Thursday, March 25, 2021

बीकानेर: ट्रेन की चपेट में आया युवक,मौत

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। जिले लूनकरनसर थाना इलाके में ट्रेन की चपेट में आने से एक जने की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सुरनाणा गांव के पास दोपहर लगभग 1 बजे उद्देश्य गांव निवासी व्यक्ति की ट्रेन के नीचे आने से मौत हो गई। टाइगर फोर्स के सदस्य शिवनाथ तंवर ने बताया कि वह काम कर रहा था कि अचानक ट्रेन रुकी तो पास जाकर देखा तो एक जना ट्रेन की चपेट में आ गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लिया। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

Labels:

बीकानेर: चेक अनादरण के मामले में फ़रार आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन




जिले की नोखा पुलिस ने चेक अनादरण के मामले में पिछले एक वर्ष से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है । एसपी प्रीति द्वारा जिले में वांछित अपराधियों, भगौड़े व स्थाई वारन्टीयों की गिरफतारी हेतू चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत नोखा सीओ नेमसिंह चौहान, आरपीएस प्रेमकुमार (पी) व नोखा थानाधिकारी अरविंदसिंह के निर्देशन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया । थानाधिकारी अरविंद सिंह ने बताया वर्ष 2016 में चैक अनादरण के एक मामले में रामस्वरूप पुत्र जीतूराम जाति बिश्नोई  निवासी जेगला के खिलाफ नोखा थाने में एनआईएक्ट के तहत मामला दर्ज है । इस मामले में आरोपी फरार चल रहा था । पुलिस टीम ने गुरुवार को कार्यवाही करते हुए स्थाई वारन्टी रामस्वरूप को दबोच लिया । आरोपी को पकड़ने वाली टीम में हैडकानि ओमप्रकाश, फुसाराम, कॉन्स्टेबल जितेन्द्र, महेशचन्द आदि शामिल रहे ।


Labels:

बीकानेर: होली और शब-ए-बारात के आयोजन पर जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने जारी किए आदेश

बीकानेर बुलेटिन


होली और शब-ए-बारात पर सार्वजनिक आयोजनों पर रहेगी रोक जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने जारी किए आदेश सक्षम अधिकारी सख्ती से करवाएंगे अनुपालना


बीकानेर, 25 मार्च। कोविड-19 संक्रमण रोकथाम के लिए होली और शब-ए-बारात के अवसर पर 28 और 29 मार्च को सार्वजनिक स्थानों, पार्कों, बाजारों धार्मिक स्थानों आदि पर किसी भी प्रकार के आयोजन पर पूर्णतया रोक रहेगी।
जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने इस संबंध में एक आदेश जारी कर यह प्रतिबंध लगाए हैं। आदेशानुसार सार्वजनिक स्थलों पर सार्वजनिक रूप से एकत्रित होकर आयोजन करने की इजाजत नहीं होगी तथा भीड़ इकट्ठा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक, नगर निगम आयुक्त, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन और नगर, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला रसद अधिकारी, जिले के समस्त उपखंड मजिस्ट्रेट्स, सीएमएचओ, विकास अधिकारियों तथा एरिया मजिस्ट्रेट्स को आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही मास्क, सामाजिक दूरी और निगरानी आदि के संबंध में जारी दिशा निर्देशों की पालना भी सख्ती से करवानी होगी।


राजस्थान महामारी अधिनियम के तहत होगी कार्रवाई
मेहता ने बताया कि एडवाइजरी का उल्लंघन पाए जाने पर राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 और आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत कठोर दंडात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

बीकानेर के औद्योगिक विकास के लिए ड्राईपोर्ट के लिए आवंटित भूमि को बहाल करें : डी.पी. पचीसिया

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल सचिव वीरेंद्र किराडू ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ड्राईपोर्ट के लिए आवंटित भूमि के निरस्तीकरण को बहाल करने बाबत पत्र भिजवाया | पत्र में बताया गया कि बीकानेर उष्ण जलवायु एवं रैतीले भोगोलिक परिस्थितियों एवं संसाधनों के आभाव के कारण औद्योगिक विकास में पीछे है | क्षेत्र के औद्योगिक विकास को बढावा देने के लिए और ड्राईपोर्ट की स्थापना के लिए दिनांक 17 मई 2008 को ग्राम शहर नथानिया तहसील बीकानेर स्थित खरा नंबर 8 में 619.75 हेक्टेयर में से 75 हेक्टेयर राजस्थान स्माल इंडसटेव कोर्पोरेशन लिमिटेड जयपुर को कीमतन आवंटित की गई थी | जिसके लिए प्रबंध निदेशक राजस्थान स्माल इंडसटेव कोर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा जिला कलक्टर बीकानेर को 4 करोड़ 46 लाख 22 हजार 999 रूपये जमा करवाए गये जो आज दिनांक तक बीकानेर जिला कलक्टर कार्यालय में जमा है | इस भूमि की 99 वर्षों की लीज भी बनी हुई है और इस भूमि पर ड्राईपोर्ट बनना प्रस्तावित था लेकिन तत्कालीन स्थानीय कारणों से ड्राईपोर्ट नहीं बन सका | 13 वीं राज्य स्तरीय आयात संवर्धन समिति की बैठक 24 जनवरी 2013 को मुख्य सचिव राजस्थान सरकार की अध्यक्षता में हुई बैठक के एजेंडे के बिन्दु 3 के माध्यम से जमीन आवंटन के पश्चात उस पर आगामी आदेश तक कार्य बंद करने के निर्देश दिए गये और आईसीडी को आवंटित भूमि पर निर्धारित अवधि में उपयोग नहीं होने की शर्तों के उल्लंघन से राज्य सरकार द्वारा 28 फरवरी 2017 को आवंटन निरस्त कर दिया गया | बीकानेर में ड्राईपोर्ट बन जाने से पूरे सम्भाग को इसका फायदा मिलेगा और बीकानेर के औद्योगिक विकास एवं बीकानेर जिला उद्योग संघ की लगातार मांग को देखते हुए आगामी मीटिंग में पुन:विचार करके बीकानेर में ड्राईपोर्ट के लिए भूमि आवंटन के आदेश को बहाल करके पुन: आवंटित किया जाए और इसके एवज में सम्पूर्ण राशि राजस्व शाखा जिला कलक्टर बीकानेर में जमा भी है |

Labels:

वरिष्ठ खिलाडिय़ों का सम्मान अच्छी परम्परा

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। मास्टर बच्ची क्लब समिति की ओर से होली स्नेह मिलन समारोह व वरिष्ठ फुटबाल खिलाडिय़ों का सम्मान समारोह सूरदासाणी बगेची में रखा गया। समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कांग्रेस नेता जर्नादन कल्ला ने कहा कि वरिष्ठ खिलाडिय़ों का सम्मान एक अच्छी परम्परा है। इससे उनका ने केवल मनोबल बढ़ता है,बल्कि नये खिलाडिय़ों के लिये वे प्रेरणास्पद बनते है। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी राजेश चूरा ने कहा कि वरिष्ठ खिलाडिय़ों के खेल के प्रति समर्पण को कभी भूलाया नहीं जा सकता। कर्मचारी नेता महेश व्यास ने कहा कि अपने समय के इन खिलाडिय़ों ने बीकानेर का परचम प्रदेश व देश में फहराकर नये खिलाडिय़ों के लिये मिशाल साबित हुए है। समाजसेवी देवकिशन चांडक ने कहा भी इस प्रकार के आयोजन को आने वाली पीढ़ी के लिये प्रेरणादायक सिद्व होंगे। 



समारोह में पंडि़त राजेन्द्र किराडू ने भी विचार रखे। समिति के भरत पुरोहित ने बताया कि समारोह में वरिष्ठ खिलाड़ी उदयकरण जागा की धर्मपत्नी बालू देवी,सरदार सिंह पडि़हार,महेश पुरोहित,भंवर धोबी,विक्रम ङ्क्षसह,जमन छंगाणी,विजय शंकर हर्ष,शंकर पुरोहित,रहमत अली को मास्टर बच्ची अवार्ड देकर सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।

Labels:

कोरोना एडवाइजरी की अवहलेना करने वालों के खिलाफ हुई कार्यवाही नगर निगम ने वसूले 7 हजार 600 रुपये

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 25 मार्च। कोरोना एडवाइजरी की अवलेहना करने वाले प्रतिष्ठानों एवं लोगों के खिलाफ गुरुवार को नगर निगम के जांच दलों द्वारा कार्यवाही करते हुए 7 हजार 600 रुपये के चालान काटे गए। 

निगम आयुक्त ए एच गौरी ने बताया कि जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार कोरोना एडवाइजरी की अनुपालना सुनिश्चित करवाने तथा अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के उद्देश्य से दो जांच दल गठित किए गए। इस समूची कार्यवाही के नोडल अधिकारी के रूप में भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी कनिष्क कटारिया और उपायुक्त पंकज शर्मा को नियुक्त किया गया। इनमें से राजस्व अधिकारी जगदीश खींचड़ के नेतृत्व में गठित दल ने गुरुवार को रानी बाजार एवं स्टेशन रोड पर सघन कार्यवाही की।
इस दल द्वारा रिलायंस डिजिटल तथा विशाल मेगा मार्ट के खिलाफ एक-एक हजार रुपये, होटल मरुधर, अवरिका रेस्टोरेंट, रिलायंस मार्ट, एएसजी हाॅस्पिटल तथा रिबोक शो रूम के खिलाफ पांच-पांच सौ रुपये तथा गोयल एम्पोरियम के खिलाफ एक सौ रुपये का चालान किया गया। इसी प्रकार मास्क नहीं लगाने वाले, सोशल डिसटेंसिंग का पालन नहीं करने वाले 9 लोगों के विरूद्ध चालान किए गए। गौरी ने बताया कि निगम के जांच दलों द्वारा यह कार्यवाही सघन रूप से की जाएगी।



Labels:

प्रदेश में पानी के अवैध कनैक्शनों के खिलाफ चलेगा तीन माह तक विशेष अभियान, दोषियों के विरूद्ध होगी सख्त कार्यवाही

बीकानेर बुलेटिन





तीन माह में प्रदेश को अवैध जल  कनैक्शन  से मुक्त बनाने का लक्ष्य

सभी जिलों मे अधीक्षण अभियंताओं को बनाया नोडल अधिकारी

जयपुर, 25 मार्च। प्रदेश में जलदाय विभाग के पेयजल आपूर्ति नेटवर्क से जुड़ी राइजिंग एवं डिस्ट्रीब्यूशन मेन (आपूर्ति और वितरण पाइपलाइन) से अवैध रूप से कनैक्शन लेने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए पूरे प्रदेश में आगामी तीन माह तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। जलदाय मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला द्वारा गत दिनों विधानसभा में इस बारे में घोषणा की गई थी। इस सम्बंध में जलदाय विभाग की ओर आदेश जारी कर सभी जिलों में फील्ड में कार्यरत अभियंताओं को अवैध कनैक्शनों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए विस्तृत निर्देश जारी किए गए हैं।

जलदाय मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने बताया कि अवैध जल कनैक्शनों के कारण विभाग के पूरे सप्लाई सिस्टम पर विपरीत प्रभाव तो पड़ता ही है, इसके साथ ही वैध कनैक्शन वाले नियमित उपभोक्ताओं को कठिनाई का सामना करना पड़ता है। टेल एंड पर तो नियमित उपभोक्ताओं को कम प्रेशर और अपर्याप्त मात्रा में आपूर्ति की समस्या से जूझना पड़ता है। ऐसे में आगामी तीन माह तक पूरे प्रदेश में विशेष अभियान आरम्भ करने का निर्णय लिया गया है।

डॉ. कल्ला ने बताया कि इस विशेष अभियान के लिए राज्य के सभी जिलों में कार्यरत अधीक्षण अभियंताओं को अभियान का नोडल अधिकारी बनाते हुए आगामी तीन माह की अवधि में पूरे प्रदेश को अवैध पेयजल कनैक्शन से मुक्त करने के लक्ष्य के साथ धरातल पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी रीजन में कार्यरत अतिरिक्त मुख्य अभियंताओं द्वारा अपने क्षेत्रों में इस अभियान की पूरी मॉनिटिरिंग की जाएगी। इसके अलावा सभी जिलों में जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट को इस अभियान की प्रगति की अपने स्तर पर प्रति सप्ताह आयोजित होने वाली बैठकों में समीक्षा करने तथा विभागीय अधिकारियों को अवैध कनैक्शन हटाने में पूरा सहयोग देने को कहा गया है।


जलदाय मंत्री ने बताया कि विशेष अभियान के तहत पूरे प्रदेश में विभाग के पेयजल आपूर्ति नेटवर्क से जुड़ी राइजिंग एवं डिस्ट्रीब्यूशन मेन (आपूर्ति और वितरण पाइपलाइन) पर अवैध कनैक्शनों की पहचान के लिए सर्वे किया जाएगा। राइजिंग मेन पर अवैध कनैक्शन वाले व्यक्तियों को नोटिस जारी कर तीन दिन के अंतराल में अवैध कनैक्शन को हटाने तथा इससे राइजिंग मेन को हुई क्षति को दुरूस्त करने का समय दिया जाएगा। यदि अवैध कनैक्शन से सम्बंधित कोई व्यक्ति इस नोटिस के सम्बंध में वांछित कार्यवाही नहीं करेगा तो विभाग द्वारा अवैध कनैक्शन को हटाने की कार्यवाही की जाएगी तथा सम्बंधित के खिलाफ पुलिस में राजकीय सम्पति को नुकसान पहुंचाने के बारे में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

  डॉ. कल्ला ने बताया कि  विभाग की डिस्ट्रीब्यूशन लाइन से अवैध कनैक्शनों के मामले में पहले डिफॉल्टर को जल आपूर्ति नियमों के तहत अपने कनैक्शन को नियमित कराने को कहा जाएगा, इसकी पालना नहीं करने पर विभाग द्वारा अवैध कनैक्शन को हटाते हुए सम्बंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि विभागीय अधिकारियों को सर्वे में सामने आने वाले सभी अवैध कनैक्शनों, काटे गए अवैध कनैक्शन तथा इस सम्बंध में पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने के प्रकरणों का पूरा रिकार्ड संधारित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सभी अधिकारियों को अवैध कनैक्शनों के खिलाफ संचालित अभियान के तहत प्रति सप्ताह प्रगति रिपोर्ट राज्य स्तर पर भिजवाने के लिए पाबंद किया गया हैं।

Labels:

तेरह महीनों से खाद्यान्न नहीं लेने वालों का हो भौतिक सत्यापन , राजस्व अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 25 मार्च। राजस्व अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक गुरुवार को जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस दौरान राजस्व न्यायालयों के लंबित प्रकरणों पर चर्चा की गई। मेहता ने कहा कि राजस्व न्यायालयों के लंबित प्रकरणों को समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

इस दौरान जिला कलक्टर ने बताया कि वर्तमान में जिले में 93.88 प्रतिशत आधार सीडिंग की गई है। बज्जू, कोलायत तथा छत्तरगढ़ में आधार सीडिंग का प्रतिशत जिले के औसत प्रतिशत से कम है। उन्होंने इसे गंभीरता से लिया तथा कहा कि अगले दो दिनों में इसमें और अधिक गति लाई जाए। इसके लिए आवश्यकता के अनुसार विशेष शिविर लगाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि राशन की दुकानों से कोई भी व्यक्ति बिना आधार सीडिंग राशन नहीं ले जाए।  

मेहता ने बताया कि जिले के 8 हजार 154 परिवारों ने पिछले 13 महीनों से एनएफएसए के तहत राशन नहीं उठाया है। ऐसे परिवारों का भौतिक सत्यापन किया जाए। इनमें बीकानेर और नोखा के सर्वाधिक परिवार हैं। जिले के ऐसे 670 राजकीय कर्मचारी, जिन्होंने पात्र नहीं होने के बावजूद एनएफएसए के तहत राशन उठाया लिया था तथा इनके खिलाफ वसूली की कार्यवाही अब तक नहीं होने को उन्होंने गंभीरता से लिया तथा कहा कि यह कार्यवाही अतिशीघ्र की जाए।

मेहता ने सभी उपखंड क्षेत्रों में पटवारियों व ग्राम सेवकों के माध्यम से सर्वे करवाकर खुला ट्यूबवेल का चिन्हीकरण करने तथा अभियान चलाकार इन्हें ढकने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। नहरबंदी के दौरान सभी उपखण्ड क्षेत्रों में एसडीएम, जलदाय विभाग तथा इंदिरा गांधी नहर परियोजना के अधिकारियों के साथ बेहतर समन्वय रखें।

मेहता ने वैक्सीनेशन में कम वाले क्षेत्रों पर नाराजगी जताई और कहा कि वैक्सीनेशन के कार्य में किसी भी स्तर पर ढिलाई नहीं बरती जाए। उन्होंने बताया कि बीकानेर ग्रामीण, पूगल तथा छत्तरगढ़ में वैक्सीनेशन प्रतिशत सबसे कम है। उन्होंने सभी उपखंड क्षेत्रों में 20-20 के सेशन लगाकर वैक्सीनेशन का कार्य सुचारू रूप से करने के निर्देश दिए। नोखा में सर्वाधिक वैक्सीनेशन को उन्होंने सराहा।


जिला कलक्टर ने कोविड जांच के लिए सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए तथा कहा कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार बाहर से आने वाले लोगों की माॅनिटरिंग की जाए। प्रत्येक उपखण्ड क्षेत्र में क्वारेंटाइन सेंटर्स का चिन्हीकरण किया जाए तथा कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने वाले लोग होम आइसोलेशन नियमों की अवहेलना नहीं करें, इसके लिए नियमित माॅनिटरिंग प्रक्रिया प्रारम्भ की जाए। उन्होंने जिले की नवसृजित ग्राम पंचायतों एवं पंचायतों समितियों के भवन के लिए भूमि चिन्ह्ति करने के निर्देश दिए।

मेहता ने कहा कि प्रत्येक उपखण्ड स्तर पर टिड्डी नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जाएं। टिड्डी नियंत्रण से संबंधित सभी उपकरणों को चाक चैबंद रखा जाए। जिले में विधवा पेंशनर के पात्र वंचित बच्चों को पालनहार योजना से जोड़ने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन बलदेव राम धोजक, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश सहित समस्त राजस्व एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Labels:

बीकानेर:शुक्रवार को इन इलाकों मे बत्ती गुल

बीकानेर बुलेटिन




विद्युत उपकरणों के रख-रखाव हेतु रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित


बीकानेर, 25 मार्च। विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव के मद्देनजर शुक्रवार को विभिन्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

बी.के.ईएस.एल. के सहायक अभियन्ता ने बताया कि विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव हेतु शुक्रवार को प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक समता नगर, करणी नगर सेक्टर ए.,बी.,डी.,जी.एवं एच., करणीसिंह स्टेडियम, कृषि मण्डी, रोड़वेज, सागर होटल, उरमूल डेयरी, बसन्त विहार, लालगढ़ पैलेस एवं सेक्टर सी (समता नगर) में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।


इसी प्रकार प्रातः 10 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक रायसर गांव, पारीक चैक, कसाईयों की बारी, बिन्नाणी चैक, सोनगिरी कुंआ, दाऊजी मन्दिर रोड, चूनगरों का मोहल्ला, जोशीवाड़ा, दो पीर, डागा चैक, डूडी सिपाहियों का मोहल्ला, भाटियों का चैक, आसानियों का चैक, तेलीवाड़ा, रामपुरिया काॅलेज, बख्तावरों का कुंआ, शिवशक्ति नगर, आदर्श विद्या मन्दिर स्कूल, लोहार काॅलोनी, घड़सीसर गांव, नारायण काॅलोनी, श्रीराम काॅलोनी, बसंत कुंज, तुलसी विहार काॅलोनी में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

Labels:

नापासर पहुंची बिटिया गौरव रथ यात्रा

बीकानेर बुलेटिन






बीकानरे, 25 मार्च। जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग की ओर से बेेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत बिटिया गौरव रथ यात्रा गुरूवार को नापासर पंचायत घर पहुंची।
बीकानेर प्रधान लालचंद आसोपा, नापासर सरपंच सरला देवी तावणिया, उप सरपंच मंजू देवी सुथार द्वारा रथ यात्रा का स्वागत किया गया। ग्राम पंचायत भवन में बाल लिंगानुपात के मुद्दे पर विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें विशिष्ट अतिथि प्रधान लालचंद आसोपा व मुख्य अतिथि महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक राजेन्द्र कुमार चैधरी थे। डाॅ मंजू नांगल ने महिलाओं के संबंधी कानूनों की जानकारी दी। महिला अधिकारिता विभाग की प्रचेता विजयलक्ष्मी जोशी ने बालिकाओं को आगे बढ़ने की बात कही। इस अवसर पर पूजा व आदित्य बालिका द्वारा सरस्वती वंदना की गई। स्कूल की बालिकाएं निमिता एवं उनकी सहपाठियों द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर जिला कलक्टर द्वारा बालिका जन्म उत्सव पर प्रेषित बधाई संदेश वितरित किये। कोरोना के समय पर विशेष सेवाएं देने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, साथिनों को राज्य सरकार की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।


Labels:

माहेश्वरी युवा संगठन (शहर) के शेखर पेड़ीवाल बने सचिव, कपिल लढ़ा कोषाध्यक्ष

बीकानेर बुलेटिन






माहेश्वरी युवा संगठन (शहर), बीकानेर के अध्यक्ष विमल चांडक ने बताया कि स्थानीय महेश भवन में युवा संगठन के आगामी सत्र की कार्यकारिणी घोषित करने हेतु एक सभा का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का आरम्भ भगवान महेश के श्री चरणों मे पुष्प अर्पित कर महेश वंदना से किया गया । कार्यकारिणी गठन करते हुवे शेखर पेड़ीवाल को सचिव, कपिल लढ़ा को कोषाध्यक्ष, रोहित बिन्नानी व पंकज बाहेती को उपाध्यक्ष, रोहित पच्चिसिया को सह-सचिव, रौनक राठी व अनिल पेड़ीवाल को संगठन मंत्री, पिंटू राठी व अंकित चांडक को खेल मंत्री, गौरव मूंधड़ा को प्रचार-प्रसार मंत्री व अन्य 10 मुख्य पदों सहित 20 कार्यकारिणी सदस्यो को विविध पदों पर जिम्मेदारियां दी गई । 
प्रदेश मंत्री किशन लोहिया ने युवा संगठन के राष्ट्रीय प्रकल्पों की जानकारी देते हुवे युवा साथियो को समाज सेवा हेतु प्रेरित किया व संगठन की नीतियों से अवगत करवाया । इस अवसर पर शहर सभा के सचिव रघुवीर झवर ने युवा संगठन के साथ मिलकर सामाजिक कार्य करने की इच्छा व्यक्त करते हुवे युवा टीम को बधाइयाँ प्रेषित की । निवर्तमान अध्यक्ष रितेश राज करनानी ने पिछले सत्र का प्रतिवेदन देते हुवे आगामी कार्यकारणी को बधाई दी ।


नवनियुक्त अध्यक्ष विमल चांडक ने आने वाले समय मे किये जाने वाले प्रकल्पों पर चर्चा करते हुवे सदन को आश्वस्त किया कि युवा संगठन की सम्पूर्ण टीम आने वाले समय मे समाज सेवा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगी । इस अवसर पर सुनील सारडा, शुभम राठी, प्रवीण डागा, कैलाश तापड़िया, कमल राठी व अन्य युवा संगठन के साथी उपस्थित थे ।

Labels:

नहर बंदी के दौरान मुस्तैदी से कार्य करें अधिकारी, बजट घोषणाओं की हो नियमित मॉनिटरिंग

बीकानेर बुलेटिन





प्रभारी शासन सचिव गुप्ता ने ली समीक्षा बैठक


बीकानेर, 25 मार्च। पर्यटन और देवस्थान विभाग के प्रमुख शासन सचिव तथा जिला प्रभारी सचिव आलोक गुप्ता ने कहा कि नहरबंदी के दौरान पेयजल वितरण को लेकर कोई समस्या नहीं हो, इसके मद्देनजर सभी संबंधित अधिकारी पूर्ण समन्वय एवं मुस्तैदी से कार्य करें। किसी भी कीमत पर पानी की चोरी ना हो, यह सुनिश्चित किया जाए।

प्रभारी सचिव गुरुवार को कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि नहरबंदी के दौरान भी प्रत्येक उपभोक्ता तक पेयजल पहुंचाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रहे। नहर एवं पेयजल विभाग द्वारा जल भंडारण के सभी स्त्रोत भर लिए जाएं तथा पेयजल वितरण का कार्य भी प्रभावी योजना के अनुसार हो। ग्रामीण तथा दूरस्थ क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा आवश्यकता के अनुसार जल परिवहन भी किया जाए।

प्रभारी सचिव ने कहा कि पहली बार बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन पर अभी से त्वरित कार्रवाई प्रारंभ हो गई है। राज्य सरकार इसे लेकर पूर्ण गंभीर है। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर आयोजित होने वाली साप्ताहिक समीक्षा बैठक में इसकी नियमित मॉनिटरिंग हो तथा समस्त विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित घोषणा की जानकारी रखें। साथ ही इनके समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए उच्च अधिकारियों के संपर्क में रहे।

प्रभारी सचिव ने कहा कि सभी अधिकारियों के सामूहिक प्रयासों से पूर्व में कोरोना संक्रमण पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सका। वर्तमान में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। इसके मध्यनजर सभी अधिकारी ‘टीम भावना’ के साथ काम करें तथा आमजन को एडवाइजरी अनुपालना हेतु समझाइश के साथ-साथ सख्ती भी अपनाई जाए। उन्होंने वैक्सीनेशन की स्थिति की समीक्षा की तथा कहा कि 1 अप्रैल से 45 वर्ष तक के सभी नागरिकों के लिए वैक्सीनेशन प्रारंभ हो रहा है। जिले में कोई भी पात्र व्यक्ति वैक्सीनेशन से वंचित न रहे इसके लिए प्रभावी कार्यवाही की जाए।

गुप्ता ने कहा कि शहरी क्षेत्र में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए। नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी इसकी नियमित मॉनिटरिंग करें। उन्होंने नरेगा में नियोजित श्रमिक तथा भुगतान की स्थिति की समीक्षा की प्रधानमंत्री आवास योजना और स्वस्थ भारत मिशन की गतिविधियों के बारे में जाना। उन्होंने कहा कि विद्युत निगम के अधिकारी यह सुनिश्चित करंे कि गर्मियों में विद्युत सप्लाई को लेकर कोई परेशानी नहीं हो तथा शिकायत प्राप्त होने पर निस्तारण के लिए त्वरित कार्रवाई की जाए।


जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि नहरबंदी के दौरान सुचारू पेयजल आपूर्ति के प्लान के अनुसार कार्य किया जा रहा है। शोभासर और बीछवाल रिजर्ववायर को पूर्ण भर लिया गया है तथा आवश्यकता वाले क्षेत्रों में जल परिवहन की योजना तैयार कर ली गई है। कोरोना एडवाइजरी की पालना के लिए जिले भर में औचक कार्रवाई की जा रही है। अब तक पौने दो लाख से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन करवाया जा चुका तथा इसकी नियमित समीक्षा की जा रही है।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) अरुण प्रकाश शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, नगर निगम आयुक्त ए.एच. गौरी, सहायक निदेशक (लोकसेवाएं) सबीना बिश्नोई, निगम उपायुक्त पंकज शर्मा, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता दीपक बंसल, विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता ए. के. गोयल, सूचना प्रौद्योगिकी के संयुक्त निदेशक सत्येंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।


Labels:

60 दिन से अधिक समय तक लंबित रहे प्रकरण, तो होगी कार्यवाही: मेहता

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर, 25 मार्च। जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर 60 दिनों से अधिक समय तक प्रकरण लम्बित रहने पर सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।

मेहता गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सम्पर्क पोर्टल की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपने स्तर पर अपने विभाग के प्रकरणों की नियमित माॅनिटरिंग करें तथा अधिक से अधिक लोगों को राहत पहुंचाने के प्रयास किए जाएं। यदि प्रकरण रिजेक्ट करने योग्य हों तो सम्बन्धित व्यक्ति को तर्कसंगत जवाब जाए। ऐसा नहीं होने पर सम्बन्धित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि आमजन को राहत प्रदान करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा उच्च स्तर पर इसकी नियमित समीक्षा होती है। ऐसे में किसी एक विभाग के कारण यदि जिला निचले पायदान पर रहता है तो इसे गंभीरता से लिया जाएगा तथा सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि मानवाधिकार आयोग, सी.एम.ओ. तथा राजभवन से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण को प्राथमिकता दी जाए।

शुक्रवार को उपखण्ड स्तर पर होगी जनसुनवाई

जिला कलक्टर ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जनसुनवाई के लिए लागू नई व्यवस्था के तहत शुक्रवार को सभी उपखण्ड मुख्यालय पर जनसुनवाई होगी। जनसुनवाई में सभी ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें, यह सुनिश्चित किया जाए। इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान प्राप्त प्रकरणों में की गई कार्यवाही से 7 दिन में अवगत करवाया जाए।


सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) सबीना बिश्नोई ने बताया कि जिले में 60 दिन से अधिक के कुल 95 प्रकरण लम्बित हैं, जिनमें से पंचायतीराज, नगर निगम, स्थानीय निकाय विभाग तथा प्रारम्भिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के सर्वाधिक प्रकरण हैं।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) अरुण प्रकाश शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, नगर निगम आयुक्त ए.एच. गौरी सहित सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

Labels:

जिला कलक्टर के निर्देश पर देर रात हुई कार्यवाही,कोरोना एडवाइजरी की अवहेलना करने वालों के खिलाफ़ जिले भर में काटे चालान

बीकानेर बुलेटिन







बीकानेर, 24 मार्च। कोरोना एडवाइजरी की पालना सुनिश्चित करवाने और इसकी अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए बुधवार देर रात जिले भर के अधिकारियों ने विभिन्न क्षेत्रों में औचक निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार नोखा की उपखण्ड अधिकारी सीता शर्मा और तहसीलदार द्वारका प्रसाद शर्मा ने पुलिस अधिकारियों के साथ जैन चौक, कटला चौक, नवली गेट, सदर बाजार और घण्टा घर क्षेत्र में मास्क नहीं लगाने वाले पांच लोगों के खिलाफ चालान काटे। तहसीलदार ने बताया कि चार लोगों के खिलाफ पांच-पांच सौ तथा एक के खिलाफ दो सौ रुपये का चालान किया गया। इसी प्रकार पूगल के उपखण्ड अधिकारी महेंद्र सिंह, तहसीलदार अशोक कुमार ने पुलिस अधिकारियों के साथ बाजार क्षेत्र का औचक विजिट किया और एडवाइजरी की अवहेलना करने वालों के खिलाफ चालान काटे गए। खाजूवाला में उपखण्ड अधिकारी प्रभजोत सिंह, तहसीलदार गिरधारी सिंह ने थानाधिकारी के साथ मास्क नहीं लगाने वाले 15 लोगों के विरुद्ध दो-दो सौ रुपये के चालान काटे। उधर बज्जू में तहसीलदार बाबूलाल ने आमजन को मास्क लगाने की समझाइश की। इसी प्रकार लूणकरणसर में उपखण्ड अधिकारी भागीरथ साख और तहसीलदार शिव प्रसाद गौड़ ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कस्बे के प्रमुख मार्गों में औचक किया तथा मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग रखने की समझाइश की और नियमों की अवहेलना करने वाले 4 लोगों के खिलाफ पांच-पांच सौ रुपये के चालान किए गए।

Labels:

आचार्य हैडक्वार्टर कमिश्नर (प्रचार प्रसार) नियुक्त

बीकानेर बुलेटिन




राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मंडल के हैडक्वार्टर कमिश्नर (प्रचार-प्रसार) के पद पर हरि शंकर आचार्य को नियुक्त किया गया है। आचार्य वर्तमान में सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में उपनिदेशक के पद पर कार्यरत हैं। आचार्य को मंडल के बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, झुंझुनूं एवं श्रीगंगानगर में होने वाली गतिविधियों के प्रचार प्रसार का दायित्व दिया गया है। बुधवार को मंडल चीफ कमिश्नर डाॅ. विजय शंकर आचार्य, मंडल सचिव देवानंद पुरोहित और स्थानीय संघ सचिव घनश्याम स्वामी ने आचार्य को नियुक्ति पत्र सौंपा। इस दौरान मंडल की गतिविधियों तथा आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की गई। यह नियुक्ति मंडल चीफ कमिश्नर द्वारा की गई है।



Labels:

कोरोना अपडेट: बुधवार को इन इलाकों से आये पॉजिटिव

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर@ बुधवार को आई पहली रिपोर्ट में 6 कोरोना पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए हैं। इनमें गांधी नगर, के के कॉलोनी, जय नारायण व्यास कॉलोनी, कुम्हारों का मोहल्ला,एक रेलवे स्टेशन व मूडसर गांव से कोरोना मरीज सामने आएं हैं। जबकि तीन सैम्पल को रिपिट किया गया है। अब इसको मिलाकर 90 के करीब आंकड़ा पहुुंच गया है।



गुरुवार को बीकानेर में एकमात्र पॉजीटिव आया है लेकिन अस्सी टेस्ट की फिर से जांच हो रही है। दरअसल, 16 पूल मे आरटीपीसीआर की फिर से होने वाली जांच की रिपोर्ट शाम तक आयेगी और पंद्रह से ज्यादा पॉजीटिव होने तय है। बाहर से आने वाले ही खतरा बीकानेर में बाहर से आने वाले यात्री सबसे बड़ा खतरा बनकर उभरे हैं। हर रोज आ रहे पॉजीटिव केस में बड़ी संख्या बीकानेर रेलवे स्टेशन पर होने वाली जांच की होती है। गुरुवार के पूल में भी बीस यात्रियों की जांच शामिल है। ऐसे में यहां से चार पॉजीटिव होने तय है। यह हालात तब है जब सभी यात्रियों की जांच अनिवार्य नहीं है। जांच सिर्फ बीकानेर रेलवे स्टेशन पर हो रही है जबकि इससे पहले के कई स्टेशनों पर यात्री तो उतर जाता है लेकिन कोरोना संक्रमण करके ही आगे बढ़ता है। रेल में यात्रा करना ज्यादा खतरनाक साबित हो रहा है। मिल्ट्री स्टेशन में कोरोना बीकानेर के मिल्ट्री स्टेशन में भी फिर से कोरोना पॉजीटिव आने शुरू हो गए हैं।


 बुधवार को मिल्ट्री हॉस्पीटल से दस सेम्पल आये थे और सभी की जांच फिर से की जा रही है। दरअसल, इनमें दो पूल बनाकर जांच की गई,दोनों में पॉजीटिव केस होने से अब फिर जांच हो रही है। परकोटे के भीतर व गंगाशहर में प्रकोप जिन लोगों की फिर से जांच हो रही है उनमें उस्तों का मोहल्ला, सुथारों की बड़ी गुवाड़, बैदों का चौक व मरुनायक चौक नाईयों की गली के सेम्पल भी शामिल है। इसके अलावा गंगाशहर से चौधरी कॉलोनी के, करमीसर के माताजी मंदिर के पास, करनाणी मोहल्ला, नोखा, किसमीदेसर के सेम्पल भी शामिल है। आज शाम तक इन क्षेत्रों से फिर पॉजीटिव आ सकते हैं।

Labels: ,

बीकानेर: जमनादास कल्ल की स्वांग मैरी रम्मत आज

बीकानेर बुलेटिन



जमनादास कल्ल की स्वांग मैरी रम्मत 25 मार्च की रात व 26 मार्च की सुबह किकाणी व्यासो के चौक मे होगी । रम्मत के युवा कलाकार दिनेश ओझा ने बताया कि रम्मत के उस्ताद पं कपिल देव ओझा व रम्मत के वरिष्ठ कलाकार एड मदन गोपाल व्यास के नेतृत्व मे बसंत पंचमी से चल रहा रियाज पूरा हो गया है जिसका बड़ा गावना 23 मार्च को चौथाणी ओझा चौक मे हुआ । 25 मार्च की रात को होने वाली रम्मत की शुरुआत माँ लटियाल के पदार्पण से होगी , फिर 26 की सुबह रम्मत कवि जम्मू उस्ताद द्वारा रचित ख्याल चौमासा का कलाकारो द्वारा मंचन किया जायेगा और राधा कृष्ण को होली खेलायी जायेगी । रम्मत के कलाकार श्यामसुन्दर ओझा, रामकिशन व्यास, शत्रुघ्न ओझा,सूर्यप्रकाश ओझा,,मुकेश कल्ला,प्रेमनारायण चूरा, परमेश्वर व्यास,जुगल,शंकर,रवि,शानू, राहुल,राजा, विनोद,भानू, मयूर नगाड़ा वादक जगदीश उर्फ बन्टी व कान्हा अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है ।

Labels:

बीकानेर: नही होगा आज "फागणिया फुटबॉल' कोरोना के कारण रद्द

बीकानेर बुलेटिन




स्वांग बने स्त्री पुरूषों के बीच 25 मार्च को धरणीधर मैदान में आयोजित होने वाला फागणिया फुटबॉल मैच रद्द कर दिया गया है। 

 आयोजन सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि आज कन्हैयालाल रंगा की अध्यक्षता में आयोजन समिति की बैठक हुई, जिसमें बीकानेर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जनहित में इस वर्ष फागणिया फुटबॉल मैच रद्द करने का निर्णय लिया गया।


 अध्यक्ष कन्हैयालाल रंगा ने बताया कि सरकार की कोरोना एडवाइजरी का पालन करते हुए बीकानेर वासियों के हित में यह निर्णय लिया गया है।मीटिंग में कन्हैयालाल रंगा, सीताराम कच्छावा, अशोक आचार्य, दुर्गाशंकर आचार्य, गोपालकृष्ण हर्ष, किशन छंगाणी, इन्दू जोशी, अशोक सोनी तथा श्रीरतन तम्बोली उपस्थित रहे।

Labels:

होली एवं शब-ए-बारात पर 28 एवं 29 मार्च को सार्वजनिक स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित नही होंगे, गृह विभाग ने जारी किया आदेश

बीकानेर बुलेटिन





घर में रहकर ही होली एवं शब-ए-बारात का आयोजन करें
 
     जयपुर, 24 मार्च। राज्य में कोविड-19 के संक्रमण फैलाव में वृद्धि को देखते हुए गृह विभाग के 21 मार्च, 2021 के आदेश के तहत जारी की गयी गाईड लाईन्स की निरन्तरता में होली एवं शब-ए-बारात के अवसर पर 28 एवं 29 मार्च को सार्वजनिक स्थलों पर, सार्वजनिक ग्राउंड्स, पब्लिक पार्क, बाजार एवं धार्मिक स्थलों पर किसी भी प्रकार के आयोजनों पर रोक लगाई गई है। इस संबंध में गृह विभाग ने आज आदेश जारी कर दिया है।

     उल्लेखनीय है कि 21 मार्च को कोरोना गाइडलाइन में होली का त्यौहार घरों में मनाने के लिए आमजन से अपील की गई थी। देश के अन्य राज्यों जैसे दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा सहित अन्य राज्यों ने भी कोरोना की दूसरी लहर से संक्रमण फैलाव में वृद्धि को रोकने के लिए होली एवं शब-ए-बारात के अवसर पर सार्वजनिक स्थानों पर आयोजित होने वाले सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है।

     राज्य सरकार ने भी लोगों को घर पर ही होली एवं शब-ए-बारात के आयोजन करने की अपील करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार के आयोजनों पर रोक लगा दी है। सार्वजनिक स्थलों पर सार्वजनिक रूप से एकत्रित  होकर होली खेलने एवं शब-ए-बारात का सार्वजनिक आयोजन करने की इजाजत नहीं है। भीड़ इकठ्ठा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी सार्वजनिक स्थान, पार्क, मार्केट या धार्मिक स्थान पर सार्वजनिक उत्सव आयोजित करने पर रोक रहेगी।


     जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट्स व पुलिस आयुक्त जयपुर एवं जोधपुर को उक्त निर्देशो की उल्लंघन करने  वालों के विरूद् राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधान के अन्‍तर्गत कठोर दंण्डात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।