Thursday, August 11, 2022

ले वीरा बंधवा ले राखी...बहन ने शहीद भाई की प्रतिमा की कलाई पर बांधी राखी, तो भर आई आंखें

बीकानेर बुलेटिन



शहीद जगदीश बिश्नोई स्मारक पर बहनों ने भाइयों को बांधे रक्षा सूत्र, थाने में पुलिसकर्मियों की कलाई पर बांधी राखी

नोखा. कस्बे में गुरुवार को भाई-बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षाबंधन पर्व मनाया गया। बहनों ने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर कलाई पर रक्षासूत्र बांधे, तो भाइयों ने भी बहनों को उपहार देकर आजीवन रक्षा का वचन दिया। इस मौके पर राजस्थान पत्रिका के रक्षकों की राखी अभियान के तहत सीमा पर तैनात सैनिकों के लिए भेजी गई राखियां बांधी गई। वहीं नोखा में शहीद स्मारक पर ऐसा दृश्य सामने आया, जो हर किसी को भावुक करने वाला था। यहां शहीद की बहन सुमित्रा व सुशीला ने अपने लाडले भाई शहीद जगदीश बिश्नोई की प्रतिमा पर तिलक कर कलाई पर राखी बांधी, तो भावुक हो गई। शहीद के परिजनों की आंखें भर आई। ड्यूटी पर जाते समय हादसे में शहीद हुए गुंदुसर के ओमप्रकाश सेन की तीन बहनें भंवरी, मोनिका व सरिता और माता लक्ष्मी देवी, पिता बजरंग सेन भी आए थे। बहनों ने यहां पर मौजूद अन्य भाइयों को भी राखियां बांधी। इस दौरान शहीद के भाई रामनिवास बिश्नोई, सुभाष बिश्नोई, रिछपाल फौजी, प्रदीप देहड़ू, रामचंद्र, अशोक भाम्भू, सुनील बिश्नोई, मनीष, योगेश, राजेंद्र बिश्नोई सहित मातृशक्ति मौजूद रही। 

पुलिस कर्मियों को बांधे रक्षासूत्र
रक्षकों की राखी अभियान के तहत दुर्गावाहिनी व मातृशक्ति और माहेश्वरी महिला मंडल की बहनों ने थाने पहुंचकर पुलिसकर्मियों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधे। इस दौरान सीआइ ईश्वर प्रसाद जांगिड़, उर्मिला तापडि़या, राधामणी चितलंगी, सरला अग्रवाल, सरोज राठी, शांति मूंधड़ा, सरीता तापडि़या, मैना तापडि़या, मंजू लोहिया, जमुना राठी सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Labels:

रक्षा बंधन पर चला शुद्ध के लिए युद्ध, रसगुल्ला, मावा बर्फी व दूध के लिए नमूने

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 11 अगस्त। निरोगी राजस्थान उद्देश्य के साथ चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत रक्षा बंधन के अवसर पर 3 दिवसीय विशेष जांच अभियान चलाया गया। गुरूवार को सीएमएचओ डॉ एम अबरार पंवार के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी महमूद अली व सुरेंद्र कुमार द्वारा रानी बाजार व गंगा शहर क्षेत्रों में औचक निरीक्षण व खाद्य नमूनीकरण का कार्य किया गया। जांच के दौरान रसगुल्ला, मावा बर्फी वा दूध सहित कुल 4 नमूने संग्रहित किए गए। 

डॉ पंवार ने बताया कि जिले में 1 जनवरी से जारी शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के दौरान आदिनांक कुल 320 नमूने संग्रहित किए गए हैं जिनमें से 312 का परिणाम जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला से प्राप्त हुआ है। इनमें से  कुल 70 नमूने अमानक पाए गए जिनसे संबंधित फर्म के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही जारी है। 48 मामलों में न्यायालय में वाद भी प्रस्तुत किया गया है।

Labels:

पानी की डिग्गी में डूबने से सगे भाई-बहन की मौत

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। नाल थाना क्षेत्र के गांव में  खेत में बनी पानी की डिग्गी में डूबने से सगे भाई-बहन की मौत हो गई। हादसे के बाद घर में मातम छा गया। हादसे का पता चलने पर नाल पुलिस मौके पर पहुंची। नाल सीआइ विक्रमसिंह चारण ने बताया कि झझू निवासी गोपनाथ ने कावनी गांव में दीपाराम पुत्र डालूराम जाट का खेत काश्त पर ले रखा है। वह खेत में बनी ढाणी में परिवार सहित रहता है।

बुधवार को वह खेत में तथा पत्नी ढाणी में काम कर रही थी। ढाणी के पास ही बनी पानी की डिग्गी के नजदीक छह वर्षीय बेटा सूरजनाथ व ढाई वर्षीय बेटी पायलकी खेल रहे थे। खेलते-खेलते वह पानी की डिग्गी में गिर गए। दस मिनट तक जब गोपनाथ की पत्नी को बच्चों को आवाज नहीं सुनाई दी, तो उसने बेटे सूरज को आवाज लगाई। उसे शक होने पर वह डिग्गी पर गई। वहां का नजारा देखकर होश उड़ गए। वह जोर-जोर से रोने लगी। तब गोपनाथ व अन्य ग्रामीण वहां पहुंचे।

डिग्गी में पानी गहरा था
सीआइ चारण ने बताया कि डिग्गी में पानी गहरा था। बच्चों के शव पानी के ऊपर आ गए थे। ग्रामीणों ने शवों को निकाला, तब तक 20 मिनट हो चुके थे। दोनों बच्चों की मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन परिजनों ने इस मामले में किसी तरह की पुलिस कार्रवाई नहीं कराने की बात कही।

घर में मातम पसरा
गुरुवार को रक्षाबंधन होने के कारण गोपनाथ की पत्नी भी अपने भाइयों को राखी बांधने पीहर जाने वाली थी। इसलिए वह घर व खेत का काम निपटा कर शाम को जाने की तैयारी कर रही थी, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। उसकी राखियां लाई हुई घर पर ही रह गईं। कलेजे के टुकड़े सूरज व ढाई वर्षीय बेटी पायलकी उसे हमेशा के लिए छोड़ गए। घरवालों की आंखें रो-रो कर पथरा-सी गईं।

Labels:

ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर।नापासर के हेरिटेज होटल के आगे ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मारी। ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई इसके बाद शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में लाया गया, शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा । जानकारों के अनुसार बाइक सवार रज्जाक नागौर का रहने वाला है । रज्जाक मिस्त्री का काम करता था ।

Labels:

कल जिले की समस्त स्कूलों के लाखों विद्यार्थी एक ही समय में गाएंगे देशभक्ति गीत

बीकानेर बुलेटिन





देश भक्ति गीत गायन कार्यक्रम 12 को


डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में जुटेंगे दस हजार बच्चे, ब्लॉक स्तर पर भी होंगे कार्यक्रम



बीकानेर, 10 अगस्त। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत 12 अगस्त को जिले के समस्त स्कूलों के लाखों विद्यार्थियों द्वारा एक ही समय पर सामूहिक रूप से छह देशभक्ति गीतों का गायन किया जाएगा। इस दौरान प्रत्येक ब्लॉक मुख्यालय पर भी कार्यक्रम होंगे, वहीं जिला स्तरीय कार्यक्रम डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा, जिसमें दस हजार बच्चों की भागीदारी रहेगी।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बुधवार को इसकी तैयारियों की समीक्षा की तथा कहा कि जिले के लिए यह ऐतिहासिक अवसर है। इसमें अधिक से अधिक बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को प्रातः 10.15 बजे जिले की समस्त स्कूलों में देशभक्ति गीतों के गायन कार्यक्रम आयोजित होगा। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रगीत वंदे मातरम, सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तां हमारा, आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झांकी हिंदुस्तान की, झंडा ऊंचा रहे हमारा, हम होंगे कामयाब और राष्ट्रगान का गायन किया जाएगा।
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के. ने बताया डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों से स्कूली बच्चों को लाने-ले जाने, उनके प्रवेश, गीतों के गायन सहित विभिन्न कार्मिकों की नियुक्ति के संबंधी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसके लिए प्रत्येक स्कूल से बच्चों की रवानगी और पहुंच सहित वापसी का समय एवं स्थान निर्धारित किया गया है।

इस दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. राजकुमार शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी (माशि) सुरेन्द्र सिंह भाटी आदि मौजूद रहे।

Labels:

गंगाशहर के स्कूल संचालक से मारपीट का मामला: ASI भवानीदान सस्पेंड, दो कांस्टेबल लाइन हाजिर

बीकानेर बुलेटिन



प्राइवेट स्कूल में घुसकर संचालक के साथ मारपीट और जबर्दस्ती थाने ले जाने के मामले में गंगाशहर पुलिस के ASI भवानीदान को सस्पेंड किया जा रहा है, साथ ही दो सिपाहियों को गंगाशहर थाने से पुलिस लाइन भेज दिया गया है। इस मामले में पुलिस वाहन के ड्राइवर को छोड़ सभी पर कार्रवाई हो रही है। प्राइवेट स्कूल संचालकों के साथ वार्ता में पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच एडिशनल एसपी अमित बुडानिया करेंगे।


मंगलवार सुबह गंगाशहर थाने के एएसआई भवानीदान ने एक प्राइवेट स्कूल में पहुंचकर गार्जन को टीसी नहीं देने पर नाराजगी जताई और फिर स्कूल संचालक के साथ मारपीट की। जबरन उसे गंगाशहर थाने ले गया और बीच बचाव करने आए भाई व पिता के साथ भी धक्का मुक्की की फिर भाई को थप्पड़ भी मारा। ये पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और बाद में इसे वायरल कर दिया गया। प्राइवेट स्कूल संचालकों में इस घटना के बाद से आक्रोश था। मंगलवार रात बड़ी संख्या में स्कूल संचालक गंगाशहर थाने पहुंच गए। जहां विरोध प्रदर्शन के बाद बुधवार दोपहर एसपी को ज्ञापन देने के लिए बड़ी संख्या में स्कूल संचालक कलक्टरी परिसर में एकत्र हुए। यहीं से जुलूस के रूप में एसपी को ज्ञापन दिया गया।

प्राइवेट स्कूल संगठन पैपा के गिरीराज खैरीवाल ने बताया कि एसपी ने तुरंत प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं। वहीं सेवा संगठन के कोडाराम भादू भी इस प्रतिनिधि मंडल में शामिल थे। भादू ने सभी थानों को टीसी के मामले में जिला शिक्षा अधिकारी के पास भेजने का आग्रह किया। स्कूल शिक्षा परिवार के मनोज राजपुरोहित व सुरेंद्र डागा ने भी इस मुद्दे पर एसपी के समक्ष विरोध दर्ज कराया। एसपी यादव ने बताया कि संबंधित अभिभावक ने गलत सूचना दी थी, इसलिए उस पर भी कार्रवाई की जा रही है। भविष्य में इस तरह की शिकायत नहीं करें, इसलिए पाबंद भी किया जाएगा।

निदेशक को भी ज्ञापन

बाद में स्कूल संचालक एकत्र होकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल से मिलने पहुंचे। अग्रवाल के बाहर होने के कारण स्टाफ ऑफिसर अरुण शर्मा को ज्ञापन दिया गया। यहां स्कूल की टीसी में फीस के बारे में कॉलम देने की मांग की गई। साथ ही निदेशालय व जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राइवेट स्कूल में अनाधिकृत तौर पर फोन करके धमकाने का आरोप लगाया।

Labels:

रक्षाबंधन में दूर करिए भद्रा की उलझन, इस मुहूर्त में राखी बांधना होगा सर्वोत्तम

बीकानेर बुलेटिन



इस बार रक्षाबंधन की तिथि और नक्षत्र को लेकर कन्फ्यूजन बना हुआ है, क्योंकि सावन की पूर्णिमा दो दिन यानी 11 और 12 अगस्त को है। इस पर देशभर के ज्योतिषियों का कहना है कि भद्रा खत्म होने के बाद पूर्णिमा और श्रवण नक्षत्र का योग, गुरुवार को ही बन रहा है। इसलिए 11 अगस्त की रात में ही राखी बांधना चाहिए। 12 अगस्त को पूर्णिमा तिथि 7.06 बजे तक रहेगी। कहीं-कहीं पंचांग भेद के कारण 8 बजे तक पूर्णिमा मानी जाएगी, इस कारण शुक्रवार को पूर्णिमा अधिकतम 2 घंटे ही रहेगी।

ये ही कारण है कि इस बार रक्षा बंधन 11 अगस्त को मनाना ज्यादा बेहतर है। राखी बांधने के लिए 11 अगस्त को 1 घंटे 20 मिनट का ही मुहूर्त होगा, जो रात 8.25 से 9,25 तक का रहेगा। इस पर्व पर ग्रहों की दुर्लभ स्थिति से बन रहे शुभ योगों के कारण पूरे दिन खरीदारी का शुभ मुहूर्त भी रहेगा।



राजयोग में मनेगा पर्व
पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र का कहना है कि 11 अगस्त, गुरुवार को आयुष्मान, सौभाग्य और ध्वज योग रहेगा। साथ ही शंख, हंस और सत्कीर्ति नाम के राजयोग भी बन रहे हैं। गुरु-शनि वक्री होकर अपनी राशियों में रहेंगे। सितारों की ऐसी दुर्लभ स्थिति पिछले 200 सालों में नहीं बनी। इस महासंयोग में किया गए रक्षाबंधन सुख-समृद्धि और आरोग्य देने वाला रहेगा।

क्या कहते हैं ज्योतिषी
11 अगस्त को पूर्णिमा तिथि करीब 9:35 पर शुरू होगी जो अगले दिन सुबह तकरीबन 7.16 तक रहेगी। वहीं, गुरुवार को भद्रा सुबह 10.38 पर शुरू होगी और रात 8.25 पर खत्म होगी। इसलिए काशी विद्वत परिषद के साथ ही उज्जैन, हरिद्वार, पुरी और तिरुपति के विद्वानों का कहना है कि भद्रा का वास चाहे आकाश में रहे या स्वर्ग में, जब तक भद्रा काल पूरी तरह खत्म न हो जाए तब तक रक्षा बंधन नहीं करना चाहिए। इसलिए सभी ज्योतिषाचार्यों का एकमत होकर कहना है कि 11 अगस्त, गुरुवार को रात 8.25 के बाद ही रक्षाबंधन मनाना चाहिए।


11 को दिन में क्यों नहीं बांधें राखी
कुछ लोगों का मानना है कि 11 अगस्त को भद्रा पाताल में रहेगी। जिसका धरती पर अशुभ असर नहीं होगा। इसलिए पूरे दिन रक्षाबंधन कर सकते हैं, लेकिन विद्वत परिषद का कहना है कि किसी भी ग्रंथ या पुराण में इस बात का जिक्र नहीं है। वहीं, ऋषियों ने पूरे ही भद्रा काल के दौरान रक्षाबंधन और होलिका दहन करने को अशुभ बताया है। इसलिए भद्रा के वास पर विचार ना करते हुए इसे पूरी तरह बीत जाने पर ही राखी बांधना चाहिए। वहीं, 12 तारीख को पूर्णिमा तिथि सुबह सिर्फ 2 घंटे तक ही होगी और प्रतिपदा के साथ रहेगी। इस योग में भी रक्षाबंधन करना निषेध है।

Labels: