में एक कार्यक्रम आयोजित  कर श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके लिए उन्होंने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को शहीदों के पोस्टर तैयार करवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर हर घर तिरंगा हर मन तिरंगा विषय पर भी चर्चा होगी।

जिला कलेक्टर ने कहा कि 13 से 15 अगस्त तक आयोजित होने वाले हर घर तिरंगा हर मन तिरंगा कार्यक्रम में स्कूल अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं। स्कूली शिक्षा के दौरान विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम की भावना की शुरुआत होती है। बच्चों के माध्यम से  राष्ट्र प्रेम का संदेश घर-घर तक पहुंचाने के लिए स्कूल प्रबंधन भागीदारी निभाएं।

बालिकाएं सीखेंगी आत्मरक्षा के गुर

संभागीय आयुक्त ने बताया कि डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में 1  से 11 अगस्त तक बालिकाओं को  जिला प्रशासन की ओर से निशुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा। इस प्रशिक्षण में कक्षा 9 से 12वीं तक की छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाएंगे। उन्होंने इस प्रशिक्षण में विभिन्न स्कूलों से बालिकाओं को भेजने के निर्देश दिए। 

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ,अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओम प्रकाश, अतिरिक्त जिला कलक्टर( शहर) पंकज शर्मा, एआरटीओ जुगल माथुर, एडीईओ सुनील बोड़ा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Labels:

जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने लिया रीट की तैयारियों का जायजा,

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर,19 जुलाई। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल एवं पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने मंगलवार को राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) से संबंधित तैयारियों का जायजा लिया। 

उन्होंने  कोषालय में प्रश्न पत्रों की सुरक्षा तथा पॉलिटेक्निक कॉलेज में सामग्री संग्रहण व्यवस्था का निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर ने कहा कि परीक्षा का आयोजन पूर्ण गंभीरता से किया जाए, इस व्यवस्था से जुड़े प्रत्येक कार्मिक कर्त्तव्यों का प्रभावी निर्वहन करें। उन्होंने यहां नियुक्त कार्मिकों से अब तक की तैयारी के बारे में जाना और टाइमलाइन के अनुरूप सभी कार्य सुनिश्चित करने को कहा।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखी जाएगी। प्रत्येक केंद्र पर पर्याप्त संख्या में जाब्ता तैनात रहेगा। 

प्रत्येक कार्मिक की भूमिका महत्वपूर्ण
जिला कलक्टर ने रविंद्र रंगमंच सभागार में आयोजित केंद्राधीक्षकों, केंद्र पर्यवेक्षकों और पेपर समन्वयकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में भागीदारी निभाई। उन्होंने कहा कि परीक्षा के सफल संचालन की जिम्मेदारी प्रत्येक कार्मिक की है। इसे समझते हुए निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से परीक्षा आयोजित करवाई जाए। प्रशिक्षण के दौरान कार्मिक अपने अधिकार और दायित्वों को भलीभांति समझ लें और सुनिश्चित करें कि किसी प्रकार की शिथिलता नहीं रहे। 

अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) एवं परीक्षा समन्वयक पंकज शर्मा ने बताया कि जिले के 44 परीक्षा केंद्रों पर 23-24 जुलाई को रीट परीक्षा का आयोजन होगा। जिले में 53 हजार 640 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। मास्टर ट्रेनर रमेश ओझा व संदीप जैन ने परीक्षा आयोजन से जुड़े विभिन्न प्रावधानों के बारे में बताया। परीक्षा संचालन के सचिव एवं जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) सुरेंद्रसिंह भाटी ने नियमों की जानकारी दी। राजेंद्र खत्री ने व्यवस्थाओं और नियंत्रण कक्ष के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित ने किया।

Labels:

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत यहाँ हुई कार्यवाही, मावा, घी, दूध, रसगुल्ला, भुजिया व मसाले के लिए नमूने

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर, 19 जुलाई। शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा नोखा शहर के बाजारों में कार्यवाही की गई। विभिन्न क्षेत्रों के 5 प्रतिष्ठानों से 7 नमूने जांच के लिए एकत्र किए गए। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बनवारी लाल मीणा ने बताया कि नोखा के मुख्य बाजार में तहसीलदार नरेन्द्र बापेड़िया तथा ब्लॉक सीएमओ डॉ श्याम बजाज के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के दल द्वारा 5 प्रतिष्ठानों की जांच की गई। यहां से दूध, घी, मावा, रसगुल्ला, भुजिया व धनिया पाउडर के नमूने संग्रहित किए गए। दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी महमूद अली, सुरेंद्र कुमार व सुखदेव शामिल रहे। 

नापासर में लगेगा खाद्य लाइसेंस व पंजीकरण शिविर
खाद्य सुरक्षा अधिकारी महमूद अली ने बताया कि राज्य खाद्य सुरक्षा आयुक्त सुनील शर्मा के निर्देशानुसार प्रत्येक तहसील में क्रमवार खाद्य लाइसेंस शिविर लगाए जा रहे हैं। इस क्रम में बुधवार को नापासर में शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर नापासर रीको औद्योगिक क्षेत्र स्थित मदर डेयरी प्लांट परिसर में आयोजित किया जाएगा। क्षेत्र के खाद्य व्यापारी शिविर में प्रातः 10:00 से सांय 5:00 बजे तक अपने खाद्य व्यापार का पंजीकरण व लाइसेंस आवेदन कर सकेंगे।

Labels:

शहर के पांच क्षेत्रों में यूआईटी जगह अब नगर निगम देगा पट्टे

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 19 जुलाई। वल्लभ गार्डन, सुदर्शना नगर सहित पांच क्षेत्रों में पट्टे जारी करने की कार्यवाही अब नगर निगम द्वारा की जाएगी। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।
इसके अनुसार प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 में 69क के नियम के अंतर्गत पट्टे जारी करने के संबंध में क्षेत्राधिकार संबंधी कठिनाई को दूर करने के लिए नगर निगम बीकानेर द्वारा नगर के कुछ क्षेत्रों का क्षेत्राधिकार नगर विकास न्यास से नगर निगम को हस्तांतरित करने का प्रस्ताव दिया था। प्रस्ताव पर नगर विकास न्यास की बोर्ड बैठक में पांच क्षेत्रों को नगर निगम को हस्तांतरित करने की सैद्धांतिक सहमति दी गई। इसमें वल्लभ गार्डन का समस्त क्षेत्र, सुदर्शना नगर, गांधी नगर-पवनपुरी, जस्सूसर गेट का बाहरी क्षेत्र तथा ग्राम पंचायत करमीसर आबादी की सीमा तक का क्षेत्र सम्मिलित है।
जिला कलक्टर ने बताया कि सहमति के अनुरूप आदेश जारी करने के लिए स्वायत्त शासन विभाग के शासन सचिव को पत्र भेजा गया। इस संबंध में सचिव, नगर विकास न्यास और आयुक्त नगर निगम की आपसी सहमति से क्षेत्र निर्धारित कर पट्टा जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके मद्देनजर इन पांचों क्षेत्रों में नगर निगम बीकानेर द्वारा पट्टे जारी किए जाएंगे। न्यास के शेष क्षेत्र में पट्टे जारी करने की कार्यवाही न्यास द्वारा ही की जाएगी।

Labels:

पेयजल पाइप लाइन कार्य करते लगा करंट, झुलसा मजदूर

बीकानेर बुलेटिन



नोखा में पेयजल के लिए पाइप लाइन लगाते समय गड्ढा खोदते समय करंट लगने से एक युवक बुरी तरह झुलस गया। जिसे गंभीर हालत में युवक को इलाज के लिए निजी वाहन से नोखा की बागड़ी अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार कर बीकानेर पीबीएम अस्पताल भर्ती करवा दिया गया। जानकारी के अनुसार नोखा कानपुरा बस्ती में पेयजल पाइप डालने के लिए वार्ड नंबर 5 निवासी मजदूर पुखराज भार्गव गड्ढा खोद रहा था।

Labels:

बिल्डिंग मेटेरियल की दुकान में चोर ने किया हाथ साफ

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र के मोहता सराय के नायको के मोहल्ले में सोमवार देररात को बिल्डिंग मेटेरियल की दुकान में चोर ने हाथ साफ किया। अज्ञात चोर ने बिल्डिंग मेटेरियल की दुकान को निशाना बनाया। चोर ने दुकान के पिछले दरवाजे से अंदर घुसकर 25 हजार की टूटीया व 3000 हजार के फि टिंग आईटम व 3500 रुपये नगद ले गया। यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। सुबह जब दुकानदार दुकान खोलने आया तो पीछे का दरवाजा खुला था। उसने तुरंत गंगाशहर थाने सूचना दी और सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखकर चोर की तलाशी शुरू की।


Labels:

ट्रेलर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर जिले के कोलायत थाना इलाके के 50 वर्षीय व्यक्ति की ट्रेलर की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक तेजू सिंह पुत्र जेठमाल सिंह कल दोपहर कोलायत के लिंबाना से खींदासर आ रहा था। इसी दौरान वह सामने से आ रहे ट्रेलर की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के शव का पीबीएम अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक के भाई ने कोलायत थाने में ट्रेलर चालक के खिलाफ लापरवाही से ट्रेलर चलाने का मामला दर्ज करवाया है।

Labels:

मंगलवार की रिपोर्ट में आए सिंगल डिजिट में कोरोना पॉजिटिव

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। बीकानेर जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है। सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा के अनुसार बीकानेर जिले में मंगलवार को 8 पॉजिटिव केस सामने आए है। यह टरोगी बाबू चौक, गंगाशहर, वार्ड नं. 5 पलाना, पुरानी गिन्नाणी, वार्ड नं. 23 करमीसर, मुक्ताप्रसाद नगर कॉलोनी, सादुल कॉलोनी, धोबी तलाई, रानीबाजार क्षेत्र है।


Labels: ,

घर में सो रहे परिवार पर हमला, बुजर्ग सहित 3 घायल

बीकानेर बुलेटिन




घर में सो रहे परिवार पर हमला करने की खबर सामने आयी है। घटना महाजन पुलिस थाना क्षेत्र के करनाना की है। जहां पर घर में सो रहे परिवार पर हमला किया गया है। रात को करीब ढ़ाई बजे यह हमला किया गया है। जिसमें तीन लोग घायल हो गए। जिनमें से दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पुरानी रंजिश के चलते 8 से 10 लोगों ने धारदार हथियार से हमला किया है। घायलों में 90 वर्षीय पारादेवी, रामप्रताप व विनोद कुमार घायल हुए है।  शोर-गुल सुनकर अड़ोस-पड़ोस के लोग भागकर मौके पर पहुंचे। लोगो को देखकर आरोपी मोके से भाग निकले। जिसमे एक आरोपी का मोबाइल घटना स्थल पर गिर गया। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी महाजन पुलिस को दी। महाजन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। पुलिस ने आरोपी के मोबाइल को जब्त कर लिया है। पुलिस ने घायलों को महाजन होस्पिटल में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर घायलों को बीकानेर पीबीएम होस्पिटल के लिए रेफर कर दिया।

Labels:

घर में चोरों की सेंधमारी, सोने चांदी सहित नगदी ले उड़े

बीकानेर बुलेटिन



बंद मकान में चोरों द्वारा सेंधमारी कर लाखों रूपए का माल चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नयाशहर थाने में रामपुरा बस्ती निवासी रामकुमार सारस्वत ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाय है। घटना 17 जुलाई की रात को 10 बजे से 18 जुलाई की सुबह 9 बजे के बीच की है। प्रार्थी ने बताया कि अज्ञात चोरों ने उसके मकान में घुसकर चोरी की । प्रार्थी ने बताया कि अज्ञात चोरों ने उसके स्टोर रूम के ताले तोड़कर सोने चांदी के आभूषण के साथ नकदी भी ले गए। प्रार्थी ने बताया कि चोर उसके घर से 80 ग्राम सोने के जेवरात, 4 किलो से अधिक चांदी, बर्तन व 50 हजार की नकदी सहित करीब 7 लाख रूपए का माल कर गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Labels:

दो दिन पहले मिले अज्ञात शव की हुई शिनाख्त

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर:दो दिन पहले जयपुर रोड पर अज्ञात शव मिला जिसकी शिनाख्त गणेश उपाध्याय पुत्र बाबूलाल उपाध्याय गांव उदासर हुई। आज विप्र सेना के कार्यकर्ताओं ने उनके परिजनों से मिलकर सम्बंधित थाने के थानाधिकारी से मिलकर इस घटना के बारे में जानकारी ली और थानाधिकारी बिश्नोई ने दो दिन में सारी छानबीन करके जो भी मामला की हकीकत सामने लाने का आश्वासन दिया है


Labels: