अपने ससुर की हत्या करने के मामले में पुत्रवधू गिरफ्तार
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर में लाठियों से बुजुर्ग की हत्या कर देने के मामले में पुलिस ने आरोपी बहु को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई नोखा पुलिस ने की है। पुलिस ने हत्या के सम्बंध में मृतक के भाई द्वारा मुकदमा दर्ज करवाये जाने के बाद जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को संदेह होने पर मृतक की पुत्रवधू को दस्तयाब किया गया। जिससे पुछताछ की गयी । पुछताछ के दौरान आरोपी पुत्रवधू भंवरी कंवर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ में बताया कि उसका ससुर मृतक पुनमङ्क्षसह शराब का आदी था। शराब के नशे में गाली गलौच करता था। इसी के चलते 1 फरवरी 2022 की रात को पूनमसिंह ने गाली गलौच की। जिससे आरोपी पुत्रवधू नाराज हो गयी और चारपाई पर सो रहे पूनमसिंह को लाठियों से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गयी। आरोपी ने बताया कि हमले के बाद वह अपने कमरे में जाकर सो गयी।
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home