सरस्वती पूजा के साथ, चंग पर थाप और शहर की मस्ती का आगाज
बीकानेर बुलेटिन
बसंत पंचमी के अवसर पर शहर में स्थित किकाणी व्यासों के चौक में सरस्वती पूजन का कार्यक्रम आयोजन किया गया। गोपाल व्यास ने बताया यह परम्परा वर्षो से चलती आ रही है और मां सरस्वती से अराधना करते की हमारे ज्ञान एवं बु़िद्ध में वृद्धि हो, इसी उद्धेश्य से हम सभी मौहल्ले के परिवारजन एकत्रिक होकर मां सरस्वती का पूजन करते है। पूजन कार्यक्रम गुरूदेव पं. केदार दत्त औझा के सानिध्य में किशन व्यास ने करवाया। सरस्वती पूजन के पश्चात् चंग पूजन का कार्यक्रम भी किया गया जिसमें चंग पूजन के साथ आज से फागोत्सव का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम मे जे.पी. व्यास, कमल व्यास, सोम व्यास, श्याम व्यास, विजय कुमार, बल्भेष व्यास, नरेन्द्र एवं रितिक व्यास आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे। गिरिराज व्यास ने कार्यक्रम में पधारे सभी गणमान्य लोगों का आभार किया गया।
Labels: #बीकानेर
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home