Friday, October 14, 2022

दीपावली पर सजेंगे मुख्य दरवाजे और सर्कल्स, सुसज्जित बाजारों को मिलेंगे पुरस्कार, सजाएंगे विशाल रंगोली, दीपदान, पहली बार होगी सामूहिक आतिशबाजी

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 14 अक्टूबर। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि दीपावली के दौरान शहर की सफाई और सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था को चाक चौबंद रखा जाएगा। प्रत्येक शिकायत पर त्वरित कार्यवाही होगी। रोड लाइट बंद रहने की स्थिति में ठेकेदार की राशि काटी जाएगी। 
जिला कलक्टर ने शुक्रवार को औद्योगिक और स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और दीपावली के अवसर पर शहर के सौंदर्यकरण, यातायात सहित पहली बार आयोजित होने वाले रंगोली, दीपदान और सामूहिक आतिशबाजी कार्यक्रम के संबंध में चर्चा की। 
जिला कलक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौर के बाद इस बार दीपावली का त्योहार पूरे उत्साह के साथ मनाया जाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा शहर की साफ-सफाई और रोड लाइट पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके लिए उन्होंने निगम और नगर विकास न्यास को अतिरिक्त टीमें तैनात करने के निर्देश दिए। 
जिला कलक्टर ने कहा कि आमजन सफाई और रोड लाइट से जुड़ी किसी समस्या के लिए निगम के मोबाइल एप ‘समाधान बीकानेर’ पर फोटो सहित अथवा जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष 0151-2226031 पर शिकायत दर्ज करवा सकेंगे। दोनों माध्यमों पर त्वरित कार्यवाही होगी। उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, इसके मद्देनजर निगम अपनी टीमों को सतर्क रखें। इस बार इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी के तहत भी श्रमिकों को सफाई कार्य के लिए नियोजित किया जा सकेगी। 
जिला कलक्टर ने कहा कि दीपावली के मद्देनजर शहर के सभी ऐतिहासिक दरवाजे और 21 सर्कल्स को आकर्षक तरीके से सजाया जाएगा। इसके साथ ही प्रमुख बाजारों का सौंदर्यकरण औद्योगिक संगठनों द्वारा सामूहिक रूप से किया जाएगा। इस बार श्रेष्ठ बाजारों को सामूहिक रूप से पुरस्कृत किया जाएगा। 
जिला कलक्टर ने बताया कि इस बार दीपावली से पूर्व भव्य रंगोली, दीप दान और सामूहिक आतिशबाजी का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने स्वयंसेवी संस्थाओं की भागीदारी का आह्वान किया।   उन्होंने मुख्य स्थानों पर मेडिकल टीमों और फायर ब्रिगेड की तैनाती, देवस्थान विभाग के मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। 
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ओम प्रकाश, अतिरिक्त कलेक्टर (नगर) पंकज शर्मा, नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष मकसूद अहमद, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया, नरपत सेठिया, अनंतवीर जैन, दीपक पारीक, जतिन यादव, अनवर अजमेरी, वीरेंद्र किराडू, सुरेंद्र पटवा, नितिन चड्ढा, प्रेम खंडेलवाल सहित विभिन्न औद्योगिक संघों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Labels:

प्रदेश में ही 149 RPS के तबादले,बीकानेर में अंजुम कायल को लगाया साइबर क्राइम...शालिनी बजाज सदर सीओ 

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। बीकानेर सहित प्रदेश में एक बार फिर तबादलों का बवंडर आ गया है। पुलिस महानिदेशक ने बीकानेर, हनुमानगढ़, चुरू, श्रीगंगानगर व नागौर सहित समस्त राजस्थान के 149 आरपीएस अफसरों को इधर उधर कर दिया है। बीकानेर में पदस्थापित नौ उप पुलिस अधीक्षकों को अन्य जिलों में भेजा गया है। वहीं दो को बीकानेर में ही बदल दिया है। इसी तरह बीकानेर में कुल आठ नये आरपीएस अधिकारी लगाए गए हैं। सीओ सदर पवन भदौरिया को कोटड़ी भीलवाड़ा सीओ लगाया है। उनकी जगह अब शालिनी बजाज सदर सीओ होंगी। नारायण कुमार बाजिया को लूणकरणसर से पर्यटन विभाग जयपुर लगाया है। उनकी जगह अब लूणकरणसर सीओ नोपाराम जाखड़ होंगे। खाजूवाला सीओ अंजुम कायल का तबादला बीकानेर साईबर क्राइम में कर दिया है। खाजूवाला सीओ की जिम्मेदारी अब विनोद कुमार संभालेंगे। आरपीएस प्रवेंद्र महला को बीकानेर डिस्कॉम, प्रशांत कौशिक को आईजी ऑफिस बीकानेर, मोटाराम बेनीवाल को एससी एसटी सैल बीकानेर, शिवरतन गोदारा को दसवीं बटालियन आर एसी व अमरजीत चावला को साईबर क्राइम बीकानेर लगाया गया है। सुखदेव सिंह को भी बीकानेर रखते हुए 10वीं बटालियन से आईजी ऑफिस बीकानेर लगाया है।

वहीं अनिल कुमार, नरेंद्र पूनिया, रमेश चंद्र माचरा, रूपसिंह, किशन सिंह, नंदराम भादू व रामेश्वर सहारण की भी बीकानेर से विदाई कर दी गई है। देखें सूची






Labels:

भीनासर से लेकर आधे बीकानेर में कल 3 घण्टे बिजली गुल

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम भीनासर 132 केवी सब स्टेशन में विद्युत उपकरणों के आवश्यक रखरखाव के लिए 15 अक्टूबर को सुजानदेसर गांव, सूरज विहार कॉलोनी, सालमनाथ टंकी के पास, वाटर वर्क्स, डी-1 एरिया लेघा बारी, श्री रामसर, मेघवालों का मौहल्ला, रामदेव मंदिर, विवेक बाल निकेतन स्कूल, गायत्री मंदिर, गोकूल सर्किल, पुष्करणा स्टेडियम, ईदगाह बारी अन्दर बाहर, गीता रामायण स्कूल, बेसिक कॉलेज, गेरू लाल विहार, मून्दडा चौक, गोपीनाथ भवन, लखोटियों का चौक, रघुनाथसर कुआं, साले की होली, वाटर वर्क्स, राजीव नगर, करमीसर रोड, बच्छासर रोड, करमीसर गांव, फूलनाथ स्कूल, चेतनानंद रोड, मूंधडा बगेची, नत्थूसर टंकी, नत्थूसर गेट, जोशी टेंट हाउस, हर्षोलाव बारहगुवाड़़, काशनदी, नथानियों की सराय, मोहता चौक, मरूनायक मंदिर, वैदों का चौक, सब्जी मण्डी, मोहता सराय, हाफिज कॉलोनी, राव बीकाजी की टेकरी, गुलजार बस्ती, केशव राव कुआं, ईश्वर आईटीआई, मोदीयों की श्मशान, छबीली घाटी, लक्ष्मीनाथ मंदिर, लक्ष्मीनाथ पुलिया, लंका, सुराणों का मोहल्ला, भाण्डासर जैन मंदिर, गहलोत हास्पिटल, शंकरपान के पास, पी.एन.भवन, खेतेश्वर बस्ती,गोपेश्वर बस्ती,कादरी कॉलोनी, मोहन पापड, सोलनियां भैरू मंदिर, आचार्यों का चौक, उस्तों की बारी, सुथारों की गुवाड़, उस्तों का मौहल्ला, लौहार कॉलोनी, भैरू मंदिर के पास, आदू जी की बाडी, सुराणा डेयरी के पास, सुराणों का मौहल्ला, उस्ताबारी के बाहर, जुगल भवन के पास, भठ्ठड़ों का चौक, हरीजन बस्ती, हनुमान मंदिर, श्रीरामसर, हर्षोलाव तालाब, छोटा रानीसर, सुथारों की तलाई, डारा भवन, शीतला गेट के बाहर व अन्दर, ताजिया चौकी, चौधरी कॉलोनी, महादेव टाईल्स, रोड न. 5. विश्वकर्मा कॉलोनी, हंसा गेस्ट हाउस वाली गली, नोखा रोड, शिव वैली, गंगाशहर गणेश टैंट हाउस, चौपडा बाडी, हंसा गेस्ट हाउस के सामने, करनानी मौहल्ला, सिंघल हास्पिटल, गौतम चौक, संतोषी माता का मंदिर, गंगाशहर पुलिस स्टेशन, रामदेव मंदिर, तोलियासर, भैरूजी मंदिर,रांका चौपडा मौहल्ला,हरिराम का मंदिर,पुरानी लाईन, मालू गेस्ट हाउस किरन टेलर बालबाडी स्कूल, जैन कॉलेज, बजाज शो रूम विद्या निकेतन, बोथरा चौक, बोथरा गर्ल्स स्कूल, गांधी चौक, हरिराम जी गोशाला, चोरडिया चौक, जैन मंदिर, खिलाडी चौक, भूरा हाउस के पास महावीर चौक, भट्टड़ स्कूल के पास, विद्या विहार स्कूल के पास, हरीराम जी गोशाला,मालू गेस्ट हाउस के पास, शिव शक्ति नगर, आदर्श विद्या मंदिर स्कूल, लौहार कॉलोनी, घडसीसर गांव, नारायण कॉलोनी, श्रीराम कॉलोनी,बसन्त कुंज,तुलसी विहार कॉलोनी,पाबू चौक, इन्द्रा चौक,वार्ड नं. 2 भीनासर, शारदा चौक, गुरूजी का कुआ, रेगरों का मौहल्ला, मेन बाजार,चित्रा आईस फेक्ट्री, गंगाशहर, डागा गेस्ट हाउस, हरिजन बस्ती, बाबू चौक, बोथरा गर्ल्स स्कूल, गोलछा मौहल्ला, चांदमल जी का बाग, भीनासर, मुरली मनोहर मैदान, रामराज्य चौक, सुथारों का बास, वार्ड न. 22, जवाहर स्कूल, ोहालियों का मौहल्ला, भीनासर, भीनासर पैट्रोल पम्प के पीछे, रांका भवन, रामदेव कॉलोनी, विनायक नगर, कस्तूरी नगर, एजी एरिया, नया कुआं, लोहारों का मौहल्ला, भुजिया बाजार, सुनारों की गुवाड, बड़ा बाजार, रांगडी चौक, ढढों का चौक, दासानियों का मौहल्ला, नायकों का मौहल्ला, गोगागेट, लाल गुफा, गंगाशहर रोड, सिद्ध बाबा बगेची, बिदासर बारी के अंदर व बाहर, जैल वैल, केदार नाथ धुना, सुगनी देवी हास्पिटल, बागडी मौहल्ला, माली मौहल्ला, गुजरों का मौहल्ला, टंकी फीडर, धोबी तलाई, स्टेशन रोड, हीरालाल मॉल, ट्रांसपोर्ट गली, इनकम टैक्स आफिस, सनी बाजार चौराहा, रथ खाना कॉलोनी, राजविलास होटल, मंजू कॉलोनी आदि इलाकों में सुबह 6:30 बजे से 09:30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

Labels:

50 वर्षों की मांग का संभागीय आयुक्त ने 50 सेकंड में किया समाधान, पिला पंजा चला मार्ग का हुआ चौड़ाईकरण

बीकानेर बुलेटिन




गुमान सिंह राजपुरोहित और महापौर के प्रयास, संभागीय आयुक्त की निर्णायक क्षमता, दशकों से लंबित इंद्रा कॉलोनी मार्ग का हुआ चौड़ाईकरण

