Wednesday, September 7, 2022

संभागीय आयुक्त की पहल पर अब विधि एवं न्यायिक प्रतियोगी परीक्षाओं की नियमित कक्षाएं शुरू

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर , 7 सितंबर। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन की पहल पर आरजेएस, एपीओ और जेएलओ की तैयारी करने वालों के लिए ज्ञान विधि महाविद्यालय में नियमित निशुल्क कक्षाएं लगाई जाएंगी। पूर्व में यह कक्षाएं सप्ताह में तीन दिन चल रही थीं। वही अब बुधवार से रविवार तक सांय 5:30 बजे से कक्षाएं लगेगी और सोमवार एवं मंगलवार को रिवीजन करवाया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि सम्भागीय आयुक्त  की पहल पर महाविद्यालय में 24 फरवरी से यह कक्षाएं चल रही हैं।
इस संबंध में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त सम्भागीय आयुक्त ए.एच गौरी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरजेएस आदि की नियमित कक्षाओं के साथ हिन्दी एवं अंग्रेजी की भी तैयारी करवाई जाएगी। यहां अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों को संभाग प्रशासन के सहयोग से निशुल्क गाईड उपलब्ध करवायी जाएगी। अतिरिक्त सम्भागीय आयुक्त ने कहा कि मनुष्य की क्षमताएं असीमित हैं। विद्यार्थी लक्ष्य निर्धारण करते हुए इसे प्राप्त करने के लिए इसका उपयोग करे। उन्होंने भारतीय संविधान, विधि शास्त्र विषयों पर जानकारी दी। प्राचार्य डॉ. बी. एल. बिश्नोई ने कहा कि महाविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के लिए पुस्तकें और लाईब्रेरी की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। डॉ. एम. एल. जोईया ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया। कक्षाओं के समन्वयक एड. धनराज सोनी ने कहा कि कक्षाओं के टाइम टेबल के बारे में बताया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ फैकल्टी सदस्य डॉ. इकबाल अहमद, डॉ. योगेश पुरोहित, राकेश कुमार एवं रतन लाल उपस्थित रहे। छात्रा विद्या भाटी ने विचार व्यक्त किए।

Labels:

डंपिंग यार्ड में हजारों गायों के शव, बीकानेर में नहीं थम रहा लंपी वायरस का कहर,प्रशासन का दावा निकला झूठा,महापौर खुद पहुंची जोड़बीड़

बीकानेर बुलेटिन



राजस्थान समेत कई राज्यों में लंपी बीमारी कहर बरपा रही है। गोवंश में फैले इस वायरस की तुलना इंसानों के लिए जानलेवा रहे कोरोना वायरस से की जा रही है। राजस्थान और गुजरात में तो इस बीमारी के कारण हजारों की संख्या में गोवंश की मौत हो चुकी है।


आज सुबह एक दैनिक अखबार में मुख्य पृष्ठ पर छपी बीकानेर में मृत गौवंश की तस्वीर बीकानेर में प्रशासन और राजनैतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है। जहां एक ओर आयुक्त गोपालराम बिरड़ा ने मीडिया में बयान देकर इसे झूठा बताया है और कहा है की नगर निगम लंपी रोग ग्रसित मृत गौवंश को सुजानदेसर और नाल की तरफ दफना रहा है । वहीं प्रशासन ने भी आयुक्त की इस रिपोर्ट पर ठप्पा लगा दिया है। जिला प्रशासन भी आयुक्त की रिपोर्ट पर अखबार में छपी तस्वीर का खण्डन कर रहा है। हकीकत जानने आज महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित उपमहापौर राजेंद्र पंवार और पार्षद प्रमोद सिंह,पुनीत शर्मा के साथ खुद जोहड़बीड़ पहुंची जहां मृत गौवंश को खुले फेंका गया है। 

5646 हेक्टेयर में फैले जोडबीड डंपिंग यार्ड में गायों के शव खुले में पड़े हैं. ये शव अब सड़ने लगे हैं और इसके आसपास लगभग 5 किलोमीटर तक इन शवों की दुर्गंध फैल रही है. इसके आसपास के इलाकों में रह रहे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ओपन डंपिंग यार्ड में पड़े ये शव दिखाते हैं कि कैसे सरकार गायों में लंपी वायरस को फैलने से रोकने में नाकाम हुई है. 


महापौर सुशीला कंवर ने सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव आकर प्रशासन के दावों की पोल खोलकर रख दी। महापौर ने अपने सोशल मीडिया लाइव में ना सिर्फ प्रशासन की खिंचाई की बल्कि मृत गौवंश को भी दिखाया । जिसमें अधिकांश गौवंश लंपी रोग ग्रसित मिला। महापौर ने कहा की वह इस भयावह और संवेदनशील दृश्य को सभी के साथ साझा नही करना चाहती थी परंतु जिस प्रकार आयुक्त और समस्त प्रशासन गैरजिम्मेदाराना रवैए से अपनी जवाबदेही से भाग रहे है और जनता को झूठ परोस रहे हैं। ऐसे में आवश्यक है की सभी को सच्चाई पता चले। जोहड़बीड़ जहां नगर निगम द्वारा मृत पशुओं का निस्तारण किया जाता है। जहां की तस्वीर को प्रशासन झूठा बता रहे हैं। असल में तस्वीर सच्ची है । यहां पर लंपी रोग ग्रसित मृत गौवंश को खुले में फेंक दिया गया है । जिससे इस वायरस के प्रसार की संभावना तथा आसपास की आबादी में कई अन्य बीमारियों को न्योता दिया गया है। आयुक्त और स्वास्थ्य अधिकारी अब अपनी लापरवाही छुपाने के लिए गैर जिम्मेदाराना तरीके से सच छुपाने की कोशिश कर रहे हैं।

एक माह पहले महापौर ने रोगग्रस्त मृत गौवंश को ससम्मान दफनाने के दिए थे निर्देश

2 अगस्त 2022 को महापौर सुशीला कंवर ने यू ओ नोट जारी कर मृत पशु ठेकेदार के पास संसाधनों की कमी को देखते हुए नगर निगम संसाधन उपलब्ध करवाने के निर्देश जारी किए थे। महापौर ने अपनी यू ओ नोट में आयुक्त को निर्देश दिए थे कि लंपी रोग से ग्रसित मृत गोवंश को ससम्मान खड्डा खोदकर दफनाया जाए। जिसके बावजूद लापरवाही बरतते हुए रोग ग्रसित मृत गोवंश को खुले में फेंक दिया गया । इससे आसपास के 20 किलोमीटर तक दुर्गंध फैली है और गोवंश में तथा आसपास के आबादी में अनेकों बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है।

आयुक्त ने दिए झूठे बयान- कहा जोहड़बीड़ में लंपी से ग्रसित मृत गोवंश नहीं

आयुक्त गोपाल राम ने मीडिया को दिए बयान और कलेक्टर को भेजी रिपोर्ट में जोहड़बीड़ में रोग ग्रसित मृत गोवंश होने की खबर को झूठा बताते हुए रोग ग्रसित मृत गोवंश को सुजानदेसर तथा नाल में दफनाने की रिपोर्ट दी है। जबकि जोहरबीड़ में अधिकांश मृत गोवंश लंपी रोग से ग्रसित है, जिसकी तस्वीरें महापौर सुशीला कंवर ने लेकर जिला प्रशासन और उच्चाधिकारियों को भेजने की बात कही है।

बीकानेर में तो हालात इन दिनों भयावह हैं। शहर के आसपास के इलाकों में हर दिन करीब 300 गाेवंश की मौत हो रही है। वहीं, प्रशासन और स्थानीय लोग गायों और दूसरे मरे जानवरों को शहर से ही करीब दस किलोमीटर दूर जोड़बीड़ के खुले डंपिंग यार्ड में फेंक रहे हैं।

अखबार में छपी तस्वीर के बाद बीकानेर प्रशासन और राजनीतिक गलियारों में माहौल गर्म है। प्रशासन के झूठे दावों की पोल खोलती महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित इस मुद्दे पर काफी आक्रमक नजर आई। महापौर ने आज एक और पत्र जारी कर पूरे प्रकरण में स्पष्टीकरण मांगते हुए स्वास्थ्य अधिकारी पर सीसीए रूल्स के तहत कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए हैं।


