Tuesday, February 16, 2021

घर में घुसकर मारपीट कर महिलाओं की लज्जाभंग

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। नाल थाना क्षेत्र में एक युवक ने 3 लोगों पर घर में घुसकर मारपीट कर व महिलाओं की लज्जाभंग करने का आरोप लगाया है। नाल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक ने भूराराम पुत्र चतराराम, बाबूलाल पुत्र भूराराम, संजय पुत्र भूराराम अकदाम मेघवाल निवासी नाल बड़ी पर मामला दर्ज करवाया कि ये लोग मेरे घर में घुसकर मेरे साथ मारपीट की तथा जब बीच-बचाव करने मेरी पत्नी व भतीजी आई तो उनके साथ मारपीट कर उनके कपड़े फाड कर उनकी लज्जा भंग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच विक्रम सिंह थानाधिकारी को दी गई है।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home