Wednesday, December 14, 2022

बुजुर्ग की पीट पीटकर हत्या करने के मामले में एक और गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर। बुजुर्ग की पीट पीटकर हत्या करने के मामले में देशनोक पुलिस ने चौथे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम केसरदेसर जाटान निवासी 20 वर्षीय सीताराम पुत्र भंवरलाल बताया जा रहा है। आरोपी से पूछताछ जारी है। मामले में इससे पहले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल भिजवाया जा चुका है।

उल्लेखनीय है कि 18 नवंबर की रात देशनोक थाना क्षेत्र के केसरदेसर जाटान में हरदासराम हत्याकांड हुआ था। हरदासराम गांव के विश्वकर्मा मंदिर के पास अन्य बुजुर्गों के साथ चौपाल में बैठे थे। आरोप है कि तभी रामनिवास पुत्र धर्माराम, दिनेश, लालचंद पुत्र हुक्माराम कस्वां, लालचंद पुत्र गंगाराम कस्वां, नैनूराम पुत्र धर्माराम, रामचंद्र पुत्र धर्माराम व 7-8 अन्य लड़के 4-5 मोटरसाइकिलों में सवार होकर आए। बदमाशों ने हरदासराम को घसीटते हुए बाहर निकाला और उन पर टूट पड़े। 

एसपी योगेश यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए देशनोक पुलिस को आरोपियों की जल्द धरपकड़ के निर्देश दिए थे। जिस पर एएसपी ग्रामीण सुनील कुमार, सीओ नोखा भवानी सिंह इंदा के नेतृत्व में देशनोक थानाधिकारी उनि रूपाराम मय पुलिस टीम ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू की। उनि रूपाराम की टीम में कांस्टेबल तेजाराम, कांस्टेबल राकेश, कांस्टेबल सुरेश, कांस्टेबल ताजाराम व कांस्टेबल राजेंद्र शामिल थे।

Labels: ,

नोखा रोड पर कार पेड़ से टकराई, एक कि मौत, कार में मिली अफीम

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। नोखा रोड पर गलत दिशा से आई एक स्विफ्ट कार पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। यह हादसा बीतीरात को नोखा रोड स्थित रॉयल इन फिल्ड शोरूम के सामने होना बताया जा रहा है। गंगाशहर थानाधिकारी नवनीत सिंह ने बताया कि बीतीरात को नोखा रोड रॉयल इन फिल्ड शोरूम के सामने रॉग साइड से आई हरियाणा नंबर की कार पेड़ से टकरा गई। इस कार में सवार एक युवक की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। मृतक की पहचान नोखा थाना क्षेत्र के जेगला निवासी रविन्द्र के रूप में हुई। वहीं घायल फुलासर बड़ा गांव निवासी मनोज था । जिसको पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन जब पुलिस अस्पताल पहुंची तो घायल अस्पताल से गायब हो गया। इस पर पुलिस को कुछ गड़बड़ लगा तो दुर्घटनाग्रस्त कार की तलाशी ली। इस तलाशी में कार से एक किलो दो सौ ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस ने इस अफीम को जब्त कर घायल आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया।

Labels: , ,

तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ी खबर: 48000 पदों पर होगी भर्ती परीक्षा,21 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। राजस्थान के लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म हो गया है। कर्मचारी चयन बोर्ड ने शिक्षक भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति जारी कर दी है। जिसके तहत प्रदेश में अब 48,000 पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इसके लिए 21 दिसंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। जो 19 जनवरी तक चलेगी। वहीं इसके बाद 25 फरवरी से 28 फरवरी तक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

लेवल-2 में बढ़े 1500 पद
दरअसल, 26 सितंबर 2021 को 15 हजार पदों पर आयोजित रीट लेवल-2 का पेपर आउट होने के बाद सरकार ने रद्द कर दिया था। इसके बाद CM गहलोत ने 2022 में कुल 31 हजार 500 पदों पर लेवल-2 की भर्ती निकाली। इसमें लेवल-2 के पुराने 15000 पद भी शामिल थे। लेकिन भर्ती विज्ञप्ति जारी होने के पहले सरकार ने एक बार फिर लेवल-2 के पदों को घटाकर लेवल-1 के पदों में बढ़ोतरी कर दी थी। इसके बाद प्रदेशभर के युवाओं ने सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक इसे लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। युवाओं के विरोध के बाद अब सरकार ने लेवल-2 में भी 1500 पदों की संख्या में इजाफा किया है।



जानिए- ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती प्रक्रिया

राजस्थान में ग्रेड थर्ड टीचर के कुल 48,000 पदों पर भर्ती होगी। इसमें लेवल-1 में 21,000 और लेवल-2 के 26,000 पद शामिल हैं।

लेवल-1 और लेवल-2 के लिए दो चरण में भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसमें पहले चरण की परीक्षा सिर्फ पात्रता के लिए, जबकि दूसरे चरण की परीक्षा का आयोजन टीचर्स के सिलेक्शन के लिए किया जाएगा।
23 और 24 जुलाई को आयोजित हुई पात्रता परीक्षा का रिजल्ट 29 सितंबर को जारी किया जा चुका है।
29 सितंबर को पास किए कैंडिडेट्स का टीचर्स के सिलेक्शन के लिए 25 से 28 फरवरी तक एक और भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जो सब्जेक्ट के आधार पर आयोजित की जाएगी।

जानें, क्या है लेवल-1 और लेवल-2?

राजस्थान में ग्रेड थर्ड टीचर्स के लिए लेवल-1 और लेवल-2 दो अलग-अलग परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें लेवल-1 की परीक्षा में सिर्फ एसटीसी किए हुए उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। इन्हें कक्षा 1 से 5वीं क्लास तक पढ़ाने का मौका मिलेगा। वहीं, लेवल-2 की परीक्षा के लिए सिर्फ बीएड डिग्रीधारी उम्मीदवार ही आवेदन कर सकेंगे। इन्हें कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों को पढ़ने का मौका मिलेगा। लेवल-1 और लेवल-2 दोनों ही परीक्षा के पेपर अलग अलग परियों में आयोजित किए जाएंगे।

रद्द की गई थी लेवल-2 की परीक्षा

दरअसल, राजस्थान में 31 हजार पदों के लिए 25 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों की पिछले साल सितंबर को रीट परीक्षा आयोजित कराई गई थी। इसके 36 दिन बाद रीट का रिजल्ट जारी कर दिया गया था। इसमें से 11 लाख चार हजार 216 को पात्र घोषित किया गया था।

इनमें लेवल-1 के लिए 3 लाख तीन हजार 604 और लेवल-2 के लिए 7 लाख 73 हजार 612 को पात्र घोषित किया गया था। भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद लेवल-2 के पेपर के लीक होने संबंधी विवाद में सरकार ने लेवल-2 की परीक्षा को रद्द कर दिया।


Labels: , ,

बीकानेर प्रेस क्लब की पत्रकार खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू, जिला कलेक्टर ने की शुरुआत, पहले दौर में ये रहे विजेता

बीकानेर बुलेटिन



उद्यमी धारणिया रहे विशिष्ठ अतिथि

बीकानेर, 14 दिसंबर। बीकानेर प्रेस क्लब की पत्रकार खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत बुधवार को डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में बैडमिन्टन प्रतियोगिता से हुई। 
शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल थे। उन्होंने कहा कि मीडिया प्रतिनिधि लोकतंत्र के चौथा स्तंभ के रूप में अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। इसके साथ आयोजित खेल पखवाड़ा फिट इंडिया व चिरंजीवी राजस्थान की परिकल्पना के मद्देनजर एक नवाचार है। उन्होंने कहा कि खेल के साथ हम फिट रहेंगे। अगर हम फिट रहेंगे तो स्वस्थ और प्रसन्न रहेंगे और हमारी कार्य क्षमता भी बढ़ेगी। कलाल ने कहा कि कलम के साथ खेल कौशल में पारंगत होने श्रेष्ठ है। उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण करवाने की बात भी कही। 

विशिष्ट अतिथि उद्यमी रामरतन धारणिया ने कहा कि खेल हमारे जीवन को अनुशासित करता है। हमारे व्यक्तित्व में सुधार के साथ आत्मविश्वास के स्तर में बढ़ौतरी एवं शारीरिक तथा मानसिक संतुलन बनाए रखने में मदद करता है। 

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हरिशंकर आचार्य ने कहा कि खबरों की प्रतिस्पर्धा तथा भागमभाग की जिन्दगी में इस प्रकार की प्रतियोगिता सुकून देने वाली है। इससे आपसी समन्वय,भाईचारे की भावना का भी विकास होता है। 


बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष जयनारायण बिस्सा ने कहा कि पत्रकार शारीरिक रूप से स्वस्थ और तदुरूस्त रहें, इसी प्रयोजन से खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इस पखवाड़े में बैडमिन्टन, शतरंज, कैरम, दौड़ और क्रिकेट के मुकाबलें होंगे। इनमें 70 खिलाड़ी अपना दमखम दिखा रहे हैं। उद्घाटन अवसर पर जार के प्रदेश उपाध्यक्ष भवानी जोशी, जिलाध्यक्ष श्याम मारू, सचिव विक्रम जागरवाल ने भी विचार रखे। बाद में अतिथियों ने सभी खिलाडिय़ों से परिचय लिया। कलाल ने बैडमिन्टन खेलकर विधिवत रूप से प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। आभार राजेश छंगाणी ने जताया। 

पहले दौर में ये रहे विजेता
संयोजक श्याम मारू ने बताया कि बैडमिन्टन के पहले राउंड में बुधवार को खेले गये मैचों में लक्ष्मण राघव, गुलाम रसूल, विजय जाजड़ा, सुमित व्यास, दिनेश जोशी, गिरीश श्रीमाली ने जीत दर्ज की। वहीं दूसरे दौर के मुकाबलों में गुलाम रसूल, सुमित व्यास, लक्ष्मण राघव व दिनेश जोशी ने अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। मारू ने बताया कि सेमीफाइनल व फाइनल के मुकाबले गुरूवार को खेले जाएंगे

Labels: ,

बीकानेर में इन 6 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 14 दिसम्बर। जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर 6 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित कर दिए गए हैं।  
औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक अनूप रावत ने बताया कि  दम्माणी धर्मशाला के पास मेडिकल कॉलेज रोड स्थित दिव्यांशु मेडिकोज का अनुज्ञापत्र 19 से 20 दिसम्बर (2 दिन) के लिए, पलाना स्थित श्री जय हनुमान मेडिकल स्टोर, केजी कॉम्प्लेक्स के सामने रानी बाजार स्थित श्री भगवती फार्मा, भूट्टों के चौराहे के पास इंदिरा कॉलोनी स्थित संध्या मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर, शर्मा कॉलोनी रानी बाजार स्थित श्री देव मेडिकोज का अनुज्ञापत्र 15 से 21 दिसम्बर (7 दिन) के लिए तथा सिद्ध आश्रम सादुल कॉलोनी स्थित एस. एस. फार्मा डिसटीब्यूटर्स का अनुज्ञापत्र 19 से 26 दिसंबर (7 दिन) के लिए निलंबित कर दिया गया हैं।

Labels:

यूथ फेस्टिवल आह्वान 2022 के दूसरे दिन एमजीएसयू में मची सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

बीकानेर बुलेटिन





आव्हान संस्कारों का हो, आह्वान एकता का हो : भंवर पुरोहित 

एमजीएसयू छात्र संघ द्वारा आयोजित इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल में गीत संगीत की लगी झड़ी



एमजीएसयू छात्र संघ द्वारा आयोजित इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल में आज का दिन सांस्कृतिक व साहित्यिक कार्यक्रमों के नाम रहा। छात्रसंघ अध्यक्ष लोकेंद्र प्रताप सिंह ने दूसरे दिन के अतिथि हिन्दु जागरण मंच के प्रांत संयोजक श्री जेठानंद जी व्यास और विप्र फॉउन्डेशन के प्रदेशाध्यक्ष श्री भंवर पुरोहित जी का शॉल व साफा पहनाकर स्वागत किया तो वहीं छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपिका शर्मा ने स्मृति चिन्ह देकर उनका अभिनंदन किया।

सांस्कृतिक आयोजनों की ओवरऑल प्रभारी डॉ मेघना शर्मा ने बताया कि यूथ फेस्टिवल के दूसरे दिन बुधवार को ड्रामा, वाद-विवाद, क्विज़, रंगोली, पोस्टर, गायन नृत्य व समूह नृत्य आदि प्रस्तुतियां हुईं। 

ड्रामा प्रतियोगिता में प्रो. अनिल कुमार छंगाणी व डॉ सीमा शर्मा निर्णायकगण के रूप में शामिल रहे तो वहीं इनके अलावा नृत्य प्रस्तुतियों की निर्णायक डॉ. मेघना शर्मा रहीं। आयोजन प्रभारी के रूप में डॉक्टर प्रगति सोबती व डॉ अभिषेक वशिष्ठ शामिल थे। नृत्य प्रस्तुतियों में एकल, डुएट व समूह नृत्य प्रस्तुतियां हुई। इसमें एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, डूंगर महाविद्यालय, महारानी सुदर्शन महाविद्यालय, बिनानी कॉलेज, नेहरू शारदा पीठ और मेज़बान संस्था एमजीएसयू के छात्र सम्मिलित हुए।

वाद-विवाद व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के आयोजन प्रभारी डॉ गौतम मेघवंशी और डॉ. संतोष कंवर शेखावत रहे जिसमें जिलेभर के महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 

यूथ फेस्टिवल के खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन प्रभारी डॉ यशवंत गहलोत के अनुसार आज फेस्टिवल के दूसरे दिन विभिन्न खेलों के सेमीफाइनल व फाइनल खेले गये।
अतिथि जेठानंद व्यास ने मंच से फेस्टिवल आयोजन के दौरान विद्यार्थियों के अनुशासित व्यवहार की  मुखर प्रशंसा की तो वहीं विप्र फाउंडेशन के भंवर पुरोहित ने युवा पीढ़ी से संस्कारों और सौहार्दपूर्ण एकता का आव्हान करने की मंच से बात की !
मीडिया प्रभारी डॉ॰ मेघना शर्मा ने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन प्रभार डॉ॰ ज्योति लखानी और अमरेश सिंह द्वारा संभाला गया तो वहीं गायन प्रतियोगिता के प्रभारी डॉ॰ प्रभु दान चारण व डॉ॰ लीला कौर रहे ।यूथ फेस्टिवल में विद्यार्थी वर्ग से मुख्य समन्वयक देवांशी सिंह और यशवर्धन रहे। 

डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर डॉ॰ अनिल कुमार दुलार के अनुसार तीसरे व अंतिम दिवस समापन समारोह में अतिथियों द्वारा विजेताओं को मंच से पुरस्कृत किया जाएगा और सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विश्वविद्यालय या महाविद्यालय को चल वैजयंती देकर सम्मानित किया जाएगा। 






                           

Labels:

मोटरसाइकिल सवार युवकों ने बस कंडक्टर पर लोहे की रॉड से किया हमला

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। रोडवेज बस कंडक्टर के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में बस कंडक्टर ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ सदर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 12 दिसंबर की रात को 10:25 बजे की बताई है। पुलिस के अनुसार नागौर रोडवेज बस डीपो परिचालक सौभाग्यपाल सिंह ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि अम्बेडकर सर्किल से करीब 50 मीटर आगे दो मोटरसाईकिलों पर चार-पांच लड़के आये और उसे गिराकर लोहे की रॉड पर उस पर हमला कर दिया। इस हमले में उसके सिर, बांये हाथ व दोनों पैरों में गंभीर चोटें आई। आरोप है कि आरोपियों ने लोहे की रॉड से उसका मोबाइल भी तोड़ दिया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Labels:

गंगाशहर के युवक का तोड़ा हाथ, कैंटीन संचालक ने की मारपीट

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। चाय का ठेला चलाने वाले युवक के साथ कैंटीन संचालक ने मारपीट की, जिससे उसका हाथ टूट गया। सदर पुलिस के अनुसार, पीडि़त सुजानदेसर निवासी आकाश पुत्र श्यामसुंदर गहलोत ने बताया कि वह चाय का ठेला चलाता है। पीबीएम अस्पताल में आने वाले लोगों एवं कॉल पर बुलाने पर चाय देने जाता है। पीबीएम में ठेके पर कैंटीन सहीराम डेलू ने ले रखी है। उसने ट्रोमा सेंटर में चाय देने से मना किया। मंगलवार को पीबीएम अस्पताल में महाराज एमआरआइ सेंटर में चाय देने जा रहा था, तब सहीराम, सोनू भुट्टा, बाबूलाल डेलू व तीन-चार अन्य ने मारपीट की। उसका हाथ तोड़ दिया। आरोपियों ने उसकी जेब से 3900 रुपए निकाल लिए। पीडि़त ने बताया कि आरोपी सहीराम ने मारपीट करने के बाद धमकाया। उसने कहा कि इस बार तो छोड़ रहा हूं, लेकिन अगली बार नहीं छोडूंगा। आरोपी उसे बार-बार धमका रहा था। मंगलवार को एमआरआई सेंटर जाते समय बीच रास्ते में रोककर पीटा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Labels: ,

गाड़ी पलटी, पेड़ से टक्कर, पति पत्नी को पहुँचाया अस्पताल

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। सातलेरा से बिग्गा के बीच हाइवे पर बीकानेर जा रही एक गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। गाड़ी में एयू बैंक जा रहे थे उनकी पत्नी व बच्चा चोटिल हो गए है। रेलवे विभाग के सीताराम गोदारा सहित टीम शितलनगर की ओर जा रहे थे। गोदारा ने गरीब सेवा संस्थान के रामकिशन सहू को जानकारी दी। मौके पर सरपंच जसवीर सारण भी पहुंच गए व गाड़ी से तीनों सवारों को बाहर निकाला गया। संस्थान की एम्बुलेंस में तीनों को श्रीडूंगरगढ़ राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया गाड़ी सवार मेंहदीपुर बालाजी से दर्शन करके बीकानेर को लौट रहे थे। गाड़ी की स्पीड इतनी तेज थी कि पेड़ को उखाड़ कर गाड़ी ने पलटा खाया।

Labels: ,

राजू ठेहट हत्याकांड में दो और आरोपी गिरफ्तार, हत्याकांड में अब तक 11 बदमाश हो चुके गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



सीकर में गैंगस्टर राजु ठेहट मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों आरोपियों ने ही शूटर्स को संसाधन उपलब्ध करवाए थें। पुलिस ने भिवाड़ी अलवर के सरजीत सिंह और नीमकाथाना के रहने वाले गुलझारी उर्फ जीएल को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इन दोनो आरोपियों ने ही शूटर्स को संसाधन दिलवाये थे। मामले में अब तक 11 आरोपी गिरफ्तार हो चुके है। पूर्व में पुलिस 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जिनमें से तीन आरोपियों को जेसी करवा दिया गया था। वहीं पांच आरोपियों को चार दिन के रिमांड पर भेजा गया है। पहले गिरफ्तार हो चुके गणेश शकील और राकेश को जेसी भेज दिया है तो विक्रम, मनीष, जतिन, सतीश, मुकेश चार दिन की पुलिस रिमांड पर है।

Labels:

फेसबुक यूजर ने चाइल्ड पोनोग्राफी वीडियो किया वायरल, मामला दर्ज

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। जिले में चाइल्ड पोनोग्राफी का एक और मामला सामने आया है। इस बार मामला जसरासर थाने में दर्ज कराया गया है। यह मामला भी एनसीआरबी की ओर से मिली शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है। शिकायत में एनआरसीबी ने पुलिस ने सोशल मीडिया एकाउंड संबंधी पीडीएफ फाइल, संदिग्ध व्यक्ति एवं घटना से संबंधित सूचनाएं भेजी है। एनसीआरबी को सूचना मिली थी कि जसरासर थाना क्षेत्र से एक फेसबुक यूजर ने चाइल्ड पोनोग्राफी से सम्बंधित वीडियो वायरल किया है। उक्त मामले की जांच नोखा थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद को सौंपी गई है। बता दे कि बीकानेर में पिछले दिनों में करीब आधा दर्जन मुकदमें किए गए हैं जो चाइल्ड पोनोग्राफी के साथ पोनोग्राफी को सोशल मीडिया पर वायरल करने से जुड़े है।

Labels: ,