दशकों से इंद्रा कॉलोनी निवासियों के लिए सबसे बड़ी समस्या प्रवेश मार्ग का कम चौड़ा होना रहा है। दरअसल इंद्रा कॉलोनी में प्रवेश के लिए 2 रास्ते हैं । एक भुट्टो के चौराहे से और एक गंगानगर रोड से, लेकिन गंगानगर रोड से प्रवेश मार्ग चौड़ाई कम होने से यातायात में समस्याओं के अलावा किसी अपातकाल की स्थिति में एंबुलेंस अथवा अग्निशमन वाहनों का आना भी नामुनकिन था। वरिष्ठ भाजपा नेता गुमान सिंह राजपुरोहित और इसी वार्ड से पार्षद और महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित लगतार इस मार्ग के चौड़ाईकरण के लिए प्रयासरत थे। क्षेत्रवासियों की दशकों से मांग थी की इस मार्ग को 14 फीट से बढ़ाकर कम से कम 25 फीट किया जावे।


कल महापौर की तरफ से गए प्रतिनिधि मंडल में विक्रम सिंह राजपुरोहित की अगुवाई में इंद्रा कॉलोनी निवासी बड़ी संख्या में संभागीय आयुक्त नीरज के पवन के पास अपनी बात रखने पहुंचे थे। जिसके बाद गुमान सिंह राजपुरोहित के प्रयासों से आज सुबह संभागीय आयुक्त नीरज के पवन खुद मौके पर पहुंचे । मार्ग के दोनो तरफ सरकारी विभाग पीएचईडी तथा उरमूल के अधिकारियों को बुला मौके पर ही निगम संसाधनों के माध्यम से दोनो विभागों की 20-20 फीट जमीन लेते हुए माह को 50 फीट कर दिया गया।
निर्णय के साथ ही चले जेसीबी के पंजों से क्षेत्रवासियों में खुशी और उत्साह इस /कदर फैला की पूरा मोहल्ला संभागीय आयुक्त, गुमान सिंह राजपुरोहित और महापौर के जयकारों से गूंज उठा। इसके बाद गुमान सिंह राजपुरोहित ने इंद्रा कॉलोनी की एक और समस्या से संभागीय आयुक्त को अवगत करवाते हुए निवेदन किया की गणेश चौक से जो नाला सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल होते हुए जाता था उसे विगत वर्षों में बंद कर दिया गया है जिससे  बरसात के समय चौक में 3 से 4  फीट पानी इकट्ठा रहता है। इस पर संभागीय आयुक्त ने आश्वासन देते हुए जल्द ही इस समय से भी निजात दिलाने का आश्वासन दिया।

गुमान सिंह राजपुरोहित ने बताया की क्षेत्रवासियों की दशकों से मांग थी की इस प्रवेश मार्ग को चौड़ा किया जावे। मेरा मानना है की 50 वर्षों की मांग का संभागीय आयुक्त महोदय ने 50 सेकंड में समाधान कर दिया। इस एक निर्णय से 30000 निवासियों को राहत मिलेगी। मैं उरमूल तथा पीएचईडी दोनो विभागों के अधिकारियों का भी धन्यवाद देता हूं की इन्होंने सामंजस्य से प्रवेश मार्ग को चौड़ा करने में सहयोग किया।

महापौर सुशीला कंवर ने कहा की समय की अवश्यकता है की सभी मार्गों को चौड़ा किया जावे । आज दशकों बाद इंद्रा कॉलोनी निवासियों की मांग पूरी हुई है। मैं खुद को सौभाग्य शाली मानती हूं की मेरे कार्यकाल में यह कार्य हुआ । साथ ही दोनों विभागों को आश्वस्त करती हूं की मार्ग चौड़ाई के लिए तोड़ी गई दीवार निगम अपने स्तर पर विभागों को बनाकर देगा तथा पूरी सड़क भी इंद्रा कॉलोनी निवासियों के लिए निगम द्वारा बनाई जावेगी।

पूरी कार्यवाही के दौरान भारी संख्या में क्षेत्रवासी,पीएचईडी तथा उरमूल के अधिकारी, पुलिस जाब्ता मौजूद रहे।

Labels:

चोर बेखौफ होकर लगातार वारदातों को दे रहे अंजाम

बीकानेर बुलेटिन




नोख कस्बे में बढ़ती चोरी की वारदातें रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। चोर बेखौफ होकर लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। कस्बे में चार दिन पहले बंद मकान में चोरी करने वालों की पुलिस पहचान कर पाती, इससे पहले ही चोरों ने फिर एक मकान को निशाना बनाया। यहां भूरा चौक में बंद मकान के ताले तोड़कर चोर सामान चोरी कर ले गए। गुरुवार सुबह मकान की साफ-सफाई करने पहुंचे व्यक्ति ने ताले टूटे देखे तो इसकी सूचना पहले मकान मालिक के भाई रणजीत भूरा को दी। उन्होंने फोन कर सूरत रहने वाले अपने भाई अजीत भूरा को उनके घर में चोरी होने की जानकारी दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात स्थल का मौका-मुआयना किया। घर में चोरी सामान की पूरी जानकारी शुक्रवार को मकान मालिक अजीत के नोखा पहुंचने के बाद ही मिल पाएगी। विदित रहे कि नोखा में चार दिन में यह दूसरी चोरी की वारदात हुई है। इससे पूर्व कानपुरा बस्ती में राजूराम नाई के बंद मकान से चोर तीन लाख से अधिक के जवेरात व 65 हजार रुपए चुरा ले गए थे।

दीवार फांदकर घुसे, मकान की जाली तोड़कर अंदर हुए दाखिल
जिस बंद मकान में चोरी हुई है। वह भूरा चौक में कॉर्नर का मकान है और यहां चौक में तीन दिशाओं में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं। संभवतया शातिर चोर घर के मुख्य गेट से दाखिल नहीं होकर साइड में दीवार फांदकर अंदर पहुंचे। पहले मकान के प्रवेश द्वार के मुख्य गेट का ताला तोड़ने का प्रयास किया। जब सफल नहीं हुए, तो उन्होंने एक कमरे के साइड में लगी लोहे की जाली को आरी से काटा और खिड़की तोड़कर अंदर घुस गए। चोरों ने तीन कमरों के ताले तोड़कर सामान चोरी किया। चोरों ने घर में इंटीरियर डेकारेशन, फर्नीचर को क्षतिग्रस्त कर नुकसान पहुंचाया। चोरी होने की सूचना मिलने पर पालिका उपाध्यक्ष निर्मल भूरा, पूर्व पालिकाध्यक्ष केसरीचंद भूरा, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष आनंद भूरा पहुंचे ।

चोरों ने सिगरेट के कश लिए और चिप्स खाई
चोरी की वारदात के बाद मौके पर एक कमरे में चिप्स रेपर, बुझी सिगरेट और एक तौलिया मिला है। इससे लगता है कि चोरों ने वारदात के दौरान सिगरेट के कश लेने के साथ चिप्स भी खाई।

Labels:

पुत्रवधु पर लोहे के सरियों से वार, पीहर पक्ष पहुंचा थाने

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर। फड़बाजार में अत्याचारी ससुर द्वारा पुत्रवधु की सरिये से पिटाई करने का मामला सामने आया है। आरोपी का नाम केयामुद्दीन बताया जा रहा है। मामले को लेकर पीड़िता शहनाज़ के पीहर पक्ष के लोग कोटगेट थाने में इकट्ठा हुए हैं। ख़बर लिखने तक नारेबाजी जारी थी।

 आरोप है कि मिर्ची वाली गली, फड़बाजार निवासी केयामुद्दीन द्वारा आए दिन पीड़िता को परेशान किया जाता है। आज उसके साथ मारपीट की गई। ससुर ने सरिये से मारपीट की। आरोप है कि थाने में पहले भी कई बार शिकायत की जा चुकी है मगर कार्रवाई नहीं हुई। 

ख़बर लिखने तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था। मामला गंभीर बताया जा रहा है। पीड़िता का पीहर सर्वोदय बस्ती में बताया जा रहा है।


Labels: