Sunday, May 9, 2021

बीकानेर:ज्वाइंट एनफोर्समेन्ट टीम ने निकाला पैदल मार्च

बीकानेर बुलेटिन






कोरोना एडवाइजरी की पालना का दिया संदेश


बीकानेर, 09 मई। जिले की राजस्व तहसील लूणकरनसर मुख्यालय पर कोरोना महामारी की दूसरी लहर के प्रसार को रोकने के लिए रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के तहत  रविवार को प्रातः ज्वाइंट एनफोर्समेन्ट टीम ने पैदल मार्च निकाला।

लूणकरनसर उपखंड प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने पैदल मार्च की शुरूआत सागर होटल से की और मुख्य बाजार, इंदिरा मार्केट, पुराना बाजार तथा कालू रोड तक कोरोना एडवाइजरी की पालना करवाने की लोगों से समझाईश की और इस महामारी से बचने और बचाने का संदेश दिया। उपखंड अधिकारी भागीरथ साख ने कहा बिना वजह घर से बाहर नहीं निकले समय-समय पर हाथ को साबुन से धोएं एवं सैनिटाइज का इस्तेमाल करें दो गज की दूरी रखें।
उन्होंने कहा कि 10 मई सुबह 5 बजे से 24 मई सुबह 5 बजे ताज सख्त लॉकडाउन रहेगा।शादी समारोह में 11 लोगो से ज्यादा व्यक्ति को अनुमति नहीं होगी।फोर व्हीलर के आवागमन पर सख्त पाबंदी रहेगी।

उपखण्ड अधिकारी भागीरथ साख की अगुवाई में सीओ गिरधारीलाल ढ़ाका,राजस्व तहसीलदार शिव प्रसाद गौड़, नायब तहसीलदार लक्ष्मी चंद पचार, पटवारी बलवंत चैधरी सहित पुलिस के जवानों ने कस्बे में पैदल मार्च निकाला। इस दौरान राज्य सरकार की ओर से जारी की गई कोविड-19 की नई गाइड लाइन की पालना करने का संदेश दिया।

Labels:

कोरोना अपडेट:पॉजिटिव पर भारी पड़ा आज 1020 की रिकवरी, पर आंकड़े

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर में कोरोना का आंकड़ा बढ़ रहा है सुबह की पहली लिस्ट में 549 पॉजिटिव सामने आए थे। वही अभी मिली जानकारी के अनुसार दूसरी लिस्ट में 228 पॉजिटिव आए हैं इस प्रकार आज कुल 777 पॉजिटिव हो चुके हैं।


कुल सेम्पल- 2343
पॉजिटिव- 777
रीकवर-. 1020
कुल एक्टिव केस- 9135
इंस्टिट्यूशनल आइसोलेट- 16
होम क्वारेन्टइन- 8226
Death- 15
कन्टेन्टमेंट जोन- 9
352 माइक्रो कंटेनमेंट

Labels:

राजस्थान रोडवेज बसों का संचालन 24 मई तक रहेगा बंद

बीकानेर बुलेटिन




राजस्थान में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच 10 से 24 मई 2021 से लॉकडाउन  के दौरान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) की बस सेवा बंद रहेगी। निगम ने राजस्थान रोडवेज की सभी बसों के लिए आदेश जारी किए है।

राजस्थान रोडवेज बसों का संचालन रहेगा पूरी तरह बंद

कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने को लेकर राज्य सरकार की ओर से 10 मई से 24 मई 2021 के बीच प्रदेश में सम्पूर्ण लॉकडाउन  की घोषणा कर दी गई है।

लॉकडाउन के दौरान सोमवार सुबह 5 बजे से 24 मई सुबह 5 बजे तक राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की सभी बसों का संचालन पूरी तरह बंद रहेगा।

अस्थि मोक्ष कलश के लिए स्पेशल सेवा

लॉकडाउन के दौरान अस्थि मोक्ष कलश के साथ हरिद्वार जाने वाली रोडवेज ही संचालित हो सकेगी।

इन मुख्य मार्गों पर भी पड़ेगा असर

राजस्थान में राज्स्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने लॉकडाउन के दौरान जयपुर से बीकानेर, जयपुर से उदयपुर,जयपुर से जोधपुर, जयपुर से केाटा, जयपुर से अजमेर, जयपुर से भरतपुर, जयपुर से माउंटआबू,जयपुर से नई दिल्ली, जयपुर से जैसलमेर इत्यादि मार्गों पर बसों का संचालन पूरी तरह से बंद करने का निर्णय किया है।



Labels:

ऊर्जा मंत्री ने किया जनता रसोई का अवलोकन

बीकानेर बुलेटिन




मुख्यमंत्री श्री गहलोत के ‘कोई भूखा ना सोए’ के संकल्प को साकार कर रही जनता रसोई-डाॅ. कल्ला

बीकानेर, 9 मई। ऊर्जा तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ. बी. डी. कल्ला ने रविवार को जसोलाई स्थित आनंद भवन में संचालित जनता रसोई का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण की वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर जरूरतमंद लोगों को दो वक्त का भोजन निःशुल्क उपलब्ध करवाना बेहद अनुकरणीय है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के ‘कोई भूखा ना सोए’ के संकल्प को साकार करने के मद्देनजर किए जा रहे इस कार्य से दूसरों को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा भी ‘इंदिरा रसोई’ के माध्यम से सिर्फ 8 रुपये में पोष्टिक भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। प्रत्येक शहरी क्षेत्र में इनका संचालन हो रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के पहले दौर में भी अनेक स्वयंसेवी संस्थाओं ने आगे आकर भरपूर सहायता की। इस बार भी संस्थाएं पहल कर रही हैं। जनता रसोई के संचालक अरुण व्यास ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के जन्म दिन के अवसर पर 3 मई को इसकी शुरूआत की गई। जनता रसोई के माध्यम से प्रतिदिन सुबह-शाम दो-दो सौ लोगों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। भोजन में गुणवत्ता और पोष्टिकता का विशेष ध्यान रखा जाता है। भोजन के यह पैकेट घरों में आइसोलेट मरीजों तथा कोविड केयर सेंटर में वितरित किए जा रहे हैं। इस दौरान रूप किशोर व्यास, सुमित कोचर, रविकांत वाल्मीकि, नरनारायण स्वामी,मुरली किराडू,राजा जोशी,मनोज चौधरी, जयदीप जावा,भवानी आसेरी,नीलेश पारीक,अमित कालरा,हरीश सोनी,गर्वित व्यास,जसवंत सिंह,अभिनीत ठाकुर,अनिरुद्ध पुरोहित,गणेश किराडू,योगेश बिस्सा  आदि मौजूद रहे।

Labels:

बीकानेर:कल से सख्त लाॅकडाउन सब्जी-दूध अपने एरिया से ही लें वरना पुलिस...

बीकानेर बुलेटिन





जिला कलेक्टर नमित मेहता और पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने शनिवार को वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से जिलेभर के उपखंड अधिकारियों की बैठक लेकर जाॅइंट एनफोर्समेंट टीमों के पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों को 10 मई से लागू होने वाले सख्त लाॅकडाउन की कड़ाई से पालना कराने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जारी नई गाइड लाइन के अनुसार 10 मई से 24 मई को सुबह 5 बजे तक के लिए नई पाबंदियां लगाई गई हैं। किसी भी स्तर पर नियमों की अवहेलना नहीं होनी चाहिए। कोई भी बेवजह घरों से बाहर नहीं निकले। सभी सार्वजनिक परिवहन पूरी तरह बंद रहें। चैक पोस्टों को अधिक मुस्तैद रखा जाए।

उन्होंने बताया कि इंटर डिस्ट्रिक्ट, शहर से गांव अथवा गांव से शहर के साथ ही एक गांव से दूसरे गांव में भी आना-जाना पूरी तरह बंद है। कलेक्टर ने कहा कि इस बात का सभी विशेष ध्यान रखें कि शादी में सिर्फ 11 लोग शामिल हो सकते हैं। शादियां सिर्फ घर में ही करने या कोर्ट मैरिज की अनुमति होगी।

एसपी प्रीति चंद्रा ने इस दौरान कहा कि बेवजह सड़कों पर घूमने वालों को इंस्टीट्यूशल क्वारेंटाइन किया जाए। थानाधिकारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थापित चैक पोस्टों की नियमित विजिट करें। आम जनता उनके क्षेत्रों की दुकानों से ही अनुमत समय में किराणा सामग्री, फल, सब्जी, दूध आदि खरीदें। इन कार्यों के लिए दुपहिया वाहनों की बजाय लोग पैदल जाएं। बेवजह गाड़ी दौड़ाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।

होम आइसोलेट रोगियों की ऑनलाइन समीक्षा होगी: कलेक्टर ने बताया कि होम आइसोलेट मरीजों की कोविड क्वारेंटाइन अलर्ट सिस्टम (सीक्यूएएस) के माध्यम से ऑनलाइन माॅनिटरिंग होगी। इससे आइसोलेशन नियमों की अवहेलना करने वालों की और प्रभावी ट्रेसिंग हो सकेगी। डोर-टू-डोर सर्वे को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए कलेक्टर ने एसडीएम और ब्लाॅक सीएमओ की जिम्मेदारी तय की है।

Labels:

बीकानेर:10 से 24 मई तक सप्ताह में तीन दिन ही खुलेगी मंडी

बीकानेर बुलेटिन







बीकानेर: कोरोना संक्रमण के चलते अब बीकानेर कृषि मंडी 10 से 24 मई तक सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को सुबह 6 से 11 बजे तक खुलेगी। यह निर्णय शनिवार को श्री बीकानेर अनाज कमेटी, श्री बीकानेर कच्ची आढ़त व्यापार संघ, बीकानेर वूल एंड अनाज ट्रेडर्स तथा व्यापार संघ छत्तरगढ़ के साथ हुई मीटिंग में लिया गया।

इसके बाद जिला प्रशासन से भी चर्चा की गई। कृषि उपज मंडी समिति (अनाज) के सचिव नवीन कुमार गोदारा ने बताया कि किसान, आमजन व व्यापारी कृषि जिंसें बेचने या खरीदने इन्हीं तीन दिन मंडी आ सकेंगे। इन दिनों के अलावा मंडी बंद रहेगी।

Labels:

बीकानेर:फड़बाजार व्यपारियों की अच्छी पहल,बाजार को लेकर आई ये खबर

बीकानेर बुलेटिन







फड़बाजार व्यापार एसोसिएशन ने कोटगेट थानाधिकारी को पत्र देकर 16 मई तक स्वेच्छा से बाजार बंद करने का फैसला लिया है। कोटगेट सब्जी मंडी अध्यक्ष मन्नूलाल कच्छावा के नेतृत्व में दुकानदारों ने कोतवाली थानाधिकारी नवनीत सिंह को सहमति पत्र भी दिया है। मंडी अध्यक्ष ने बताया कि थानाधिकारी को सहमति पत्र देने के दौरान राजकुमार, धनपत सोलंकी, हरिराम गहलोत, गुलजार हुसैन, आबिद हुसैन व तरुण आदि साथ रहे। इस निर्णय में सब्जी मंडी के सभी दुकानदारों का सहयोग रहा।  

फड़बाजार व्यापार एसोसिएशन ने कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा को अध्यक्ष दीनदयाल सारस्वत, उपाध्यक्ष लकी पुरोहित, सदस्य मधु सारस्वत, नंदलाल भाजी, गोल्डी गुप्ता, नरेश मोदी, आनंद अग्रवाल ने प्रशासन के सहयोग में फड़बाज़ार ने की अनूठी पहल लिखित पत्र देकर स्वेच्छा से 16 मई तक बाजार बन्द करने की सहमति जताई। तो बता दें कि सोमवार सुबह 5 बजे से 24 मई तक लॉकडाउन लग रहा है। लेकिन इस दौरान सब्जी फल व किराणा की दुकानें सुबह 11 बजे तक खुली रहेगी।

Labels:

जिला अस्पताल में बनेगा ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट,ऊर्जा मंत्री ने ली कोविड प्रबंधन की समीक्षा बैठक, कहा-यह परीक्षा की घड़ी, मुस्तैदी से करें काम

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 9 मई। ऊर्जा तथा जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ. बी. डी. कल्ला ने कहा कि जिले की आवश्यकता के अनुसार आॅक्सीजन उपलब्ध करवाने में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। नए आॅक्सीजन जनरेशन प्लांट बनाने और अधिक से अधिक आॅक्सीजन कन्संट्रेटर उपलब्ध करवाने की दिशा में भी प्राथमिकता से काम किया जाएगा।
डाॅ. कल्ला रविवार को जिले में कोविड प्रबंधन से संबंधित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर बेहद खतरनाक है। यह हमारे लिए परीक्षा की घड़ी है। ऐसे में कोविड प्रबंधन से जुड़े प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी को ‘कोरोना वारियर्स’ की तरह काम करना होगा। उन्होंने कहा कि जिले के प्रत्येक चिकित्सालय में भर्ती मरीज को आवश्यकता के अनुसार पर्याप्त आॅक्सीजन मिले, इसके लिए प्रभावी रूपरेखा के अनुसार कार्य किया जाए। उपलब्ध आॅक्सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रबंधन करें तथा इसकी नियमित आॅडिट भी करवाई जाए। उन्होंने वर्तमान में जिले में आॅक्सीजन की आवक, वितरण और आवश्यकता की समीक्षा की तथा कहा कि घरों में उपचाररत मरीजों को शीघ्र आॅक्सीजन सिलेण्डर मिल जाएं, इसके लिए संबंधित अधिकारी अधिक सतर्कता के साथ कार्य करंे। निजी अस्पतालों में भी आॅक्सीजन उपलब्धता को लेकर कोई परेशानी नहीं हो, इसके मद्देनजर बेहतर समन्वय के निर्देश दिए।

जिला अस्पताल में बनेगा आॅक्सीजन जनरेशन प्लांट

डाॅ. कल्ला ने पीबीएम सहित विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन कोविड मरीजों के बारे में जानकारी ली तथा कहा कि जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर की क्षमता बढ़ाकर सौ बैड की जाए। इसके लिए 10 अतिरिक्त आॅक्सीजन कंसंट्रेटर जिला अस्पताल को देने के निर्देश दिए। वहीं जिला अस्पताल में आॅक्सीजन जनरेशन प्लांट बनाने के लिए विधायक निधि से 45.32 लाख रुपये की स्वीकृति दी। इस कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिले को शीघ्र ही पांच सौ आॅक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाए जाएंगे। साथ ही नगर निगम सहित एनएलसी द्वारा बनाए जाने वाले आॅक्सीजन जनरेशन प्लांट के बारे में चर्चा की।
*निजी अस्पताल भी हों आॅक्सीजन आत्मनिर्भर*
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि आॅक्सीजन खपत वाले सभी निजी अस्पताल, आॅक्सीजन उपलब्धता के हिसाब से आत्मनिर्भर हों, इसके मद्देनजर इन अस्पतालों को खपत के अनुसार आॅक्सीजन जनरेशन प्लांट बनाने के लिए निर्देशित किया जाए। प्रत्येक निजी अस्पताल में भर्ती, जांच सहित सभी प्रकार के शुल्क से संबंधित बोर्ड लगाए जाएं तथा सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक राशि वसूली जाने की स्थिति में कार्यवाही की जाए। निजी अस्पतालों के मेडिकल बायो वेस्ट के नियमानुसार निस्तारण के निर्देश भी दिए। जिले में रेमडेसिविर सहित अन्य दवाइयों की उपलब्धता एवं आवश्यकता की समीक्षा भी की।

प्रतिदिन दो राउंड लें वरिष्ठ चिकित्सक

डाॅ. कल्ला ने कहा कि आईसीयू वार्ड में वरिष्ठ चिकित्सक प्रतिदिन कम से कम दो बार राउण्ड लें और मरीजों की स्थिति पर नजर रखें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता नहीं बरती जाए। एमसीएच विंग के आईसीयू वार्ड में अतिगंभीर मरीजों के परिजन ही प्रवेश करें। इस दौरान पीपीई किट सहित कोविड प्रोटोकाॅल की पालना हो। उन्होंने यहां साफ-सफाई की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। प्लाज्मा बैंक को और अधिक सुदृढ़ करने को कहा।

डोर-टू-डोर सर्वे और टीकाकरण की जानी प्रगति

ऊर्जा मंत्री ने डोर-टू-डोर सर्वे को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए तथा कहा कि चिकित्सा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी इसकी नियमित समीक्षा करें। इस दौरान प्रोनिंग प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जाए। उन्होंने कोविड वैक्सीनेशन और मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की प्रगति भी जानी तथा कहा कि जिले की जनसंख्या के अनुपात में वैक्सीन उपलब्ध करवाई जाएगी। कंटेंटमेंट क्षेत्रों में विशेष ध्यान रखने, सोमवार से प्रारम्भ हो रहे लाॅकडाउन के दौरान गाइडलाइन की शत प्रतिशत अनुपालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि उपलब्ध आॅक्सीजन के समुचित उपयोग के लिए वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों और चिकित्सकों द्वारा नियमित माॅनिटरिंग की जा रही है। पीबीएम अस्पताल और चिकित्सा विभाग को पांच सौ आॅक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदने की स्वीकृति दी गई है। लाॅकडाउन के प्रावधानों की अनुपालना के लिए ज्वाइंट एनफोर्समेंट टीमों तथा संबंधित उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। किसी भी स्थान पर नियमों की अवहेलना होने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, नगर निगम आयुक्त एएच गौरी, अतिरिक्त आयुक्त (आबकारी) अजीत सिंह राजावत, मेडिकल काॅलेज प्राचार्य डाॅ. मुकेश आर्य, पीबीएम अधीक्षक डाॅ. परमिंदर सिरोही, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुकुमार कश्यप आदि मौजूद रहे।

Labels:

राजस्थान:अब ईमित्रा,मीडियाकर्मी,सब्जी वालो को पहले प्राथमिकता से लगेगा कोविड टिका आदेश जारी

बीकानेर बुलेटिन




Emitra धारकों ,मीडिया कर्मियों को 18 से 44 years वालों को  प्राथमिकता से पहल vacation लगेगी..आदेश जारी



स्वास्थ्य विभाग ने आज एक आदेश जारी कर आवश्यक सेवाओं से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों को प्राथमिकता से वैक्सीन लगाने के आदेश जारी किए है। इस सम्बंध में स्वास्थ्य विभाग ने सभ जिलो के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए है। आदेशों के अनुसार कोविड़ संक्रमण से ज्यादा प्रभावित जिले (जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, भरतपुर, अलवर, क पहले वैक्सीनेशन किया जाए।


Labels:

राजस्थान:अब निजी अस्पतालों में भी फ्री होगा कोरोना का इलाज, जानिए कैसे मिलेगा लाभ

बीकानेर बुलेटिन




कोरोना वायरस की महामारी के बीच में राजस्थान से एक राहत की खबर सामने आई है. दरअसल राजस्थान सरकार ने राज्‍य में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पात्र लोगों का निजी अस्पतालों में कोरोना का उपचार निःशुल्क करने के निर्देश जारी किए हैं. अब कोरोना के उपचार के लिए जिला कलेक्टर द्वारा अधिकृत सभी निजी अस्पतालों में योजना से जुड़े पात्र लोगों का निःशुल्क उपचार किया जाएगा.

सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुणा राजोरिया द्वारा जारी किए गए हैं. इस निर्देश में राजस्थान के समस्त जिला कलेक्टरों को ये निर्देशित किया गया है कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अधिकृत सभी निजी अस्पतालों में और जिला कलेक्टर द्वारा कोरोना के उपचार हेतु अधिकृत किए गए अस्पतालों में योजना के पात्र परिवारों का कोरोना का निःशुल्क उपचार सुनिश्चित करवाया जाए.

आदेश की पालना नहीं करने होगी सख्‍त कार्रवाई
निर्देश में यह भी कहा गया है कई निजी अस्पताल आदेशों की पालना नहीं कर रहे हैं, जहां सख़्ती से आदेशों की पालना कराई जाए. यही नहीं, निजी अस्पतालों में योजना के पात्र लोगों का निःशुल्क उपचार करवाया जाए. इसके साथ ही सरकार की अनुमति के बाद कोरोना के उपचार के लिए अधिकृत अस्पतालों में चिरंजीवी योजना से जुड़ें पात्र परिवारों के निःशुल्क उपचार के नए पैकेज को भी सरकार ने मंजूरी दी है. नए पैकेज में उपचार के दाम बदले गए हैं जो राज्य सरकार वहन करेगी.

क्या है चिरंजीवी योजना
राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 1 मई 2021 को इस योजना की शुरुआत की थी. इस योजना से अब तक 22 लाख से भी ज़्यादा परिवार जुड़ चुके हैं जिन्हें निजी और सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क उपचार का लाभ सरकार देने जा रही है. इस योजना से जुड़ने के लिए सरकार ने 31 मई 2021 तक का समय तय किया हुआ है. सरकार ने इसके पहले रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 30 अप्रैल निर्धारित की थी.

Labels:

संविदा सीएचओ भर्ती-2020 की 7353 पदों की चयन सूची जारी

बीकानेर बुलेटिन





 चयन सूची जारी, चयनितों को कोरोना नियंत्रण के लिए गृह जिलों या समीपवर्ती जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में किया जाएगा नियोजित

जयपुर, 9 मई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने रविवार प्रातः अपने राजकीय आवास से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशालय द्वारा संविदा सीएचओ भर्ती-2020 की चयन सूची जारी कर दी। उन्होंने कहा वर्तमान में कोविड महामारी का प्रकोप ग्रामीण क्षेत्रों में भी फैल रहा है। ऎसे में 7 हजार 353 चयनित सीएचओ को ग्रामीण क्षेत्रों में नियोजित किया जाएगा।  

डॉ. शर्मा ने कहा कि संविदा सीएचओ भर्ती-2020 के लिए 7810 पदों की विज्ञप्ति जारी की गई थी। स्क्रीनिंग परीक्षा के बाद दस्तावेज सत्यापन के आधार पर 7353 पदों की चयन सूची जारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि कतिपय श्रेणी के 457 शेष पदों पर दस्तावेज सत्यापन प्रक्रियाधीन होने के कारण इनका परिणाम बाद में जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के चलते विशेषतः ग्रामीण श्रेत्रों में कोरोना नियन्त्रण के लिए इन अभ्यथियोर्ं को फील्ड में लगाया जा रहा है।

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि ये संविदा सीएचओ चयनित अभ्यर्थी मूल रूप से प्रशिक्षित नर्सिग कर्मी एवं आयुर्वेद चिकित्सक हैं और कोरोना महामारी और चिकित्सा कर्मियों की आवश्यकता को देखते हुए इन्हें तत्काल फील्ड में भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी चयनित अभ्यर्थी आगामी तीन दिनों में आवश्यक रूप से अपनी ड्यूटी पर उपस्थिति देंगे। उन्होंने कहा कि फील्ड में लगाए जाने से पूर्व संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, क्षेत्रीय कार्यालय स्तर पर इन सभी का एक दिन का आमुखीकरण करवाया जाकर कोरोना के एक्टिव केसेज के अनुसार आवश्यकता के अनुरूप जिलों में नियोजित किया जा रहा है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इन अभ्यथियोर्ं द्वारा सीएचसी पर कोविड काउसलिंग कार्य तथा डोर टू डोर सर्वे आदि कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के समस्त जिलों में कोरोना के एक्टिव केसेज की संख्या के आधार पर कार्य करने के लिए इनकी सेवाएं इनके गृह जिले या इनके पास के जिलों के जिला कलक्टर को सौंपी गई हैं। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी अपना परिणाम व अन्य जानकारी विभाग की वेबसाइट www-rajswasthya-nic-in पर प्राप्त कर सकते हैं

Labels:

बीकानेर:साइबर ठगों का नया तरीका हेल्पलाइन नंबर पर लूट ,ना करे ऐसी गलती

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर। योनो एसबीआई से रुपए ट्रांसफर करते साइबर ठगों ने यूजर आईडी और पासवर्ड हासिल कर खाते से 85 हजार रुपए निकाल लिए। लूणकरणसर निवासी अनिल सेवग ने बताया कि वह योनो एसबीआई से रुपए ट्रांसफर कर रहा था। तकनीकी कारण से परेशानी हुई तो उसने हेल्पलाइन पर फोन किया। वहां से उसके मोबाइल पर एक लिंक भेजा गया। उसे खोलने पर योनो एप ओपन कर यूजर आईडी और पासवर्ड डालने के लिए कहा गया। ऐसा करते ही 10 सेकेंड में खाते से 40 हजार रुपए निकल गए। फोन कर इसकी शिकायत की। तब तक खाते से 40 हजार और पांच हजार सहित कुल 85 हजार रुपए निकल गए। लूणकरणसर थाने में इसकी रिपोर्ट दी गई है।

Labels:

मदर्स डे पर बैद परिवार ने 10 ऑक्सीजन कन्सर्नट्रेटर भेंट किये

बीकानेर बुलेटिन





आज पूरे भारत में कोरोना महामारी से निपटने में ऑक्सिजन की बेहद कमी के कारण मेडिकल व्यवस्थाए चरमरायी हुई है।इस काल में कुछ दानदाता मानवता का परिचय देते हुवे तन मन धन से सहयोग कर रहे है। ज़िला कलेक्टर नमित जी मेहता,डॉक्टर संजय जी कोचर की प्रेरणा से बीकानेर (भीनासर) के भामाशाह भी मानवता का परिचय देते हुए आज मेडिकल कॉलेज बीकानेर में भीनासर के श्री मति भवरीदेवी बैद धर्म पत्नी स्व. पूनम चंद जी बैद के सुपुत्र श्री कमल जी बैद,वर्धमान बैद परिवार ने आज मदर्स डे पर पहल करते हुवे पी.बी.एम. के कोविड सेंटर के लिए 10 ऑक्सीजन कन्सर्नट्रेटर भेंट किये। संकट की इस घड़ी में मदद के इन प्रयासों की खूब खूब सराहना करते है।इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्रिन्सिपल डॉक्टर मुकेश आर्य, सुपरीडेंट प्रमेन्द्र सिरोही, प्रो.संजय कोचर, प्रो. बी.के. गुप्ता, डॉ. गिरीश प्रभाकर, भामाशाह कमल जी बैद, उध्योगपति विनोद जी बाफ़ना,मनमथ नारायण पुरोहित,डॉ.राजीव नारायण पुरोहित, विनोद सेठिया, मोहित बैद, कुनाल कोचर आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।


Labels:

ऑक्सीजन की कमी के कारण मरीज के हताहत होने की कथित सूचना पूर्णतया आधारहीन

बीकानेर बुलेटिन





वितरण व्यवस्था के नोडल अधिकारी ने दी जानकारी

बीकानेर, 8 मई। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा ऑक्सीजन वितरण व्यवस्था के नोडल अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि शनिवार को एक निजी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण मरीज के हताहत होने की कथित जानकारी सामने आ रही है, जो कि  पूर्णतया आधारहीन है।

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा निजी अस्पतालों को उनकी मांग के अनुसार पर्याप्त ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई जा रही है। वर्तमान आपात स्थिति को देखते हुए सभी निजी अस्पतालों को राउंड दा क्लॉक ऑक्सीजन पूर्ण प्राथमिकता से उपलब्ध करवाई जा रही है तथा इसकी नियमित मॉनिटरिंग भी की जा रही है। ऐसे में ऑक्सीजन के पर्याप्त वितरण के बावजूद यदि निजी अस्पताल के इंटरनल मिस मैनेजमेंट के कारण किसी मरीज को ऑक्सीजन नहीं मिली और इस कारण किसी मरीज के हताहत होने का कथित दावा किया जा रहा है, तो जांच कमेटी गठित करते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच करवाई जाएगी और अस्पताल के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Labels:

समन्वय की कमी के कारण मरीजों को ना हो परेशानी ऊर्जा मंत्री ने मेडिकल कॉलेज प्राचार्य के साथ ली आपात बैठक

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 9 मई। ऊर्जा तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला ने रविवार  सुबह सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ मुकेश आर्य  के साथ आपात बैठक की तथा स्पष्ट निर्देश दिए कि आपसी समन्वय की कमी के कारण किसी भी मरीज को परेशानी नहीं हो। डॉ. कल्ला ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कोविड मरीजों को चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करवाने में कोई कसर नहीं रखी जा रही है।ऑक्सीजन व्यवस्था पर पूर्ण नजर रखी जा रही है तथा उपलब्धता के आधार पर जिले को आवश्यक ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके बावजूद आपसी समन्वय की कमी नहीं रहे। उन्होंने पीबीएम सहित जिले के समस्त अस्पतालों में मरीजों की स्थिति, संसाधनों और आवश्यकता की समीक्षा की तथा कहा कि बीकानेर में सुविधाएं बढाने के मद्देनजर सतत प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री, चिकित्सा मंत्री सहित स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों से सतत सम्पर्क रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर सभी  वरिष्ठ चिकित्सक पूरी क्षमता के साथ आगे आएं, जिससे सामूहिक प्रयासों के कोरोना को हराया जा सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में जीवन रक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसके लिए हर सम्भव प्रयास किए जाएं।

Labels: