Friday, March 12, 2021

बीकानेर:पांचू पुलिस ने अफीम की बड़ी खेती पकड़ी

बीकानेर बुलेटिन




करीब दो माह बाद एक्टिव हुई डीएसटी की सूचना पर पांचू पुलिस ने अफीम की बड़ी खेती पकड़ी है। पांचू थाना क्षेत्र के धरनोक की रोही में यह खेती चल रही थी। पांचू थानाधिकारी विकास विश्नोई मय टीम ने मौके से करीब चालीस से पचास हजार अफीम के पौधे बरामद किए हैं। वहीं आरोपी देवकिशन पुत्र शंकर गोदारा को गिरफ्तार कर लिया है। 

थानाधिकारी विकास विश्नोई से मिली जानकारी के अनुसार यहां 40-50 बीघा के खेत में आगे की तरफ गेहूं की खेती की जा रही थी, वहीं पीछे एक बीघा में अफीम के पौधे लगाए गए थे। आरोपी ने शातिर तरीके से आगे के हिस्से को गेहूं की खेती से भर दिया। जिससे अफीम के पौधे किसी कोई ना देख पाए।
जब्त पौधों का वजन सात सौ किलो है। एक अनुमान के अनुसार बड़े होने पर इन पौधों से करीब 10-15 लाख का माल निकलता। 


बता दें कि यह क्षेत्र पांचू थाना क्षेत्र का बोर्डर है, इसके बाद कोलायत की सीमा चालू हो जाती है। 

उल्लेखनीय है कि डीएसटी (जिला स्पेशल टीम) करीब दो माह से ठंडे बस्ते में थी। इस कार्रवाई के साथ ही डीएसटी एक्टिव हो चुकी है। 
वहीं दूसरी ओर पांचू थानाधिकारी विकास विश्नोई ने भी पुलिस टीमें एक्टिव की है। विश्नोई ने कहा है कि थाना क्षेत्र में अपराधों पर नियंत्रण करना उनका प्रथम लक्ष्य है। ऐसे में अगर कहीं भी किसी तरह की अवैध गतिविधि होती पाई गई तो तुरंत एक्शन होगा। 

Labels:

मोक्ष के द्वार खोलता है कुम्भ स्नान : सरजूदासजी महाराज

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक सम्मेलन कहा जाने वाला कुम्भ मेला अपने परवान पर है। हरिद्वार में चल रहे इस कुम्भ मेले का शुभारम्भ मकर संक्रांति से हो चुका है। सुजानदेसर स्थित रामझरोखा कैलाश धाम के महंत श्रीश्री 108 महामंडलेश्वर सरजूदासजी महाराज ने बताया कि महाकुम्भ में बीकानेर से प्रथम बार खालसा लगने जा रहा है। इससे पूर्व 2018 में प्रयागराज में बीकानेर से खालसा लगाया गया था। इस खालसे में रहने-खाने की सुविधा नि:शुल्क रहती है। बीकानेर से लगने वाले इस खालसा में सम्मिलित होने के लिए सरजूदासजी महाराज ने बीकानेर कलक्टर नमित मेहता को आमंत्रण पत्र दिया। इस दौरान कलक्टर नमित ने महाराजश्री की वंदना कर उन्हें प्रथम बार लगने वाले खालसे के लिए शुभकामनाएं दी। सरजूदासजी महाराज ने कहा कि कुम्भ स्नान न केवल पापों से मुक्ति दिलाता है बल्कि मोक्ष के द्वार भी खोलता है। इस दौरान स्वामी प्रियमजी महाराज भी उपस्थित रहे। महाराजश्री ने बताया कि 12 अप्रैल सोमवती अमावस्या, 14 अप्रैल मेष संक्रांति व 27 अप्रैल बैसाख पूर्णिमा पर स्नान की विशेष महत्ता है। 


Labels:

बीकानेर:पीबीएम अधीक्षक डाक्टर परमेंद्र सिरोही आये एक्शन मै

बीकानेर बुलेटिन



मरीजों और उनके परिजनों को नीजी लैबो मेडिकल स्टोर मै भेजकर जांचे करवाने दवाई या ओपरेशन का सामान लाने के लिए अगर कोई कहता पाया गया तो होगी कड़ी से कड़ी कार्यवाही


बीकानेर संभाग की सबसे बडी पीबीएम अस्पताल मै कमिशन के चक्कर मे निजी लैबो मेडिकल स्टोर मैं भेजने वाले लोगों की अब खैर नहीं पीबीएम अधीक्षक ने सुचना बोर्ड बनाकर पीबीएम अस्पताल के हर वार्ड विभागों मैं लगाने का कार्य शुरू कर दिया है वही आदेश जारी कर कहा है की पीबीएम अस्पताल परिसर मै कोई भी डाक्टर नर्सिंग कर्मचारी या स्टाफ मरीजों के परिजनों को या मरीज को यह कहता पाया गया की इस लैब से  जांच करवाओ इस मेडिकल स्टोर से दवाई लाओ तो उस पर तुरंत प्रभाव से कार्यवाही कर पीबीएम अस्पताल से हटा दिया जायेगा पुर्व मै नीजी लैबो से जांचें करवाने युरोलोजी विभाग मै मरीजों को ओप्रेसन का सामान भावना मेडिकल स्टोर से लाने हेतु मजबूर करने के विडिओ वायरल और शिकायतें मिलने पर पीबीएम अधीक्षक ने ऐसे स्टाफ पर कडी से कडी कार्यवाही करने के लिए एक टीम गठित कर हेल्प लाइन नम्बर जारी किए है ।

Labels:

शनिवार को आएंगे ऊर्जा मंत्री डाॅ. कल्ला

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 12 मार्च। ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, भू-जल, कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग मंत्री डाॅ. बी.डी. कल्ला शनिवार प्रातः 4ः20 बजे बीकानेर पहुंचेंगे तथा यहां स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। डाॅ कल्ला रविवार को सांय 4 बजे सड़क मार्ग द्वारा नोखा जाएंगे। जहां सायं 5ः30 बजे शहीद जगदीश प्रसाद विश्नोई की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे तथा सायं 6ः30 बजे नगरपालिका नोखा के सभापति के सम्मान कार्यक्रम में भाग लेंगे। डाॅ. कल्ला नोखा से रात्रि 12.23 बजे रेल मार्ग द्वारा जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।


देशनोक में इंदिरा रसोई संचालन के लिए आवेदन आमंत्रित

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर, 12 मार्च। देशनोक में  इंदिरा रसोई के संचालन के लिए स्वयंसेवी संस्था  से आवेदन मांगे गए हैं । आयुक्त नगर निगम ए एच गौरी ने बताया कि 18 फरवरी  को देशनोक में इंदिरा रसोई संचालक का अनुबंध निरस्त करते हुए रसोई संचालक का कार्य अन्य संस्था को देने के लिए स्वायत शासन विभाग जयपुर की ओर से पत्र जारी किए गया था ।

आयुक्त  ने बताया कि इंदिरा रसोई संचालन के लिए सेवा भाव के आधार पर कार्य करने की इच्छुक प्रतिष्ठित गैर शासकीय ,धार्मिक ,स्वयंसेवी कल्याणकारी संस्था, सहकारी संस्था, फर्म , कॉरपोरेट स्थानीय स्वयं सहायता समूह या क्षेत्रीय संघ द्वारा नगर निगम बीकानेर में 19 मार्च तक आवेदन किया जा सकता है । उन्होंने बताया कि आवेदक नगर पालिका देशनोक के लिए नगर निगम बीकानेर में आवेदन प्राप्त किए जाएंगे ।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी नगर निगम कार्यालय या बीकानेर नगर निगम की वेबसाइट पर प्राप्त की जा सकती है।


Labels:

बीकानेरवासियों की जिदांदिली और सांस्कृतिक पहचान की द्योतक हैं रम्मतें-श्री मिश्र, एमजीएसयू में हुआ रम्मत महोत्सव का भव्य शुभारंभ

बीकानेर बुलेटिन




रम्मत महोत्सव से भावी पीढ़ी तक पहुंचेगी लोक संस्कृति की विरासत

एमजीएसयू में हुआ रम्मत महोत्सव का भव्य शुभारंभ
डाॅ कल्ला और श्री मेघवाल भी डिजिटल माध्यम से रहे उपस्थित

बीकानेर, 12 मार्च। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने कहा कि रम्मतों के साथ बीकानेर के लोगों की पहचान जुड़ी है। यहां के लोगों की जिंदादिली, खुशमिजाजी और आत्मीयता का सीधा संबंध रम्मतों से है। श्री मिश्र ने शुक्रवार को महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के रम्मत पार्क में रम्मत महोत्सव के उद्घाटन समारोह में यह बात कही।

श्री मिश्र ने कहा कि भरतमुनि के नाट्यशास्त्र के मूल में भी हमारी लोक कलाएं जुड़ी हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों में रामलीला, रासलीला, स्वांग, ख्याल, बिंदेसिया, तमाशा जैसी नाट्य विधाएं लोकप्रिय हैं। बीकानेर में सदियों से रम्मत परम्परा चली आ रही है। होलाष्टक के साथ ही बीकानेर के पाटों पर फक्कड़ दाता, हेड़ाउ मेरी, अमर सिंह राठौड़ जैसी प्रसिद्ध रम्मतों का मंचन होता है। राज्यपाल ने कहा कि बीकानेर की रम्मतें रूढ़ नहीं हैं। समय के साथ परम्परा को बरकरार रखते हुए इनमें सम सामयिक बदलाव भी हुए हैं। बीकानेरवासियों ने अपनी सांस्कृतिक पहचान को लुप्त नहीं होने दिया है। उमंग और उल्लास का सहज भाव निहित होने के कारण ही तीज-त्यौहारों की यहां की संस्कृति आज भी जीवंत है।


राज्यपाल ने कहा कि स्थानीय संस्कृति और लोक कला से भावी पीढ़ी को जोड़ने के लिए महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय द्वारा रम्मत महोत्सव के आयोजन के रूप में की गई यह अभिनव पहल सराहनीय है। स्थानीय संस्कृति और लोक कलाओं के संरक्षण के लिए विश्वविद्यालय परिसर में रम्मत पार्क की स्थापना भी अन्य विश्वविद्यालयों के लिए अनुकरणीय है। श्री मिश्र ने कहा कि विश्वविद्यालयों को ज्ञान के उत्कृष्ट केन्द्र के साथ ही स्थानीय परम्पराओं और संस्कृति के संरक्षण और आयोजन धर्मिता के भी संवाहक बनते देखना अत्यन्त खुशी की बात है। इन आयोजनों से हमारी परम्पराएं और सुदृढ़ हो सकेंगी।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए कला व संस्कृति मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने कहा कि बीकानेर की संस्कृति अनूठी लोक कलाओं को अपने में समेटे हुए हैं। रम्मतें यहां की संस्कृति को अलहदा पहचान दिलाती हंै। रम्मतों के कथानक मनोरंजन के साथ-साथ इतिहास से भावी पीढ़ियों को परिचित करवाते हैं। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किए जा रहे इस रम्मत महोत्सव से इस लोक कला को पुनर्जीवन मिल सकेगा तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी रम्मत लोकनाट्य को नई पहचान मिलेगी।


कार्यक्रम में केन्द्रीय संसदीय मामलात राज्य मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मौजूद रहे। कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह ने कहा कि बीकानेर की रम्मतें, यहां की सबल परंपरा रही है। ऐसी परंपराओं को संरक्षित करने के लिए विश्वविद्यालय की ओर से यह अनूठी पहल की गई है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में रम्मत पार्क बनाया गया है, जिसका उद्देश्य बीकानेर की समृद्ध रम्मत लोक कला का संरक्षण करना और भावी पीढ़ी को इस परम्परा से परिचित करवाना है। महोत्सव के दौरान प्रसिद्ध 11 रम्मतें खेली जाएंगी।
इससे पूर्व शंख व नगाड़ा वादन तथा सरस्वती वंदना के साथ महोत्सव प्रारम्भ किया गया। कार्यक्रम आयोजन सचिव डाॅ बिट्ठल बिस्सा द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई तथा रम्मत कलाकारों का परिचय दिया गया। डाॅ. बिस्सा ने बताया कि रम्मत महोत्सव के पहले दिन उस्ताद उमेश सेन के नेतृत्व में मशालची नाइयों की वीर रस प्रधान अमर सिंह राठौड़, पं. जुगल किशोर ओझा ‘पुजारी बाबा’ के नेतृत्व में फक्कड़ दाता तथा उस्ताद मदन व्यास के नेतृत्व में कीकाणी व्यासों के चैक की स्वांग मेहरी रम्मत का मंचन किया गया। कुलसचिव संजय धवन द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान प्रो. एस. के. अग्रवाल, मदन जेरी, कन्नू रंगा, रामजी रंगा, सूर्य प्रकाश, राम किसन व्यास, मुकेश आदि रम्मत कलाकारों सहित विभिन्न महाविद्यालयों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

शनिवार को इन रम्मतों का होगा मंचन

रविवार तक चलने वाले इस रम्मत महोत्सव के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में जलदाय मंत्री डाॅ. बी. डी. कल्ला मौजूद रहेंगे। आयोजन से जुड़े गोपाल बिस्सा ने बताया कि शनिवार को आचार्यों के चौक की अमर सिंह राठौड़ रम्मत, बिस्सों के चौक की भक्त पूरणमल की रम्मत, बारह गुवाड़ की नौटंकी शहजादी की रम्मत तथा बारह गुवाड़ की स्वांग मेहरी की रम्मत का मंचन होगा। वहीं लोक गायिका भारती जोशी लोक गीतों की प्रस्तुति देगी।

Labels:

कृषि अनुसंधान केन्द्र मेें बील का बगीचा स्थापित

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 12 मार्च। कृषि अनुसंधान केंद्र पर बील के नये बगीचे की स्थापना की शुरुआत स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रक्षपाल सिंह ने बील का पौधा लगाकर की। इस अवसर पर कुलपति ने कहा की इस क्षेत्र के लिए बील एक उत्तम फल है जिस पर अनुसंधान की संभावनाएं हैं। इसकी विभिन्न किस्मों को लगाकर मूल्यांकन किया जाएगा व इस क्षेत्र के लिए सर्वाधिक उपयुक्त किस्म की संस्तुति की जाएगी। उन्होंने बताया कि मध्यम आकार के बील के फलो की बाजार मे अधिक मांग है तथा इसका ज्यूस स्वास्थ्य के लिए अच्छा है और इसका औषधीय महत्व है ।


  सह आचार्य डॉ राजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि शुष्क फल अनुसंधान परियोजना के अंतर्गत बील का नया बगीचा लगाया जा रहा है। जिसमें बील की आठ किस्मों थार दिव्या, थार नीलकंठ, थार सृष्टि, गोमा याशी, एन बी 8, एन बी 10, एन बी 17 एवं सी आई एस एच-3 के 152 पौधे कृषि अनुसंधान केंद्र पर लगाए जाएंगे। दो किस्मों के 50 पौधे लगाकर इसकी शुरूआत की गई।

इस अवसर पर अनुसंधान निदेशक डॉ प्रकाश सिंह शेखावत, डॉ ए आर नकवी, डॉ अमर सिंह, डॉ एस पी सिंह, डॉ रणजीत सिंह, डॉ बी डी एस नाथावत, डॉ शिव नारायण आदि उपस्थित रहे।
-------

Labels:

बीकानेर ओटीएस की ओर से भरतपुर में एक दिवसीय सेवोतम ट्रेनिंग आयोजित

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर, 12 मार्च। हरिश्चंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र (ओटीएस) बीकानेर की ओर से  भरतपुर पुलिस विभाग, द्वारा भरतपुर में शुक्रवार को एक दिवसीय सेवोतम ट्रेनिंग का आयोजित की गयी। ट्रेनिंग कार्यक्रम की अध्यक्षता  पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वंदिता एवं कोर्स डायरेक्टर शिशिर चतुर्वेदी अतिरिक्त निदेशक ह.च.मा.रीपा, बीकानेर ने की।  ट्रेनिंग में पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कार्मिकों ने हिस्सा लिया।


ओटीएस की फेकल्टी में अजय चैपड़ा, प्रभात बारूपाल, ने सीटीजन चार्टर, रोजगार लोकसेवा गांरटी, सूचना का अधिकार, राइट टू हियरिंग एवं संम्पर्क पोर्टल पर अपने व्याख्यान दिए। ट्रेनिंग के दौरान ऑडियो विजुअल सहित अन्य तकनीकी प्रबंधन ओटीएस बीकानेर के प्रोग्रामर तनवीर खान द्वारा किया गया।
पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई ने बताया कि ओटीएस बीकानेर द्वारा प्रदान की गयी सेवोतम ट्रेनिंग पुलिस विभाग के लिए उपयोगी रही, साथ ही जिले में सीटीजन चार्टर और आरटीआई और रोजगार लोक सेवा गारंटी कानून का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाएगा।

Labels:

‘शांति मार्च’ के साथ आजादी का अमृत महोत्सव शुरू

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 12 मार्च। आजादी का अमृत महोत्सव ‘शांति मार्च’ के साथ शुक्रवार को प्रारम्भ हुआ। अतिथियों ने गांधी पार्क में महात्मा गांधी की मूर्ति के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर आजादी की जंग मे अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वालों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। स्कूली बच्चों ने महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरु और कस्तूरबा गांधी का रूप धरा तो एनसीसी, राजस्थान राज्य स्काउट एंड गाइड के प्रतिनिधि तथा खिलाड़ियों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने शांति मार्च मंे भागीदारी निभाते हुए देशभक्ति का संदेश दिया।

 जिला प्रशासन और नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान् में ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के तहत आयोजित किए गए पहले कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों में उत्साह का माहौल था। इस अवसर पर जिला प्रमुख मोडाराम ने कहा कि यह शांति मार्च आजादी के संघर्ष से जुड़े लोगों को श्रद्वासुमन अर्पित करने का जरिया है। आज का दिन हमें उन कुर्बानियों की याद दिलाता है।
महापौर सुशीला कंवर ने कहा कि लाखों देशभक्तों की कुर्बानी से हमें आजाद हवा में सांस लेने का मौका मिला है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने दांडी मार्च के माध्यम से स्वतंत्रता आंदोलन से देश के आम आदमी को जोड़ते हुए यह साबित किया कि अहिंसा में कितनी बड़ी ताकत है। अहिंसा के पथ पर चलकर हमें अंग्रेजी दासतां से आजादी मिली। इस दिन को मनाते हुए हमें दांडी की महान ऐतिहासिक घटना से रूबरू होने का अवसर मिलेगा।


जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि हजारों देशभक्तों ने अपने प्राणों की कुर्बानी देकर देश को आजादी दिलाई। सविनय अवज्ञा आंदोलन प्रारम्भ करते हुए राष्ट्रपिता ने दांडी मार्च के माध्यम से अंग्रेजों के बनाए कानून तोड़े और जनता को अहिंसा अपनाते हुए सांकेतिक रूप से अंग्रेजी हुकुमत से लड़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हम अपने स्वतंत्रता सैनानियों के त्याग सदैव याद रखें इसलिए आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने का जश्न अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इसके तहत 15 अगस्त 2023 तक 75 कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रम में गांधी दर्शन समिति के जिला संयोजक संजय आचार्य ने संविधान की प्रस्तावना का किया। उन्होंने कहा कि ये आयोजन हमारे स्वतंत्रता आंदोलन के संघर्ष और गांधी दर्शन को युवा पीढी से एक बार फिर रूबरू करवाएंगे।
समन्वयक राजेन्द्र जोशी ने कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जिला, उपखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम होंगे। इसके लिए अधिकारियों को जिम्मेेदारी दी गई है। संचालन संजय पुरोहित ने किया।


इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी स्व. झंवरलाल हर्ष की पत्नी लक्ष्मीदेवी, स्व. रामनारायण शर्मा तथा स्व. नानक सिंह के पुत्र देवेन्द्र सिंह मौजूद रहे। की पत्नी कमला देवी भी उपस्थित रहीं। समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन बलदेवराम धोजक, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर अरुणप्रकाश शर्मा, निगम आयुक्त ए एच गौरी, प्रशिक्षु आईएएस कनिष्क कटारिया, राजकुमार किराडू, सुनीता गौड़ सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

इस दौरान अतिथियो ने शांति मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली यहां से रवाना होकर सूरसागर पहुंची। जहां कार्यक्रम के नोेडल अधिकारी तथा एडीएम सिटी अरुण कुमार शर्मा ने आभार जताया।
-----

Labels:

बीकानेर: अब पटेल नगर में लगेगा श्रम विभाग कार्यालय

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर, 12 मार्च। श्रम विभाग का कार्यालय अब पटेल नगर, शिवबाड़ी रोड स्थित सीमांत छात्रावास महिला आईटीआई में संचालित होगा। संयुक्त श्रम आयुक्त संतोष प्रसाद शर्मा ने बताया कि पहले यह कार्यालय इंदिरा कॉलोनी में संचालित होता था। शुक्रवार से इस कार्यालय को स्थानांतरित कर दिया गया है।



Labels:

मंगल टीका जागरुकता अभियान धर्मगुरुओं ने एक साथ लगवाया ‘मंगल टीका’

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर ‘मंगल टीका जागरुकता अभियान’ के तहत शुक्रवार को विभिन्न धर्मों के गुरुओं ने एक साथ कोविड वैक्सीनेशन करवाकर आमजन को संदेश दिया कि, टीका जरूर लगाएं। यह पूर्णतया सुरक्षित है। इसके प्रति किसी प्रकार की भ्रांति रखने की जरूरत नहीं है। धर्मगुरुओं ने कहा कि बीकानेर, गंगा-जमुनी संस्कृति और साम्प्रदायिक सौहार्द वाला जीवंत शहर है। कोरोना जागरुकता अभियान में हमारी साझी जिम्मेदारी रही। अब वैक्सीनेशन में भी इस जज्बे को बनाए रखें।

जिरियेट्रिक सेंटर में देवस्थान विभाग द्वारा आयोजित संयुक्त टीकाकरण अभियान में शहर काजी मुश्ताक अहमद, रसिक शिरोमणि मंदिर के पं. विजय शंकर व्यास, सच्चियाय माता मंदिर के महंत राम कुमार व्यास, आईजीएनपी स्थित गुरुद्वारा के ग्रंथी मनजीत सिंह, रानी बाजार गुरुद्वारा के सचिव गुरविंदर सिंह, गुरुद्वारा आइजीएनपी के ग्रंथी मनजीत सिंह, बीबीएस के फादर जोसेफ, मिस मबेल, निर्मला डिसूजा सहित सभी विभिन्न धर्मों के गुरुओं का टीकाकरण किया गया।


अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक ने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति आमजन में जागरुकता के उद्देश्य से जिला कलक्टर नमित मेहता की पहल पर सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सतत गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी श्रृंखला में धर्मगुरुओं के माध्यम से आमजन तक यह यह संदेश पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि टीका पूर्णतया सुरक्षित है। इसके प्रति भय की जरूरत नहीं है।
अभियान समन्वयक राजेन्द्र जोशी ने कहा कि अभियान के तहत 20 मार्च तक विभिन्न माध्यमों से जन-जन को जागरुक किया जाएगा। धर्मगुरुओं द्वारा दिया गया संदेश अधिक सुलभता से अधिक लोगों तक पहुंचता है। इसके मद्देनजर यह पहल की गई है। पीबीएम अस्पताल के वैक्सीनेशन प्रभारी डाॅ. नवल गुप्ता ने वैक्सीनेशन के पंजीकरण प्रक्रिया के बारे में बताया। इस दौरान देवस्थान विभाग की निरीक्षक श्वेता चौधरी, राजेश दाधीच, गोपाल आचार्य तथा बड़ी ईदगाह के हाफिज फरमान मौजूद रहे।

Labels:

बीकानेर: इन क्षेत्रों में कल रहेगी बत्ती गुल

बीकानेर बुलेटिन



विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख रखाव के चलते 13 मार्च को सुबह 6 बजे से 10 बजे तक सुदर्शना नगर, गांधी कॉलोनी और वल्लभ गार्डन में बिजली कटौती रहेगी।



Labels:

कोरोना अपडेट: आज भी नही मिली राहत फिर आये पॉजिटिव

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर में कोविड पॉजीटिव राेगियों की संख्या में अचानक से हुई बढ़ोतरी का बड़ा कारण बाहर से आ रहे यात्री हैं। यह यात्री महाराष्ट्र व अन्य राज्यों से आ रहे हैं। बीकानेर में रेलवे स्टेशन पर हो रही जांच में वो यात्री भी संदिग्ध पॉजीटिव हैं, जो रहते तो बीकानेर हैं लेकिन कहीं बाहर जाकर आए हैं। रेलवे स्टेशन पर हो रही कोविड जांच का दायरा भी चिकित्सा विभाग ने इसी कारण बढ़ा दिया है।

शुक्रवार को मिली रिपोर्ट के मुताबिक एक पाॅजीटिव केस आया है जबकि पांच सेम्पल की जांच नए सिरे से की जा रही है। खास बात यह है कि जो केस पॉजीटिव आया है। वो चूरू जिले का निवासी है। वहीं जिनकी जांच फिर से की जा रही है, उनमें परकोटे के भीतर के यात्री भी हैं। इनमें एक सूडसर, एक लूणकरनसर, दो राजलदेसर के हैं। इसके अलावा परकोटे के जिस बारह गुवाड़ क्षेत्र से सर्वाधिक रोगी आए थे, वहां के एक यात्री का सेम्पल भी दोबारा जांच में है।


रेलवे स्टेशन पर हो रही है जांच

बीकानेर रेलवे स्टेशन पर आने वाली सभी रेल यात्रियों की कोरोना जांच करवाई जा रही है। खासकर जिनकी तबियत थोड़ी बहुत भी खराब है। उन्हें जांच के लिए प्रेरित किया जा रहा है। गुरुवार को लिए गए सेम्पल में भी एक महिला पॉजीटिव आई थी। ये महिला मलोट पंजाब से आई थी। इससे पहले बुधवार की रिपोर्ट में उदयरामसर के तीन पॉजीटिव केस का सेम्पल भी रेलवे स्टेशन पर ही लिया गया था।

Labels:

बीकानेर: सड़क दुर्घटना में दो युवकों की दर्दनाक मौत

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। जिले के नोखड़ा टोल नाके पर बस ड्राईवर की लापरवाही से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। कोलायत पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नोखड़ा टोल नाके से 4 किमी एक बस ड्राईवर ने बस को गफलत व लापरवाही से चलाकर ओवरटेेक करते हुए समय दुर्घटना हो गई जिससे दो युवको की मौत हो गई। इस संबंध में मालाराम पुत्र पुरखाराम निवासी भटिण्डा ने बस ड्राईवर हरमैल सिंह पर मामला दर्ज करवाया है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आन्नद सिंह को दी गई है।




Labels:

बैंक से जुड़े जरूरी काम हैं तो पहले निपटा लें

बीकानेर बुलेटिन




नई दिल्ली ।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में IDBI Bank बैंक अलावा दो और सरकारी बैंकों के निजीकरण का ऐलान किया था. जिसका बैंक कर्मचारी यूनियनों की ओर से लगातार विरोध किया जा रहा है. अब यूनियनों ने अगले हफ्ते दो दिवसीय हड़ताल का ऐलान किया है. ऐसे में अगर आपको अगले हफ्ते बैंक से जुड़े किसी काम के लिए ब्रांच में जाना है तो पहले ये जान लें किस दिन बैंक बंद रहेंगे.

दरअसल, निजीकरण के विरोध में सरकारी बैंकों के कर्मचारियों ने 15 और 16 मार्च को हड़ताल करने का ऐलान किया है. नौ बैंक यूनियन के केंद्रीय संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स ने इस हड़ताल का ऐलान किया है. हड़ताल की वजह से सरकारी बैंकों के कामकाज पर असर होगा.

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के कामकाज पर भी इस हड़ताल का असर होने वाला है. बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि बैंक कर्मचारियों की हड़ताल का असर बैंक के कामकाज पर पड़ सकता है. क्योंकि बैंक यूनियनों ने देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है.

बैंक कर्मचारियों की इस हड़ताल से ग्राहकों को परेशानी हो सकती है. क्योंकि लगातार 4 दिन तक सरकारी बैंक बंद रह सकते हैं. 15 मार्च को सोमवार और 16 मार्च को मंगलवार है, इन दो दिन सरकारी बैंक के कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे. जबकि इससे पहले 14 मार्च को रविवार और 13 मार्च को महीने का दूसरा शनिवार (सेकंड सटरडे) है. इस तरह से लगातार चार दिन तक सरकारी बैंक बंद रह सकते हैं.


अगर बैंक से जुड़े जरूरी काम हैं तो फिर 12 मार्च से पहले निपटा लें. क्योंकि 11 मार्च से 16 मार्च के बीच केवल एक दिन 12 मार्च (शुक्रवार) को बैंक में पूर्ण रूप से कामकाम हो पाएगा. 


सरकारी बैंकों के निजीकरण के फैसले से सरकारी बैंकों के कर्मचारियों में डर बन गया है. कर्मचारियों को लगता है कि प्राइवेट के हाथों में बैंकों के जाने से रोजगार पर संकट आ सकता है. बैंक यूनियनों की मानें तो यह एक मिथ्या है कि केवल निजी ही कुशल होते हैं. निजीकरण न तो दक्षता लाता है और न ही सुरक्षा.


Labels:

सफलता की कहानी : सपनों को मिले हकीकत के पंख

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वित पोषित एवं बीकानेर प्रौढ़ शिक्षण समिति, बीकानेर द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर द्वारा संचालित मेकअप प्रशिक्षण केन्द्र से प्रशिक्षिण प्राप्त करके वर्षा लूणा ने महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर अपना खुद का सलोनी ब्यूटी पार्लर, का शुभारंभ किया। संस्थान के अध्यक्ष अविनाश भार्गव ने वर्चुअल भागीदारी निभाते हुए वर्षा को इस सफलता के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी महेश उपाध्याय ने कहा कि हमारी प्रशिक्षणार्थी वर्षा लूणा ने ये साबित कर दिया कि अगर हम ठान ले कि हमें आत्मनिर्भर बनना है तो हमें कोई नहीं रोक सकता। उपाध्याय ने बताया कि संदर्भ व्यक्ति सुरजमुखी खड़गावत ने वर्षा को प्रशिक्षित किया था।


वर्षा लूणा ने कहा कि हमेशा ही मेरे दिल की इच्छा रही कि मैं आत्मनिर्भर होकर घर की आर्थिक स्थिति में मददगार बनूं। मैं इस अवसर पर मैं अपने माता-पिता के साथ-साथ जन शिक्षण संस्थान स्टाफ और संदर्भ व्यक्ति सुरजमुखी खड़गावत को धन्यवाद देती हूं कि मुझे इस लायक बनाया। संस्थान के कार्यक्रम सहायक उमाशंकर आचार्य ने कहा कि वर्षा की इस सफलता के बाद अन्य प्रशिक्षणार्थी भी प्रोत्साहित होंगे।

Labels:

बीकानेर: महाशिवरात्रि पर्व पर के.कुमार सहित 11 कोरोना वीरों का सम्मान

बीकानेर बुलेटिन



महाशिवरात्रि पर्व पर 11 कोरोना वीरों का शिव मंदिर मे पंडित रवि महाराज के सानिध्य मे हुआ सम्मान

बीकानेर। कोरोना संक्रमण काल के समय बीकानेर में लगे लॉकडाउन के दौरान  जिस तरह से कोरोना योद्धा के तौर पर  समाज सेवी,पुलिस-डॉक्टर-मीडिया, हेल्थ वर्कर्स और सफाईकर्मी आदि ने अपनी ड्यूटी निभा थी।
उनकी सेवाओं पर सभी बीकानेर वासियों ने उनके लिए दिल से दुआएं दी थी।

अपनी जान जोख‍िम में डालकर दूसरों की सेवा करना ये समाज सेवा काम आसान नहीं था। उनके इस काम के लिए बीकानेर शहर के हर क्षेत्र मे चारो तरफ से कोरोना वीरो को यहां की पब्लिक ओर गणमान्य लोगों की ओर से इनकी हौसला अफजाई के लिए बराबर सम्मान‍ होता रहा और ये सम्मान होना लाजिमी भी था, अब इसी कडी मे गुरुवार को महाशिवरात्रि पर्व पर शहर के प्राचीन मंदिर डागा चौक स्थित शिव मंदिर मे कोरोना काल समय के कोरोना योद्धा रहे कुणाल कोचर,  दिलीप मोदी,मनोज मोदी,विजय कुमार,  ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया, त्रिलोक सिंह चौहान, पत्रकार राजीव जोशी, के.कुमार आहूजा, अख्तर भाई, सुनिल शर्मा, ओम मोदी,रामरतन मोदी जैसे कोरोना वॉरियर्स का मंदिर के पुजारी पंडित रवि महाराज के सान्निध्य मे मुख्य अतिथि भाजपा नेता ऐडवोकेट सुरेश कुमार शर्मा, विशिष्ठ अतिथि भाजपा नेता अनिल पाहूजा  के द्वारा  कोरोना वॉरियर्स को  मोमेंटो ओर माला पहनाकर सम्मान किया।



Labels: