Thursday, February 18, 2021

सड़क सुरक्षा माह के तहत आज मोटर साइकिल रैली का आयोजन

बीकानेर बुलेटिन



राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत आज मोटर साइकिल रैली का आयोजन किया गया हैं। यह सड़क सुरक्षा माह 18 जनवरी से एक माह तक आयोजित किया गया। अंतिम दिन जिला पुलिस और यातायात पुलिस के सहयोग ये यह रैली निकाली गयी। यह रैली राजाराम धारणियं ऑटोमोबाइल से रानी बाजार डूंगर कॉलेज-भीमसेन सर्किल-कलेक्ट्रेट परिसर से केईएम रोड़-स्टेशन रोड़ होकर वापस राजाराम धारणियां ऑटोमोबाइल पर समाप्त हुई।


यह रैली सुरक्षा समिति और राजाराम धारणियां के सहयोग से की गयी। जिसमें यातायात नियामें के बारे में जागरूकता का प्रचार-प्रसार किया गया। इस रैली के माध्यम से बताया गया कि तेज गति से वाहन चलाना,लाल बती का उल्लघंन,वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करना,दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट नहीं लगाना,वाहन चलाते समय सीट बेल्ट नहीं लगाना,खतरनाक तरीके से वाहन चलाना,शराब पीकर वाहन चलाना व अन्य हैडों में एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा सकती हैं।

Labels:

हिमालय परिवार ने 25 वीं सिंधु यात्रा दर्शन पर चर्चा कर सौंपी जिम्मेदारियां

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। हिमालय परिवार जोधपुर प्रांत की बैठक डॉक्टर हेडगेवार भवन नेहरू पार्क में प्रांत प्रभारी डॉ सुषमा बिस्सा की अध्यक्षता और पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह के आतिथ्य में संपन्न हुई । बैठक में 25वीं सिंधु यात्रा दर्शन के बारे में विस्तार से चर्चा की गई । इसके अलावा जोधपुर जिला कार्यकारिणी का गठन भी किया गया । अध्यक्ष का दायित्व राजेंद्र भंडारी को दिया गया और सत्यनारायण रांकावत को सचिव बनाया गया । डॉ ज्योति प्रताप संयोजक, रेखा मोघे सहसंयोजक, छवि प्रताप युवा समन्वयक नियुक्ति किये गये । दिनेश भंडारी को संरक्षक बनाया गया । बैठक में नरेश अग्रवाल ने हिमालय परिवार की जानकारी दी और धन्यवाद आरके शर्मा ने ज्ञापित किया । बैठक में त्रिलोकचंद, जबराराम,राजेंद्र भार्गव, ब्रज गोपाल पुरोहित, ओमप्रकाश, दुर्गा सिंह गहलोत,रोहिताश बिस्सा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Labels:

अब होटल व बार में लगेंगे बीयर प्लांट, मिलेगी सस्ती बीयर

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर। होटल व बार में अब बीयर प्रोसेसिंग प्लांट लगाया जा सकता है। लोगों को होटलों एवं बार में ताजा बीयर मिल सकेगी। नई पॉलिसी के तहत होटलों एवं बार में बीयर प्रोसेसिंग प्लांट लगाने की अनुमति दी गई है। पॉलिसी में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए नए प्रावधान किए गए है। नई पॉलिसी के तहत पर्यटन व रोजगार को बढ़ावा देने के लिए लाइसेंस धारकों को माइक्रो बु्रवरी प्लांट लगा सकेंगे एवं होटल-बार से संचालन की अनुमति दी जाएगी। प्लांट लगाने में अधिक खर्चा नहीं आता है। इससे बीयर पीने के शौकीन लोगों को ताजा बीयर उपलब्ध हो सकेगी। इसमें कई तरह के फ्फ्फलेवर भी उपलब्ध होंगे। इसके लिए सालाना 5 लाख रुपए फीस एवं आबकारी डयूटी 60 रुपए प्रति बल्क लीटर रोजाना की खपत के आधार पर निर्धारित की जाती है। फिलहाल होटल एवं बार के लिए ही माइक्रो ब्रुवरी प्लांट की अनुमति दी गई है। इसके अलावा नगर निगम कमिश्रर व सीएमएचओ के जारी फूड़ लाइसेंस पर होटल एवं बार का लाइसेंस लिया जा सकता है। विभाग ने नई पॉलिसी में होटल एवं बार के लिए काफी छूट दी है। इसके अलावा नई पॉलिसी में शराब की दुकानों के आवंटन में भी बड़ा बदलाव किया है। नई पॉलिसी में दुकानों के लिए ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा। ऑनलाइन ही बोली लगाकर नीलामी प्रक्रिया में शामिल किया जा सकेगा। नीलामी के लिए 23 से 27 फरवरी तक समय तय किया है। नीलामी सुबह 11 बजे से 4 बजे तक लगेगी। बड़ी बात है कि अगर नीलामी में बोली 4 बजे तक भी चलती है तो फिर जब तक बोली समाप्त नहीं होगी तब तक 10 मिनट के स्लैब में बोली जारी रहेगी।

ऑनलाइन ही होगी पूरा प्रोसेस

विभाग की एमएसटीसी की वेबसाइट पर पूरा प्रोसेस ऑनलाइन ही होगा। पहले आवेदक को रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके अलावा उसे नाम, पता व मोबाइल नंबर डालना होगा। खुद का पहचान पत्र व आधार नंबर डालना होगा। इसके बाद बैंक के खाता नंबर व डिटेल देनी होगी। नीलामी से एक दिन पहले तक ऑनलाइन नीलामी के लिए आवेदन कर सकेंगे। हर दुकान के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क व अमानत राशि जमा करानी होगी।

Labels:

नयाशहर थाना इलाके में एक युवक के साथ मारपीट

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना इलाके में एक युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मुक्ता प्रसाद स्थित दादा पोता पार्क के पास सिकन्दर नामक युवक के साथ दस-बारह जने युवकों ने मारपीट की। इससे युवक जख्मी हो गया। जिसे ट्रोमा सेन्टर ले जाया गया है। जहां इसका इलाज चल रहा है। हालांकि अभी तक मारपीट के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन पुरानी रंजिश के चलते युवक के साथ मारपीट होना बताया जा रहा है।

Labels: ,

बीकानेर फाइबर कूलर एसोसिएशन की शानदार पहल

बीकानेर बुलेटिन


बीकानेर फाइबर कूलर एसोसिएशन की शानदार पहल सरकारी अस्पतालों में सभी कूलरों की होगी निशुल्क मरम्मत


बीकानेर। बीकानेर फाइबर कूलर एसोसिएशन एक शानदार पहल करने जा रहा है। एसोसिएशन के इस कदम से गर्मियों के मौसम में शहर के तमाम सरकारी अस्पतालों के सैकड़ों मरीजों को सुकून मिलेगा। बीकानेर फाइबर कूलर एसोसिएशन द्वारा सामाजिक सरोकारों के मद्देनजर 21 फरवरी से 20 मार्च की अवधि तक बीकानेर के सभी सरकारी अस्पतालों, डिस्पेंसरी एवं पीबीएम अस्पताल में खराब पड़े सभी तरह के कूल्ररों (लोहे, फाइबर व प्लास्टिक) के निशुल्क मरम्मत का काम करवाना प्रस्तावित है। इसके लिए एसोसिएशन ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर अनुमति मांगी है। एसोसिएशन के अध्यक्ष के के मेहता ने बताया कि बीकानेर फाइबर कूलर एसोसिएशन सामाजिक सरोकारों को लेकर सदैव अग्रणी भूमिका में रहा है और एसोसिएशन द्वारा समय-समय पर समाज हित में कार्य किए जाते रहे हैं। एसोसिएशन ने कलक्टर नमित मेहता से आग्रह किया है कि बीकानेर फाइबर कूलर एसोसिएशन को सामाजिक सरोकारों के इस कार्य के लिए अनुमति प्रदान की जाए । इस अवसर पर एसोसिएशन के के. के. मेहता, अजय महात्मा, कैलाश राजपुरोहित, जितेंद्र भंसाली आदि उपस्थित हुए ।

Labels:

विप्र फाउंडेशन बीकानेर द्वारा जनसहभागिता से बनाएगा EWS प्रमाण पत्र ,EWS प्रोसेस में आ रही समस्या के निदान हेतु जिला कलेक्टर को ज्ञापन..

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर 18 फरवरी 2021 विप्र फाउंडेशन बीकानेर द्वारा आज वरिष्ठ अधिवक्ता सुखदेव व्यास के नेतृत्व में जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन देकर EWS  प्रोसेस में आ रही समस्या के निदान हेतु आग्रह किया साथ ही आगामी दिनों में जिला प्रशासन व जनसहयोग से विफा के बैनर तले पूरे बीकानेर में वार्ड वाइज EWS कैम्प के आयोजन संदर्भ में विस्तृत चर्चा की।

विफा प्रदेशाध्यक्ष भँवर पुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार EWS प्रमाण पत्र जारी किए जाने बाबत नियम व गाइड लाइन जारी कर रखी है,इन नियमो और गाइडलाइन के विपरीत अधीनस्थ कार्यलयों द्वारा आक्षेप लगाए जाने के कारण आम आवेदकों को काफी परेशानी होती है इस सम्बंध में 12 सूत्रीय मांग पत्र जिला कलेक्टर महोदय को सौंपा गया है ।

जिला अध्यक्ष राजकुमार व्यास व प्रदेश सचिव कैलाश आचार्य ने कहा कि सरकारी गाइड लाइन के सुधारात्मक नियमो के बाद जिला प्रशासन व जनसहयोग से प्रत्येक वार्ड में EwS प्रमाण पत्र बनाने हेतु विप्र फाउंडेशन बीकानेर की टीम प्रयासरत रहेगी।

जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन देने वालो में विफा महामंत्री नारायण पारीक, विफा युवा जिलाध्यक्ष विजय पाईवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार जोशी,रमेश जाजड़ा,नंदकिशोर गालरिया,उपाध्यक्ष हेमन्त शर्मा रमेश उपाध्याय,युवा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश सारस्वत (मुक़सा),महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनीता पारीक,राजू देवी व्यास,सीमा पारीक,लक्ष्मी कश्यप,सरला राजपुरोहित,हेमन्त शर्मा,जितेंद्र भदानी,पीयूष जोशी ,छोटू लाल चुरा,महेश राजपुरोहित ,मुकेश पाईवाल,मयंक जोशी सहित प्रमुख सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे ।


विफा युवा प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री दिनेश ओझा ने बताया कि इस विषय पर जिला कलेक्टर महोदय ने विफा के शिष्टमण्डल से सकारात्मक आश्वासन देते हुए कहा कि इस शिविर के लिए अतिशीघ्र एसडीएम से वार्ता कर हल्का पटवारी, नगर निगम से सम्बंधित कार्मिक/अधिकारी एवं तहसील कार्यलय, एसडीएम कार्यलय से सम्बंधित कार्मिको की सेवाएं इस कैम्प में उपलब्ध होगी और जनसहभागिता से इस आयोजन को सफल बनाया जाएगा।

Labels:

टीकाकरण के हर संभव प्रयास किए जाएं : नमित मेहता

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर, 18 फरवरी। कोविड-19 टीकाकरण अभियान के प्रथम चरण में शुक्रवार को स्वास्थ्य कर्मियों तथा समस्त प्रकार के फ्रंटलाइनर के लिए पहली डोज लेने का अंतिम अवसर रहेगा। इसके बाद प्रथम डोज का कार्य बंद कर पूर्णतया दूसरी डोज के लिए ही सत्र आयोजित किए जाएंगे। शुक्रवार को शहर से लेकर गांव तक 12 बूथों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने शेष रहे समस्त लाभार्थियों को टीकाकरण का लाभ दिलाने के हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने विभागवार अब तक हुए टीकाकरण की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को अंतिम अवसर के तौर पर पीबीएम अस्पताल के जिरियाट्रिक सेंटर, एसडीएम जिला अस्पताल, सीएचसी श्रीडूंगरगढ़, नोखा, पाँचू, कोलायत, बज्जू, खाजूवाला, पूगल, छत्तरगढ़, व लूणकरणसर पर शेष रहे स्वास्थ्य कर्मियों, नगर पालिका, नगर निगम, राजस्व विभाग, पंचायती राज विभाग, गृह विभाग, पुलिस, आर ए सी, सीआईएसफ, होमगार्ड व प्रारंभिक शिक्षा के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों व फ्रंटलाइनर के टीकाकरण की व्यवस्था रहेगी। कोई भी लाभार्थी सुविधा अनुसार किसी भी केंद्र पर कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगवा सकेगा।

जिला कलेक्टर ने प्रत्येक प्रभारी व विभागाध्यक्ष को स्पष्ट किया कि शुक्रवार को पहली डोज लेने का अंतिम अवसर है इसलिए शेष रहे प्रत्येक लाभार्थी से किसी ना किसी जिम्मेदार प्रभारी द्वारा व्यक्तिशः संपर्क किया जाए और टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जाए। उन्हें नजदीकी टीकाकरण केंद्र के बारे में जानकारी दी जाए यद्यपि कोई भी शेष लाभार्थी सुविधा अनुसार किसी भी केंद्र पर टीकाकरण का लाभ ले सकता है। उन्होंने बताया कि अंतिम अवसर होने के कारण अब आंकड़ों की बजाय लाइन लिस्ट आधारित प्रयास सुनिश्चित किए जाएं। शहर से लेकर गांव तक समस्त प्रभारियों की जवाबदेही सुनिश्चित की जाए। मेहता ने बताया कि यद्यपि कोविड-19 टीकाकरण स्वैच्छिक है फिर भी यदि कोई लाभार्थी टीकाकरण से वंचित रह जाता है तो संबंधित विभाग के प्रभारी के पास उसका तथ्यपरक कारण भी रहना चाहिए। उन्होंने सभी टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन तथा लॉजिस्टिक्स की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप व आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता को दिए। साथ ही सभी विभागों के प्रभारियों से अपने-अपने स्तर पर पुख्ता नेटवर्किंग बनाकर वैक्सीनेशन सुनिश्चित करवाने व मोनिटरिंग के निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलेदवराम धोजक, एडीएम सिटी अरूण प्रकाश शर्मा, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह, प्रशिक्षु आईएएस कनिष्क कटारिया, मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डा.एस.एस. राठौड़, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुकुमार कश्यप, आरसीएचओ डाॅ. राजेश कुमार गुप्ता, डाॅ.नवल किशोर गुप्ता, जिला समन्वयक समसा हेतराम सारण, सूचना एवं प्रौद्योगिकी अधिकारी संकल्प शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Labels: ,

बीकानेर में किसानों का रेल रोको अभियान

बीकानेर बुलेटिन



अक्कासर-संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर आज क्षेत्र के किसानों ने गजनेर रेलवे स्टेशन पर चार घंटे शांति पूर्वक रेल गाड़ी रोककर विरोध प्रदर्शन किया पूर्व सरपंच प्रभुदयाल गोदारा ओर किसान कालू राम सियाग ने बताया कि जब तक सरकार अपनी जिद नही छोड़ेगी तब तक हम हमारे दिल्ली में बैठे किसानों के आव्हान पर चलते रहेंगे सियाग ने बताया कि पहले हमने चक्का जाम करवाया अब अगर हमें अगले कदम में प्लेन को रोकने को कहेंगे तो वो भी हम रोकने की कोशिश करेंगे ।इस बीच किसान रेल की पटरियों के बीच बैठकर नारे बाजी करते रहे।विरोध प्रदर्शन के बीच आर पी एफ व गजनेर पुलिस हेड कानि पारस गिला अपनी टीम सहित मौजूद रहे। इस अवसर पूर्व सरपंच प्रभुदयाल गोदारा, अक्कासर सरपंच प्रतिनिधि सुंदर राठी,पूर्व सरपंच भोलासर मांगीलाल नायक,कालू सियाग,लक्ष्मण सिंह भाटी,रूपाराम गोदारा, गणेश कूकना,राजा राम,राजेश,इमरान मालिया और बहुत सारे किसानों ने भाग लिया।

Labels:

संवित धनुर्विद्या संस्थान का लहराया परचम

बीकानेर बुलेटिन





दिनांक 16-17 फरवरी को धौलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में स्थानीय संवित धनुर्विद्या संस्थान के खिलाड़ी देवेंद्र पुनिया ने  सबजूनियर वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया एवं प्रियांशी स्वामी ने जूनियर वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया। संस्थान के कोच आशीष आचार्य व दीपक रांकावत ने बताया कि यह दोनों खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे। सोमगिरि जी महाराज ने  आशीर्वाद देते हुए कहा कि असली सफलता पदक जीतना नहीं है, बल्कि मन के अंदर स्वार्थ एवं अहंकार के भावों को कम करते हुए अपने खेल को बढ़ाते चले जाना है।

Labels: ,

बीकानेर: लाभूजी कटला में महिला ने लगया महिला पे चोरी का आरोप

बीकानेर बुलेटिन




कोटगेट थाना क्षेत्र में स्थित लाभूजी कटला में कल एक महिला ने महिला का पर्स चोरी कर ले गई जिसमें करीब दस हजार रुपये थे। कोटगेट पुलिस ने बताया कि इन्द्र रामावत पत्नी गजानंद स्वामी निवासी शिव धर्म कांटा के पीछे हनुमान मंदिर के पास बंगला नगर कल लाभूजी कटला स्थित एक दुकान पर कपड़ा खरीदने गई जब वह कपड़े देख रही थी उस समय उसके पास एक अन्य महिला बैठी थी जिसने मेरा पर्स चुरा लिया उसमें दस हजार रुपये से भरा हुआ था। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच अशोकपाल को दी गई है।

Labels: ,

गंगाशहर में चोरी की वारदात, ले उड़े जेवरात

बीकानेर बुलेटिन



गंगाशहर थाना क्षेत्र में चोरी की घटना हुई है। मामला चोपड़ा बाड़ी स्थित करणी माता मंदिर क्षेत्र का है। इंद्र चंद पुत्र रामनारायण सारस्वत ने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि वह परिवार सहित शादी में गया हुआ था। जब लौटा तो घर के ताले टूटे हुए थे। परिवादी के अनुसार घर से पांच तोला सोने के आभूषण व सौ ग्राम चांदी का सामान गायब है। थानाधिकारी राणीदान चारण ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ धारा 457 व 380 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है। परीवादी का मकान चोपड़ा बाड़ी के अंतिम छोर में है। आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा भी नहीं है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई ईश्वर सिंह कर रहे हैं। 

Labels: ,

22 को राकेश टिकैत बीकानेर संभाग में

बीकानेर बुलेटिन



किसान नेता और संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत 22 फरवरी को बीकानेर संभाग में किसान सम्मेलन को सम्बोधित करेगें। इस दौरान किसान सम्मेलन में पंजाबी कलाकार कंवर ग्रेवाल,अमराराम,जाट नेता राजाराम मिल भी भाग लेगें। 22 फरवरी को किसान नेता राकेश टिकैत हनुमानगढ़ के नोहर में सम्मेलन को सम्बोधित करेगें। टिकैत का यह सम्मेलन जाट धर्मशाला में आयोजित होगा। इस सम्बंध में किसान नेता मंगेज चौधरी ने जानकारी दी हैं। इस सम्बंध में तैयारियां की जा रही है, साथ ही कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारियां सौंप दी गयी हैं।

Labels:

फिर बढ़े भाव,हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रहा पेट्रोल-डीजल

बीकानेर बुलेटिन



जयपुर: आज भी डीजल और पेट्रोल के दामों में बढ़त देखने को मिली है. सर्दी में गर्मी दिखा रहे पेटोल-डीजल आज भाव खाहते हुए सर्वकालीन सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए. पेट्रोल 96 के पार तो डीजल 88 के पार पहुंच गया. केंद्र सरकार का पेट्रोलियम के दाम पर से नियंत्रण पूरी तरह हट चुका है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत स्थिर रहने के बावजूद तेल कंपनियां लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा रही हैं. 

पेट्रोल तेजी से सौ का आंकड़ा छूने को आतुर दिखाई दे रहा है. आज पेट्रोल 36 पैसे और डीजल भी 35 पैसे की बढ़त के साथ शुरू हुआ. पिछले 37 दिनों में जिस तरह से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि हो रही है उससे ऐसा लगता है कि केंद्र सरकार का तेल कंपनियों पर नियंत्रण पूरी तरह समाप्त हो चुका है. 

पेट्रोल के दाम  96 रुपए के पार पहुंच गए. पेट्रोल 96.37 रूपए के स्तर पर पहुंच गए हैं. वहीं डीजल के दाम में भी 88.69 रुपए का मुकाम हासिल किया है. इसका सीधा मतलब है कि  कोरोना संकट के दौर में जहां लोगों के रोजगार छिन रहे हैं, वेतन भत्तों में कमी आई है उस दौर में पेट्रोल डीजल की दरें बढ़ाकर आम आदमी की मानों कमर तोड़ दी गई है.

Labels:

बीकानेर: सड़क पे गाय का रौंद्र रूप महिला को किया घायल

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर के वार्ड 2 में एक गाय छिड़ने के कारण मुरलीधर वासियो में गाय का आंतक बना हुआ है।और ऐसे में एक महिला  को भी गाय ने गम्भीर रूप से घायल कर दिया मौके पर मोहल्ले वासियो ने पार्षद डॉ सुधा आचार्य को कहा तो आचार्य ने 108 पर फोन मिलाया घायल महिला को ले जाने के लिये ऐसे में गाय के आंतक से कालोनी वासी डर के मारे सहमे हुए है सम्बदित लोगो को फोन किया लेकिन मौके पर कोई नही पहुंचा । सड़क पर दौड़ती हुई इस गाय ने मौके पर अपने बच्चे के साथ पैदल जा रही एक महिला पर हमला कर दिया और उसे पैरों से
रौंदने लगी, गाय का रौंद्र रूप देखकर आस पास से गुजर रहे लोगों ने बड़ी मुश्किल से महिला की जान बचाई। इस घटना में हमले में घायल हुई महिला मंजू गोदारा को गंभीर हालत में पीबीएम होस्पीटल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है

 पार्षद ने जताया विरोध साथ मोहल्ले वासी भी पार्षद के साथ विरोध पर उतरे

ऐसे में मोहले वासियो ने नाराजगी जाहिर करते हुए प्रशासन पर लगाये आरोप गाय (हीड़काव)चढ़ा हुआ है ।गया जिधर देखो उधर गया भाग-भाग कर लोगो के घरों के बर्तन एव घर के समान इत्यादि बिखेर कर रख दिया देखने वाले लोग पार्षद के पास पहुंचे तो पार्षद ने 108 को फोन किया और 108 की लापरवाही के चक्कर मे किसी की जान भी जा सकती थी

पार्षद आचार्य ने जिला कलेक्टर को फोन किया सारी जानकारी दी ऐसे में जिला कलेक्टर सम्बधित एरिया अधिकारी को फोन करके 108 भेजी उसके बाद भी 1 घण्टे बाद आई 108 से समय के बारे में कहा तो वो पार्षद को जवाब नही दे पाया जबकि इस एरिये में नया शहर थाने में 108 परमानेंट खड़ी रहती है।और दूसरी तरफ देखा जाए तो जिला अस्पताल सेटेलाइट में भी 108 है फिर भी अस्पताल न थाने से108 आई कलेक्टर  साहब के फोन करने के बाद भी 108 1  घण्टे बाद पहुंची वार्ड पार्षद 2 की पार्षद डॉ सुधा आचार्य एव मोहले वासियो में विरोध उतपन्न हो रखा है ऐसी लचर व्यवस्था रही तो कैसे पार्षद अपना काम कर पाएंगे-

 प्रशासन के नाम पर नगर निगम की पार्षद वार्ड संख्या 2 से श्रीमती सुधा अचार्य  तुरंत मौके पर पहुंच गई और घायल औरत की सहायता के लिए जुट गई जिला प्रशासन व कलेक्टर को फोन इत्यादि से संपर्क कर तुरंत 108 को बुलाया गया और घायलों को तुरंत पीबीएम हॉस्पिटल रेफर किया गया

Labels: ,