Wednesday, February 17, 2021

बीकानेर: दोस्त की पत्नी के साथ किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। आदमी की हवस जब पूरी नहीं होती तो वह आदमखोर जानवर बन जाता है फिर बस उसके दिमाग में हवस को पूरा करना ही चलता रहते है और इस हवस की वासना को पूरा करने के लिए लिए कर डालता है किसी की जिदंगी को खराब ऐसा ही

मामला शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र में दर्ज हुआ है जहां एक युवती ने एक नामजद युवक के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है कि युवक महेन्द्र सिंह निवासी सामुदायिक भवन के पास मुक्ता प्रसाद ने अपनी गंदी नियत के साथ मेरे घर आया और मुझे मौका देखकर पीछे से कस कर पकड़ लिया और मेरे मुंह बंद कर दिया मैने छुडाने की बहुत कोशिश लेकिन महेन्द्र सिंह भूखे भेडिया की तरह मुझे पकड़ रखा है

उसने मेरी एक भी नहीं सुनी और मै उसके सामने हार गई उसने उसकी फायदा उठाता हुआ मेरे साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। महेन्द्र सिंह दुष्कर्म करने के बाद मौके से चले गया और जाते जाते कह गया कि अगर यह बात किसी को बताई तो जान से मार दूंगा। पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर धारा 376 के तहत मामला दर्ज जांच उनि पिंकी गंगवाल को दी गई है।

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home