Tuesday, April 4, 2023

बीकानेर में आज चार पॉजिटिव मरीज रिपोर्ट, 14 एक्टिव केस

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। प्रदेश में कोरोना का केस लगातार बढ़ रहे है जंहा आज प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व पूर्व सीएम वसुंधरा राजे कोरोना से संक्रमित हो गए है। वंही अभी देर रात्रि बीकानेर में आज चार पॉजिटिव मरीज सामने आये है जिसकी पुष्टि CMHO डॉ मो. अबरार ने की है। इन चार मरीजों में से दो पीबीएम में भर्ती है वंही एक रामपुरा बस्ती व एक तिलक नगर से रिपोर्ट हुए है। सभी मरीजों के कोविड डोज लगी हुई है। इसके साथ ही बीकानेर में कुल 14 एक्टिव केस हो गए है।।


Labels: ,

गंगाशहर में टैंट का सामान चोरी करने के मामलें में एक युवक गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। टैंट का सामान चोरी करने के मामलें में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई गंगाशहर पुलिस ने की है। पुलिस ने 3 अप्रैल को प्रार्थी द्वारा दर्ज मामले में यह कार्रवाई की है। प्रार्थी ने बताया था कि उसके टैंट से लगातार दो माह से सामान चोरी हो रहा है। जिस पर पुलिस टीम ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी खंगाले और संदिग्धों की पहचान की। जिसके बाद पुलिस टीम ने छबीली घाटी के नीचे रहने वाले 19 वर्षीय निर्मल गहलोत पुत्र मनोहर लाल को गिरफ्तार किया है। जिससे पुछताछ में चोरी किए हुए चार खोमचे बरामद किए गए है। पुलिस अन्य सामान के सम्बंध में आरोपी से पुछताछ कर रही है।



Labels: ,

मुख्यमंत्री गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा कोविड-19 पॉज़िटिव

बीकानेर बुलेटिन




जयपुरः राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. कोरोना की इस गंभीर दस्तक से अब हर कोई चिंतित नजर आ रहा है. क्या सचमुच कोरोना वापस लौट आया है ? जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना पॉजिटिव हो गए है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में देशभर में कोविड के मामले बढ़े हैं. 


मैं स्वयं भी हल्के लक्षणों के साथ कोविड से संक्रमित हो गया हूं. डॉक्टरों की सलाह के अनुसार अगले कुछ दिन निवास से ही कार्य जारी रखूंगा.  आप सब सावधानी बरतें एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर अपील की है कि संपर्क में आने वाले लोग कोरोना की जांच करवाएं.

इससे पहले राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी ट्वीट कर कोरोना पॉजिटिव की जानकारी दी. वसुंधरा राजे ने कहा कि कोविड की जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. चिकित्सकों की सलाह पर मैं पूर्ण रूप से आइसोलेशन में हूं. जो लोग मेरे संपर्क में रहे, वे अपनी जांच करवाएँ और सावधानी बरतें.

Labels:

रोहित गोदारा गैंग 4 गुर्गें गिरफ्तार, 2 देशी पिस्टल, 2 मैग्जीन, 50 जिंदा कारतूस बरामद, बीकानेर में बड़ी वारदात करने की फिराक में थे

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार जनों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से दो देशी पिस्टल, दो अतिरिक्त मैगजीन मय 50 जिंदा कारतूस व एक बोलेरो कैम्पर गाड़ी जब्त की है। बताया जा रहा है कि ये चारों किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। इससे पहले ही पुलिस ने इन चारों को धर दबोचा।

पुलिस की गिरफ्त में आये ये चारों बदमाश गैंगेस्टर रोहित गोदारा के सम्पर्क में थे। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उच्चाधिकारियों के नेतृत्व में यह कार्रवाई की है। गिरफ्तार आरोपियों में कानासर निवासी गजेन्द्र सिंह उर्फ कोजूसिंह, बड़ी ढाणी कानासर निवासी विरेन्द्र सिंंह उर्फ रामदेव, कानासर निवासी भंवर सिंह उर्फ सिकू उर्फ किशोर सिंह व कानासर निवासी त्रिलोक सिंह उर्फ पिंटू है।


Labels: ,

RTH बिल को लेकर डॉक्टर्स और सरकार में हुआ समझौता, निजी डॉक्टर्स की हड़ताल ख़त्म

बीकानेर बुलेटिन



राइट टू हेल्थ (आरटीएच) बिल पर आज डॉक्टर्स और सरकार के बीच सहमति बन गई है.  मुख्य सचिव उषा शर्मा से मीटिंग के बाद इस पर फैसला लिया गया. GBM में डॉक्टर्स इसका ऐलान करेंगे. ऐसे में आखिरकार सीएम अशोक गहलोत का राज्य की जनता के प्रति कमिटमेंट पूरा हुआ है. राजस्थान RTH लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना है. सीएस के निर्देशन में ACS अखिल अरोड़ा और प्रमुख सचिव टी. रविकांत ने समझौते का ड्राफ्ट तैयार किया है और आखिरकार डॉक्टर्स से समझौता हो गया. इसके लिए आज तड़के डॉक्टर्स खुद सीएस आवास पहुंचे. लेकिन डॉ. विजय कपूर मौजूद नहीं थे. डॉ. विजय कपूर के सीएस आवास पहुंचने पर समझौता हुआ है. 

मुख्य सचिव से वार्ता के बाद डॉ. विजय कपूर ने कहा कि हम वार्ता से संतुष्ट हैं. आज शाम तक मरीजों को राहत मिल जाएगी. वहीं इससे पहले भी देर रात मुख्य सचिव संग डॉक्टर्स का एक दल वार्ता के लिए गया था, जहां देर रात बातचीत सफल होने और आंदोलन वापस लेने का ऐलान हुआ. इस वार्ता में निर्णय हुआ कि जो हॉस्पिटल संचालकों ने सरकार से किसी भी तरह की रियायत नहीं ली है. उनको इस बिल के दायरे से बाहर रखा जाएगा

ऐसे अस्पताल जिन्होंने सरकारी मदद नहीं ली उनको फिलहाल छूट मिल सकती है. इसके अलावा सभी सरकारी व निजी मेडिकल कॉलेज भी इस बिल के दायरे में आएंगे. बड़े निजी अस्पतालों को सरकार अगले चरण में शामिल करने की कोशिश करेगी. आपको बता दें कि सरकार ने 21 मार्च को राइट टू हेल्थ बिल पास किया था. डॉक्टर्स 19 मार्च से ही हड़ताल पर है. 




Labels:

ऑपरेशन हण्टर: गैंगस्टर से ताल्लुक रखने वाले पांच युवक गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। पुलिस ने ऑपरेशन हण्टर अभियान के तहत गैंगस्टर से ताल्लुक रखने वाले लूणकरनसर क्षेत्र में पांच युवकों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की है।

लूणकरनसर वृताधिकारी नोपाराम भाकर ने बताया कि अब गैंगस्टर से ताल्लुक रखने वाले, सोशल मीडिया पर फोलो करने समेत अवांछित गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसमें पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई, रोहित गोदारा समेत अन्य गैंग से जुड़े बदमाशों को टारगेट पर लिया है।


पुलिस वृताधिकारी भाकर ने बताया कि ऑपरेशन हण्टर अभियान के तहत लूणकरनसर के वार्ड 20 निवासी सोनूसिंह पुत्र प्रहलादसिंह, लूणकरनसर के चक 275 आरडी निवासी सद्दाम हुसैन पुत्र नवाब अली, लूणकरनसर के चौधरी कॉलोनी निवासी सुनील ओझा पुत्र मदनलाल ओझा, सुरनाणा निवासी राकेश पुत्र गोपालराम जाट व उदाणा के चक 272 आरडी निवासी सुनील बिश्नोई पुत्र सुभाषचन्द बिश्नोई को गैंगस्टर व बदमाशों से सम्पर्क रखने के मामले में शांतिभंग में गिरफ्तार किया है।



Labels: ,

आसमान से आफत बनकर गिरी बिजली, दो सगे भाइयों की मौके पर मौत

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। बीकानेर में आकाशीय बिजली गिरने से दो युवकों की मौत हो गई। घटना नापासर थाना क्षेत्र के गाढवाला गांव की रोही की है। जहां खेत में काम कर रहे तेजाराम व आत्माराम पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे दोनों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मृतक दोनों भाई बताये जा रहे है जो यहां काश्तकार के रूप में काम करते थे। खेत में काम करते समय दोनों पर बिजली गिर गई, जिससे दोनों की मौत हो गई।



Labels: ,