Sunday, December 4, 2022

पुलिस कर रही थी होटलों की चैकिंग, एनडीपीएस एक्ट के तहत एक गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर।सीकर में हुई घटना के बाद खाजूवाला पुलिस शनिवार को होटलों की चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान एक होटल के आगे खड़े व्यक्ति से 13 किलो अवैध डोडा पोस्त पुलिस ने बरामद किया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।थानाधिकारी अरविन्द सिंह शेखावत ने बताया कि सीकर में हुई गैंगवार की घटना को लेकर उच्च अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस के द्वारा होटलों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान दन्तोर रोड़ सियासर चौगान के पास शिव होटल के आगे एक व्यक्ति खड़ा था और पुलिस को देखकर वह भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ा। उसके पास से प्लास्टिक के थैलों में भरा 13 किलो डोडा पोस्त पुलिस ने बरामद किया। पुलिस ने डोडा पोस्त बरामद कर मिर्जेवाला श्रीगंगानगर निवासी 46 वर्षीय अमरसिंह पुत्र किशन सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह डोडा पोस्त शिव होटल संचालक राजेन्द्र हंस से खरीदा है। यह कार्रवाई सब इंस्पेक्टर मुकेश, सहायक उप निरीक्षक श्रवण कुमार, कांस्टेबल भागीरथ, अमरजीत, रामपाल और ओमप्रकाश के द्वारा की गई। फिलहाल पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच दंतोर थानाधिकारी देवीलाल को सौंपी गई है।

Labels: ,

शादी समारोह में पहुंचे बदमाश, युवक पर किया हमला, बचाने आए तो की फायरिंग

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। एक युवक ने खुद पर पाइप, सरिया, तलवार और हथियार से लैस होकर हमला करने का आरोप लगाते हुए नोखा थाने में मामला दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज कराने वाले सलमान ने बताया कि उसके दोस्त सीताराम जाट और मुकेश बिश्नोई के बीच दो-ढाई महीने से आपसी रंजिश चल रही है। दोस्त के साथ रहने कारण मुकेश बिश्नोई उससे भी रंजिश रखने लगा। उसके पीछे मुकेश बिश्नोई ने जान से मारने के लिए 10-15 दिन पहले अपनी कैम्पर दौड़ाई मगर वो मोटरसाइकिल से गलियों में भाग कर जान बचाई।

इस प्रकार मुकेश बिश्नोई उसे जान से मारने के लिए कई दिनों से पीछा करता आ रहा है। 2 दिसंबर 22 को परिवार की शादी में आया और खाना खाकर डान्स का प्रोग्राम घर के सामने टेन्ट में देखने लग गए। रात में 2 बजे के करीब मुकेश बिश्नोई, अनिल बिश्नोई, मूलाराम, विराठ शर्मा, विजय गोदारा, रामचन्द्र डूडी, रमेश बिश्नोई और 5-6 अन्य व्यक्ति मुंह पर कपड़ा बांधकर हाथों में लोहे के पाइप, सरिया और हथियार लेकर आए और उसकी गर्दन पकड़कर ले जाने लगे तो उसने शोर मचाया। जिस पर परिवारवालों ने बीच बचाव की कोशिश की तो हमलावरों ने फायर कर दिया। जिसके बाद आरोपियों ने उससे मारपीट की, जिसमें उसका पैर फ्रैक्चर हो गया। इस दौरान आरोपी बहन और मौसी के गहने छीनकर ले गए। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि परिवादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Labels:

धोबी ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, गंगाशहर में नोटों का बंडल वापस लौटाया

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर। कपड़ों के प्रेस करने वाले एक युवक ने ईमानदारी का परिचय देकर मिसाल पेश कर दी है। गंगाशहर गोपेस्वर बस्ती निवासी संजय बणिया पुत्र रामलाल बणिया की दुकान गाँधी चौक में है जो कपड़ों की प्रेस का कार्य करता है। रविवार को नोखा रोड में संपत पैलेस में शादी समारोह में कपड़े प्रेस करने के लिए अपनी स्टाल लगाई थी। कोट प्रेस करते समय उनको एक नोटों का बंडल दिखा तब उसके अंदर 50000 रुपये मिले।

समाजसेवी संजय खरखोडिया इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि संजय ने तुरंत विवाह समारोह के मालिक को फोन किया और रुपये की जानकारी दी आपके कपड़ों के अंदर 50000 रुपए मिले है तो कृपया आप इसे ले जाइए। मालिक तुरंत वहां पर पहुंचा। मालिक उसकी ईमानदारी से बहुत खुश हुआ और हर तरफ विवाह समारोह में इसकी चर्चा चल रही है।
ज्ञात रहे के धोबी समाज के ऐसे ईमानदारी के परीचय देने की जरूरत नही इस से पहले महीने भी धोबी मुकेश ने चैन, अंगूठी, 40 हजार की रकम भी लोटा कर धोबी समाज को अनूठी मिसाल कायम रख चुके है। संजय बणिया जैसे युवक पर धोबी समाज गर्व महसूस करता है।



Labels:

इस बस्ती में नाले में मिला नवजात बच्चे का शव

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। कोठारी हॉस्पिटल के सामने सर्वोदया बस्ती की ओर जाने वाले गंदे पानी के नाले में एक बच्चे का शव बहकर आया है। यह जानकारी वहां के पार्षद प्रतिनिधि सुभाष स्वामी ने दी। बच्चे के शव को देखकर मौके पर भीड़ जुट गई। प्रथमदृष्टया नवजात का शव लग रहा है।

Labels:

नाबालिग को भगा ले जाने वाला गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर अपने साथ भगा ले जाने और बाद में उसके शादी करने के मामले में सालभर से फरार चल रहा आरोपी रवि कुमार शनिवार को पुलिस के हत्थे चढ गया। उसे हिसार से गिरफ्तार किया गया। शातिर किस्म का आरोपी रवि पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका था, वह पुलिस के पकड़ में नहीं आ रहा था।


उसे गिरफ्तार करने के लिए बीकानेर आईजी द्वारा 10 हजार का इनाम भी जारी किया गया था। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए गत तीन-चार दिन से चार सीआई सहित दो दर्जन से अधिक टीम बनाकर उसकी तलाश कर रहे थे। कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए आखिरकार पुलिस ने उसे हिसार में डिटेन कर पकड़ लिया।

नोखा सीआई ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि परिवादी ने 26 अक्टूबर 2021 को अपनी 15 साल की नाबालिग पुत्री को अज्ञात आरोपियों द्वारा बहला-फुसला कर घर से भगा ले जाने की रिपोर्ट पेश की। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आईजी ओमप्रकाश ने एसपी योगेश यादव के निर्देशन में एएसपी शहर अमित कुमार, एएसपी ग्रामीण सुनील कुमार, सीओ भवानी सिंह इंदा के निकट सुपरविजन में सीआई जांगिड़ के नेतृत्व में टीम गठित कीगई ।

नोखा थानाधिकारी जांगिड़ व पूगल थानाधिकारी विकास बिश्नोई के नेतृत्व में दो अलग-अलग टीमें गठित कर हरियाणा, उत्तराखंड भेजा गया। पुलिस ने बीकानेर साइबर सैल कार्यालय की मदद से कई राज्यों में संभावित ठिकानों पर तलाश की गई। शुक्रवार रात को सीआई विकास बिश्नोई टीम द्वारा आरोपी रवि व अपर्हत बालिका को हिसार से दस्तयाब किया गया। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि नाबालिग लड़की की शादी कराने में सहयोग करने वाले दो आरोपियों को पुलिस पहले गिरफ्तार कर चुकी है।

Labels:

गाय की पूंछ काटकर ले गए लोग, गाय को इस हालत में देख अज्ञात के खिलाफ..

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर के खाजूवाला में पशु क्रूरता का एक और मामला सामने आया है। यहां 22 केवाईडी में एक गाय की पूंछ काट दी गई है। जिसके बाद से क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश है। खाजूवाला पुलिस मामला दर्ज होने के बाद अज्ञात की तलाश में जुटी हुई है।


घटना खाजूवाला के गांव 22 केवाईडी की है। इसी गांव के निवासी मोहनलाल नायक ने पुलिस को एफआईआर दी है कि अज्ञात लोगों ने गाय की पूंछ काट दी। गाय के गुप्तांगों पर भी भारी चोट के निशान पाए गए हैं। घटना एक दिसम्बर की मध्य रात्रि के बाद की है। दो दिसम्बर को सुबह ये गाय तड़फती हुई मिली थी। आशंका जताई जा रही है कि पहले गाय के गुप्तांगों पर हमले किए गए और बाद में उसकी पूंछ काट दी गई। घायल अवस्था में गाय गांव में एक कोने में पड़ी मिली है। गाय को इस हालत में देखने के बाद क्षेत्र के लोगों ने पूंछ ढूंढने का प्रयास किया लेकिन नहीं मिली। आसपास कोई सुराग भी नहीं मिला कि ये क्रूरता किसने की है। मोहनलाल की सूचना पर पुलिस ने एफआईआर में राजस्थान गोवंशीय पशु (वध प्रतिषेध) अधिनियम 1995 की धाराओं को जोड़ते हुए मामला दर्ज किया है। बीकानेर के ग्रामीण क्षेत्रों में पहले भी पशुओं के साथ क्रूरता के मामले सामने आते रहे हैं।

Labels: