Tuesday, December 27, 2022

युवक को दिनदहाड़े अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर/हनुमानगढ़। बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना गोगामेड़ी थाना क्षेत्र के परलीका गांव की है। थानाधिकारी अजय अरोड़ा के अनुसार मृतक का नाम संदीप स्वामी पुत्र मंगतुराम है। घटना आज शाम सात बजे गांव के चौगान में हुई। अज्ञात आरोपियों ने संदीप के सीने पर एक गोली मारी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार मृतक संदीप छंटा हुआ बदमाश था। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराओं में 8-10 मुकदमें थे। इस साल वह दो बार गिरफ्तार किया गया था। बताया जा रहा है कि उसने पुलिस की नाक में दम कर रखा था। पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने का प्रयास कर रही है। आरोपी अभी अज्ञात ही है। पुलिस टीमें दबिश दे रही है।

Labels: ,

सेहत का दुश्मन है रीयूज्ड तेल, रसगुल्ले का लिया सैम्पल, शुद्ध के लिए युद्ध चला अभियान

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना शुद्ध के लिए युद्ध के तहत मंगलवार को बीकानेर जिले में रीयूज्ड कुकिंग ऑयल के विरूद्ध  विशेष अभियान चलाया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेंद्र कुमार द्वारा बीकानेर के विभिन्न होटल संचालकों, नमकीन विक्रेताओं तथा कचोरी समोसे वालों का निरीक्षण किया गया। एफएसओ सुरेन्द्र कुमार ने एफएसएसएआई एक्ट के तहत खाद्य तेलों के अधिकतम 3 बार रीयूज तथा खराब बचे हुए तेलों के निस्तारण प्रक्रिया समझाई। साथ ही होटल और  रेस्टोरेंट में कार्यरत कर्मचारियों में से एक या दो को फॉसटेक के तहत ऑनलाइन प्रशिक्षण लेने की अनिवार्यता के बारे में बताया । सभी जगह साफ-सफाई हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।

इसके अतिरिक्त रानीबाजार के सगुन रसगुल्ला प्रतिष्ठान से रसगुल्ले का एक नमूना एकत्र कर जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला बीकानेर भेजा गया। निरीक्षण में सहायक कर्मचारी सुखदेव शामिल रहे।

सेहत का दुश्मन है रीयूज्ड तेल
डॉ मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि बार-बार गर्म करने पर कुकिंग ऑयल में ट्रांस फैट की मात्रा बढ़ जाती है उसी के साथ कई विषैले तत्व बन जाते हैं जो सेहत के लिए बहुत गंभीर नुकसानदायक होते हैं। एफएसएसएआई के गाइडलाइन अनुसार तेल को एक बार में उपयोग करना चाहिए तथा इस दौरान अधिकतम 3 बार गर्म किया जा सकता है।

Labels:

हेलमेट ना पहनने ,बिना नंबर की गाड़ी मिलने पर होगी सख्त कार्रवाई, शहर के ट्रैफिक को सुगम बनाने के लिए संभागीय आयुक्त ने ली मैराथन बैठक

बीकानेर बुलेटिन



शहर के ट्रैफिक को सुगम बनाने के लिए संभागीय आयुक्त ने ली मैराथन बैठक

नियमों की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए संबंधित एजेंसियों को दिए निर्देश

 
बीकानेर, 27 दिसंबर। शहर में  यातायात व परिवहन व्यवस्था को आमजन के लिए सुगम तथा  सुविधाजनक बनाने हेतु संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन ने नियमों की सख्ती से अनुपालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए हैं।

 संभागीय आयुक्त कार्यालय में मंगलवार को  आयोजित बैठक में डा पवन ने कहा कि सुगम ट्रैफिक के लिए ट्रैफिक पुलिस, परिवहन विभाग के साथ-साथ नगर निगम, यूआईटी और पीडब्ल्यूडी जैसी एजेंसियां समन्वय करते हुए कार्य करें। संभागीय आयुक्त ने रोड फर्नीचर लगवाने, मुख्य सड़कों से अतिक्रमण हटाने, हेलमेट जांच अभियान चलाने, डिवाइडर बनाने , पार्किंग व्यवस्था डिवेलप करने सहित विभिन्न निर्देश दिए।

निगम गोदाम (भैंसावाडा) की दीवार ली जाएगी पीछे, सड़क होगी चौड़ी
 संभागीय आयुक्त ने बताया कि निगम गोदाम (भैंसावाडा) की दीवार को पीछे लिया जाएगा ताकि सड़क को चौड़ा किया जा सके। साथ ही चौखूंटी पुलिया के दाएं और बाएं दोनों और के कब्जे हटाए जाएंगे तथा निगम के आगे की अवैध दुकानों को भी हटाया जाएगा जिससे इस सड़क को चौड़ा किया जा सके।

 संभागीय आयुक्त ने पुलिस लाइन चौराहे से डूडी पैट्रोल पंप के  सामने डिवाइडर यथा आवश्यकता पूर्ण करने, बोथरा कॉन्प्लेक्स के आगे टैक्सी स्टैंड  व्यवस्थित करवाने तथा  रेलवे को पार्किंग सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।

रतन बिहारी पार्क में दो करोड़ की लागत से बनेगा सुलभ शौचालय
संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन ने बताया कि रतन बिहारी पार्क में आमजन की सुविधा के लिए दो करोड़ की लागत से सुलभ शौचालय कॉन्प्लेक्स बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि देवस्थान विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि लक्ष्मी नाथ मंदिर में सत्संग भवन  पर किसी भी निजी व्यक्ति का ताला ना लगे। बैठक के दौरान ट्रांसपोर्ट ऑफिस को जोड़ने वाली सड़क ठीक करवाने, ट्रांसपोर्ट ऑफिस के बाहर सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण हटाने तथा मुख्य सड़कों पर बसें खड़ी ना रहने देने के लिए ट्रैफिक और परिवहन को संयुक्त कार्रवाई  करने के निर्देश दिए। 
 
बिना नंबर की गाड़ियां करें सीज
 संभागीय आयुक्त डॉ पवन ने कहा कि बिना नंबर की गाड़ी सड़क पर मिले तो ट्रैफिक पुलिस तुरंत कार्रवाई कर गाड़ी सीज करें।

संभागीय आयुक्त ने  बताया कि पाबू पाठशाला , फोर्ट स्कूल के ग्राउंड तथा रतन बिहारी पार्क में अंडरग्राउंड मल्टीलेवल पार्किंग के संबंध में प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे। इससे बाजार में मुख्य मार्गों पर पार्किंग का लोड कम किया जा सके। साथ ही पंचशती सर्किल पर भी बेसमेंट पार्किंग के लिए कार्य करने के निर्देश दिए ।

बैठक में जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि ट्रैफिक को सुगम और आमजन के लिए सुविधाजनक बनाने व दुर्घटना की आशंका कम करने हेतु सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज और व्यास कॉलोनी सर्किल छोटे किए गए हैं। इसी तर्ज पर  अंबेडकर सर्किल व पंचशती सर्किल पर भी दुर्घटना की आशंका कम करने के संबंध में इन्हें छोटा करने के लिए नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि फड़ बाजार से अतिक्रमण हटाते हुए व्यवस्थित रूप से यहां मार्केट विकसित किया जाएगा । महात्मा गांधी मार्ग पर मुख्य सड़क पर वाइट लाइन बनाई जाएगी जिसके बाहर कोई भी वाहन पार्क नहीं होगा। 

बैठक के दौरान संभागीय आयुक्त ने रेलवे से शन्टिंग के दौरान फाटक बंद ना करने की बात कही ।संभागीय आयुक्त ने कहा कि आमजन के हित में रेलवे रानी बाजार ट्रैक को शंटिंग कार्रवाई के लिए उपयोग में लें।बैठक में वरिष्ठ नागरिक भ्रमण पथ के नाम को ब्रिगेडियर बाघ सिंह के नाम पर किए जाने का प्रस्ताव भी प्रस्तुत किया गया।

संभागीय आयुक्त डॉ पवन ने कहा कि शहर की समस्त मुख्य सड़कों पर बायें मुडने के संबंध में यूआईटी अलग से लेन तैयार करें।

शहर को कीकर मुक्त बनाया जाएगा
संभागीय आयुक्त ने कहा कि शहर को कीकर मुक्त बनाने के लिए निगम और यूआईटी  मुख्य मार्गों के दोनों और लगे कीकर और झाड़ झंकाड हटवाना सुनिश्चित करें।

16 वर्ष से कम आयु के बच्चे नहीं चलाएंगे वाहन
संभागीय आयुक्त ने कहा कि 16 वर्ष से कम आयु के बच्चों का किसी भी प्रकार का वाहन चलाना कानूनी रूप से गलत है। बच्चों की सुरक्षा के लिए ट्रैफिक पुलिस अभियान चलाकर इस संबंध में कार्यवाही करें।

 उन्होंने कहा कि शहर से होकर गुजरने वाले समस्त हाईवे पर दोपहिया वाहन चालक हेलमेट पहने ,इसे सुनिश्चित करने के लिए विशेष सख्ती बरती जाए ।1 जनवरी से इसकी कड़ाई से पालना करवाएं।

संभागीय आयुक्त ने शहर के मुख्य मार्गो पर अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम और नगर विकास न्यास को समन्वय स्थापित करने के निर्देश देते हुए कहा कि लक्ष्मीनाथ मंदिर तक पहुंचने वाले सभी रास्ते निगम 20 जनवरी तक अतिक्रमण से मुक्त करवाएं।

अवैध रिफिलिंग के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश 
संभागीय आयुक्त ने कहा कि मिठाई रेस्टोरेंट जैसे किसी भी प्रतिष्ठान पर घरेलू सिलेंडर का उपयोग नहीं हो व अवैध रिफिलिंग बंद हो इसके लिए सघन जांच अभियान चलाया जाएगा। इस जांच में पटवारियों का सहयोग लेते हुए रसद अधिकारी व फूड इंस्पेक्टर आदि को समन्वय करने के निर्देश दिए।

मैरिज गार्डन उपलब्ध करवाएंगे पार्किंग
संभागीय आयुक्त ने कहा कि शहर के समस्त मैरिज गार्डन अपने यहां पार्किंग सुविधा उपलब्ध करवाएंगे ।यदि मैरिज गार्डन के मुख्य सड़क पर वाहन पार्क मिले तो संबंधित गार्डन की अनुमति निरस्त कर दी जाएगी।

उन्होंने आमजन की सुरक्षा के लिए यूआईटी को हल्दीराम से सागर रोड पर सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था के निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त ने कहा कि म्यूजियम सर्किल से होकर निकलने वाले समस्त हाईवे पर शत-प्रतिशत रोड फर्नीचर (ब्लिंकर ,रिफ्लेक्टर आदि,) लगे संबंधित एजेंसियां यह सुनिश्चित करेंगी।

बैठक में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए एच गौरी, नगर निगम आयुक्त अरुण प्रकाश शर्मा, सचिव नगर विकास न्यास यशपाल आहूजा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर पंकज शर्मा, अतिरिक्त प्रदेशिक परिवहन अधिकारी जुगल माथुर, ट्रैफिक पुलिस प्रभारी अजय, अधीक्षण अभियंता यूआईटी सुरेश बेनीवाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Labels:

गंगाशहर के शांति बाल निकेतन स्कूल में बुधवार से शुरू होगा आधार कार्ड बनवाने का शिविर

बीकानेर बुलेटिन



शांति बाल निकेतन स्कूल में बुधवार से शुरू होगा आधार कार्ड बनवाने का शिविर

दो दिनों तक बनवाए जा सकेंगे 5 वर्ष आयु तक के बच्चों के आधार कार्ड

आधार कार्ड  में संशोधन करवाने की सुविधा भी रहेगी उपलब्ध
बीकानेर। गंगाशहर स्थित शांति बाल निकेतन स्कूल परिसर में बुधवार यानि कल से आधार कार्ड बनवाने और संशोधन करवाने का शिविर आयोजित किया जाएगा।
संस्था प्रधान लोकेशकुमार मोदी ने बताया कि दो दिवसीय इस शिविर में 5 वर्ष आयु तक के बच्चों के नए आधार कार्ड बनवाए जा सकेंगे और संशोधन भी कराया जा सकेगा। शिविर का समय सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक का रहेगा। यह शिविर रानीबाजार स्थित श्री ई-मित्रा के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

गौरतलब है कि स्कूल परिसर में इन दिनों टेबल टेनिस प्रशिक्षण भी आयोजित किया जा रहा है। जिसमें दर्जनों बालक-बालिकाएं टेबल टेनिस खेल के गुर प्रशिक्षित खिलाडिय़ों से सीख रहे हैं।

Labels:

एनएफएसए करवा रखा है आवेदन तो जल्द ये काम निपटा ले वरना होगा रद्द

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 27 दिसम्बर। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए) के तहत नाम जोड़ने के अधूरे आवेदनों की आक्षेप पूर्ति करते हुए 30 दिनों में अपीलीय अधिकारी को प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। ऐसा नहीं होने पर आवेदन को रद्द कर दिया जाएगा।

जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय खाद्य योजना के तहत नाम जोड़ने के लिए अप्रैल-मई में आवेदन लिए गए थे। इनके निस्तारण का कार्य 16 सितम्बर से किया जा रहा है। जांच के दौरान अधूरे पाए गए आवेदन संबंधित ई-मित्र कियोस्क को वापस भेजे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आवेदक संबंधित ई-मित्र कियोस्क धारक से संपर्क करें तथा यदि उनके आवेदन में आक्षेप लगाए गए हैं तो अतिशीघ्र इनकी पूर्ति करवाना सुनिश्चित करें। आक्षेप पूर्ति के पश्चात् अधिक तीस दिन में संबंधित अपीलीय अधिकारी तक यह आवेदन पहुंचना जरूरी है। अन्यथा आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। इसके लिए उन्होंने जिला रसद अधिकारी को आवश्यक मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक को संबंधित ई-मित्र कियोस्क धारकों को आक्षेप पूर्ति के पश्चात् आवेदनों को समयबद्ध पुनः अपलोड करने के लिए निर्देशित करने को कहा है।

Labels:

गंगाशहर मोहन टावर से लेकर इन इलाकों में कल 3 घँटे बिजली गुल

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर।विद्युत रख-रखाव एवं ट्री-ट्रिमिंग के लिए 28 दिसंबर को प्रातः 08:00 से 11:00 तक ट्रांसपोर्ट नगर, हनुमान नगर, मोहन टावर, घड़सीसर रोड, आर्दश विद्यामन्दिर के पीछे, मुस्कान होटल, एम.एम. ग्राउंड के पीछे, पुष्करणा स्टेडियम के पास, नया शहर थाना, विवेक नाथ बगीची, ब्रहम बगीची, मालियो का मोहल्ला एवं नत्थुसर बास का क्षेत्र विद्युत आपुर्ति बंद रहेगी।

Labels:

मजदूर की काम करते गिरने से मौत 

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। शहर के कोटगेट थाना इलाके में एक मजदूर की काम करते गिरने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रानीबाजार स्थित एक फैक्ट्री में काम करते समय भोला मंडल नामक मजदूर गिर गया। जिसे घायलावस्था में पीबीएम ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। मृतक उतरप्रदेश का निवासी था। जिसके शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। उनके आने के उपरान्त आगे की कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल इसको लेकर किसी प्रकार का कोई मामाला दर्ज नहीं हुआ है।

Labels:

बीकाणा चौपाटी का हुआ शुभारंभ, बीकानेर के पर्यटन को मिलेगी नई पहचान

बीकानेर बुलेटिन




शिक्षा मंत्री ने किया बीकाणा चौपाटी का शुभारंभ, संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर रहे मौजूद

बीकानेर, 27 दिसंबर। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने मंगलवार को लिली पॉन्ड स्थित बीकाणा चौपाटी का शुभारंभ किया। 
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बीकाणा चौपाटी से यहां के पर्यटन को नई पहचान मिलेगी। यह देशी-विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करेगा। उन्होंने यहां बोटिंग की तथा जोरिंग बॉल, दीवारों पर बनाए गए चित्रों और आकर्षक साज-सज्जा जैसे नवाचारों को सराहा।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में पर्यटन विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं। इससे प्रदेश में पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि बीकानेर के अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव के अलावा डेजर्ट और एलीफैंट फेस्टिवल जैसे आयोजनों  से देशी-विदेशी पर्यटकों को राज्य की कला-संस्कृति और पारंपरिक धरोहर को देखने का अवसर मिलता है। उन्होंने बीकानेर को जीवंत संस्कृति वाला शहर बताया तथा कहा कि यहां की हवेलियां, किले, स्थापत्य, वास्तु, हस्तकला, चित्रकला तथा खादी ग्रामोद्योग की वस्तुएं पर्यटकों को आकर्षित करती हैं। यहां की परंपराएं, रीति-रिवाज तथा खान-पान दुनिया में विशिष्ट स्थान रखता है। 
शिक्षा मंत्री ने कहा कि बीकाणा चौपाटी में यहां के पारंपरिक खाद्य पदार्थ भी रखे जाएं, जिससे आमजन तक इनका स्वाद पहुंच सके। उन्होंने कहा कि अनेक यूरोपीय देशों की अर्थव्यवस्था पर्यटन पर निर्भर रहती है। प्रदेश में भी इस दिशा में कार्य किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर जिले, थार मरुस्थल क्षेत्र के जिले हैं। इनमें डेजर्ट टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने बताया कि कोलायत स्थित कपिल सरोवर तथा बीकानेर के लक्ष्मीनाथ मंदिर में पर्यटन विकास के लिए राशि स्वीकृत की गई है। 
शिक्षा मंत्री ने कहा कि आगामी ऊंट उत्सव के दौरान आयोजित होने वाली शोभायात्रा में बीकानेर की पारंपरिक वेशभूषा को प्रोत्साहित किया जाए। शोभायात्रा के भागीदार पारंपरिक परिवेश में हों, जिससे विदेशी भागीदारों को इसकी जानकारी हो सके।
संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने कहा कि शिक्षा मंत्री की पहल पर बीकानेर को नए साल का तोहफा मिला है। उन्होंने कहा कि पब्लिक पार्क क्षेत्र में एक ऐसे टूरिस्ट पॉइंट का सपना सजाया गया, जो अब साकार हुआ है। आमजन द्वारा इसे पसंद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह पर्यटन का प्रमुख केंद्र बनेगा। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने तथा मोबाइल ऐप बनाते हुए प्री-बुकिंग की व्यवस्था करने का सुझाव दिया।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि बीकानेर में नाइट टूरिज्म की संभावनाओं को देखते हुए इसे नाइट टूरिज्म के प्रमुख केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। शाम के समय आमजन, परिवार के साथ यहां आएंगे और विभिन्न सुविधाओं का लुफ्त उठा सकेंगे। उन्होंने कहा कि हैप्पीनेस इंडेक्स का स्तर बढ़ाने में स्थान प्रभावी भूमिका निभाएगा। उन्होंने यहां शौचालय बनवाने और पार्किंग व्यवस्था को और अधिक सुचारू करने के लिए न्यास सचिव को निर्देशित किया।
राज्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड के सदस्य डॉ. अशोक धारणिया ने बताया कि प्रारंभिक दौर में बीकाणा चौपाटी के प्रति आमजन का प्रभावी रेस्पॉन्स रहा है। यहां की व्यवस्थाओं में और अधिक सुधार लाते हुए यहां पारंपरिक खाद्य पदार्थों को भी रखा जाएगा। खुले रंगमंच में प्रतिदिन आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से स्थानीय लोक कलाकारों को प्रोत्साहन दिया जाएगा। उन्होंने आगामी अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव के दौरान विदेशी मेहमानों की अगवानी तथा उनके लिए भोजन पारंपरिक भोजन की निशुल्क व्यवस्था किए जाने की जानकारी भी दी।
डॉ. चंद्रशेखर श्रीमाली ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा, अतिरिक्त कलेक्टर (नगर) पंकज शर्मा, उपखंड अधिकारी अशोक बिश्नोई, यूआईटी के अधिशासी अभियंता राजीव गुप्ता, चौपाटी के राम बिश्नोई, रवि प्रकाश, श्रीकृष्ण गोदारा, रमेश, सत्यम आदि मौजूद रहे। शिक्षा मंत्री ने इससे पहले फीता काटकर चौपाटी का शुभारंभ किया उन्होंने यहां बनाए गए भित्ति चित्रों का अवलोकन किया तथा बोटिंग भी की।

Labels:

राजस्थान स्टेट पेनचाक सिलाट चैम्पियनशिप बीकानेर में सम्पन्न...

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर 25 दिसंबर। भारत में तेजी से लोकप्रिय हो रही इंडोनेशियाई मार्शल आर्ट पेनचाक की दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 24 व 25 दिसंबर को महेश्वरी सदन बीकानेर में आयोजित की गई। जिसमें 14 जिलों के मेल फिमेल सिंगा, मकान, प्रीटीन, सब-जुनियर एवं जुनियर स्तर की 140 डिफरेंट वेट केटेगरीज में अपना भाग्य आजमाया। वहीं टंगल, गांडा, रेगु तथा सोलो जैसे सैनी इवेंट्स में भी अपना दमदार प्रदर्शन कर मैडल जीते। आयोजन सचिव देवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि वेस्ट जोन पेनचाक सिलाट एसोसिएशन के तत्वावधान में डिस्ट्रिक्ट पेनचाक सिलाट एसोसिएशन बीकानेर द्वारा आयोजित राजस्थान स्टेट पेनचाक सिलाट चैम्पियनशिप का शुभारंभ अतिथियों द्वारा सद्बुद्धि देवी गायत्री के तेल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। 

दूसरे दिन भी इवेंट्स के पूर्ण होने पर मैडल सेरेमनी एवं समापन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि राजकीय डुंगर कालेज बीकानेर के वाईस प्रिसिंपल डाक्टर सतीश कुमार जी गुप्ता, विशिष्ट अतिथि पेनचाक सिलाट राजस्थान समिति के चेयरमैन एंव डायरेक्टर दिनेश जी बांगड़ अध्यक्ष महेश जी कायथ, सीनियर वाईस प्रेसीडेंट अब्दुल रज्जाक मोयल, जनरल सेक्रेटरी पूर्ण जाट, ट्रेजरार देवेन्द्र सारस्वत तथा पेरेंट्स प्रतिनिधि अरविंद कुमार जयपुर का धनंजय सारस्वत एवं आयोजन समिति द्वारा बैज लगाकर, माल्यार्पण एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। एनसीसी केडेट्स टीम द्वारा अतिथियों को गार्ड ओफ ओनर भी प्रदान किया गया। अतिथियों द्वारा मेडल सेरेमनी में विजेता खिलाड़ियों को गोल्ड, सिल्वर तथा ब्रोंज मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। सभी जिला प्रतिनिधियों को भी प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। आयोजन सचिव देवेन्द्र सारस्वत द्वारा सभी जिला प्रतिनिधियों, रेफरीज, कोचेज तथा वैदिक मार्शल आर्ट एकेडमी की पूरी वोलंटियर्स टीम का आभार व्यक्त किया। 

इन्होंने किया स्टेट ट्राॅफी पर कब्जा

समापन से पुर्व सबसे ज्यादा 31 गोल्ड, 04 सिल्वर, 02 ब्रोंज सहित कुल 37 मेडल जीतकर जयपुर टीम ने फर्स्ट ट्राॅफी पर कब्जा किया वहीं अलवर की टीम 17 गोल्ड, 06 सिल्वर सहित कुल 23 मेडल जीतकर रनर ट्राॅफी अपने नाम की तथा करौली जिला टीम को 13 गोल्ड व 03 सिल्वर सहित कुल 16 मेडल जीतने पर थर्ड स्टेट ट्राॅफी प्रदान की गई। वहीं काफी कम अंतर से 12 गोल्ड एवं 02 सिल्वर सहित कुल 14 मेडल जीतकर जोधपुर टीम राज्य स्तर पर चौथे स्थान पर संतोष करना पड़ा।
वहीं बीकानेर की टीम को 04 गोल्ड, 01 सिल्वर तथा 01 ब्रोंज सहित कुल 06 मेडल जीतकर छठा स्थान प्राप्त कर बीकानेर का मान बढ़ाया। सभी मेडलिस्ट खिलाड़ियों का चयन 29 व 30 दिसंबर को दमन दीव स्थित सिलवासा में होने वाली वेस्ट जोन प्रतियोगिता में किया गया है। 

Labels: