Thursday, January 5, 2023

अवैध बंदूक के साथ एक को किया गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। अवैध बंदूक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। मामला रणजीतपुरा से जुड़ा है। इस सम्बंध में हैड कांस्टेबल भूपेन्द्र सिंह को सूचना मिली थी कि कोई अज्ञात व्यक्ति सड़क पर बंदूक लिए खड़ा है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम 20 एसएमडी मीरणवाला पहुंची। जहां पर शोकत खां नाम का व्यक्ति हाथ में बंदूक लिए खड़ा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व्यक्ति से बंदूक के लाइसेंस के बारे में पुछा तो उसने नहीं होना बताया। पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया और बंदूक को अपने कब्जे मे लिया है। पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Labels: ,

गंगाशहर में बंद मकान में चोरों की सेंधमारी

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर। बंद मकान के ताले तोड़कर सामान चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में गंगाशहर पुलिस थाने में मंजू देवी ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना छलाणी पैलेस के पास रामदेव नगर में 27 दिसम्बर की रात से 28 दिसम्बर सुबह सात बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में प्रार्थिया ने बताया कि 27 दिसम्बर को उसका छोटा बेटा मकान के ताला लगाकर गया था। सुबह जब आकर देखा तो चौंक गया कि ताले टूटे हुए। जिसके बाद प्रार्थिया का बेटे ने घर में जाकर देखा तो पाया कि घर से सोने, चंदी के गहने और नकदी रूपए चोरी हो गए। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Labels: ,

थैंक्यू कलेक्टर अंकल: कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों के लिए सर्दी ज्यादा के कारण बढ़ी छुटियाँ

बीकानेर बुलेटिन



कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों के लिए शीतकालीन अवकाश सात जनवरी तक बढ़ाया

बीकानेर, 5 जनवरी। सर्दी के भीषण प्रकोप को देखते हुए जिले में संचालित समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में कक्षा आठवीं तक के समस्त विद्यार्थियों के लिए शीतकालीन अवकाश की अवधि 7 जनवरी तक बढ़ाई गई है। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। आदेश अनुसार इस दौरान समस्त विद्यालयों के कार्मिक और शिक्षक, विभागीय समयानुसार उपस्थिति देना सुनिश्चित करेंगे।

Labels:

15 जनवरी तक पुलिस लाइन बीकानेर में अपनी उपस्थिति देना अनिवार्य, नियुक्ति आदेश जारी

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर, 5 जनवरी। कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 में कॉन्स्टेबल सामान्य पद पर जिले में अंतिम रूप से चयनित 150 अभ्यर्थियों में से 125 अभ्यर्थियों का सत्यापन पूर्व सही पाए जाने पर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा नियुक्ति आदेश जारी किए गए हैं।

उपमहानिरीक्षक पुलिस एवं पदेन जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने बताया कि चयनित 125 अभ्यर्थियों को नियुक्ति आदेश में दिए गए निर्देशों के अनुसार संपूर्ण तैयारी कर 15 जनवरी 2023 तक रिजर्व पुलिस लाइन बीकानेर में अपनी उपस्थिति देना अनिवार्य है। अभ्यर्थी नियुक्ति आदेश राजस्थान पुलिस की वेबसाइट पर https://bikanerpolice.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं।

Labels:

अपनी ही राइफल से खुद को मारी गोली, सेना के हवलदार ने की आत्महत्या

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। बीकानेर में सेना की छावनी में एक जवान ने सर्विस गन से खुद को गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे, तब तक जवान दम तोड़ चुका था। उसने सुसाइड से पहले रजिस्टर में सुसाइड नोट भी लिखा था, जो पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया बीकानेर में जयपुर रोड पर स्थित सैन्य छावनी में तैनात हेड कांस्टेबल मनदीप सिंह के पास एक कोच का जिम्मा था। पिछले कुछ समय वो डिप्रेशन में था। सदर थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि मनदीप सिंह ने सुसाइड से पहले रजिस्टर में उसने लिखा कि में डिप्रेशन में हूं और इसीलिए जीवन त्याग रहा हूं।उसका शव फिलहाल मिल्ट्री हॉस्पिटल पहुंचाया गया है, जहां से पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाएगी। सिंह ने बताया कि जवान ने किसी भी व्यक्ति विशेष पर किसी तरह का कोई आरोप नहीं लगाया है। डिप्रेशन में होने के कारण ही उसने स्वयं का जीवन त्याग दिया। फिलहाल पुलिस उसके पोस्टमार्टम करवा रही है और परिजनों को सूचना देकर बुलाया जा रहा मनदीप गुरदासपुर पंजाब का रहने वाला है और काफी समय से सेना में है। माना जा रहा है कि घर पर नहीं जा पाने के कारण वो डिप्रेशन में था। हालांकि अधिकृत तौर पर ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई है। मनदीप 36 साल का था।

Labels:

अज्ञात व्यक्ति का मिला शव,नही हुई शिनाख्त

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। बीछवाल थाना क्षेत्र में गुरुवार अलसुबह एक व्यक्ति का शव मिला। जिसको पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। थानाधिकारी महेन्द्रदत्त ने बताया कि मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई। उन्होंने बताया कि पुलिस मोटर ड्राइविंग स्कूल के आसपास एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा था। जिसको एम्बुलेंस से पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस प्रथमदृष्या हार्ट अटैक से मौत होना मान रही है। फिलहाल मृतक की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है।

Labels:

डबल मर्डर आरोपी सोमवीर को पुलिस ने दबोचा

बीकानेर बुलेटिन



हरियाणा के गुरुग्राम में दो जनों की हत्या करके फरार हुए एक युवक को बीकानेर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसका सीधा संबंध लोरेंस बिश्नोई गैंग और काला जठेड़ी गैंग से बताया जा रहा है। उसके कब्जे से एक लंबी बंदूक भी बरामद की गई है।

बीकानेर पुलिस को सूचना मिली थी कि गुरुग्राम में डबल मर्डर केस में आरोपी सोमवीर उर्फ सोनू जाट फरार है। सोमवीर के बीकानेर आने का इनपुट मिलने के बाद से डीएसटी टीम सक्रिय थी। कोटगेट और बीछवाल पुलिस को भी सक्रिय हुई। इन दोनों थानों ने मिलकर ही सोमवीर को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से एक बड़ी बंदूक भी मिली है। सोमवीर के खिलाफ गुरुग्राम में ही मामला दर्ज है। वहां उसके खिलाफ हत्या के साथ ही आर्म्स एक्ट का मामला भी दर्ज है। उस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 302,201,148,149,120बी भादस, 3/25 (1-बी)(ए) आर्मस एक्ट के मामले दर्ज है।

उसकी गिरफ्तारी के संबंध में गुरुग्राम पुलिस को भी सूचना दी गई है। बीकानेर में हथियार जब्त होने पर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का एक और मामला दर्ज हो सकता है। उसे बीकानेर अदालत में पेश करने के बाद ही गुरुग्राम पुलिस के हवाले किया जा सकता है। बीकानेर पुलिस उसकी आपराधिक कुंडली तैयार करने में लगी हुई है। डबल मर्डर और आर्म्स एक्ट के अलावा भी उसके खिलाफ दर्ज मामलों की जानकारी ली जा रही है। पुलिस को आशंका है कि उसका सीधा संबंध लोरेंस बिश्नोई गैंग और काला जठेड़ी गैंग से जुड़ा हुआ है। इस गैंग के सदस्यों के बीकानेर में सक्रिय होने से चिंतित पुलिस अब सख्त कार्रवाई में लगी हुई है।

Labels: ,

फायरिंग के बाद भागे बदमाश दोस्तों को दे गए हथियार, दो गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर में जगह-जगह हो रही फायरिंग के बाद अब पुलिस ने एक बार फिर अवैध हथियारों की धरपकड़ शुरू कर दी है। जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस और बीछवाल पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को बीकानेर में पंचशती सर्किल पर फायरिंग करने वाले युवक को भी पुलिस ने हथियार के साथ दबोच लिया है।

पंचशती सर्किल पर मंगलवार को हुई फायरिंग की घटना को देखते हुए अवैध हथियारों व बदमाशों की धरपकड के लिए टीम गठित की गयी थी। इस टीम ने बुधवार को जेएनवीसी थाने के क्षेत्र में दो बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए दो अवैध पिस्टल बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों के साथियों ने मंगलवार देर रात पंचशती सर्किल पर फायरिंग की। इस मामले में नामजद आरोपी राजवीर सिंह ऊर्फ चुकी ऊर्फ चुक्सा, विनय प्रताप सिंह ने फायरिंग के बाद अवैध हथियार पिस्टल को अपने साथियों ओमप्रकाश भादू व जयप्रकाश बिश्नोई को देकर फरार हो गये थे। जिनकी तलाश के लिए विशेष टीमें गठित कर तलाश की जा रही है।

टीम ने जोधपुर-जयपुर बाईपास के पास से आरोपी जयप्रकाश विश्नोई उम्र 26 साल को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल बरामद की गई। जोधपुर-जयपुर बाईपास के पास से आरोपी ओमप्रकाश जाट उम्र 29 वर्ष को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से भी एक अवैध देसी पिस्टल बरामद की है।

इस कार्रवाई में जेएनवीसी के थानाधिकारी महावीर प्रसाद, सदर थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह, एएसआई राधेश्याम, हेड कॉन्स्टेबल विजय सिंह, दीपक यादव, दिलीप सिंह, रोहिताश, कॉन्स्टेबल सूर्य प्रकाश, देवेंद्र, प्रभूराम, गणेश, प्रभुराम, गणेश, राकेश, रामावतार आदि की विशेष भूमिका रही। साइबर ब्रांच के सहयोग से ही पुलिस ने आरोपियों को दबोचा है। साइबर ब्रांच के दीपक यादव की भूमिका सबसे ज्यरादा रही।

Labels: ,