ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर। जिले के लूणकरणसर थाना इलाके में ट्रेन की चपेट में आने से एक जने की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि नाथवाणा निवासी मक्खन सिंह पुत्र कानसिंह ट्रेन की चपेट में आ गया। जिसका सिर धड़ से अलग हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। एएसआई भीम सिंह के मुताबिक मृतक दोलतावाली पीलीबंगा हाल नाथवाणा निवासी मक्खन सिंह घटना स्थल के समीप ही एक खेत में अपने साले के पास रहता था। वह करीब दस साल से यहीं था। टाइगर फोर्स के राजू कायल तथा प्रभुनाथ मौके पर पहुंचे। मामला जीआरपी के अंतर्गत होने से अग्रिम कार्रवाई जीआरपी पुलिस कर रही है।
Labels: #बीकानेर
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home