Wednesday, February 17, 2021

ऑपरेशन मिलाप 1:- 6 साल से लापता बालक दस्तयाब, बंधवा मजदूरी से छुड़वाया

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर@ एसपी द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मिलाप के तहत आज जामसर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की हैं। जामसर पुलिस ने करीब 6 साल से लापता बालक को दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया हैं। एसपी द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने संवेदनशीलता दिखाते हुए थानाधिकारी गौरव खिडिया के नेतृत्व में यह कार्रवाई की हैं।

पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लाडेरा में रामचंद्र के घर से बाल श्रमिक बालक को दस्तयाब किया। मिली जानकारी के अनुसार रामचन्द्र पिछले 6 सालों से बालक से बंधवा मजदूर के रूप में कार्य करवा रहा था। जिसके बाद बालक को चाईल्ड हैल्प लाईन की अध्यक्षा के सामने पेश कर किशोर गृह भेज दिया हैं। जिसके बाद बालक के मामा पुरखाराम की रिपोर्ट पर रामचंद्र के खिलाफ बालश्रम व एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home