नाबालिग को भगा ले जाने वाला गिरफ्तार
बीकानेर बुलेटिन
एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर अपने साथ भगा ले जाने और बाद में उसके शादी करने के मामले में सालभर से फरार चल रहा आरोपी रवि कुमार शनिवार को पुलिस के हत्थे चढ गया। उसे हिसार से गिरफ्तार किया गया। शातिर किस्म का आरोपी रवि पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका था, वह पुलिस के पकड़ में नहीं आ रहा था।
उसे गिरफ्तार करने के लिए बीकानेर आईजी द्वारा 10 हजार का इनाम भी जारी किया गया था। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए गत तीन-चार दिन से चार सीआई सहित दो दर्जन से अधिक टीम बनाकर उसकी तलाश कर रहे थे। कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए आखिरकार पुलिस ने उसे हिसार में डिटेन कर पकड़ लिया।
नोखा सीआई ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि परिवादी ने 26 अक्टूबर 2021 को अपनी 15 साल की नाबालिग पुत्री को अज्ञात आरोपियों द्वारा बहला-फुसला कर घर से भगा ले जाने की रिपोर्ट पेश की। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आईजी ओमप्रकाश ने एसपी योगेश यादव के निर्देशन में एएसपी शहर अमित कुमार, एएसपी ग्रामीण सुनील कुमार, सीओ भवानी सिंह इंदा के निकट सुपरविजन में सीआई जांगिड़ के नेतृत्व में टीम गठित कीगई ।
नोखा थानाधिकारी जांगिड़ व पूगल थानाधिकारी विकास बिश्नोई के नेतृत्व में दो अलग-अलग टीमें गठित कर हरियाणा, उत्तराखंड भेजा गया। पुलिस ने बीकानेर साइबर सैल कार्यालय की मदद से कई राज्यों में संभावित ठिकानों पर तलाश की गई। शुक्रवार रात को सीआई विकास बिश्नोई टीम द्वारा आरोपी रवि व अपर्हत बालिका को हिसार से दस्तयाब किया गया। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि नाबालिग लड़की की शादी कराने में सहयोग करने वाले दो आरोपियों को पुलिस पहले गिरफ्तार कर चुकी है।
Labels: #बीकानेर
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home