Tuesday, March 28, 2023

RTE के तहत फ्री एडमिशन कल से शुरू, हर स्कूल में 25 प्रतिशत सीट

बीकानेर बुलेटिन




राइट टू एजुकेशन (RTE) कानून के तहत प्राइवेट स्कूल्स में एडमिशन की प्रक्रियां शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है। इसके लिए 29 मार्च से 10 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। जिन बच्चों को पूर्व में RTE के तहत एडमिशन मिल चुका है, वे फिर से आवेदन नहीं कर सकेंगे। जिन्होंने एडमिशन के लिए आवेदन किया, लेकिन प्रवेश नहीं मिल पाया है। वो आवेदन कर सकते हैं।


प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने इसके आदेश जारी किए हैं। इसके अनुसार बच्चे के परिजन 29 मार्च से दस अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन करेंगे। इसके बाद ऑनलाइन लॉटरी 12 अप्रैल को एनआईसी की ओर से जारी की जाएगी। 12 से 20 अप्रैल तक अभिभावक ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर सकेंगे। 12 से 28 अप्रैल तक स्कूल आवेदन पत्रों की छानबीन करेगा। इसके बाद बारह से पांच मई तक अभिभावक अपने रिकार्ड को सुधार सकेगा। अगर कोई गलत डॉक्यूमेंट दिया है तो उसे ठीक कर सकते हैं। नहीं दिया है तो उसे जोड़ सकेंगे। 19 अप्रैल से 20 मई को सीबीओ जांच करेंगे। 23 मई को ऑटो वेरिफाइड किया जाएगा। 24 मई को एनआईसी की ओर से आरटीई सीट्स का चयन किया जाएगा। दरअसल, ये चयन सशुल्क सीट्स के आधार पर होगा।

प्रत्येक स्कूल में 25 प्रतिशत सीट्स

प्रत्येक निजी स्कूल में तीन स्टूडेंट्स के बाद चौथे स्टूडेंट्स का एडमिशन RTE के तहत होगा। इसके लिए सभी स्कूल को सबसे पहले 28 मार्च तक अपनी प्रोफाइल अपडेट करनी होगा। इसी आधार पर आगे की क्लासेज में एडमिशन दिया जाएगा।

वार्ड चयन में बड़ी परेशानी

दरअसल, प्रदेशभर में नगर निगम के वार्ड बार बार बदलते हैं। ऐसे में अभिभावक पुराने वार्ड नंबर के आधार पर स्कूल का चयन कर लेते हैं। बाद में पता चलता है कि उन्होंने जो पांच वार्ड चुने थे, उस वार्ड में स्कूल ही नहीं है। स्कूल अब नए वार्ड में है। ऐसे में वरीयता सूची में नंबर होने के बाद भी उसे एडमिशन नहीं मिल पाता।

प्री प्राइमरी की फीस का भुगतान नहीं

प्रदेशभर के प्राइवेट स्कूल संचालकों को प्री प्राइमरी क्लासेज यानी नर्सरी से यूकेजी तक तीन क्लास में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स की फीस का सरकार भुगतान नहीं करेगी। दरअसल, सरकार ने पूर्व में जारी आदेश में स्पष्ट कर दिया था कि निशुल्क प्रवेश के बाद भुगतान की प्रक्रिया पहलीक्लास से ही शुरू होगी।


Labels: ,

Wednesday, December 14, 2022

तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ी खबर: 48000 पदों पर होगी भर्ती परीक्षा,21 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। राजस्थान के लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म हो गया है। कर्मचारी चयन बोर्ड ने शिक्षक भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति जारी कर दी है। जिसके तहत प्रदेश में अब 48,000 पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इसके लिए 21 दिसंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। जो 19 जनवरी तक चलेगी। वहीं इसके बाद 25 फरवरी से 28 फरवरी तक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

लेवल-2 में बढ़े 1500 पद
दरअसल, 26 सितंबर 2021 को 15 हजार पदों पर आयोजित रीट लेवल-2 का पेपर आउट होने के बाद सरकार ने रद्द कर दिया था। इसके बाद CM गहलोत ने 2022 में कुल 31 हजार 500 पदों पर लेवल-2 की भर्ती निकाली। इसमें लेवल-2 के पुराने 15000 पद भी शामिल थे। लेकिन भर्ती विज्ञप्ति जारी होने के पहले सरकार ने एक बार फिर लेवल-2 के पदों को घटाकर लेवल-1 के पदों में बढ़ोतरी कर दी थी। इसके बाद प्रदेशभर के युवाओं ने सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक इसे लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। युवाओं के विरोध के बाद अब सरकार ने लेवल-2 में भी 1500 पदों की संख्या में इजाफा किया है।



जानिए- ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती प्रक्रिया

राजस्थान में ग्रेड थर्ड टीचर के कुल 48,000 पदों पर भर्ती होगी। इसमें लेवल-1 में 21,000 और लेवल-2 के 26,000 पद शामिल हैं।

लेवल-1 और लेवल-2 के लिए दो चरण में भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसमें पहले चरण की परीक्षा सिर्फ पात्रता के लिए, जबकि दूसरे चरण की परीक्षा का आयोजन टीचर्स के सिलेक्शन के लिए किया जाएगा।
23 और 24 जुलाई को आयोजित हुई पात्रता परीक्षा का रिजल्ट 29 सितंबर को जारी किया जा चुका है।
29 सितंबर को पास किए कैंडिडेट्स का टीचर्स के सिलेक्शन के लिए 25 से 28 फरवरी तक एक और भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जो सब्जेक्ट के आधार पर आयोजित की जाएगी।

जानें, क्या है लेवल-1 और लेवल-2?

राजस्थान में ग्रेड थर्ड टीचर्स के लिए लेवल-1 और लेवल-2 दो अलग-अलग परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें लेवल-1 की परीक्षा में सिर्फ एसटीसी किए हुए उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। इन्हें कक्षा 1 से 5वीं क्लास तक पढ़ाने का मौका मिलेगा। वहीं, लेवल-2 की परीक्षा के लिए सिर्फ बीएड डिग्रीधारी उम्मीदवार ही आवेदन कर सकेंगे। इन्हें कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों को पढ़ने का मौका मिलेगा। लेवल-1 और लेवल-2 दोनों ही परीक्षा के पेपर अलग अलग परियों में आयोजित किए जाएंगे।

रद्द की गई थी लेवल-2 की परीक्षा

दरअसल, राजस्थान में 31 हजार पदों के लिए 25 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों की पिछले साल सितंबर को रीट परीक्षा आयोजित कराई गई थी। इसके 36 दिन बाद रीट का रिजल्ट जारी कर दिया गया था। इसमें से 11 लाख चार हजार 216 को पात्र घोषित किया गया था।

इनमें लेवल-1 के लिए 3 लाख तीन हजार 604 और लेवल-2 के लिए 7 लाख 73 हजार 612 को पात्र घोषित किया गया था। भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद लेवल-2 के पेपर के लीक होने संबंधी विवाद में सरकार ने लेवल-2 की परीक्षा को रद्द कर दिया।


Labels: , ,

Thursday, June 17, 2021

10वीं-11वीं के नंबरों से तय होगा 12वीं बोर्ड रिजल्ट, नतीजों की तारीख भी घोषित

बीकानेर बुलेटिन




सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड की 12वीं की मार्कशीट तैयार करने को लेकर बनी 13 सदस्यीय सम‍िति ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में अपनी रिपोर्ट सौंप दी. सीबीएसई ने बताया कि 10वीं, 11वीं और 12वीं के प्री बोर्ड के रिजल्ट को 12वीं के फाइनल रिजल्ट का आधार बनाया जाएगा और नतीजे 31 जुलाई तक घोषित कर दिए जाएंगे.

सीबीएसई ने कहा कि 10वीं के 5 विषय में से 3 विषय के सबसे अच्छे मार्क को लिया जाएगा, इसी तरह 11वीं के पांचों विषय का एवरेज लिया जाएगा और 12वीं के प्री-बोर्ड एग्जाम और प्रेक्टिकल का नंबर लिया जाएगा. 10वीं के नंबर का 30 परसेंट, 11वीं के नंबर का 30 परसेंट और 12वीं के नंबर के 40 परसेंट के आधार पर नतीजे आएंगे.

सुप्रीम कोर्ट में सीबीएसई ने कहा कि परिणाम समिति ने परीक्षा की विश्वसनीयता के आधार पर वेटेज पर फैसला किया, स्कूलों की नीति प्रीबोर्ड में ज्यादा अंक देने की है, ऐसे में सीबीएसई के हजारों स्कूलों में से प्रत्येक के लिए परिणाम समिति गठित होगी, स्कूल के दो वरिष्ठतम शिक्षक और पड़ोसी स्कूल के शिक्षक "मॉडरेशन कमेटी" के रूप में कार्य करेंगे ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि स्कूल ने अंकों को बढ़ा-चढ़ाकर नहीं बताया है, यह कमेटी छात्रों के पिछले तीन वर्षों के प्रदर्शन को आंकेगी.

ICSE 12वीं की मार्कशीट ऐसे बनेगी

सीबीएसई की ही तरह आईसीएसई ने भी 12वीं के रिजल्ट को जारी करने की नीति सुप्रीम कोर्ट को बताई है. 10वीं के नंबर (प्रोजेक्ट और प्रेक्टिकल को लेकर) और फिर 11वीं और 12वीं के प्रोजेक्ट और प्रेक्टिकल में मिले नंबर को आधार बनाकर 12वीं की मार्कशीट बनाई जाएगी. पिछले साल भी आईसीएसई ने इसी नीति से 12वीं के नतीजे घोषित किए थे. 

चार राज्यों ने अभी तक नहीं लिया है फैसला

सुप्रीम कोर्ट अब राज्य बोर्ड परीक्षाओं के मुद्दे पर विचार कर रहा है. याचिकाकर्ता का कहना है कि 28 में से 24 राज्यों ने पहले ही बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी है, कुछ राज्यों द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया, केरल पहले ही कक्षा 12 की परीक्षा आयोजित कर चुका है. चार राज्यों- असम, पंजाब, त्रिपुरा और आंध्र प्रदेश ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है.


Labels: ,

Wednesday, June 16, 2021

REET2021 परीक्षा सितम्बर में होगी आयोजित

बीकानेर बुलेटिन




रीट परीक्षा 26 सितंबर को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। 

EWS अभ्यर्थियों के लिए आवेदन 21 जून से 5 जुलाई तक लिए जाएँगे। बहुत जल्द माध्यमिक शिक्षा बोर्ड संशोधित विज्ञप्ति जारी करेगा।





Labels: , ,

Friday, June 11, 2021

राजस्थान रीट-2021 परीक्षा स्थगित

बीकानेर बुलेटिन




कोविड-19 महामारी के चलते 20 जून को प्रस्तावित रीट परीक्षा स्थगित कर दी है। नई तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी। वैसे पिछले कई दिनों से कोविड-19 की भयावह स्थिति को देखते हुए 20 जून को आयोजित होने वाली इस परीक्षा को स्थगित ही माना जा रहा था। परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी नहीं किए गए थे। सरकार भी पिछले कई दिनों से नई परीक्षा तिथि पर मंथन कर रही है। लेकिन गुरुवार को इसे टालने का आधिकारिक ऐलान कर दिया गया। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) ने रीट की आधिकारिक वेबसाइट reetbser21.com पर इस संबंध में नोटिस जारी कर दिया।


 

Labels: ,

Monday, June 7, 2021

बीकानेर:प्री डी.एल.एड. परीक्षा, 2021 के लिए 9 जून से आवेदन कर सकेंगे

बीकानेर बुलेटिन




प्रारम्भिक शिक्षा में अध्यापक बनने के लिए इन्तजार कर रहे लाखों आशार्थियों के लिए राज्य सरकार का महत्वपूर्ण फैसला। द्विवर्षीय अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम, डी.एल.एड. में प्रवेश हेतु प्री डी.एल.एड. परीक्षा, 2021 के लिए 9 जून से आशार्थी आवेदन कर सकेंगे अंतिम तिथि 10 जुलाई निश्चित की गई। 

Labels: , ,

Tuesday, June 1, 2021

राजस्थान में भी नहीं होगी बोर्ड परीक्षा ! कल होगी गहलोत मंत्री परिषद की बैठक

बीकानेर बुलेटिन






जानकार सूत्रों ने दिए संकेत, कल कैबिनेट बैठक के बाद होगी घोषणा, आज गोविंद डोटासरा ने की CM गहलोत से बात, गहलोत व डोटासरा में फोन पर हुई बात, बोर्ड परीक्षा को लेकर हुई चर्चा। कल होगी गहलोत मंत्री परिषद की बैठक, शाम 5 बजे मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होगी बैठक, बैठक में राजस्थान बोर्ड परीक्षाओं को लेकर लिया जाएगा फैसला।

Labels: ,

Friday, May 28, 2021

12वीं की परीक्षा रद्द करने की याचिका पर सुनवाई 31 मई तक स्थगित की

बीकानेर बुलेटिन



सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) और काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) की  सीबीएसई, आईसीएसई बारहवीं की परीक्षा को रद्द करने का निर्देश देने की मांग वाली याचिका को स्थगित कर दिया है. सीबीएसई और आईसीएसई की कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की मांग वाली याचिका पर सोमवार 31 मई, 2021 को सुनवाई होगी. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एएम खानविलकर की अगुवाई वाली बेंच ने इस महामारी के बीच कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा रद्द करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई की. 

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की एडवोकेट ममता शर्मा द्वारा दायर याचिका में केंद्र, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) और काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) को सीबीएसई और आईसीएसई कक्षा 12 की परीक्षाओं को रद्द करने का निर्देश देने की मांग की गई है.  याचिका में, अधिवक्ता ने उच्चतम न्यायालय से राष्ट्रीय परीक्षा आयोजित करने वाले अधिकारियों को विशिष्ट समय सीमा के भीतर वस्तुनिष्ठ पद्धति के आधार पर कक्षा 12 के परिणाम घोषित करने का निर्देश देने का अनुरोध किया है. 




Labels: ,

Wednesday, April 21, 2021

राजस्थान: सभी स्कूलों में 22 अप्रेल से 6 जून तक ग्रीष्मावकाश

बीकानेर बुलेटिन




राजस्थान सहित देशभर में कोरोना संक्रमण के बीच अब 22 अप्रेल से 6 जून 2021 तक सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में ग्रीष्मावकाश घोषित कर दिया गया है। इसके लिए शिक्षा विभाग  ने विभागीय आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसकी जानकारी शिक्षा राज्यमंत्री गोविंदसिंह डोटासरा ने दी।

शिक्षा राज्यमंत्री गोविंदसिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि वर्तमान में भी प्रदेश में चल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी स्कूलों में ग्रीष्मावकाश घोषित करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान के निदेशक सौरभ स्वामी ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए राज्य के समस्त राजकीय/गैर राजकीय विद्यालयो में 22 अप्रेल 2021 से 6 जून 2021 तक ग्रीष्मावकाश घोषित किया गया है।







Labels: ,

Monday, April 19, 2021

बीकानेर: 3 मई तक स्कूल भी रहेंगे बंद

बीकानेर बुलेटिन



शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश गाइड लाइन के मुताबिक वर्क फ्रॉम होम के साथ ही कोविड ड्यूटी के लिए भी दी पूर्व सूचना शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने किए आदेश स्माइल कार्यक्रम के साथ ही परीक्षा परिणाम आदि गतिविधियों को लेकर दिए है निर्देश।


Labels: ,

Sunday, April 18, 2021

जेईई मेन परीक्षा स्थगित, 27, 28 और 30 अप्रैल को होने थे एग्जाम

बीकानेर बुलेटिन





कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जेईई मेन अप्रैल परीक्षा 2021 को स्थगित कर दिया गया है। इस बात की जानकारी खुद केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने एक ट्वीट के जरिए दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि कोरोना की स्थिति को देखते हुए मैंने जेईई मेन 2021 (अप्रैल) परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया है। छात्रों की सुरक्षा और उनका करियर हमारी पहली प्राथमिकता है।

आपको बता दें कि जेईई मेन 2021 परीक्षा को 27, 28 और 30 अप्रैल को आयोजित किया जाना था। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित होने वाली थी। निशंक ने ट्वीट में आगे लिखा कि जेईई मेन परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान एग्जाम होने से कम से कम 15 दिन पहले किया जाएगा।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जेईई मेन एग्जाम को चार सेशन में आयोजित कर रही है। दो सेशन एजेंसी की ओर से पूरे किए जा चुके हैं। पहला सेशन 23-26 फरवरी 2021 के बीच आयोजित किया गया था। जबकि दूसरा सेशन 16-18 मार्च 2021 तक आयोजित किया गया था। पहले सेशन में कुल 620978 और दूसरे सेशन में 556248 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे।

Labels: ,

Wednesday, April 14, 2021

Board Exam 2021: 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द, 12वीं परीक्षाएं फिलहाल के लिए टाली गईं

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की इस बार की 10वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं. वहीं, कक्षा 12वीं की परीक्षाओं को टाल दिया गया है. परीक्षाओं को रद्द करने पर चल रही बहस के बीच बुधवार को प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षा मंत्री के साथ बैठक की, जिसमें यह फैसला लिया गया है.
दरअसल, देश में 4 मई, 2021 को कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं शुरू हो रही थीं, लेकिन कोरोना के अप्रत्याशित तेजी से बढ़े मामले और रोज आ रहे रिकॉर्डतोड़ संक्रमण के केस के देखते हुए परीक्षाओं को रद्द या टालने की मांग की जा रही थी. अब इस साल 10वीं की बोर्ड को परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है. वहीं 12वीं की परीक्षाओं को टाल दिया गया है.
बता दें कि सीबीएसई ने फरवरी में तारीखों की घोषणा की थी. उस वक्तदेश में कोविड के संक्रमण के कुल मामले 15,000 से भी कम आ रहे थे, जिसको लेकर स्थिति पहले से कहीं बेहतर लग रही थी लेकिन पिछले कुछ हफ्तों में स्थिति भयावह हो गई है और अब देश में कोरोना के मामले रोज डेढ़ लाख से ज्यादा आ रहे हैं.

Labels: ,

Saturday, April 10, 2021

राजस्थान 8वीं बोर्ड परीक्षा के समय और डेटशीट में हुआ बदलाव, देखें नया टाइम टेबल

बीकानेर बुलेटिन




राजस्थान आठवीं बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों की मांग को स्वीकार करते शिक्षा विभाग ने परीक्षा के समय में बदलाव कर दिया है। अब छात्रों को मई की दोपहर की गर्मी में परीक्षाएं नहीं देनी होंगी। बदले परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक परीक्षाएं सुबह 8.30 बजे से 11 बजे तक होंगी। समय के साथ पेपरों की तारीखों में भी बदलाव किया गया है। अब एग्जाम 5 मई से शुरू होंगे, जबकि पहले के शेड्यूल में 6 मई से शुरू होने थे। 

यहां देखें नई डेटशीट

8वीं की डेटशीट ( परीक्षा का समय - सुबह 8.30 बजे से 11 बजे )
5 मई 2021 - अंग्रेजी
9 मई 2021 - हिन्दी 
12 मई 2021 - गणित
24 मई 2021 - विज्ञान
28 मई 2021 - सामाजिक विज्ञान 
29 मई 2021 - तृतीय भाषा संस्कृत/उर्दू/गुजराती/सिंधी/पंजाबी/संस्कृत

राज्य के शिक्षा विभाग ने इस फैसले की जानकारी ट्वीट कर दी। विभाग ने लिखा - ''राज्य सरकार के निर्देशों पर विभाग द्वारा 8वीं कक्षा के परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन किया गया है। अब कक्षा 8 की परीक्षाएं संशोधित समय यानि सुबह की पारी में आयोजित होंगी। इस फैसले से लाखों विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिली है।''

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान, बीकानेर ने 8वीं बोर्ड परीक्षाएं 6 मई से 25 मई तक दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक निर्धारित की थी जिसका काफी विरोध हो रहा था। शिक्षकों और अभिभावकों का कहना है कि मई में दोपहर की गर्मी के समय 8वीं के बच्चों का परीक्षा देना बेहद अनुचित है। इसके बाद शिक्षा विभाग ने 8वीं बोर्ड परीक्षा के समय में बदलाव के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा था। पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, बीकानेर ने मई माह में अत्यधिक गर्मी को ध्यान में देखते हुए आठवीं बोर्ड की परीक्षा दोपहर की बजाय सुबह की शिफ्ट में कराने के लिए राज्य सरकार से इजाजत मांगी थी। राज्य सरकारी की मंजूरी मिलते ही शिक्षा विक्षाग ने आठवीं बोर्ड परीक्षा की नई डेटशीट जारी कर दी।

Labels: ,

Monday, March 8, 2021

राजस्थान- कोरोना काल में उच्च शिक्षा विभाग ने छात्रों को दी राहत....छात्रों को परीक्षा अवधि में राहत

बीकानेर बुलेटिन




राजस्थान के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर है। राज्य उच्च शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालय की परीक्षाओं के लिए नई एडवाइजरी जारी की है। कोरोना काल में मौजूदा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कॉलेजों और यूनिवर्सिटी के छात्रों को परीक्षा अवधि में राहत देते हुए अब तीन घंटे की बजाय दो घंटे की ही परीक्षा देनी होगी। परीक्षा अवधि के अनुपात में ही पेपर का पूर्णांक तय किया जाएगा जिसमें किसी भी प्रश्न को हल करने की भी स्टूडेंट्स को छूट मिल सकेगी। 


छात्रों को प्रायोगिक परीक्षाओं और स्वयं पाठी विद्यार्थियों के लिए भी सैद्धांतिक परीक्षाएं अप्रैल महीने में शुरू करने की बात उच्च शिक्षा विभाग ने कही है। जबकि नियमित पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों की सैद्धांतिक परीक्षाएं मई महीने में आयोजित की जाएंगी। अंतिम कक्षा के परिणाम 31 जुलाई तक जारी करने के लिए सभी विश्वविद्यालय को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।



 विभाग के मंत्री भंवर सिंह भाटी ने सभी विश्वविद्यालयों को इस संबंध में निर्देश देते हुए इनका पालन सुनिश्चित करने को कहा है। बता दें कि पिछले सत्र की परीक्षाओं के दौरान अंतिम वर्ष के छात्रों को छोड़ बाकी सभी को प्रमोट किया गया था। जबकि अंडर ग्रैजुएशन (यूजी) और पोस्ट ग्रैजुएशन (पीजी) के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षाएं कराई गईं थी।

Labels: ,

Thursday, February 25, 2021

10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने गुरुवार को 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया । दोनों ही क्लास की परीक्षाएं 6 मई से शुरू होंगी । 10 वीं की परीक्षाएं 22 दिन यानी 27 मई तक चलेंगी । वहीं , 12 वीं की परीक्षाएं 24 दिन यानी 29 मई तक चलेंगी । सभी परीक्षाएं सुबह 8.30 से 11.45 बजे के टाइम पर होंगी । इस बार दोनों बोर्ड की परीक्षाओं में 21.50 लाख से ज्यादा छात्र शामिल होंगे । इससे पहले पिछले साल बोर्ड परीक्षा में 20.58 लाख छात्रों ने आवेदन किया था ।

Labels: ,

Wednesday, February 17, 2021

एमजीएसयू : नई शिक्षा नीति व मातृ भाषा उन्नयन पर होगी राष्ट्रीय संगोष्ठी, देशभर से जुड़ेंगे राजस्थानी भाषा के विद्वान

बीकानेर बुलेटिन


कुलपति प्रोफेसर विनोद कुमार सिंह ने किया राष्ट्रीय राजस्थानी संगोष्ठी के पोस्टर का लोकार्पण 





एमजीएसयू बीकानेर के राजस्थानी विभाग और आइक्यूएसी के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 20 फरवरी, 2021(शनिवार) को होने वाली एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी (वेबिनार) के पोस्टर का लोकार्पण बुधवार को कुलपति प्रो विनोद कुमार सिंह, वित्त नियंत्रक संजय धवन, प्रो सुरेश कुमार अग्रवाल व आयोजन सचिव डॉ मेघना शर्मा ने कुलपति सचिवालय में किया। 
 संगोष्ठी में देश के ख्यातिप्राप्त साहित्यकार, चिंतक व शिक्षाविद् "नई शिक्षा नीति और मातृभाषा उन्नयन" विषय पर अपनी बात रखेंगे।

आयोजन सचिव, एमजीएसयू के राजस्थानी विभाग की प्रभारी डॉ मेघना शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन माध्यम से संपादित होने वाली इस संगोष्ठी में राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण व्यास, केंद्रीय साहित्य अकादमी की राजस्थानी भाषा परामर्श मंडल के संयोजक श्री मधु आचार्य आशावादी, कोलकाता के समाजसेवी - राजस्थानी विचारक जयप्रकाश सेठिया, बाबा रामदेव शोधपीठ के निदेशक श्री गजेसिंह राजपुरोहित, मरुदेश संस्थान  के अध्यक्ष डॉ घनश्याम नाथ कच्छावा, शब्दश्री संस्थान की अध्यक्ष सुश्री मोनिका गौड़ सहित अन्य विद्वान मंच से अपनी बात रखेंगे। 

आइक्यूएसी निदेशक प्रो सुरेश कुमार अग्रवाल के अनुसार दो सत्रों में आयोजित होने वाली इस संगोष्ठी को अजमेर राजकीय महाविद्यालय के राजस्थानी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ लक्ष्मीकांत व्यास, सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर के डॉ सुरेश साल्वी, व राजस्थानी मोट्यार परिषद के प्रदेशाध्यक्ष डॉ शिवदान सिंह झोलावास, जनार्दन राय नगर राजस्थान विद्यापीठ के डॉ राजेंद्र बारहठ व डॉ गौरीशंकर प्रजापत भी संबोधित करेंगे। संगोष्ठी के समन्वयक राजस्थानी साहित्यकार डॉ नमामी शंकर आचार्य व सह समन्वयक राजेश चौधरी रहेंगे।

Labels: ,

बीकानेर में जुटेंगे प्रदेश के विद्यार्थी,नई शिक्षा नीति से भारत का भविष्य पर होगा मंथन

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 56 वां प्रांतीय अधिवेशन 20-21 फरवरी को आदर्श विद्या मंदिर परिसर में होगा। जिसमें 20 जिलों के करीब 350 प्रतिनिधि शामिल होकर नई  शिक्षा नीति से भारत का भविष्य विषय पर मंथन करेंगे। पत्रकारों को आयोजन की जानकारी देते हुए आयोजन की स्वागत समिति के अध्यक्ष दीपक पारीक ने बताया कि महाराजा गंगासिंह नगर के कोठारी बंधु सभागर में आयोजित होने वाले इस अधिवेशन की शुरूआत प्रदर्शनी से की जाएगी। जिसका उद्घाटन कर्नल हेमसिंह द्वारा किया जाएगा। प्रदर्शनी में परिषद के कार्यों,उपलब्धियों,गतिविधियों के साथ वैज्ञानिकों के बारे में जानकारी देने वाले कार्यों का जिक्र किया जाएगा। अधिवेशन में नई शिक्षा नीति को लागू कराने के साथ साथ विद्यार्थियों की समस्याओं के निदान पर चर्चा की जाएगी। साथ ही परिषद के कार्यकर्ताओं को देश व समाज हित के कार्यों को किस प्रकार करना है। राष्ट्रवादी विचारों को जन जन तक कैसे पहुंचाना है, इस विषय में बताया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान प्लास्टिक प्रयोग पर प्रतिबंध के साथ-साथ कोविड नियमों का पालन किया जाएगा। विभाग के संगठन मंत्री उपमन्यु सिंह ने बताया कि अधिवेशन में स्वागत समिति बनाई गई है। जिसमें सचिव तोलाराम जाखड़ को बनाया गया है। दो दिवसीय अधिवेशन के समापन अवसर पर राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री प्रफुल्ल कुमार प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे। इस मौके पर अधिवेशन के पोस्टर का विमोचन महानगर अध्यक्ष परमेन्द्र सिंह,महानगर मंत्री मोहित बापेऊ,संगठन मंत्री पूर्णसिंह,छात्रा प्रमुख महानगर खुशबू ने किया।
ये प्रस्ताव होंगे पारित
अधिवेशन के दौरान शिक्षा,पर्यावरण रक्षा संकल्प,जीरो फूड वेस्ट,महिला विमर्श,सिंगल यूज प्लास्टिक बैन पर चर्चा की जाएगी। साथ ही संगठनात्मक गठन,राष्ट्रीय मुद्दों पर प्रस्ताव पारित होंगे। साथ ही विविध क्षेत्रों में चल रहे आयाम पर्यावरण,सेवा कार्य,कृषि,चिकित्सा आदि क्षेत्रों की जानकारी व परिषद द्वारा वर्ष भर किये जाने वाले कार्यों का उल्लेख मंत्री प्रतिवेदन द्वारा रखा जाएगा।

Labels: ,

Monday, February 15, 2021

10वीं व 12वीं की परीक्ष मई में शुरू होगी!

बीकानेर बुलेटिन


बीकानेर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की 10वीं व 12वीं कक्षा का टाइम टेबल तो अभी तय नहीं हुआ है लेकिन रिजल्ट हर हाल में जून महीने के अंतिम सप्ताह तक घोषित होने की तैयारी हो रही है। दरअसल, शिक्षा विभाग चाहता है कि कॉम्पिटिशन एग्जाम से पहले रिजल्ट आ जाये ताकि स्टूडेंट्स को परेशानी न हो।

दरअसल, सीनियर सेकंडरी क्लास पास होने के बाद बच्चे नीट, जेईई व क्लेट सहित अनेक तरह के कॉम्पिटिशन एग्जाम दे सकते हैं। पिछले वर्ष यह दोनों परीक्षाएं कोरोना पैंडेमिक के चलते विलम्ब से हुई और पूरा सेशन विलम्ब से शुरू हो सका। इसी तरह पॉलिटेक्निक व आईटीआई सहित मेडिकल कुछ कोर्सेज में 10वीं के बाद ही प्रवेश होता है। ऐसे में राज्य सरकार ने शिक्षा विभाग को साफ आदेश दिया है कि जून के अंतिम सप्ताह तक रिजल्ट घोषित करें।

मई में फाइनल एग्जाम


माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एग्जाम की डेट्स भी एक दो दिन में जारी करेगा। 10वीं व 12वीं की परीक्षा 15 मई के आसपास शुरू होगी। परीक्षा 30 मई तक संपन्न हो सकती है। इसके तुरंत बाद परिणाम घोषित करने की तैयारी होगी।

क्लास 3 से 5 तय नहीं

उधर, कक्षा तीन से पांच तक की परीक्षा लेने का सरकार निर्णय कर चुकी है। अभी ये क्लासेज शुरू नहीं हुई है। उम्मीद की जा रही है कि मार्च के पहले सप्ताह में या फिर 15 मार्च तक इन क्लासेज के बच्चों को भी स्कूल आने की अनुमति दी जा सकती है। कक्षा एक व दो सहित प्री प्राइमरी कक्षाओं के संबंध में अब तक कोई निर्णय नहीं हुआ है।

नया सेशन भी तय नहीं

शिक्षा विभाग के आदेश पर आम तौर पर एक अप्रैल से नया सेशन शुरू होता है लेकिन इस बार तय नहीं है। दरअसल, राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त स्कूल अंग्रेजी माध्यम के स्कूल एक अप्रैल से सेशन शुरू करने की कवायद में है, जबकि राज्य सरकार ने ऐसा कोई आदेश अब तक नहीं दिया है। दूसरी ओर सीबीएसई स्कूल एक अप्रैल से शुरू हो जायेंगे। ऐसे में राज्य सरकार से संबंद्ध निजी स्कूलों को खासा नुकसान हो सकता है।

Labels: ,

Tuesday, February 9, 2021

राजस्थान में प्राइवेट स्कूलों से जुड़ा बड़ा फैसला, अभिभावकों को चुकानी होगी 100% फीस

बीकानेर बुलेटिन



जयपुर स्कूल फीस मामले में पैरेंट्स को बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में आदेश देते हुए स्कूल संचालकों को बड़ी राहत दी है। आदेश में पैरेंट्स को कोरोनाकाल के शैक्षणिक सत्र 2020-21 की स्कूलों की फीस 100% चुकानी होगी। ये फीस शैक्षणिक सत्र 2019-20 में दी गई फीस के बराबर होगी। सुप्रीम कोर्ट ने यह अंतरिम आदेश सोमवार को मैनेजिंग कमेटी सवाई मानसिंह विद्यालय, गांधी सेवा सदन, सोसायटी ऑफ कैथोलिक एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस सहित फी-रैग्युलेशन एक्ट 2016 को चुनौती देने वाली भारतीय विद्या भवन सोसायटी की एसएलपी पर संयुक्त सुनवाई करते हुए दिया।

आदेशों के तहत पैरेंट्स को को ये फीस मार्च से चुकानी होगी, जो 6 किश्तों में होगी। ये किश्त 5 मार्च से शुरू होगी। साथ ही कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि फीस जमा नहीं कराए जाने के कारण किसी भी बच्चे का नाम स्कूल से नहीं कटेगा। साथ ही 10वीं व 12वीं के बच्चों को भी फीस जमा नहीं कराए जाने पर परीक्षा में बैठने से वंचित नहीं किया जाएगा।

इसके अलावा राज्य सरकार को भी कहा है कि वह स्कूलों के राइट टू एजुकेशन (RTE) एडमिशन की बकाया राशि एक महीने में दे। स्कूलों का RTE के पेटे राज्य सरकार पर करीब 210 करोड़ रुपए का बकाया चल रहा है। वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान हाईकोर्ट के 18 दिसंबर के आदेश पर भी रोक लगा दी, जिसमें निजी स्कूल संचालकों को राज्य सरकार के 28 अक्टूबर के आदेश की सिफारिशों के अनुसार फीस वसूल करने की छूट देते हुए राज्य सरकार के फीस तय करने के निर्णय में दखल देने से इंकार कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने मामले में अंतिम फैसला अप्रैल में देना तय किया है।

सरकार ने 28 अक्टूबर को आदेश जारी कर राजस्थान बोर्ड ऑफ सैकेण्डरी एजुकेशन (RBSC) से मान्यता प्राप्त स्कूलों को 60% और सेंट्रल बोर्ड ऑफ सैकेण्डरी एजुकेशन (CBSE) से मान्यता प्राप्त स्कूलों को 70% फीस वसूलने के लिए कहा था।

Labels: ,

Tuesday, February 2, 2021

छात्रवृत्ति हेतु आनलाइन आवेदन की अंतिम दिनांक 28 फरवरी

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर, 2 फरवरी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत आॅन लाईन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि को 28 फरवरी तक बढ़ाया गया है। उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एल.डी. पंवार ने बताया कि महामारी कोविड के कारण विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों द्वारा आगामी कक्षा में प्रमोट किये जाने के प्रमाण पत्र जारी नही किये जाने तथा शिक्षण संस्थानों की मान्यता जारी नहीें होने के कारण अंतिम तिथि को बढ़ाया गया है। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।

Labels: ,