Labels:

बीकानेर में खुलेआम सजी जिस्म की मंडी का स्टिंग ऑपरेशन

बीकानेर बुलेटिन



ब्रेकिंग न्यूज: मुकेश पूनिया

बीकानेर। सैक्स माफिया यहां बीकानेर का माहौल दूषित कर रहे है,इन माफियाओं ने यहां की होटलों को जिस्म फरोशी के अड्डे बना लिये है। जहां बड़े पैमाने पर अनैतिक काम हो रहा है। इसका खुलासा अभी हाल में जयपुर रोड़ पर एक बियर बार की नीचे चल रहे होटल में किये गये स्टिंग ऑपरेशन में हुआ है। इस होटल में ना सिर्फ जिस्म की मंडी सजी हुई थी,बल्कि खुलेआम सौदेबाजी भी चल रही थी। चिंता की बात तो यह है कि जिस्म फरोशी के इस ठिकाने पर पहुंचने वालों को एड्स जैसी घातक बीमारी की सौगात मिल रही है,जहां नाबालिग उम्र के लडक़े और कॉलेजी छात्र भी बिना रोकटोक  अपनी जिंदगी तबाह करने पहुंच रहे है । बताया जाता है कि यह ठिकाना बीकानेर के एक बड़े शराब कारोबारी का है,जिसने कई सालों से बीयर बार के नीचे होटल में जिस्म की मंडी सजा रखी है।



Labels:

विवाहिता के गले से बीच रास्ते में सोने की चैन छीनकर फरार

बीकानेर बुलेटिन



दूध लेने के लिए गयी विवाहिता के गले से बीच रास्ते में सोने की चैन छीनकर फरार हो जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में खाजूवाला पुलिस थाने में हरीशचन्द्र ब्रह्मण ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना मदन सिहाग के मकान के पास 6 सितम्बर की शाम को करीब 8 बजे की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसके छोटे भाई की पत्नी दुध लेने के लिए गयी थी। इसी दौरान बीच रास्ते में अज्ञात बाइक सवार उसके गले से सोने की चैन छीनकर फरार हो गया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Labels:

बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने सोने-चांदी के जेवर किए पार

बीकानेर बुलेटिन




चोर पुलिस की रैकिंग को गिरा रहे हैं। जिला पुलिस का हर मामले में रिकॉर्ड अच्छा है, लेकिन हर दिन होती चोरियों से रैकिंग पर असर पड़ रहा है। अब चोरों ने जेएनवीसी थाना क्षेत्र में बंद मकान को निशाना बनाया। मकान मालकिन अपने पीहर गई हुई थी। पीछे से चोर घर में घुस गए और लाखों रुपए के जेवर व नकदी ले गए। पीडि़ता पीहर से सोमवार को वापस आई, तब वारदात का पता चला।

उदासर में प्रताप काॅलोनी निवासी सुमन कंवर पत्नी स्व. पर्बतसिंह शेखावत ने पुलिस को बताया कि वह दो सितंबर को अपने पीहर गई थी। उसके दो बेटे हैं, जो काम के सिलसिले में घर को ताला लगाकर बाहर गए हुए थे। सोमवार सुबह पीडि़ता पीहर से वापस आई, तो घर के ताले टूटे हुए थे। कमरों में सारा सामान बिखरा हुआ था। अलमारियों के ताले टूटे हुए थे।

पीडि़ता ने बताया कि एक सोने की आड, कानों के झुमके, दो पूंछी, दो बंगड़ी, सोने के बाजूबंद, गले की सोने की चेन, सोने के दो मंगलसूत्र, रखड़ी, 14 सोने की अंगूठियां, शीशफुल सोने का, 13 जोड़ी चांदी की पायजेब, 45 हजार की पुरानी चांदी एवं 25 हजार रुपए नकदी चोरी हुआ है। वारदात का पता चलने पर जेएनवीसी पुलिस मौके पर गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। आसपास के क्षेत्र के लोगों से पूछताछ की। चोरों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई है।

Labels: