Saturday, September 17, 2022

बीकानेर के पूर्व सीएमएचओ कश्यप का निधन

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। बीकानेर के पूर्व सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप की मौत हो गई है। सीएमएचओ डॉ अबरार पंवार ने घटना की पुष्टि की है। पंवार के अनुसार कश्यप को दिल का दौरा पड़ने पर हल्दीराम अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां उनकी मौत हो गई। वे वर्तमान में ई एस आई डिस्पेंसरी में पदस्थापित थे।

Labels:

चलती गाड़ी पर पथराव,फायरिंग और फिर रुपयों से भरा बैग लूटा

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर।कोलायत थानाक्षेत्र के बीठनोक गांव के समीप स्कॉर्पियो गाड़ी से लूट की वारदात हुई है। आरोप लगाया है कि गाड़ी पर फायर करते हुए लूट की गई है। नोखड़ा निवासी परिवादी मांगीलाल सोनी ने बताया कि मिठडिया में उसकी दुकान है। शुक्रवार रात को मिठडिया निवासी सहीराम बिश्नोई के साथ बीकानेर से मिठडिया जा रहे थे। बीठनोक से 2 किलोमीटर बज्जू की तरफ जाने पर गाड़ी पर पथराव हुआ। जिस पर गाड़ी धीरे की इतने में फायर की आवाज भी सुनाई दी। मांगीलाल ने कहा कि फायर की आवाज सुनकर गाड़ी को वापस बीठनोक की तरफ घुमा ली। इतने में झाड़ियों से दो युवक आये तथा गाड़ी पर लाठी से वार किया। जिसके बाद गाड़ी से नीचे उतरकर पीछे का गेट खोलकर जैक निकाला तथा युवकों का पीछा किया। इतने में लाल कमीज में एक युवक गाड़ी में रखे बैग लेकर मौके से फरार हो गया। बैग के 40 हज़ार नकद, 36 ग्राम सोने का हार था। सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची तरह जांच में जुट गई। एसएचओ बलवंत कुमार टीम से साथ सुबह दोबारा मौके पर पहुंचे निशानदेही पर जांच पड़ताल की।

पुलिस ने नही उठाया फोन

गाड़ी में सवार सहीराम बिश्नोई ने बताया कि रात 1 बजे घटना के बाद कोलायत पुलिस थाने के नंबर पर कॉल किया, लेकिन फोन नही उठाया गया। जिसके बाद कंट्रोल रूम में फोन करके वारदात की जानकारी दी गई। उधर एसएचओ बलवंत कुमार ने कहा कि फोन पर 24 घन्टे ड्यूटी लगाई हुई है। फोन नही आया, सूचना मिलते ही 20 मिनट में पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। कोलायत के थानाधिकारी बलवंत कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Labels:

घर पर है पाँच साल तक का बच्चा तो रविवार को है महाअभियान,पढ़े ये खबर

बीकानेर बुलेटिन



उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो महाअभियान रविवार को

1,554 बूथों पर 6 हजार टीकाकर्मी सवा 4 लाख बच्चों को पिलाएंगे 2 बूँद जिंदगी की

जागरूकता रथों से गली-गली अपील जारी

ये खुराक़ हर अभियान में हर बार पिलानी जरूरी : डॉ अबरार

बीकानेर, 17 सितम्बर। पोलियो से देश के भविष्य की रक्षा के लिए प्रदेश के साथ जिले मे पल्स पोलियो बूथों पर रविवार 18 सितम्बर को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिला कर उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान पूरे जोर-शोर के साथ चलाया जाएगा। अभियान का जिला स्तरीय उद्घाटन जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल एसडीएम जिला अस्पताल स्थित बूथ पर बच्चों को बाई वेलेंट ओरल पोलियो वेक्सीन पिला कर करेंगे। 

अभियान में बूथ कवरेज बढ़ाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य भवन से आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये रथ पूरे अभियान के दौरान शहरी क्षेत्र में माईकिंग द्वारा आमजन को प्रेरित करने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर डॉ बिंदु गुप्ता, डॉ विवेक गोस्वामी, डॉ  मनुश्री सिंह, नेहा शेखावत, डॉ सुनील हर्ष, डॉ अब्दुल रशीद, दाऊ लाल ओझा आदि मौजूद रहे। इसी प्रकार जिलेभर में डिपो वार माइकिंग द्वारा गली-गली बच्चों को पोलियो से बचाने की अपील जारी की गई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि इस बार पल्स पोलियो महाभियान में जिले के जन्म से 5 वर्ष तक के करीब 4 लाख 24 हजार बच्चों को पोलियो वैक्सीन पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है। अभियान की सम्पूर्ण तैयारियां कर ली गई है। जिले मे वैक्सीन डिपो द्वारा कोल्ड चैन मेन्टेन रखते हुए वैक्सीन आपूर्ति की जाएगी। अभियान की सफलता के लिए नर्सिंग कॉलेज, रोटरी क्लब, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, स्काउट गाइड व स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग लिया जाएगा। समस्त प्रमुख बस स्टेंडों और रेलवे स्टेशन पर बच्चों को पोलियो वैक्सीन पिलाने के लिए ट्रांजिट टीम और स्लम-कच्ची बस्तियों, ढाणियों, घूमंतु जाति, रोड साइड कन्स्ट्रक्शन साइट जैसे हाई रिस्क एरिया के लिये मोबाइल टीमों का गठन भी किया गया है। 

अभियान के नोडल अधिकारी डा. राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि पल्स पोलियों महा अभियान के तहत 18 सितम्बर को जिले में 1,554 बूथ, 67 ट्रांजिट टीम, 94 मोबाइल टीम्स, 322 सुपरवाइजर व 6 हजार से अधिक वैक्सीनेटर्स की सहायता से 4,24,000 बच्चों को बाईवेलेंट पोलियो वैक्सीन पिलाई जाएगी। 126 हाई रिस्क एरिया पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। 

पोलियो मुक्त भारत में भी क्यों है जरूरी पोलियो वैक्सीन ?
डॉ. अबरार ने बताया कि देश में पोलियो का अंतिम रोगी 13 जनवरी, 2011 को पश्चिम बंगाल में पाया गया। लगातार 3 वर्षों तक पोलियो मुक्त रहने पर 27 मार्च, 2014 को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत देश को पोलियो मुक्त घोषित किया। भारत के पड़ौसी देशों में पोलियो के केसेज होने के कारण राजस्थान तथा देश में पोलियो का पुनः संक्रमण होने का खतरा लगातार बना हुआ है। उन्होने बताया कि ये खुराक़ हर अभियान में हर बार पिलानी जरूरी है चाहे पहले दवा पिला रखी है। उन्होने जनता से आह्वान किया कि सभी माता-पिता और परिजन अपनी जिम्मेदारी निभाएं और अपने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाने बूथ पर अवश्य लेकर आएं और दूसरों को भी प्रेरित करें ।

Labels:

अब से घर पर मरीज देखने की होगी ये फीस,संभागीय आयुक्त के निर्देश पर मेडिकल कॉलेज प्रधानाचार्य ने जारी किए आदेश

बीकानेर बुलेटिन




चिकित्सक शिक्षक वित्त विभाग के परिपत्र के अनुसार लेंगे घर पर मरीज देखने की फीस


बीकानेर, 17 सितम्बर।सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य ने महाविद्यालय के सभी चिकित्सक शिक्षकों को घर पर प्राइवेट प्रैक्टिस के दौरान वित्त विभाग के परिपत्र के अनुसार फीस लेने के निर्देश दिए हैं। प्राचार्य ने बताया कि संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन के निर्देशानुसार उक्त आदेशों की अनुपालन सुनिश्चित करनी होगी तथा यदि इस संबंध में किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है, तो संबंधित चिकित्सक इसके लिए जिम्मेदार होंगे।

उन्होंने बताया कि घर पर प्राइवेट प्रैक्टिस के दौरान मेडिकल ऑफिसर 75 रुपए, सीनियर मेडिकल ऑफिसर, जूनियर स्पेशलिस्ट और असिस्टेंट प्रोफेसर 100 रुपए,  एसोसिएट प्रोफेसर और सीनियर स्पेशलिस्ट 125 रुपए, प्रोफ़ेसर 150 रुपए तथा सीनियर प्रोफेसर 200 रुपए प्रति विजिट फीस ले सकेगा।



Labels:

नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नवविवाहिता ने शादी के 8 महीने बाद आत्महत्या कर ली । नवविवाहिता ने जिस समय फांसी लगाई उस समय उसका पति जुम्मा की नमाज अदा करने गया था । पुलिस का कहना है कि परिजनों के विस्तृत बयान के बाद ही आत्महत्या के कारणों का पता चल सकेगा । जानकारी के अनुसार 21 वर्षीय खूशबू की शादी केदारनाथ धूणा के पास लालगुफा की रहने वाले अकरम से 8 महीने पहले हुई थी । कल दोपहर अकरम जुम्मा की नमाज पढ़ने गया था घर पर खूशबू अकेली थी । अकरम जब घर पंहुचा तो खुशबू फंदे में का शव लटका देखा । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पीएम के लिए पीबीएम भिजवाया है वहीं मृतका के परिजनों महिला थाने में मामला दर्ज करवाया है ।

Labels:

दो ट्रकों में हुई भीषण टक्कर, हादसे में 1 चालक ट्रक में फंसा, जेसीबी की मदद से चालक निकाला बाहर

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर।नोखा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बजरी से भरे डंपर , प्याज से भरे ट्रक की भीषण भिड़ंत हो गई । आज सुबह लगभग चार बजे के आसपास यह हादसा हुआ बताया जा रहा है । बुधरो की ढाणी की गोलाई में बजरी से भरे डंपर और प्याज से भरे ट्रक की आमने – सामने की भिड़ंत हो गई है । हादसे में रतनगढ़ निवासी राजू राम नायक की घंटे डंपर में फंसा रहा । डंपर सवार को घंटों की मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया । घायलों को आमजन एवं पुलिस की मदद से निकलवा कर नोखा के बागड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया वहां से गंभीर रूप से घायलों को बीकानेर के लिए रेफर कर दिया गया है । हादसे में घायलों की पहचान अशोक पुत्र खींयाराम जाट , चेनाराम पुत्र खुमाराम जाट , राजू राम पुत्र माला राम नायक के रूप में हुई है । इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर पर वाहनों की भारी भीड़ लग गई । मौके पर पहुंचे नोखा थाना के एसआई भोलाराम एएसआई गोविंद सिंह , एएसआई श्रवणराम कांस्टेबल पुखराज , भागूराम ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगे जाम को खुलवाकर यातायात सुचारू करवाया

Labels:

सर्कल्स पर स्वच्छता के लिए चला अभियान, संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर ने किया निरीक्षण

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 17 सितंबर। जिला प्रशासन द्वारा शहर के 9 सर्कल्स और इनके आसपास के क्षेत्रों में शनिवार प्रातः स्वच्छता अभियान चलाया गया। संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के. पवन और जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने इनका निरीक्षण किया और श्रमदान करते हुए कार्मिकों की हौसला अफजाई की। 
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त ने कहा कि शहर को साफ सुथरा और स्वच्छ बनाए रखना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। प्रत्येक व्यक्ति को इसे समझते हुए इस अभियान में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। इस दौरान उन्होंने भीमसेन चौधरी सर्किल के आसपास साफ-सफाई भी की और यहां लगी थडियों को पीछे शिफ्ट करने  के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि थड़ी संचालकों द्वारा सड़क पर किसी भी स्थिति में गंदगी नहीं फैलाई जाए। 

जिला कलेक्टर ने कहा कि स्वच्छता की मुहिम अपने घर और आसपास से शुरू करें। उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का आह्वान किया तथा कहा कि सरकार द्वारा इसका उपयोग पूर्णतया बैन कर दिया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के यह अभियान आगे भी सतत रूप से चलाए जाएंगे। 

इस दौरान अंबेडकर सर्किल, उरमूल सर्किल, जयनारायण व्यास कॉलोनी सर्किल, महाराजा सादुलसिंह सर्किल, मेजर पूर्णसिंह सर्किल, गंगाशहर सर्किल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय सर्किल और म्यूजियम सर्किल पर श्रमदान किया गया। प्रत्येक स्थान पर वरिष्ठ अधिकारियों को प्रभारी बनाया गया। वहीं प्रशिक्षु पटवारियों ने भी इन सर्कल्स पर श्रमदान किया। नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी आवश्यक संसाधनों सहित सभी स्थानों पर मौजूद रहे।

Labels: