Thursday, March 18, 2021

हंदा में खुलेगा राजकीय महाविद्यालय देशनोक बनेगी उप तहसील-मंत्री भाटी

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 18 मार्च। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने देखनोक में उप तहसील कार्यालय खोलने पर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया है। साथ ही उन्होंने सभी देशनोक नगरपालिका क्षेत्रवासियों को इसके लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

क्षेत्रवासियों ने राजकीय महाविद्यालय श्रीकोलायत को स्नातकोत्तर (PG) स्तर पर क्रमोन्नत करने पर भी मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत तथा लोकप्रिय विधायक व उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया है। भाटी ने कहा कि क्षेत्र के सभी युवाओं विद्यार्थियों को कोलायत में ही पीजी करने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा आज राजस्थान विधानसभा में बजट 2021-22  वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बीकानेर जिले के विकास के लिए अनेक अविस्मरणीय घोषणा की गई है। इसमें हदां, (श्रीकोलायत) में नवीन राजकीय महाविद्यालय खोलना,राजकीय महाविद्यालय श्रीकोलायत को स्नातक से स्नातकोत्तर (PG) स्तर में क्रमोन्नत करने, नोखा में नवीन राजकीय कन्या महाविद्यालय खोला जाना शामिल है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा  राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर में स्नातक स्तर पर संगीत व गृह विज्ञान विषय खोलने की घोषणाएं शामिल है।

जिले में उच्च शिक्षा में दी गई सौगात के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत और उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी का बीकानेर के आमजन की ओर से हार्दिक आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया गया है। 

Labels:

बीकानेर:खेतेश्वर जी महाराज के मंदिर का अठारहवाँ प्रतिष्ठा दिवस 19 -20 मार्च को

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। श्री खेतेश्वर जी महाराज के मंदिर का अठारहवाँ प्रतिष्ठा दिवस कोरोना काल के चलते कोविड 19 की पालना के साथ 19 -20 मार्च को श्री खेतेश्वर नगर गंगाशहर में मनाया जाएगा।कार्यक्रम की जानकारी देते हुए एडवोकेट नरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया गुरुवार को शामसंत श्री श्री 1008 खेताराम जी राजपुरोहित परमार्थ प्रन्यास ने श्री खेताराम जी के परम् शिष्य पीठाधीश्वर श्री ब्राह्म सावित्री सिद्ध पीठ एवं गद्दीपति ब्रह्मधाम आसोतरा श्री तुलसाराम जी महाराज का मंदिर प्रांगण  में पधारने पर प्रन्यास के अध्यक्ष मनफूल सिंह आडसर ने स्वागत किया। इस अवसर पर श्री कुंदन सिंह महामंत्री कोषाध्यक्ष एडवोकेट नरेन्द्र सिंह सहित  समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। शुक्रवार की सुबह यहां प्रतिष्ठा दिवस के कार्यक्रम शुरू होगो।। जिसमे धर्म ध्वजा चढ़ाई जाएगी और  हवन आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे।  देश भर से उनके अनुयायी  भाग लेंगे शुक्रवार को सुबह पहुच रहे हैं।



Labels: ,

बच्छ ने जन्मदिन पर पौधारोपण कर की अनूठी पहल

बीकानेर बुलेटिन




जन्मदिन पर पौधारोपण करने की अनूठी पहल अंतर्राष्ट्रीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा बीकानेर व गौतम नारायण सेना एक सौ आठ (108) सेवा संस्थान गंगाशहर बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में माणक बच्छ के जन्मदिवस पर पौधारोपण कर लोगों को प्रकृति के संरक्षण का संदेश दिया है। यह कार्यक्रम सार्वजनिक स्थानों में किया गया।

पौधारोपण कार्यक्रम में माणक बच्छ ने कहा कि हर व्यक्ति जन्मदिन पर और अन्य कार्यों पर लाखों रुपए खर्च करता है यह फिजूल खर्ची कम करके हमें प्रकृति के प्रति जागरूक होकर अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए इस मौके पर उपस्थित सभी महानुभावों ने भी अपने जन्मदिन पर पौधारोपण करने का संकल्प लिया।


अंतर्राष्ट्रीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा युवक संघ बीकानेर जिलाध्यक्ष प्रहलाद जोशी ने कहा कि दीपावली पर कालाबाजारियों द्वारा चाईनीज पटाखों से बेचें जाते हैं जिससे प्रदूषण होता है और लोगों को सांस लेने में तकलीफ होती है।



 
प्रदूषण भरे वातावरण में चारों ओर धुआं ही धुआं हो जाता है। इस वजह से  मन में ख्याल आया कि प्रदूषण से बचने और प्रकृति की सुंदरता को बचाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जन्मदिन पर पौधारोपण के लिए प्रेरित करेंगे।

प्रहलाद जोशी ने कहा कि आधुनिक युग में पर्यावरण का विनाश हो रहा है पेड़-पौधे ही धरती का श्रृंगार हैं। मनुष्य के भौतिकवादी होने के कारण प्रकृति का आवश्यकता से अधिक दोहन किया जा रहा है। जिसके कारण पर्यावरण को काफी नुकसान हो रहा है हमें पर्यावरण को बचाने के लिए सामाजिक संगठनों के द्वारा अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाकर उनकी देखभाल करनी चाहिए हम पेड़-पौधों के बिना जीवन की कल्पना मात्र भी नहीं कर सकते।

पवन पंचारिया ने कहा कि पेड़-पौधों की कमी के चलते पर्यावरण भी असंतुलित हो रहा है। इसलिए प्राकृतिक आपदाओं से बचने व पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में पेड़ लगाने चाहिए।


 
नन्दकिशोर जाजडा़ ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को खुशी के अवसर पर कम से कम एक पेड़ लगाकर उसकी देखभाल अवश्य करनी चाहिए। अवसर पर 5 पेड़ लगाकर उनकी देखभाल करने की शपथ ली। वक्त बहुत कम है, जोर लगा लो कुछ पौधा हम भी लगाते हैं कुछ तुम भी लगा लो मिलकर पौधे लगाओ जीवन में खुशियां लाओ वृक्ष हैं जहां समृद्धि है वहां ये तमाम संदेश अंतर्राष्ट्रीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा व गौतम नारायण सेना एक सौ आठ (108)  सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने देते हुए कहा मानसून में पौधरोपण करने का अच्छा अवसर होता है। इसके लिए हर नागरिक को सहयोग करना चाहिए।


 
पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधा होना आवश्यक है। इसके लिए पूरा समाज जागृत हो हर स्तर पर पौधरोपण का कार्यक्रम चले तो हम लोग पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने में सफलता प्राप्त कर सकते हैं इस दौरान मगन पाणेचा, नेमचंद, दिनेश जोशी, पवन उपाध्याय, एडवोकेट शिवराज पंचारिया, घनश्याम, लक्ष्मण उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

Labels:

बीकानेर महिला के साथ मारपीट स्त्रीलज्जा भंग करने का मामला दर्ज

बीकानेर बुलेटिन



मारपीट करने और स्त्रीलज्जा भंग करने का मामला सामने आया हैं। इस सम्बंध में प्रार्थिया ने जामसर थाने में मकबूल,अरशद,बंशीरा,आमीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया हैं। घटना जलालसर में 14 मार्च की शाम करीब छ से सात बजे की है। प्रार्थिया ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि आरोपियों ने एकराय होकर मारपीट की। जब प्रार्थिया ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसके कपड़े फाड़कर स्त्रीलज्जा भंग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

वहीं कोलायत थाने में प्रार्थिया ने पेमाराम,रूपादेवी,प्रभुसिंह, भंवरी कंवर,कालुराम के खिलाफ गाली गलौच करने और स्त्रीलज्जा भंग करने का मामला दर्ज करवाया हैं। घटना 16 मार्च की शाम करीब सात बजे कोलायत की हैं। प्रार्थिया ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपियों ने उसके साथ गाली गलौच की ओर मना करने पर स्त्री लज्जा भंग करते हुए अभद्रता की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।



Labels: ,

बीकानेर: कल गंगाशहर सहित इन इलाकों में बत्ती गुल

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। विद्युत उपकरणों के रख रखाव के चलते शुक्रवार को दोपहर 2:30 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली काटी जाएगी। सहायक अभियंता के अनुसार गंगाशहर के वसुंधरा नगर, रिलायंस ऑफिस क्षेत्र, आशीष भवन, हंसा गेस्ट हाउस, बाफना स्कूल व आचार्य तुलसी समाधि क्षेत्र बिजली गुल रहेगी।



Labels:

विधायक बिश्नोई ने नोखा में राजकीय कन्या महाविद्यालय खोलने की पुर जोर मांग की

बीकानेर बुलेटिन








पांचू में  राजकीय महाविद्यालय खोलने एवं नवम्बर 2019 में उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा की गई घोषणा लागू नही होना का मुद्दा भी उठाया
 


नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने आज  राजस्थान विधानसभा के प्रक्रिया तथा कार्य-संचालन संबंधी नियम 295 के तहत नोखा में कन्या महाविद्यालय खोलने, पांचू में महाविद्यालय खोलने एवं मांगीलाल बागड़ी महाविद्यालय में स्नातक व स्नातकोत्तर में नए विषय खोलने की मांग उठाई । 



विधायक बिश्नोई ने कहा कि  मांगीलाल बागड़ी राजकीय महाविद्यालय नोखा की स्थापना सन् 1996 में हुई थी । वर्तमान में इस काॅलेज में लगभग 3000 विद्यार्थी अध्ययनरत है, जिनमे से 1300 छात्राएं है । यह महाविद्यालय बीकानेर संभाग के ग्रामीण क्षेत्र में सबसे बड़ा महाविद्यालय है ।  नोखा में कन्या महाविद्यालय की लंबे समय से मांग की जा रही है, किन्तु अभी तक इस दिशा में कोई प्रगति नहीं हो पाई है । कन्या महाविद्यालय के लिए भूमि वर्तमान काॅलेज के बगल में आरक्षित है तथा संपूर्ण भवन बनाकर देने के लिए दानदाता तैयार है । इसलिए सरकार  से हमारी मांग है कि नोखा में महिला महाविद्यालय की स्वीकृति किया जाए और  साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में पांचू पंचायत समिति मुख्यालय पर राजकीय महाविद्यालय खोला जाये । 




नवम्बर 2019 में उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा की गई घोषणा लागू नही होना का मुद्दा उठाया

विधायक बिश्नोई ने कहा कि 27 नवम्बर 2019 कों मांगीलाल बागड़ी राजकीय महाविद्यालय छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन समारोह  में भागे लेने आये उच्च शिक्षा मंत्री श्री भंवरसिंहजी भाटी आये थे उस दिन  घोषणा की थी कि मांगीलाल बागड़ी राजकीय महाविद्यालय में स्नातकोतर में एम.काॅम. व्यवसाय प्रबंधन एवं एम.एस.सी वनस्पतिशास्त्र नये विषय खोलने एवं एसएफएस में चल रहे एम.एस.सी. रसायन शास्त्र, एम.ए. समाजशास्त्र को राजकीय विषय घोषित करने तथा स्नातक में भूगोल, गृहविज्ञान, अंग्रेजी साहित्य नये विषय खोलने की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं हुई है । सदन के माध्यम से सरकार से मांग है कि कि  उपरोक्त सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए ।

Labels:

"कर्तव्य बीकानेर" का हुआ आगाज, महापौर ने की शुरुआत

बीकानेर बुलेटिन






स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 एवं शहर में प्रभावी सफाई व्यवस्था तथा आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने "कर्तव्य बीकानेर" अभियान की शुरुआत की है। महापौर ने आज फड़ बाजार से इसकी शुरूआत की हैं। महापौर के इस अभियान में निगम के कर्मचारी और कई संगठनों के लोग मौजूद रहें। इस दौरान खुद महापौर ने भी फड़ बाजार सड़क हाथों में झाडू थामें सफाई की।

18 मार्च से 22 मार्च तक चलने वाले इस अभियान का शुभारम्भ फड़ बाजार से किया गया, केंद्र सरकार के तत्वाधान में नगर निगम द्वारा संचालित डे-एनयुएलएम् योजना के स्ट्रीट वेंडर्स (फुटकर विक्रेताओं) के साथ महापौर, आयुक्त , उपयुक्त, निगम के आला अधिकारी , नगर निगम के कर्मचारी एवं पार्षद गण मिलकर श्रमदान करेंगे।

कर्तव्य बीकानेर के अंतर्गत 19 मार्च को इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट साइंस कॉलेज के साथ मूर्ती सर्किल जय नारायण व्यास कॉलोनी बीकानेर , 20 मार्च को नेहरु शारदापीठ के साथ जस्सूसर गेट , 21 मार्च को विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं के साथ सार्दुल सिंह सर्किल तथा 22 मार्च को कई संगठनों के साथ गंगाशहर मुख्य बाजार में अभियान के तहत सफाई का कार्य किया जाएगा।


