Wednesday, February 17, 2021

किसानों का सूरासर माइनर पर धरना

बीकानेर बुलेटिन





हाल ही में देखा जा रहा है कि सबसे कठिन परिस्थितियों में किसान जी रहा है। कहीं काले कानूनों का विरोध तो कहीं पर सोए हुए नहर प्रशासन के खिलाफ धरने प्रदर्शन चल रहे है।


मुनाफ परिहार से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 40 दिनों से पानी नही छोड़ा गया है जिसके कारण पिछले कई दिनों से इंदिरा गांधी नहर में पानी की बढ़ती समस्या को देखते हुए सुरासर माइनर पर किसानों का धरना चल रहा है। किसानों का कहना है कि नहर अधिकारियों ने पहले 16 फरवरी का बोला था लेकिन अब प्रशासन भी कोई सुध नही ले रहा है। 


सरपंच गुलशेर कोहरी ने बताया कि लंबे अर्से से पानी नही मिलने के कारण फसल नष्ट हो गयी है। जिसके कारण नहर प्रशासन के विरुद्ध सभी किसानों में काफी रोष है और किसान हर हाल में अपना हक मांग कर रहेगा।


बशके खान परिहार ने बताया कि जब तक नहर में पानी नही छोड़ा जाएगा तब तक किसान धरने पर ही रहेंगे और अगर हमारी मांगे नही मानी तो आंदोलन बड़ा रूप लेगा जिसका जिम्मेदार प्रशासन स्वयं होगा धरने में शामिल किसान हाजी मजीद खा कमाल खा मांगे खा  गफ्फार खा यासीन अशरफी,शबान खा,शौकत खा,नबी खा,पठान खा,,हाजी मिठू खा,गुलाम हुसैन,नबी खा,सतार मलिक सहित कई आदि किसान मौजूद थे।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home