Thursday, February 18, 2021

गंगाशहर में चोरी की वारदात, ले उड़े जेवरात

बीकानेर बुलेटिन



गंगाशहर थाना क्षेत्र में चोरी की घटना हुई है। मामला चोपड़ा बाड़ी स्थित करणी माता मंदिर क्षेत्र का है। इंद्र चंद पुत्र रामनारायण सारस्वत ने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि वह परिवार सहित शादी में गया हुआ था। जब लौटा तो घर के ताले टूटे हुए थे। परिवादी के अनुसार घर से पांच तोला सोने के आभूषण व सौ ग्राम चांदी का सामान गायब है। थानाधिकारी राणीदान चारण ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ धारा 457 व 380 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है। परीवादी का मकान चोपड़ा बाड़ी के अंतिम छोर में है। आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा भी नहीं है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई ईश्वर सिंह कर रहे हैं। 

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home