बीकानेर: लाभूजी कटला में महिला ने लगया महिला पे चोरी का आरोप
बीकानेर बुलेटिन
कोटगेट थाना क्षेत्र में स्थित लाभूजी कटला में कल एक महिला ने महिला का पर्स चोरी कर ले गई जिसमें करीब दस हजार रुपये थे। कोटगेट पुलिस ने बताया कि इन्द्र रामावत पत्नी गजानंद स्वामी निवासी शिव धर्म कांटा के पीछे हनुमान मंदिर के पास बंगला नगर कल लाभूजी कटला स्थित एक दुकान पर कपड़ा खरीदने गई जब वह कपड़े देख रही थी उस समय उसके पास एक अन्य महिला बैठी थी जिसने मेरा पर्स चुरा लिया उसमें दस हजार रुपये से भरा हुआ था। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच अशोकपाल को दी गई है।
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home