Tuesday, August 2, 2022

प्रोपर्टी डीलर की हत्या का प्लान बनाने वाला मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



नोखा पुलिस की त्वरित कार्यवाही के चलते नोखा में घटित होने वाली एक बड़ी वारदात टल गई। आरोपियों द्वारा बनाई जा रही हत्या की योजना धरी रह गई। आरोपी मोहित सेठिया निवासी जैन चौक नोखा को मामला दर्ज होने के बाद तीन घंटे के भीतर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। हत्या की योजना बनाने की बात कबूल करने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।हत्या की साज़िश रचने के प्रकरण में पुलिस ने मुख्य अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि गोगेलाव, नागौर हाल जोधपुर निवासी कैलाश कांकरिया पुत्र कमलेश कांकरिया चेन्नई भागने की फिराक में था, मगर पुलिस ने उसे पहले ही पकड़ लिया। उसे साईबर सैल की मदद से जोधपुर से ही गिरफ्तार किया गया। 

नोखा सीआई ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि रविवार 31 जुलाई महावीर मूंधड़ा ने नोखा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था कि मैं प्रापर्टी का काम करता हूं। ढाई महीने पहले नोखा में बीकानेर रोड स्थित बाहेती परिवार के भूखंड को बेचने का प्रस्ताव रखा था। बीकानेर की पार्टी से संपर्क करवाकर दोनों आमने-सामने बैठाकर प्लाट का सौदा करवा दिया। मोहित सेठिया निवासी नोखा, कैलाश कांकरिया निवासी गोगेलाव जिला नागौर हाल जोधपुर इस प्लाट का सौदा खुद करना चाहते थे।

लेकिन बाहेती परिवार विश्वास के चलते मेरे माध्यम से प्लाट का सौदा किया। जिस कारण मोहित सेठिया व कैलाश कांकरिया मुझसे नाराजगी रखने लगे। मेरी वजह से 20 लाख का नुकसान होना बताया और कहा मुनाफे के 20 लाख रुपए हमें दे दो नहीं तो तुम्हरा किडनैप कर तेरे परिवार को जान से मार देंगे। गैंगस्टरों को सुपारी देकर कभी भी तेरी हत्या करवा देंगे।

महावीर मूंधड़ा ने बताया कि फिर मुझे मोहित सेठिया व कैलाश कांकरिया ने दूसरे लोगों से वाट्सएप कॉल करवा कर जान से मारने की धमकियां दिलवाई। मैं तब घबरा गया जब से वायरल हो एक वीडियो मेरे पास पहुंचा। इसमें दोनों मेरी हत्या की योजना बना रहे थे। इसकी सूचना पुलिस थाने में दी गई। इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने योजना बनाना कबूल कर लिया। जिस पर इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

Labels:

नेत्रहीन विद्यार्थियों में अद्भुत शक्तियां जरूरत है इनको निखारने की :- डॉ. नीरज के पवन

बीकानेर बुलेटिन




नेत्रहीन विद्यार्थियों में अद्भुत शक्तियाँ होती है बस जरूरत है उनको निखारने की। यह शब्द संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने राजकीय नेत्रहीन छात्रावासित उच्च माध्यमिक विद्यालय में विजिट के दौरान शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहे। संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने विद्यालय की साफ़ सफाई एवं व्यवस्थाओं को देखकर प्रशंसा करते हुए बताया कि जिला प्रशासन के स्तर पर स्कूल में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जायेगी। संभागीय आयुक्त ने बच्चों के खेलने के लिए विद्यालय परिसर के पीछे के भाग में खाली पड़े मैदान को शीघ्र ही साफ़ करवाने का आश्वासन दिया।

बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि वर्तमान में शाला में 80 विद्यार्थी अध्ययनरत है जिसमें से 45 बच्चे इसी परिसर में बने छात्रावास में रहते हैं और वर्तमान में भामाशाहों के सहयोग से हर माह सरकारी फंड के अतिरिक्त लगने वाले दैनिक आवश्यकताओं की वस्तुओं के खर्च की पूर्ती की जाती है। वर्तमान में इस विद्यालय में छात्राओं हेतु छात्रावास की काफी कमी महसूस की जा रही है ताकि दूर दराज से पढाई के लिए आने वाली छात्राओं को अलग से यही विद्यालय परिसर में रखा जा सके इसके लिए भामाशाह राज्य सरकार के साथ सहभागी योजना में छात्राओं हेतु छात्रावास बनाने को भी तैयार है।  
शाला प्रधानाध्यापक अल्ताफ ने बताया कि इस विद्यालय से 77 ऐसे होनहार विद्यार्थी भी निकले हैं जो कि आज अलग अलग स्थानों पर केंद्र व् राज्य सरकार के महकमों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और जिसमें से 6 इसी स्कूल से निकले विद्यार्थी इसी स्कूल में शिक्षक बनकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस मौके पर नरेश मित्तल, बाबूलाल सांखला, अनंतवीर जैन, भंवरलाल चांडक, प्रकाश ओझा, निर्मल पारख, अभिमन्यु जाजडा, विजय मालू, देवेन्द्र बैद, अरिहंत नाहटा एवं शाला के शिक्षक उपस्थित हुए।

Labels:

बुधवार को विभिन्न क्षेत्रों में बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 2 अगस्त। एचटीओएच लाइन रिप्लेसमेंट एवं पोल शिफ्टिंग के कारण बुधवार को मुरलीधर व्यास कॉलोनी सेक्टर 2 ब्लॉक ए, बी, सी, डी, आश्रम के पास, मौसम विभाग के पास, मुरलीधर व्यास कॉलोनी 80 फीट रोड, आजाद नगर, चाँद कॉलोनी,  शौकत उस्मानी कॉलोनी, रोमेक्स गार्डन कॉलोनी, रानी बाजार इंडस्ट्रियल एरिया रोड़ न 8 आदि क्षेत्रों में प्रातः 6 बजे से 10 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी बीकेईएसएल के सहायक अभियंता ने दी।

Labels:

प्रशासन शहरों के संग अभियानः जिला कलक्टर ने नोखा और देशनोक में वितरित किए पट्टे

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 2 अगस्त। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत मंगलवार को नोखा और देशनोक नगरपालिका में आयोजित शिविरों का मंगलवार का निरीक्षण किया। उन्होंने नोखा में 21 और देशनोक में 3 पट्टे लाभार्थियों को वितरित किए।
जिला कलक्टर ने कहा कि अधिकारी पट्टे बनाने की प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेज की सूची शिविर स्थल पर स्पष्ट रूप से चस्पा कर दें, जिससे पट्टे बनवाने आने वाले लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने कहा कि नगरपालिका क्षेत्रों में टीमें घर-घर सर्वे की कार्यवाही कर अधिक से अधिक संख्या में आवेदन लें और लोगों को राज्य सरकार के इस अभियान से लाभ दिलवाएं।
जिला कलक्टर ने नोखा में आयोजित शिविर में कृषि भूमि के 10 तथा धारा 69ए के 11 सहित कुल 21 पट्टों का वितरण किया। इस दौरान पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय नोखा को भूमि तादादी 4768.50 वर्गफुट, पुलिस थाना नोखा को भूमि तादादी 53798.64 वर्गफुट तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय के लिए भूमि तादादी 24195.43 वर्गफुट के सरकारी पट्टे भी वितरित किए गए।
जिला कलक्टर ने नोखा नगर पालिका भवन का निरीक्षण किया और क्षेत्र में आमजन की सुरक्षा हेतु संचालित 60 सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए जाने की सराहना की। नोखा नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी अविनाश शर्मा ने बताया कि अब तक 1 हजार 536 पट्टे जारी किए जा चुके हैं। वहीं देशनोक नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी बृजेश सोनी ने बताया कि 864 पट्टे वितरित किए गए हैं।
इस दौरान नोखा पालिकाध्यक्ष नारायण झंवर, देशनोक नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा, नोखा उपखण्ड अधिकारी स्वाति गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Labels:

कार्डियोलॉजी विभाग में बंद ओपन हार्ट सर्जरी जल्द हो शुरू, संभागीय आयुक्त ने दिए निर्देश

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 2 अगस्त। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने पीबीएम अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग में पिछले 6 माह से बंद ओपन हार्ट सर्जरी जल्द शुरू करने तथा हॉस्पिटल के ए, बी, सी, एक्स तथा वाई वार्ड का नवीनीकरण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि अस्पताल परिसर में टूटी हुई सड़कों का पेच वर्क किया जाए तथा सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था के लिए नई हाई मास्क लाईट लगाई जाए। जहां लाइट्स खराब स्थिति में हैं, उन्हें दुरुस्त करने का काम शुरु किया जाए। संभागीय आयुक्त ने बताया कि  डॉक्टर्स का आउटडोर जानने के लिए मरीजों को अब आईएचएमएस नाम के एप्लीकेशन से जानकारी मिल सकेगी।

संभागीय आयुक्त ने बताया कि अस्पताल परिसर के बाहरी क्षेत्र के पार्किंग स्थल का नया टेंडर किया जाएगा एवं भीतरी क्षेत्र में पार्किंग निशुल्क रहेगी। उन्होंने कहा कि पार्किंग स्थलों पर खड़े वाहन सुरक्षित रहें, इसके लिए सभी पार्किंग पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। उन्होंने बताया कि अस्पताल परिसर के जनाना ब्लॉक में मरीजों के परिजनों के बैठने वाले हॉल के नवीनीकरण का कार्य तकरीबन पूर्ण हो गया। उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध निःशुल्क जांचों के अलावा बाहर से होने वाली जांच व्यवस्था भी अस्पताल में उपलब्ध करवाने के संबंध में विचार विमर्श किया। इस दौरान पीबीएम अधीक्षक डॉ. पीके सैनी, ब्लॉक व्यवस्थापक मो. वारिश, मो. रमजान, निलेश मारू और प्रवीण चौहान आदि मौजूद रहे।

Labels:

स्कूली बच्चों के साथ मारपीट कर मोबाइल छीना,आरोपी फ़रार

बीकानेर बुलेटिन



शहर के नयाशहर थाना इलाके में एक स्कूली बच्चों के साथ मारपीट कर मोबाइल छिनने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि हरोलाई हनुमान मंदिर के पास स्थित गोविन्द पैलेस के पास संचालित राजकीय उमा विद्यालय दफ्तरी चौक में अध्ययनरत दो बालक जब स्कूल के बाहर शौच करने गये तो मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने पहले बच्चों के साथ मारपीट की फिर मोबाइल छिनकर भाग छूटे।

जिसके बाद स्कूल प्रधानाध्यापक की ओर से पुलिस को इसकी सूचना दी गई। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

जानकारी मिली है कि इस क्षेत्र में असामाजिक तत्व दिन व रात में नशे में धूत रहते है और यहां से आने जाने वालों के साथ आएं दिन इस तरह की वारदात को अंजाम देते है। यहीं नहीं इस स्कूल की अध्यापिकाओं पर फब्तियां कसते है। आएं दिन इस तरह की घटनाओं से स्कूल प्रबंधन भी खासा परेशान है। किन्तु वे हमेशा इन असामाजिक तत्वों से उलझना नहीं चाहता।


इस वजह से अब तक किसी से शिकायत भी नहीं की। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर नियमित रूप से स्कूल के ईदगिर्द घूमने वालों की तलाश कर रही है। फिर भी यह चिंता का विषय है कि इस क्षेत्र में आएं दिन छेड़छाड़ व मारपीट की वारदातों से अब स्कूल प्रबंधन की चिंताएं बढ़ा दी है।

जिसके बाद प्रधानाचार्य ने नयाशहर थानाधिकारी को एक पत्र लिखकर महिला अध्यापिकाओं और स्कूल में अध्ययन करने वाली छात्राओं की सुरक्षा की मांग की है।

Labels:

ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। जिले के लूणकरणसर थाना इलाके में ट्रेन की चपेट में आने से एक जने की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि नाथवाणा निवासी मक्खन सिंह पुत्र कानसिंह ट्रेन की चपेट में आ गया। जिसका सिर धड़ से अलग हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। एएसआई भीम सिंह के मुताबिक मृतक दोलतावाली पीलीबंगा हाल नाथवाणा निवासी मक्खन सिंह घटना स्थल के समीप ही एक खेत में अपने साले के पास रहता था। वह करीब दस साल से यहीं था। टाइगर फोर्स के राजू कायल तथा प्रभुनाथ मौके पर पहुंचे। मामला जीआरपी के अंतर्गत होने से अग्रिम कार्रवाई जीआरपी पुलिस कर रही है।

Labels:

तेज बारिश की वजह से कच्चा मकान गिरा, एक व्यक्ति की हुई मौत, 3 घायल

बीकानेर बुलेटिन



जिले बारिश कहर ढा रही है। दंतौर के बाद अब छतरगढ़ थाना क्षेत्र में बारिश के कारण एक कच्चे मकान की छत ढह गई, जिससे परिवार के लोग दब गए। हादसे में पति की मौत हो गई जबकि पत्नी समेत तीन जने घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर छतरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची।

घायलों को स्थानीय चिकित्सालय लेकर गई, जहां से प्राथमिक उपचार कर घायलों को पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया।छतरगढ़ एसएचओ जय कुमार भादू ने बताया कि भांडसर गांव में बारिश के कारण नत्थू खां 30 पुत्र सत्तार खां के मकान की छत गिर गई, जिससे कमरे में बैठा नत्थू खां, उसकी पत्नी अमीरा 28, ढाई साल का बेटा जावेद एवं रजीब पुत्र अकरम खां मलबे में दब गए। ग्रामीण व परिवार के लोग उन्हें मलबे से निकाल कर स्थानीय अस्पताल ले गए। अस्पताल में नत्थू खां को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि घायलों का प्राथमिक उपचार कर पीबीएम अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
घर में मचा कोहराम
हादसे के बाद घर में कोहराम मच गया। हादसे का पता चलने पर मृतक के घर भीड़ जमा हो गई। ग्रामीण चर्चा कर रहे थे कि जिस घर में रात नौ बजे तक हंसी-ठिठोली हो रही थी वहां अब मातम पसरा है।

Labels:

उपाध्याय मीडिया प्रभारी पाईवाल सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त

बीकानेर बुलेटिन





विप्र सेना बीकानेर शहर युवा प्रकोष्ठ कार्यकारणी का विस्तार उपाध्याय मीडिया प्रभारी पाईवाल सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त

बीकानेर। विप्र सेना बीकानेर शहर जिला कार्यकारणी का विस्तार करते हुए बीकानेर जिला प्रभारी पवन कुमार सारस्वतकी अनुसंशा पर यूवा प्रकोष्ठ शहर जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सारस्वत ने यूवा प्रकोष्ठ बीकानेर में तरुण उपाध्याय को मीडिया प्रभारी, पुखराज पाईवाल को सोशल मीडिया प्रभारी, नियुक्त किए गया उक्त नियुक्ति पर बीकानेर संभाग अध्यक्ष हरि गोपाल शर्मा, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य रजनीकांत सारस्वत, प्रदेश महामंत्री युवा प्रकोष्ठ रविन्द्र जाजड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष महादेव उपाध्याय, जैना महाराज उपाध्याय, प्रदेश सदस्य विमला ओम उपाध्याय, बीकानेर महिला प्रकोष्ठ शहर जिला अध्यक्ष किरण शर्मा, महामंत्री युवा प्रकोष्ठ नरेश शाकद्वीपीय, महामंत्री नरेश सरस्वत (आजाद) उपाध्यक्ष मुरली सारस्वत ,जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष वीना पारीक, राहुल शर्मा पूर्व यूवा प्रकोष्ठ जिला गौतम सेवा ट्रस्ट, गंगाशहर , बीकानेर ने हार्दिक बधाई व शूभकामनाये दी।

Labels:

मतदाता के विवरण को आधार से लिंक करने का अभियान शुरू

बीकानेर बुलेटिन




जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया बैनर का विमोचन

बीकानेर, 1 अगस्त। मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण के लिए मतदाता सूची में स्वैछिक आधार पर मतदाता के विवरण को आधार से लिंक करने का अभियान सोमवार को शुरू हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने कलेक्ट्रेट सभागार इसके बैनर का विमोचन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इसके लिए फॉर्म 6 बी निर्धारित किया है। इसके ऑनलाइन आवेदन की सुविधा राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल, वोटर पोर्टल और वोटर हेल्पलाइन एप्प पर दी गई है। उन्होंने कहा कि इस अभियान का बूथ स्तर तक व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए तथा सभी मतदाताओं को इसके लिए प्रेरित किया जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने आह्वान किया कि जिले के समस्त कार्यलयों में कार्यरत कार्मिक मंगलवार को उपलब्ध किसी भी माध्यम से ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत करें। उन्होंने बताया कि यह अभियान 31 मार्च 2023 तक चलेगा। इस दौरान जागरूकता की गतिविधियां संचालित करने के लिए कैलेंडर तैयार किया जाए। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र स्तर पर इसकी नियमित समीक्षा की जाए।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी और स्वीप प्रभारी नित्या के., बीकानेर पश्चिम के निर्वाचक पंजीयन अधिकारी पंकज शर्मा, पूर्व के अशोक कुमार विश्नोई सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Labels:

लम्पी स्किन डिजीज के मद्देनजर पूर्ण मुस्तैदी से कार्य किया जाए, जिला कलक्टर ने की स्थिति की समीक्षा

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 1 अगस्त। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि पशुओं में फैलने वाले लम्पी स्किन डिजीज के मद्देनजर पशुपालन विभाग पूर्ण मुस्तैदी से कार्य करे। प्रत्येक पशु चिकित्सा केन्द्र पर पर्याप्त दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए ग्रामीणों को इस रोग के लक्षण और बचाव के प्रति जागरुक किया जाए।
जिला कलक्टर ने सोमवार को जिले में लम्पी स्किन की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान पशुपालन, ग्रामीण विकास सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में इस रोग के फैलाव के मद्देनजर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए। पशुपालन विभाग द्वारा मोबाइल चिकित्सा टीमें बढ़ाएं। पशुपालकों को रोगग्रस्त पशुओं को आइसोलेट करने के लिए जागरुक किया जाए। पशुओं को रखे जाने वाले स्थान को साफ-सुथरा रखा जाए। उन्होंने जागरूकता के कार्य में राजीविका की सुरक्षा सखियों की भागीदारी के निर्देश भी दिए।
क्या है लंपी स्किन डिजीज
लंपी स्किन डिजीज मवेशियों में तेजी से फैलने वाला विषाणु जनित गांठदार त्वचा रोग है। यह अफ्रीका और पश्चिम एशिया के कुछ हिस्सों में होने वाला स्थानीय रोग है। वर्ष 1929 में पहली बार इस रोग के लक्षण देखे गए थे। भारत में इसका पहला मामला मई 2019 में उड़ीसा के मयूरभंज में दर्ज किया गया। सिर्फ 16 महीनों में 15 राज्यों में यह बीमारी फैल गई। यह रोग लंपी स्किन डिजीज वायरस के संक्रमण के कारण होता है। यह मच्छरों,मक्खियों और जूं के साथ पशुओं की लार तथा दूषित जल एवं भोजन के माध्यम से एक पशु से दूसरे पशुओं में फैलता है। इसके रोकथाम के लिए फॉर्म और परिसर में जैव सुरक्षा उपायों को अपनाया जाना चाहिए। नए जानवरों को अलग रखा जाना चाहिए और त्वचा की गांठों और घावों की जांच कराते रहना चाहिए। प्रभावित क्षेत्र में जानवरों की आवाजाही से बचना,  प्रभावित जानवर को चारा, पानी और उपचार के साथ झुंड से अलग रखे जाना चाहिए। ऐसे जानवरों को चरने वाले क्षेत्र में नहीं जाने देना चाहिए। टीकाकरण ही लंपी स्किन डिसीस की रोकथाम और नियंत्रण का सबसे प्रभावी साधन है।

Labels: