Friday, February 3, 2023

अपने ससुर की हत्या करने के मामले में पुत्रवधू गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर में लाठियों से बुजुर्ग की हत्या कर देने के मामले में पुलिस ने आरोपी बहु को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई नोखा पुलिस ने की है। पुलिस ने हत्या के सम्बंध में मृतक के भाई द्वारा मुकदमा दर्ज करवाये जाने के बाद जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को संदेह होने पर मृतक की पुत्रवधू को दस्तयाब किया गया। जिससे पुछताछ की गयी । पुछताछ के दौरान आरोपी पुत्रवधू भंवरी कंवर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ में बताया कि उसका ससुर मृतक पुनमङ्क्षसह शराब का आदी था। शराब के नशे में गाली गलौच करता था। इसी के चलते 1 फरवरी 2022 की रात को पूनमसिंह ने गाली गलौच की। जिससे आरोपी पुत्रवधू नाराज हो गयी और चारपाई पर सो रहे पूनमसिंह को लाठियों से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गयी। आरोपी ने बताया कि हमले के बाद वह अपने कमरे में जाकर सो गयी।

Labels: ,

वूलन एक्सपो शुरू, दस दिन रहेगा ऊनी उत्पादों का मेला

बीकानेर बुलेटिन



केंद्रीय ऊन विकास बोर्ड के अध्यक्ष ने किया उद्घाटन

बीकानेर, 3 फरवरी। जिला प्रशासन, उद्यम प्रोत्साहन संस्थान, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र तथा केंद्रीय ऊन विकास बोर्ड जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में 10 दिवसीय वूलन एक्सपो शुक्रवार को शुरू हुआ।

 केंद्रीय ऊन विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री गोरधन रायका ने इसका उद्घाटन किया। इस दौरान जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पच्चीसिया, करणी उद्योग संघ के अध्यक्ष महेश कोठारी भी मौजूद रहे।

बोर्ड के अध्यक्ष श्री राईका ने कहा कि बीकानेर को एशिया की सबसे बड़ी मंडी के रूप में ख्याति प्राप्त है। यहां उनके उत्पादों के निर्माण और विक्रय की प्रचुर संभावनाएं हैं। इसके मद्देनजर केंद्रीय ऊन विकास बोर्ड द्वारा बीकानेर में यह एक्सपो आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस दौरान देश के अलग-अलग क्षेत्रों के 60 बुनकरों और आर्टिजंस को अपने उत्पाद विक्रय का प्लेटफार्म मिलेगा, जिससे इन्हें आर्थिक रूप से सशक्त करने की दिशा में एक कदम बढ़ाया जा सकेगा।
जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष पचीसिया ने कहा कि बीकानेर में औद्योगिक विकास की संभावनाओं के मद्देनजर यहां हवाई सेवाओं का विस्तार और ड्राई पोर्ट की स्थापना जरूरी है। सरकार द्वारा इस दिशा में भी निर्णय लिए जाएं।

महेश कोठारी ने कहा कि ऐसे आयोजन समय-समय पर हों, जिससे युवाओं को इन उत्पादों की जानकारी हो सके।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि 12 फरवरी तक चलने वाले इस एक्सपो में केंद्रीय उष्ट्र अनुसंधान केंद्र, केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान केंद्र सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों के स्टाल लगाए गए हैं। एक्सपो आमजन के अवलोकनार्थ निशुल्क खुला रहेगा।

उद्यमी अशोक सुराणा ने बुनकरों और भेड़ पालकों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। सीडब्ल्यूसी की रिसर्च प्रभारी निर्मला ने केंद्र द्वारा किए गए शोध कार्यों के बारे में बताया। उद्योग प्रसार अधिकारी और मेला प्रभारी सोहन लाल ने मेले के दौरान होने वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण कुमार गुप्ता ने किया। 

कार्यक्रम में अग्रणी जिला प्रबंधक  यदु नंदन व्यास, उद्योग विभाग के उपनिदेशक सुरेंद्र कुमार, सहायक निदेशक अतुल शर्मा, लेखाधिकारी भंवर दान प्रजापत, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी शेर सिंह आदि मौजूद रहे।

वोटर हेल्प डेस्क स्थापित
वूलन एक्सपो के दौरान जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से वोटर हेल्प डेस्क की स्थापित की गई। हेल्पडेस्क के माध्यम से मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया की जानकारी के अलावा वोटर हेल्पलाइन ऐप, पीडब्लूडी ऐप सहित विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफार्म की जानकारी दी गई। वहीं राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लांच किए गए गीत 'मैं भारत हूं....' का प्रसारण भी कार्यक्रम स्थल पर किया गया। इस दौरान स्वीपर प्रकोष्ठ के सुधीर मिश्रा और गोपाल जोशी मौजूद रहे।

आमजन ने डाउनलोड किया सुजस मोबाइल ऐप
इस दौरान जनसंपर्क विभाग द्वारा हाल ही में लांच किए गए सुजस मोबाइल ऐप को क्यूआर कोड के माध्यम से डाउनलोड करने की व्यवस्था भी की गई। जनसंपर्क विभाग की सहायक जनसंपर्क अधिकारी निकिता भाटी ने मोबाइल ऐप के विभिन्न की विभिन्न की विशेषताओं के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि ऐप के माध्यम से मुख्यमंत्री कार्यालय, जनसंपर्क विभाग सहित सभी 33 जिलों से जारी होने वाले समाचारों, सफलता की कहानियों, सुजस ई बुलेटिन, वीडियो बुलेटिन, पॉडकास्ट सहित सभी प्रकार का साहित्य अपलोड किया गया है।

Labels:

कैंसर दिवस पर शनिवार को आयोजित होगा निःशुल्क शिविर

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 3 फरवरी। राजकीय जिला चिकित्सालय में विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर शनिवार को जिला एनसीडी इकाई एवं जिला चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में जन जागरूकता एवं कैंसर स्क्रीनिंग कैंप आयोजित किया जाएगा।

राजकीय जिला चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ प्रवीण चतुर्वेदी ने बताया कि कैंसर रोग के बचाव के प्रति लोगों मे जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से संपूर्ण विश्व में 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि शिविर में एनसीडी शिविर प्रभारी डॉ संजय खत्री के निर्देशन में विषय विशेषज्ञों की टीम द्वारा रोगियों की जांच की जाएगी तथा डायबिटीज, हाइपरटेंशन, सामान्य पुरुष एवं महिलाओं के कैंसर संबंधित मरीजों की स्क्रीनिंग कर आवश्यक बचाव तथा उपचार उपलब्ध करवाएं जाएंगे। उन्होंने बताया कि शिविर में डॉ अनीता सिंह, डॉ इशीका वशिष्ठ, डॉ इंदु दायमा चि.अ.दन्त, डॉ अमिक हसन सहित अन्य चिकित्सक एवं जिला एनसीडी इकाई के उमेश पुरोहित, सुमन आचार्य, पुनीत रंगा, गिरधर गोपाल किराडू एवं इंद्रजीत ढ़ाका सेवाएं प्रदान करेंगे।

Labels: , ,

चार दिवसीय मालासर खेल महाकुंभ, 2023 संपन्न फुटबॉल, कब्बड्डी, रस्साकसी और दौड़ प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर। मालासर गांव में आयोजित खेल महाकुंभ का समापन आज सभी खेलों के फाइनल मुकाबलों के साथ हुआ प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण प्रथम बार हुआ फुटबॉल प्रतियोगिता रही युवा खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए इस प्रतियोगिता को अंडर - 19 आयु वर्ग में रखा गया जिसमें बीकानेर के अलग अलग जगहों से दस टीमों ने भाग लिया फाइनल मुकाबला स्थानीय मालासर एफ सी और सादुल फुटबॉल एकेडमी के बीच खेला गया दोनों ही टीमों ने जैसा की उम्मीद थी शानदार खेल दिखाया जिसके परिणाम स्वरूप निर्धारित समय तक दोनों ही टीमें 0 - 0 की बराबरी पर रही फिर सादुल फुटबॉल एकेडमी ने यशवर्धन राजपुरोहित, क्रिश और हर्षित सिंह के गोलों से फाइनल मुकाबला ट्राई ब्रेकर में 3 - 2 से अपने नाम किया, प्रतियोगिता में सादुल फुटबॉल एकेडमी में के यशराज सिंह को सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकर, मालासर एफ सी के पवन गोदारा को सर्वश्रष्ठ खिलाड़ी तथा रमेश गोदारा को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर के खिताब से नवाजा गया, अंत में विजेता टीम को नकद इनामी राशि तथा चमचमाती ट्रॉफी मुख्य अतिथि राजेंद्र मुंड तथा जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष भरत पुरोहित के हाथो प्रदान की गई। फुटबॉल प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका श्याम कुमार हर्ष और परिक्षित स्वामी द्वारा निभाई गई।


आयोजन सचिव ने बताया की कब्बड्डी प्रतियोगिता में हिसार (पुरुष वर्ग) और नाथवाना (महिला वर्ग) की टीमें विजेता रही वही रस्सा कसी में मालासर सीनियर विजेता तथा जंगली क्लब उपविजेता रही और दौड़ में अलग अलग दूरी में प्रदीप और पुराखानाथ सिद्ध विजेता रहे।


इस खेल महाकुंभ में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में दर्शक इन खेलो का लुत्फ उठाने आते थे, इस प्रतियोगिता का विचार मेजर प्रेमसुख गोदारा के द्वारा रखा गया जिसे रामरख गोदारा, राजूराम गोदारा, श्रवण गोदारा, शारीरिक शिक्षक आशीष दुबे और समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से सफल बनाया गया, अंत में समस्त ग्रामवासियों ने जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान के नारे के साथ इस महाकुंभ को प्रतिवर्ष करवाने के भाव रखे

Labels: ,

गंगाशहर में युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र में 24 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना दो फरवरी की है। इस संबंध में घड़सीसर निवासी सद्दाम हुसैन पुत्र मजीद खां ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि वह मजदूरी के लिए गया हुआ था। तब दो फरवरी दोपहर 3:40 बजे बहीन परवीना (24) ने कमरे का दरवाजा बंद कर पंखे के हुक से अपने दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली।


Labels: ,

ज्वैलर्स और पान विक्रेता से लूट की वारदात करने वाले दो आरोपी को पुलिस ने दबोचा

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। सदर थाना क्षेत्र में ज्वैलर्स के साथ लूट एवं पान विक्रेता के साथ लूट का प्रयास करने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को दबोच लिया है। आरोपियों से गुरुवार देर रात तक पुलिस पूछताछ की जा रही थी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार बुड़ानिया ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र में श्री हीरा ज्वैलर्स के यहां लूट करने एवं कोतवाली थाना क्षेत्र में मूलसा-फूलसा फर्म के संचालक फूलचंद सेवग के साथ लूट का प्रयास करने के मामले में लूणकरनसर तहसील क्षेत्र निवासी गोविंद एवं छतरगढ़ थाना क्षेत्र निवासी प्रियजीत को पकड़ लिया गया है। आरोपियों को पकड़ने में कोतवाली एसएचओ संजयसिंह राठौड़ एवं हवलदार योगेन्द्र की मुख्य भूमिका रही। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

रात को होटल में ठहरे, दिन में की वारदात

एएसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों ने लूट की वारदात की योजना बनाई। एक दिन पहले दोनों बीकानेर आए थे। रात करीब एक बजकर सात मिनट पर मूलसा-फूलसा की पान की दुकान के आसपास घूमते रहे। करीब तीन बजकर 7 मिनट पर जब फूलचंद सेवग घर के लिए रवाना हुए तो दोनों आरोपी भी तेलीवाड़ा की तरफ बाइक पर पीछे-पीछे चले गए। एक मोड पर मौका पाकर बाइक पानविक्रेता के आगे लगाई और उससे रुपए से भरा थैला लूटने का प्रयास किया। गनीमत रही दुकानदार और उसका साथ सजग हो गए। इसके बाद दोनों आरोपी बाइक से रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में कमरा लेकर ठहर गए। अगली दोपहर 12 बजे होटल से निकले और बाइक की नंबर प्लेट खोलकर अपने बैग में डाल ली। दोपहर करीब ढाई बजे गजनेर रोड िस्थत श्री हीरा ज्वैलर्स के यहां लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस को कई जगह दबिश देकर दोनों को पकड़ने में सफलता मिली।

एएसपी बुड़ानिया ने बताया कि कोतवाली एसएचओ संजयसिंह व हवलदार योगेन्द्र की ओर से आरोपियों को डिटेन करने के बाद सदर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद सदर पुलिस ने आरोपियों को रात को ही दबोच लिया। पुलिस आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने में जुटी हुई है।

Labels: ,

संदिग्ध अवस्था में व्यक्ति की हुई मौत, हत्या की जताई जा रही है आशंका

बीकानेर बुलेटिन




नोखा के रोड़ा गांव में बुधवार रात को एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है। मामला रोडा गांव के विष्णु कॉलोनी का है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। और घटना की जानकारी ली।

जानकारी के अनुसार मृतक पूरन सिंह राजपूत (70) का शव उसी के घर में मिला है। मृतक के पैरों में चोट के निशान भी मिले है। वहीं दीवार पर खून के निशान नजर आए। घटना के बाद एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। इसके बाद पुलिस ने शव को नोखा के जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और पोस्टमार्टम करवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों क सौंप दिया। ​​​​​​सूचना पर नोखा सीओ भवानी सिंह, थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामले में दो लोगों को राउंड अप किया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।

मृतक के बेटे शेरसिंह ने बताया कि रात को वो उसकी पत्नी मंजू और भाभी भंवरी कंवर घर में सो रहे थे। वहीं दूसरे कमरे में उनके पिता पूरन सिंह सो रहे थे। इसी बीच रात में किसी ने उनके पिता पूरन की हत्या कर दी। शेरसिंह ने बताया कि उसका बड़ा भाई हनुमान सिंह बाहर काम करता था।

Labels: ,