Tuesday, February 16, 2021

बीकानेर:-12480 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद, एक पिकअप सहित दो आरोपी हिरासत में

बीकानेर बुलेटिन



अवैध देशी शराब के खिलाफ नाल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की हैं। एसपी प्रीति चंद्रा के निर्देशों पर नाल थानाधिकारी विक्रम चौहान ने यह कार्रवाई की हैं। पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिली थी कि अवैध देशी शराब का बड़े स्तर पर परिवहन किया जा रहा हैं। जिस पर पुलिस ने एक्शन में आते हुए बीती रात बाइपास के पास नाकाबंदी की। इस दौरान एक पिकअप गाड़ी आती हुई दिखायी पड़ी।

जिसको रोककर तलाशी ली तो पिकअप अवैध देशी शराब से भरी हुई थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पिकअप को जप्त कर लिया हैं और अवैध देशी शराब की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने गाड़ी से करीब 260 पेटी देशी शराब की बरामद की हैं। थानाधिकारी विक्रम सिंह चारण ने बताया कि आरोपी चरकड़ा निवासी पृथ्वी सिंह व गोविंद सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं गाड़ी व शराब जब्त कर ली गई है। आरोपी ये शराब खारा स्थित गोडाउन से लेकर आए थे। इसका कोई परमिट आदि भी नहीं था।

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home