कर्तव्य बीकानेर सिर्फ एक सफाई अभियान नहीं है, कर्तव्य बीकानेर का मकसद शहर वासियों में बीकानेर की स्वच्छता के प्रति जागरूक करना हैं। आमजन में यह सन्देश देना है की स्वच्छ बीकानेर हम सबका कर्तव्य होना चाहिए।


Labels:

गंगाशहर: घर वाले थे शादी में,चोरों ने उड़ाया लाखों का सामान

बीकानेर बुलेटिन



आतंक लगातार जारी है। शहर में दर्जनों मोटरसाइकिल दिनदहाड़े चोरी हो जाती है तो किसी के घर से लाखों रुपये का सामान उड़ा दिया जाता है। बरहाल ऐसा ही एक मामला 7 मार्च का सामने आया पीड़ित निखिल जोशी ने गंगाशहर थाने में मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि उसका परिवार शादी में गया हुआ था और वापस लौटने पर घर में लाखों रुपये का सामान चोरी हो गया। शहर के गंगाशहर थानान्तर्गत नई लेन गंगाशहर से अज्ञात चोरों ने बंद मकान में सैंधमारी कर लाखों रूपये का सामान चुरा ले गये।


पीड़ित के अनुसार अज्ञात चोरों ने चांदी के चम्मच, भगवान की मूर्तियां,डेढ किलों के करीब चांद की गाय,अंगूठी,चूडी, रखड़ी, लॉकेट,कान के झूमके,छल्ला,सात हजार की नकदी सहित कई सोने-चांदी के सामान चुरा ले गये। इसके अलावा एक,दो, पांच, दस और बीस रूपये के नये नोटों की 25 हजार रूपये की गड्डियां भी ले गये।



Labels: ,

Coronavirus : देश में 102 दिन बाद कोरोना के रिकॉर्ड 35 हजार नए केस आए, अबतक 1.60 लाख गई जान

बीकानेर बुलेटिन




नई दिल्ली: कोरोना संकट एक बार फिर देश में अपने पैर पसार रहा है. इस साल 102 दिन बाद रिकॉर्ड पहली बार 35 हजार से ज्यादा कोरोना केस आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 35,871 हजार नए कोरोना केस आए और 172 लोगों की जान चली गई है. हालांकि 17,741 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले 5 दिसंबर 2020 को 36,011 कोरोना केस दर्ज किए गए थे.

ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 14 लाख 74 हजार 605 हो गए हैं. कुल एक लाख 59 हजार 216 लोगों की जान जा चुकी है. एक करोड़ 10 लाख 63 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं. देश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 2 लाख 52 हजार 364 हो गई है यानी कि इतने लोग अभी कोरोना संक्रमित हैं.


कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है. रिकवरी दुनिया में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा भारत में हुई है. मौत के मामले में अमेरिका, ब्राजील और मैक्सिको के बाद भारत का नंबर है.

Labels: ,

बीकानेर: विवाहिता से पति ने की जबरदस्‍ती, पति के भाई ने किया बलात्‍कार मामला दर्ज

बीकानेर बुलेटिन





विवाहिता से पति ने की जबरदस्‍ती, पति के भाई ने किया बलात्‍कार, एक युवती की जबरन शादी, इच्‍छा के खिलाफ पति दवारा शारीरिक संबंध बनाना तथा पति के भाई दवारा बलात्‍कार किये जाने व विवाहिता को घर से उठा ले जाने की धमकी देने का मामला सामने आया है।  

पीडिता ने नोखा थाना पुलिस को बताई रिपोर्ट के अनुसार उसकी शादी छलकपट पूर्वक सेरूणा गांव के निवासी गणेशाराम से करवा दी गई। आरोपी गणेशाराम ने उसकी इच्‍छा के खिलाफ उससे शारीरिक संबंध बनाये, साथ ही गणेशाराम के भाई पायाराम ने भी उसका जबरन बलात्‍कार किया। पीटा तथा घर से उठा ले जाने की धमकी दी।


पुलिस ने इस मामले में सेरुणा गांव निवासी गणेशाराम पुत्र भैराराम, पायाराम पुत्र भैराराम तथा तीन अन्‍य लोगों सहित मान्‍याणा  गांव निवासी रामस्‍वरूप पुत्र नंदराम, भंवरलाल पुत्र रामलाल, पलाना निवासी ओमप्रकाश पुत्र सुखराम के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 377, 417, 323, 406 व 120बी के तहत मामला दर्ज किया है।

Labels: ,

बीकानेर वासियों को जल्द ही मिलेगी नई मेडिसिन विंग की सौगात

बीकानेर बुलेटिन



आज बीकानेर जिला उद्योग संघ के सभागार में श्रीमती सी.एम. मूंधडा चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से पीबीएम हॉस्पिटल परिसर में मेडिकल विभाग के 400 बैड के अस्पताल निर्माण की विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट व कार्ययोजना को अंतिम स्वरुप प्रदान करने हेतु सरदार पटेल मेडिकल कोलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. एल.ए. गौरी की अध्यक्षता में बैठक हुई |

बैठक में आर्किटेक्ट इंजीनियर कुणाल ने पावर प्रजेंटेशन द्वारा प्रस्तावित भवन प्लान प्रस्तुत किया | जिस पर पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. परमेन्द्र सिरोही, मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. बी.के. गुप्ता, वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. संजय कोचर, डॉ. सुरेन्द्र वर्मा, डॉ. रोहिताश कुलरिया, डॉ. मोहन सिंह, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता दीपक बंसल, जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता अशोक गोयल एवं ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी के.एल. मूंधड़ा, ट्रस्टी डी.के. मूंधड़ा, बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, तकनीकी विशेषज्ञ इंजीनीयर एस. एन. स्वामी, बीकानेर फाऊंडेशन के सचिव कमल कल्ला, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल सचिव वीरेंद्र किराडू, योगाचार्य विनोद जोशी ने विचार विमर्श कर प्रस्तावित नक्शे व भवन निर्माण कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया |


सी.एम. मूंधड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी के. एल. मूंधड़ा ने बताया कि प्रस्तावित अस्पताल भवन में 50 बैड के लग्जरी कोटेज, 8 वार्ड, 40 बैड का आईसीयू, 2 आईसोलेशन वार्ड, ट्रेनिंग होल, 8 डॉ. चेंबर, कार पार्किंग एरिया, रोगियों की सुविधा के लिए 4 लिफ्ट, 4 सीढियां, रेम्प, 2 लाख लीटर का अंडरग्राऊंड वाटर टेंक, ओवर हेड वाटर टेंक, फायर फाइटिंग सिस्टम, जेनरेटर सेट रूम व रोगियों के लिए केन्टीन का निर्माण करवाया जाएगा | बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि पीबीएम हॉस्पिटल परिसर में बनने वाले मेडिकल विंग का एमओयू पूर्व में जयपुर में किया जा चुका है और जल्द ही इस मेडिकल विंग का कार्य भी शुरू किया जा सकेगा और बीकानेर के मेडिकल क्षेत्र के इस विकास में मूंधड़ा परिवार का सहयोग अनुकरणीय और अविस्मरनीय रहेगा | इस अवसर पर मेडिकल अधिकारियों ने भामाशाह के.एल. मूंधड़ा का स्वागत किया| इस अवसर पर हनुमान झंवर, नरेश मित्तल, पार्षद आदर्श शर्मा, कुन्दनमल बोहरा, महेंद्र गट्टानी, किशन मूंधड़ा, मनीष तापड़िया आदि उपस्थित हुए |

Labels:

बीकानेर: 5वीं तक के बच्चे होंगे प्रमोट, 6 से 11कक्षाओं की परीक्षा तिथि घोषित

बीकानेर बुलेटिन




कोविड-19 से उत्‍पन्‍न परिस्थितियों को देखते हुए सरकार ने स्‍थानीय परीक्षाओं के बारे में संवेदनशीलता से निर्णय लेते हुए कक्षा 1-5 तक के विद्यार्थियों को स्‍माईल-1, स्‍माईल-2 एवं आओ घर से सीखें कार्यक्रम के तहत किये गये ऑकलन के आधार पर अगली कक्षा में प्रोन्‍नत किया जायेगा। 


कक्षा 6 एवं 7 की परीक्षा 15-22 अप्रैल तक विद्यालय स्‍तर पर, कक्षा 9 व 11 की परीक्षा 6-22 अप्रैल तक जिला स्तर पर एवं कक्षा 8 की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर आयोजित की जायेगी।

कक्षा 6,7,9 व 11 का परिणाम 30 अप्रैल को घोषित किया जायेगा एवं आगामी कक्षाओं में प्रवेश 1 मई से प्रारम्‍भ होगा।



Labels: