Wednesday, December 16, 2020

पटाखा जैसी आवाज करने वाली चार मोटरसाइकिल जब्त आरएनसी एक्ट में कार्यवाही

 




बीकानेर@मोटर साइकिल में अपनी रौब और रूतबा अलग दिखाने के लिए लगाए जाने वाले पटाखों पर आज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 बाइको को जब्त किया हैं। 

यह कार्रवाई व्यास कॉलोनी पुलिस ने की हैं। पुलिस ने टीम का गठन कर थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगह पर कार्रवाई करते हुए रॉयल इनफील्ड आरजे-19-बीएच-0353 थाने के सामने से,चलाना हॉस्पीटल के सामने से बुलेट आरजे-07- एसडब्ल्यु-3468, कृष्णा हॉस्पीटल के सामने से बुलेट आरजे-07-सीएस-3801 व चलाना हॉस्पीटल के सामने से एक और बाइक बुलेट आरजे-07- एसजे-7867 को जब्त किया हैं। यह कार्रवाई व्यास कॉलोनी पुलिस ने थानाधिकारी राणीदान, मांगुराम,आनन्द मिश्रा,विनोद कुमार ने की।

Labels: ,

बीकानेर:- मारपीट कर रुपये छीनने का एक ओर आरोपी गिरफ्तार

 


बीकानेर@ मारपीट कर रूपए छीनने के मामले में पुलिस ने एक ओर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं। नापासर पुलिस ने करीब ढाई महीने पुराने मामले में आज यह कार्रवाई की हैं। पुलिस ने आज मुख्य आरोपी ओर साजिशकर्ता रामस्वरूप पुत्र अर्जुनराम जाट निवासी गुंसाईसर को गिरफ्तार किया हैं।

जिसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया हैं। आरोपी रामस्वरूप जो कि आदतन अपराधी है और हिस्ट्रीशीटर भी हैं। 

उल्लेखनीय है कि 30 सितम्बर को प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि बीती रात को कुछ लोग मुह पर कपड़ा बांधे हुए आए और प्रार्थी को ढाणी में जाने से पहले ही रास्ता रोककर मारपीट की। इस दौरान आरोपियों प्रार्थी को लाठियों से मारपीट करते हुए करीब 20 हजार रूपए भी छीन लिए। पुलिस ने इस मामले में पूर्व में भी 7 आरोपियों को गिरफ्तार जेल भिजवा चुकी हैं।


Labels: ,

भदोरिया संभाग अध्यक्ष मनोनीत

 


बीकानेर@ बीकानेर सम्भाग के हर प्रकार के वाहनों के चालकों में अपार खुशी का माहोल आज देखने को मिला जब यह पता चला कि बीकानेर के वरिष्ठ समाज सेवी,रक्त दाता,गरीबों के मददगार ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया को भाजपा के घटक दल तथा भाजपा से मान्यता प्राप्त संगठन भरतीय जनता मजदूर वाहन चालक महासंघ राजस्थान के बीकानेर सम्भाग के संभाग अद्यक्ष चुने गये हैं,ज्ञात हो कि भदौरिया अपने सेवा के द्वारा गरीबों,लाचारौ,जरूरत मंदों की हर संभव मदद के लिए चौबीशों घन्टे निशुल्क निश्वार्थ सेवा प्रदान करने के लिये जाने जाते हैं उनकी इन्ही सेवा को देखते हुये महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष श्री भवानी शंकर व्यास के द्वारा भदौरिया को महासंघ का बीकानेर सम्भाग अद्यक्ष चुना गया है आज प्राप्त पत्र के अनुसार जब भदौरिया को यह जिम्मेदारी सौंपी गई तो उनको बधाई देने वालों का तान्ता लग गया ज्ञात हो कि यह महासंघ सभी प्रकार के वाहन चालक आदी के लिए उनकी समश्यओं के लिए सरकार प्रसाशन से  लड़कर हर संभव मदद के लिए मदद करने के लिये संघर्स करता है संघ के द्वारा सभी सम्मानित वाहन चालक लोगों को सेवा प्रदान करने के लिए अपने मोबाइल नंबर 9414368077 प्रकाशित किये हैं ताकी जरूरत मन्द लोग अपनी समस्या संगठन तक पहूंचा सकते हैं भदौरिया को बधाई देने वालों में ऐडवोकेट गिरिराज सिंह् भाटी,अनिल बिश्नोई,संजय बिश्नोई,जितेन्द्र सिंह सेन्सवास,बजरंग सोनी,सूरज सिंह भदौरिया,सुधीर सेन,सलीम भाटी,अनीश भाटी,शिवम सिंह भदौरिया,नेत्र पाल सिंह भदौरिया,विजय गहलोत,आश्विर सिंह काली पहाडी,तनेराव सिंह भाटी,विजय पाल बिश्नोई,ऐडवोकेट अरविंद सिंह सेंगर,जोतेंद्र सिंह सेंगर,चंद्र सिंह भदौरिया,मोहन सिन्धी,ओम सिंह भाटी सहित हजारों की संख्या में लोगों ने खुशी जाहिर की

समाजसेवी और सावधान इंडिया के दिनेश सिंह भदौरिया को बेस्ट ब्लड डोनर्स स्टार ऑफ इंडिया व कर्णधार अवार्ड से सम्मानित किया गया। यूथ वल्र्ड सोसियल मंच ऑफ इंडिया द्वारा यह सम्मान भदौरिया को दिया गया हैं। उल्लेखनीय है कि भदौरिया अपने 56 साल के जीवन काल में 3000 से अधिक लावारिय शवों का अंतिम संस्कार करा चुके हैं। समाजसेवी भदौरिया अब तक 4600 से अधिक लापता लोगों को अपने परिजनों से मिला चुके हैं। इतना ही नही अब तक भदौरिया 118 बार रक्तदान कर लोगों की जान बचा चुके हैं।

ेरेड एण्ड व्हाइट बहादुरी पुरष्कार विजेता,राष्ट्रपति अवार्डी,17देशों के राष्टीय अध्यक्ष से सम्मानित,नेपाल के राष्ट्रपति से सम्मानित अब तक 1100 से अधिक अवार्ड,सम्मान,उपाधियों से सम्मानित हो चुके हैं। भदौरिया को आज यूथ वल्र्ड सोसिअल मंच की ओर से राष्टीय प्रमुख बी.एस.राजपुरोहित के द्वारा शाल,श्री फल,मैडल,शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। मंच की निदेशक ने बताया कि मंच के राष्टीय पेनल के द्वारा लिये निर्णय के अनुसार भदौरिया को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया।

भदौरिया को सम्मान मिलने पर मध्यप्रदेश के भिंड जिले के वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद सिंह भदौरिया,सुरेन्द्र सिंह कुशवाह,उम्मेद सिंह कुशवाह,एडवोकेट राजकुमार सिंह कुशवाहा,टिल्लू सिंह तोमर,अमन सिंह भदौरिया कनावर,सत्य भान सिंह भदौरिया, एडवोकेट गिरिराज सिंह भाटी,अनिल बिश्नोई,बजरंग सोनी,सलीम भाटी,अनीश बागवान,हिन्दू युवा वाहिनी के सूरज सिंह भदौरिया,शिवोम सिंह भदौरिया,वन्दे गौ मातरम मंच केधर्मेंद्र सारश्वत,आसविर सिंह शेखावत,तनेराव सिंह भाटी,विजय पाल बिश्नोई आदि ने बधाईयां दी हैं।

Labels: ,

राशनकार्ड पर फर्जी तरीके से राशन का दुरूपयोग करने पर डीलर का प्राधिकार-पत्र निरस्त

 


बीकानेर, 16 दिसम्बर। सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा में चयनीत लाभार्थियों के लिए पोर्टिबिलिटी सुविधा लागू होने के कारण कोई भी व्यक्ति कहीं भी राशन सामग्री ले सकता है। कोविड-19 के दौरान आवागमन बंद हो जाने के कारण राज्य सरकार द्वारा उपभोक्ताओं के हितांे के मद्देनजर बिना बायोमैट्रिक सत्यापन से राशन वितरण की सुविधा दी गई। राशन डीलर बृजलाल ग्राम साजनवासी द्वारा 23 मार्च 2020 से 19 अप्रैल .2020 तक 113 राशनकार्ड पर फर्जी तरीके से राशन का दुरूपयोग किया गया, जो अन्य गांवों क उपभोक्ता थे। इस पर राशन डीलर बृजलाल ग्राम साजवासी द्वारा फर्जी ट्रांजेक्शन करने पर डीलर का प्राधिकार-पत्र निरस्त किया गया है। यह जानकारी जिला रसद अधिकारी भागू राम मेहला ने दी।

Labels: , ,

पीबीएम के सीवरेज सिस्टम में सुधार के निर्देश,कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण, एडीएम सिटी ने किया निरीक्षण

 


बीकानेर। अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) सुनीता चौधरी ने अधीक्षक पीबीएम को निर्देश दिए कि पीबीएम की सीवरेज की जो वर्तमान व्यवस्था है इसमें तकनीकी रूप से कुछ सुधार की जरूरत है। ऐसे में एक्सपर्ट इंजीनियर से पूरे सीवरेज सिस्टम का तकमीना बनाया जाए और उसमें यह सुनिश्चित किया जाए कि पानी फर्श पर न रुके। सीवरेज सिस्टम से गंदगी की निकासी प्रोपर होनी चाहिए।


चौधरी ने कोविड केयर सेंटर का भी निरीक्षण किया। यहां उन्हें बताया गया कि 9 दिसंबर से अब तक 1139 रोगी ओपीडी के रूप में स्वास्थ्य परीक्षण करवाया है। पोस्ट कोविड में बुधवार को 151 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया सभी विभागों की शल्य चिकित्सा हो रही है।


निरीक्षण के दौरान अधीक्षक पीबीएम ने बताया कि सभी विभागों में अब शल्य चिकित्सा का कार्य भी सुचारू रूप से किया जा रहा है, वही अस्पताल के ओपीडी की सेवाएं भी बेहतर तरीके से संचालित हो रही है। बुधवार को 3108 रोगियों के स्वास्थ्य का परीक्षण विभिन्न भागों में किया गया। दिसंबर माह में 43 लोगों की शल्य चिकित्सा भी गई। इसके अतिरिक्त आॅख, नाक, गला और न्यूरो से संबंधित मरीजों की भी शल्य चिकित्सा की गई।

Labels: , ,

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कल किसानों से वार्ता करने आएंगे बीकानेर

 



बीकानेर@ केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी गुरुवार को बीकानेर आएंगे।

भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया की कैलाश चौधरी गुरुवार को रेल मार्ग से बीकानेर आएंगे और रात्रि को ही उनका वापस लौटने का कार्यक्रम है।

केन्द्रीय मंत्री चौधरी ग्रामीण क्षेत्र में किसान चौपाल में पहुँच कर किसानों से सीधा संवाद करेंगे और किसानों के बीच केंद सरकार द्वारा लागू किये ऐतिहासिक कृषि कानून के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे।

Labels: ,

महापौर की नगरीय कर वसूली पर सख्ती


 

बीकानेर।  महापौर की नगरीय कर वसूली पर सख्ती के बाद आज महापौर सुशीला कँवर राजपुरोहित के साथ ऊन एवं सब्जी मंडी तथा कृषि उपज मंडी सचिव के साथ बकाया नगरीय विकास कर के सम्बन्ध में बैठक रखी गयी| महापौर बैठक में वसूली को लेकर काफी सख्त नजर आयीं | महापौर ने दोनों मंडियों के सचिव को बकाया नगरीय कर जमा करवाने के लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया है, इस अवधि में बकाया कर नहीं जमा करवाने की स्थिति में बकायादारों की संपत्तियां सीज की कार्यवाही की जायेगी |31 दिसंबर तक नगरीय विकास कर जमा कराने में छूट देने के बाद उन एवं सब्जी मंडी का 8 करोड़ 80 लाख रुपये तथा कृषि उपज मंडी का 8 करोड़ 85 लाख रुपये नगरीय विकास कर बकाया है |
महापौर ने बताया की वर्ष 2007 से लगातार बकाया नगरीय विकास कर दाताओं को प्रतिवर्ष डिमांड नोटिस भेजे गए हैं | जिस पर आज दिनांक तक ऊन एवं सब्जी मंडी द्वारा कोई पत्राचार अथवा बकाया राशी नहीं जमा करवाई गयी है जिस कारण सभी छूट देने के बाद 8 करोड़ 80 लाख रुपये तथा कृषि उपज मंडी द्वारा वर्ष 2016 तथा 2017 में कुल 1,15,00,000 रुपये जमा किये गए जिसके बावजूद सभी छूट देने के बाद आज भी 8 करोड़ 85 लाख रुपये का नगरीय विकास कर बकाया है | ऐसे में सभी बकाया करदाताओं को नोटिस जारी किए जा चुके हैं तय अवधि तक बकाया कर जमा नहीं करवाने पर नगर पालिका अधिनियम 2009 के तहत सभी बकाया करदाताओं की संपत्तियां सीज करने की कार्यवाही की जायेगी |
बैठक के दौरान आयुक्त पकज शर्मा, सब्जी मंडी सचिव सी. एल. स्वामी, कृषि उपज मंडी सचिव नवीन जी, राजस्व अधिकारी जगमोहन हर्ष तथा नगरीय विकास कर शाखा से अधिकारी मौजूद रहे |

Labels:

साइक्लोथोन के साथ ‘हारेगा कोरोना, जीतेगा बीकाणा’ का चौथा चरण प्रारम्भ

 


घने कोहरे के बावजूद जन-जन तक जागरुकता का संदेश पहुंचाने निकले साइक्लिस्ट
बीकानेर, 16 दिसम्बर।
 ‘हारेगा कोरोना, जीतेगा बीकाणा’ अभियान का चैथा चरण बुधवार को साइक्लोथोन के साथ शुरू हुआ। जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा आयोजित साइक्लोथोन को जिला कलक्टर नमित मेहता ने कलक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। धने कोहरे के बावजूद राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय स्तर के साइकिल धावकों का जज्बा देखते ही बनता था। जन-जन को जागरुक करने के पुनीत उद्देश्य से इन साइकिल धावकों ने लगभग बीस किलोमीटर क्षेत्र में साइक्लिंग की।
           इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि कोरोना के विरूद्ध जनांदोलन के तहत जब ‘हारेगा कोरोना, जीतेगा बीकाणा’ अभियान प्रारम्भ किया तथा हम जीत से बहुत दूर थे। इसके बावजूद जन-जन ने इस अभियान को सफल बनाने की ठानी और कोरोना एडवाइजरी की पालना का चरितार्थ किया। पिछले दो महीने के सतत प्रयासों की बदौलत आज जिले में कोरोना संक्रमण की दर को बहुत हद तक कम किया जा सका है। उन्होंने कहा कि अब जल्दी ही वैक्सीन आने की संभावना है। इस समय तक प्रत्येक व्यक्ति कोरोना एडवाइजरी की पालना करे। मास्क लगाए और आवश्यक दूरी रखे। इसके प्रति जागरुकता को बनाए रखने के लिए अभियान का चैथा चरण प्रारम्भ किया गया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय स्तर के साइकिल धावकों के माध्यम से यह संदेश अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचेगा, जो कि बीकानेर को कोरोना मुक्त करने की दिशा में एक कदम साबित होगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए. एच. गौरी ने कहा कि चैथे चरण के तहत 31 दिसम्बर तक विभिन्न कार्यक्रम होंगे। इस श्रृंखला में गुरुवार को स्वच्छता कर्मियों की मोटर साइतिकल रैली निकाली जाएगी। वहीं धर्म गुरुओं, महिला संगठनों और पुलिस  के माध्यम से जागरुकता की गतिविधियों का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि साइक्लोथोन में दयालाराम सारण, दिनेश तर्ड, प्रेम मूंड और देव किसन सारण जैसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर के साइक्लिस्टों ने भागीदारी निभाई।

अभियान समन्वयक राजेन्द्र जोशी ने कहा कि ‘हारेगा कोरोना, जीतेगा बीकाणा’ पूरे राज्य में नवाचार है। यह कोरोना के विरूद्ध जागरुकता के दृष्टिकोण से माॅडल अभियान है। इससे आमजन में जागरूकता आई है। उन्होंने अभियान के तहत अब तक आयोजित कार्यक्रमों के बारे में बताया। इस दौरान नगर निगम आयुक्त पंकज शर्मा, नगर विकास न्यास सचिव मेघराज सिंह मीणा, राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी गोपाल राम बिड़दा, जिला खेल अधिकारी कपिल बिड़दा, गुरुदेव साइक्लिंग अकादमी के किसन कुमार पुरोहित, खेल कोच श्रवण भांभू, मोहन लाल गोदारा, बजरंग तंवर, अमित व्यास, नारायण बिस्सा, सीताराम प्रजापत, हर्षवर्धन जोशी, जगजीत सिंह बावां तथा वीरेन्द्र चावला आदि मौजूद रहे।

Labels: ,

पवन व्यास ने बांधी विश्व की सबसे बड़ी पगड़ी

 



बीकानेर / राजस्थान, राजस्थान सम्पूर्ण राष्ट्र में अपनी संस्कृति तथा प्राकृतिक विविधता के लिए पहचाना जाता है। राजस्थान के रीति- रिवाज, यहां की वेशभूषा तथा भाषा सादगी के साथ-साथ अपनेपन का भी अहसास कराते है। राजस्थान के लोग रंगीन कपड़े और आभूषणों के शौकीन होते हैं। राजस्थान के समाज के कुछ वर्गों में से कई लोग पगड़ी पहनते हैं, जिसे स्थानीय रूप से साफा, पाग या पगड़ी कहा जाता है।
पगड़ी राजस्थान के पहनावे का अभिन्न अंग है। बड़ो के सामने खुले सिर जाना अशुभ माना जाता है। यह लगभग 18 गज लंबे और 9 इंच चैड़े अच्छे रंग का कपड़े के दोनों सिरों पर व्यापक कढ़ाई की गई एक पट्टी होती है, जिसे सलीके से सिर पर लपेट कर पहना जाता है। पगड़ी सिर के चारों ओर विभिन्न व विशिष्ट शैलियों में बाँधी जाती है तथा ये शैलियां विभिन्न जातियों और विभिन्न अवसरों के अनुसार अलग-अलग होती है। रियासती समय में,पगड़ी को उसे पहनने वाले की प्रतिष्ठा (आन) के रूप में माना जाता था। कवि भरत व्यास भी कहते है कि –
जब तक मरू की संतान रहे, इस पगड़ी का सम्मान रहे।
मरूधर के बच्चे – बच्चे को अपनी पगड़ी पर नाज रहे।।
यही पगड़ी वही पुरानी है, सब ही चीर पहचानी है ।
बीते गौरव के गाथा की केवल यही बची निशानी है।।

लूप्त राजस्थानी संस्कृति बचाने का एक अथक प्रयास
इसी ऐतिहासिक परम्परा को आगे बढ़ाने का जिम्मा ऊठाया है बीकानेर के कलाकार पवन व्यास ने, व्यास पहले भी अंगुलीयों पर सबसे छोटी राजस्थानी पाग – पगड़ीयां बांध कर विश्व में बीकानेर – राजस्थान का नाम रोशन कर चुके है।

Labels: ,

भयमुक्त होकर व्यापार करें : गंगाशहर-भीनासर कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में एसपी से मिले कारोबारी बोथरा

 


बीकानेर। उपनगर गंगाशहर-भीनासर की कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में बुधवार को एसपी प्रहलाद कृष्णिया से कन्हैयालाल बोथरा व रिषभ बोथरा ने मुलाकात की। उन्होंने एसपी का गुलदस्ता देकर वेलकम भी इस अवसर पर किया। बोथरा ने बताया कि आम नागरिक, व्यापारियों में धीरे-धीरे भय कम हो रहा है व पुलिस के प्रति सही भावनाएं आ रही है। साथ ही उन्होंने रात्रि गश्त को मजबूत करने की बात कही। एसपी ने कहा कि पुलिस आमजन में भरोसा पैदा करने की कोशिश में है व अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा तथा रात्रि गश्त को और अधिक मजबूत किया जा रहा है व व्यापारियों से आग्रह किया कि भयमुक्त होकर व्यापार करें, किसी तरह की बाधा नहीं आने दी जाएगी।

Labels: , ,

स्प्रे का छिड़काव करते समय युवक की मौत

 


बीकानेर। जिले के जामसर थाना क्षेत्र के एक खेत में स्प्रे करते समय एक युवक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जामसर मूलसिंह ने पुलिस को बताया कि प्रतापसिंह पुत्र विजय सिंह निवासी बदरासर जो की अपने खेत में स्प्रे कर रहा था कि अचानक स्प्रे चढऩे से गया। लेकिन देर रात्रि को स्प्रे के कारण प्रतापसिंह की तबीयत बिगडऩे के कारण उसकी र्मौत हो गई।

Labels: ,

गुरुवार को इन इलाकों में रहेगी बत्ती गुल

 



बीकानेर@विद्युत उपकरणों की आवश्यक रख रखाव के लिये गुरूवार को सुबह 10 बजे से 1 बजे तक गेमना पीर रोड,शांति नाथ बिल्डिंग के पास,गणेश विहार नगर,विद्या नगर के पास,धीरज विहार के पास विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

Labels:

परिवार के 13 में से 12 सदस्य हुए कोरोना पाॅजिटिव, दादा-पोता की बिगड़ी तबीयत कोविड अस्पताल में रात बारह बजे जिला कलक्टर पहुंचे तो लगा मुसीबत में साथ खड़ा है प्रशासन

 


बीकानेर। ‘परिवार के 13 में से 12 सदस्य कोरोना पाॅजिटिव पाए गए। पिचयासी साल के पिता और बेटे का आॅक्सीजन लेवल कम हो रहा था। मानो, हमारे परिवार पर कोई वज्रपात हो गया। संकट के इस दौर में कोविड अस्पताल में मिली सेवाएं हमारे जीवन की रक्षा में वरदान साबित हुईं। ऐसी परिस्थितियों में रात बारह बजे खुद जिला कलक्टर हमें संभालने आए तो लगा मुसीबत में प्रशासन भी हमारे साथ खड़ा है।’
यह कहना है गंगाशहर में रहने वाले उद्यमी मनोज सेठिया का। सेठिया ने बताया कि एक साथ बारह सदस्य कोरोना पाॅजिटिव आ गए तो ऐसा लगा कि जीवन रुक सा गया। पिता और बेटे के फैंफड़ों का संक्रमण बढ़ गया था और आॅक्सीजन का स्तर लगातार घट रहा था। डाॅक्टरों की सलाह पर उन्हें कोविड अस्पताल में भर्ती करवाया। यह दौर उनके लिए संकट का दौर था, लेकिन इस समय में डाॅक्टरों ने मानो उन्हें जीवन दान दिया।


सेठिया ने बताया कि नौ दिन के दौरान उन्होंने पाया कि कोविड अस्पताल की व्यवस्थाएं बेहतर थी। एक बार खुद जिला कलक्टर रात को लगभग 12 बजे वहां पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इससे उनके परिवार और वहां भर्ती अन्य मरीजों के मन में व्यवस्था के प्रति विश्वास और प्रगाढ़ हुआ। इस दौरान सीएमएचओ भी आए और अन्य वरिष्ठ चिकित्सकों ने भी लगातार संभाला।


मनोज के पुत्र मयंक सेठिया ने बताया कि कोविड अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान उन्हें बेहतर उपचार मिला। सभी डाॅक्टर लगातार उनके स्वास्थ्य की जांच करते और इसी कारण वह ठीक होकर घर पहुंच गया। दीपावली से ठीक पहले ऐसा होना उनके परिवार के लिए बहुत बड़ी खुशी साबित हुई।


उनके परिवार के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति 85 वर्षीय मालचंद सेठिया व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए बोले, ‘डाॅक्टरों की सेवा भावना को प्रकट करने के शब्द उनके पास नहीं है। जब वह भर्ती हुए तो उन्हें सांस लेने में बहुत परेशानी थी, लेकिन प्रशासन और डाॅक्टरों के समर्पण भाव के कारण संकट का वह दौर निकल गया। अब वह और उनके परिवार के सभी सदस्य पूर्णतया स्वस्थ हैं

Labels: ,

कोरोना अपडेट:-आज आये 18 संक्रमित इन इलाकों से

 


बीकानेर@-बीकानेर में कोरोना के ग्राफ में लगातार गिरावट जारी है, वंही इसका दायरा भी सीमित होता जा रहा है । जँहा आज बुधवार को आई रिपोर्ट में 18  नए पॉजिटिव रिपोर्ट मरीज सांमने आये है । जिसकी पुष्टि सीएमएचओ डॉ बीएल मीणा ने करते हुवे बताया कि आज 1326 सेम्पल में से 18 पॉजिटिव  नए रिपोर्ट हुवे है ।



Labels: ,

कोरोना से ठीक हुवे लोगों में नई बीमारी का बढा खतरा-गहलोत सरकार ने जारी की चेतावनी

 


जयपुर@ प्रदेश में कोरोना को लेकर सीएम गहलोत पल पल सतर्कता बरत रहे हैं, खुद लगातार इसकी मोनिटरिंग कर रहे हैं । इसी बीच मंगलवार देर रात्रि गहलोत ने ट्विट करते हुवे कहा कि “राजस्थान में प्रशासन की सख्ती,नाइट कर्फ्यू और आमजन के सहयोग के कारण कोरोना के मामलों में कमी आयी है।इसके कारण आमजन की कोरोना को लेकर सतर्कता कम हुई है।अब सर्दी बढ़ने के कारण कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी होने की आशंका है। इसलिये सभी से अपील है कि कोविड प्रॉटोकोल का पालन करें

गहलोत ने कहा “विशेषज्ञों के मुताबिक कोविड-19 से ठीक हुये लोगों में म्यूकोरमाइकोसिस बीमारी का खतरा बढ़ा है जिससे कई लोगों की मौत भी हुई है। इस बीमारी में दिमाग समेत शरीर के कई अंगों के खराब होने का खतरा है। मुंबई और अहमदाबाद में इस बीमारी का अलर्ट जारी किया गया है।”

“कोरोना को लेकर आगे भी सतर्क रहने की जरूरत है। यूरोप के कई देशों में कोरोना की दूसरी लहर में बढ़े मामलों के कारण सख्त लॉकडाउन लगाया गया है। इन देशों से सबक लेकर हमें कोई लापरवाही नहीं बरतनी चाहिये। सभी मास्क पहनें और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करें।


Labels: ,

राज्य में नए साल से शुरू हो जाएंगी सभी कक्षाओं की क्लास, जानें क्या कहा शिक्षा मंत्री ने

 


असम@ असम में नए साल से सभी क्लास की कक्षाए शुरू हो जाएंगी. राज्य के शिक्षा मंत्री हिमंत बिस्व शर्मा (Himanta Biswa Sarma) ने यह जानकारी दी. असम के शिक्षा मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि कोविड-19 (Covid-19) नियमों के चलते प्राथमिक विद्यालयों से लेकर विश्वविद्यालयों तक शैक्षिक संस्थानों पर लगी सभी पाबंदियों को 1 जनवरी से हटा दिया जाएगा. सरमा ने कहा कि राज्य में कोविड-19 से उत्पन्न हालात में पहले के मुकाबले सुधार हुआ है. फिलहाल संक्रमण दर बहुत कम है. इसके मद्देनजर पाबंदियां हटाने का फैसला लिया गया है

उन्होंने कहा कि विभिन्न कक्षाओं की उपस्थिति की क्रमानुसार व्यवस्था को खत्म करने दिया जाएगा और अगले साल से सभी स्तर की नियमित कक्षाएं शुरू हो जाएंगी. 

उधर, मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं की कक्षाएं 18 दिसंबर से नियमित रूप से शुरू होंगी. ये जानकारी मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार इंदर सिंह तोमर ने दी. उन्होंने कहा कि कक्षा 10 वीं और 12 वीं के विद्यार्थियों के लिए स्कूल आगामी 18 दिसंबर से नियमित रूप से पूरे निर्धारित समय तक के लिए संचालित होंगे. 

बता दें कि यह निर्णय बोर्ड की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. उन्होंने कहा कि कक्षा 9 वीं एवं 11 वीं के लिए विद्यार्थियों के नामांकन और उपलब्ध अध्यापन कक्ष के आधार पर प्राचार्य द्वारा स्थानीय स्तर पर कक्षाओं के संचालन पर निर्णय लिया जा सकेगा. मंत्री ने कहा कि कक्षा 9 और 11 के लिए स्कूल खोलने के निर्णय स्थानीय स्तर पर लिए जाएंगे

Labels: ,

बीकानेर जुआ सट्टा खेलते आरोपियों की पकड़ जारी

 



जिले के अलग अलग थानाधिकारियों ने जुआरियों पर कार्यवाही की है। जिसामें कोटगेट पुलिस ने सार्दुल सर्किल के पास सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे महेन्द्र, भागचंद व भवानी सिंह को पकड़ा उनके कब्जे से पुलिस ने 1110 रुपये व ताश की जोड़ी बरामद की। वहीं नयाशहर पुलिस ने रोशन घर व मैन बाजार गंगाशहर में कार्यवाही करते हुए मुकेश कुमार निवासी सारड़ चौक व खिंयाराम को पकड़ा उनके कब्जे से पुलिस ने 1340 रुपये बरामद किये है। इसी तरह खाजूवाला पुलिस ने सट्टे की खाईवाली करने पर कार्यवाही करते हुए तीन अलग अलग जगहों से तीन जनों को पकड़ा जिसमें अटल सेवा केन्द्र के पास मोहन लाल को दबोचा उसके पास 560 रुपये व सट्टे की पर्चियां बरामद की। वहीं सब्जी मंडी आनन्द पुस्तक भंडार के पास दो जनों को पकड़ा जिसमें संदीप व संजय को पकड़ा इनके कब्जे से 910 रुपये जब्त किये है। पुलिस ने सभी के खिलाफ 13आरपीजीओं के तहत मामला दर्ज किया

Labels: ,

अमृतसर-जामनगर सिक्सलेन ग्रीन फील्ड नेशनल हाईवे लिए अवाप्ति से शेष रही जमीन हो अवाप्त-मेहता



बीकानरे, 15 दिसम्बर। जिला कलक्टर नमित मेहता ने अमृतसर-जामनगर सिक्सलेन ग्रीन फील्ड नेशनल हाईवे तहत जिले में प्रोजेक्ट्स के लिए अवाप्त से रही शेष भूमि की अवाप्ति का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
मेहता ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के लम्बित भूमि अवाप्ति, अवार्ड राशि का वितरण, भूमि का कब्जा दिलवाने एवं अवाप्त भूमि का नामान्तरण खुलवाने के संबंध में मंगलवार को कलेक्ट्रट सभागार में आयोजित बैठक प्रोजेक्ट की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि अमृतसर-जामनगर सिक्सलेन ग्रीन फील्ड नेशनल हाईवे सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता में है। उपखण्ड अधिकारी इस प्रोजेक्ट को प्राथमिकता में लेकर, इससे संबंधित सभी समस्याओं का समाधान करवाते हुए भूमि अवाप्ति की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
उन्होंने सम्बंधित क्षेत्रों के उपखंड अधिकारियों को कहा कि प्रोजेक्ट के लिए शेष रहीं भूमि की अवाप्ति के लिए किसानों को समझाइश कर, जमीन का अधिग्रहण करें, जिससे परियोजना का कार्य की शीघ्र क्रियान्वित की जा सके। उन्होंने कहा कि जिन किसानों को मुआवजा राशि का वितरण हो चुका है, अवाप्त भूमि का नामान्तरण भारत सरकार के पक्ष में करवाया जाए। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी बीकानेर, लूणकनसर व नोखा से भूमि अवाप्ति और मुआवजा राशि के वितरण के बारे में जानकारी ली और निर्देश दिए भूमि अवाप्ति से संबंधित समस्याओं का समाधान आगामी 7 दिनों में कर लिया जाए।  महाप्रबंधक एवं परियोजना निदेशक एनएचएआई मोहम्मद सफी ने प्रोजेक्ट की प्रगति के बारे में जानकारी दी।बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए.एच.गौरी,उपखण्ड अधिकारी बीकानेर मीनू वर्मा, लूणकरनसर भागीरथ साख तथा नोखा एसडीएम जीतू सिंह मीना, प्रोजेक्ट के तकनीकी प्रबंधक पीयूष यदुवंशी सहित प्रोजेक्ट से जुड़ेे अधिकारी उपस्थित थे।

Labels:

राहतों की गठरी : जनकल्याणकारी योजनाओं में 427 करोड़ रुपए के अतिरिक्त बजट को स्वीकृति

 


जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार
को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में 427 करोड़
रुपए के अतिरिक्त बजट को स्वीकृति दी। आपको बता
दें कि एक दिन पहले ही 12 जिलों से आचार संहिता
हटी है और अब दो दिन बाद सरकार अपनी दूसरी
वर्षगांठ मनाएगी। कोविड-19 महामारी से जन्मी विषम
आर्थिक परिस्थितियों के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री
अशोक गहलोत ने 10 विभिन्न जनकल्याणकारी
योजनाओं करीब 427 करोड़ रूपए के अतिरिक्त
प्रावधान को मंजूरी दी है। सीएम गहलोत ने राज्य निधि
से संचालित इन योजनाओं के साथ ही केन्द्र द्वारा
संचालित योजनाओं में भी राज्य की हिस्सा राशि
उपलब्ध करवाई है।

मेधावी छात्राओं को स्कूटी के लिए 33 करोड़
बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री
ने मेधावी छात्राओं को स्कूटी वितरण योजना में 33
करोड़ 10 लाख रूपये के अतिरिक्त प्रावधान को
स्वीकृति दी है। इससे योजना में वर्ष 2019-20 की
पात्र छात्राओं को स्कूटी का वितरण किया जा सकेगा।
भर्ती परीक्षाओं के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड को
16.13 करोड़

मुख्यमंत्री ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को विभिन्न
भर्ती परीक्षाओं के आयोजन के लिए 16 करोड़ 13
लाख रूपये के अतिरिक्त प्रावधान को मंजूरी दी है।
गहलोत की इस स्वीकृति से पटवार सीधी भर्ती परीक्षा,
शीघ्र लिपिक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा का निर्बाध रूप
से समय अनुसार आयोजन हो सकेगा 

■ अन्तरजातीय विवाह प्रोत्साहन के लिए 6.75
करोड़ का राज्यांश जारी किया गया है।
इस केन्द्रीय योजना में अन्तरजातीय विवाह करने वाले
प्रति युगल को 5 लाख रूपए की सहायता दी जाती है। 
■ प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में 13.51
करोड़ स्वीकृत
■ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय के लिए
10 करोड़

Labels:

देश में पिछले 24 घंटों में सामने आए 26 हजार 382 नए मामले, 387 लोगों की हुई मौत

 


India: देश में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप अभी भी बरकरार है. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 26 हजार 382 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले दिन 387 लोगों की मौत हो गई. देश में अब मरीजों के ठीक होने की दर भी 95 फीसदी से ज्यादा हो गई है. वहीं मृत्यु दर 1.45 फीसदी है.


कल 33 हजार 813 लोग ठीक हुए


स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 99 लाख 32 हजार 548 हो गई है. जब इस महामारी से अबतक एक लाख 44 हजार 96 लोगों की जान चली गई. अब देश में एक्टिव मामलों की संख्या तीन लाख 32 हजार दो हो गई गई है. कल 33 हजार 813 लोग ठीक हुए हैं. जिसके बाद अबतक 94 लाख 56 हजार 449 लोग अबतक इस महामारी को मात दे चुके हैं.


जिन लोगों की मौत हुईउनमें से 70 प्रतिशत को थी अन्य बीमारियां- स्वास्थ्य मंत्रालय


देश में लगातार नौ दिन से उपचाराधीन लोगों की संख्या चार लाख से कम है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में कोरोना के कुल एक्टिव मामलों में से 56% मामले उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, केरल और महाराष्ट्र से हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुईउनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मामलों में मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं.


दिल्ली में पहली बार 2 फीसदी से नीचे हुई कोरोना संक्रमण की दर


दिल्ली में कोरोना को लेकर राहत की खबर है. दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर अब के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई है. पहली बार कोरोना संक्रमण दर 2 फीसदी से भी घटकर 1.9 फीसदी पर पहुंच गई है. साथ ही कोरोना का रिकवरी रेट भी 96 फीसदी के करीब पहुंच गया है. मौजूदा रिकवरी दर 95.97 फीसदी है जो अब तक की सबसे ज़्यादा है.

Labels: ,