Monday, March 6, 2023

होली पर आठ हुड़दंगियों को पकड़ा, आपराधिक घटना करने की फिराक में...

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर पुलिस ने होली के दिन हुडदंग करने वाले आठ युवकों को गिरफ्तार कर लिया। ये आठों युवक जयनारायण व्यास कॉलोनी में आपराधिक गतिविधि करने की कोशिश में थे। कुछ करते इससे पहले पुलिस ने आठों को गिरफ्तार कर लिया। जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस ने दावा किया है कि ये कुछ अनहोनी करने की फिराक में थे।

गिरफ्तार युवकों में एक युवक नागौर का है, जबकि शेष सात बीकानेर और आसपास के गांवों में रहने वाले हैं। इनमें गिरफ्तार सुरेंद्र सिंह राजपूत (36) नागौर के बिसवा गांव का रहने वाला है। वहीं उदासर का तेजाराम भाट (19), महेंद्र भाट (22), रिडमलसर का मुसफ अली (26), बीकमपुर का प्रताप भाट (20), उदासर का सना राव (22), राजनगर का मुकेश ओढ (40) और जयनारायण व्यास कॉलोनी का सांवरलाल (21) शामिल है। ये आठों युवक एक साथ बदमाशी कर रहे थे। इन्हें व्यास कॉलोनी थानाधिकारी महावीर सिंह ने गिरफ्तार किया।

एसपी तेजस्वनी ने दी थी चेतावनी

होली से पहले एसपी तेजस्वनी गोतम ने जिले के सभी थानाधिकारियों को निर्देश दिए थे कि हुडदंग करने वो सभी युवकों को गिरफ्तार किया जाए। शांति बनाए रखने की दृष्टि से भी कुछ युवकों को दबोचा जा रहा है। व्यास कॉलोनी के अलावा भी सभी थानों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

1200 जवान तैनात

बीकानेर शहर में जगह-जगह पुलिस तैनात की गई है ताकि होली की आड़ में कोई बदमाशी नहीं करे। पुलिस थानों को भी अलग अलग पुलिस बल दिया गया है जो थाना एरिया में दिन-रात गश्त कर रहे हैं। मंगलवार को भी बीकानेर के सभी थाना एरिया में सख्ती रहेगी।

Labels: ,

नहीं छूटी आदत, फिर पकड़ा गया, ऐसे आया गिरफ्त में चोर

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर. कोटगेट पुलिस ने बाइक चोर को पकड़ा है। आरोपी से चोरी की बाइक बरामद की है। आरोपी हाल ही में जमानत पर छूटा था। जमानत पर छूटते ही आरोपी ने फिर से बाइक चोरी की वारदात की। अब पुलिस के हत्थे चढ़ा है। कोटगेट सीआई गोविंदसिंह चारण ने बताया कि हरिजन बस्ती बड़ी गुवाड़ निवासी देव (19) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से चोरी की बाइक बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में चोरी के पांच मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी पांच-छह महीने पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आया और कोटगेट थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया। अब फिर से पकड़ा गया है।

ऐसे आया गिरफ्त में

पुलिस ने चोर को पकड़ने के लिए उपनिरीक्षक सुरेश भादू के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई। टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी खंगाले। साथ ही पुलिस ने पूर्व में बाइक चोरी में पकड़े गए आरोपियों को निगरानी में लिया। तब पुलिस को आरोपी देव के बारे में पता चला कि यह पांच-छह महीने पहले ही जेल से छूटा है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध लगने पर देव को थाने लाकर पूछताछ की, तब उसने वारदात करना स्वीकार कर लिया। साथ ही आरोपी से चोरी की बाइक भी बरामद कर ली।

यह है मामला

कोटगेट थाना क्षेत्र से तीन मार्च की रात को कमला कॉलोनी में नत्थूलाल जी की टंकी के पास से बाइक चोरी हुई। बाइक मालिक सन्नी लीलर ने कोटगेट थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।

Labels: ,

रुपए दोगुने करने का झांसा देकर ठगी करने वाला बाबा गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। रुपए दोगुने करने का झांसा देकर ठगी करने वाली अंतरराज्यीय ठग गिरोह का बीछवाल पुलिस ने पर्दाफाश किया है। गिरोह के मुख्य सरगना को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी से ठगी करने के उपकरण व एक कार जब्त की गई है। आरोपी को रविवार को न्यायालय में पेश किया गया। बीछवाल एसएचओ महेन्द्रदत्त शर्मा ने बताया कि फाजिल्का के बेहक हस्ता निवासी बाबा जीतसिंह (65) पुत्र निगरसिंह रायसिख को गिरफ्तार किया है। आरोपी गिरोह का मुख्य सरगना है। आरोपी के पास से ठगी करने के शीशा, कैमिकल की शीशियां व अन्य कई उपकरण एवं घटना में उपयोग ली गई कार को बरामद किया गया है।


ग्रामीणों को बनाते अपना शिकार
एसएचओ शर्मा ने बताया कि अंतरराज्जीय गिरोह लंबे समय से बीकानेर के आसपास के क्षेत्रों में जमीन खरीद फरोख्त के नाम पर ग्रामीणों से संपर्क करते। इस दरम्यान लोगों को रुपए दोगुने करने का प्रलोभन देकर झांसे में ले लेते। उक्त गिरोह के लोगों ने कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया। रिमांड के दौरान पूछताछ की जाएगी कि उन्होंने किस-किस के साथ और कितनी ठगी की है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि सरगना जीतसिंह व इसकी गैंग के सदस्य पहले भी इस तरह की ठगी की वारदातों में गिरफ्तार होकर जेल जा चुके हैं। वारदात का खुलासा करने में हेडकांस्टेबल रामनिवास की मुख्य भूमिका रही।

यह है मामला
कानासर निवासी जितेन्द्र पुत्र हेमाराम राजपुरोहित ने थाने में ठगी का मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट में बताया कि करणीसर भाटियान निवासी मांगू खां पुत्र रमजान खां एवं उसके गुरुजी बाबा जीतसिंह रायसिख मिले। मांगू ने कहा कि गुरुजी के सेवादार बन जाओ, बाबाजी जादुई विद्या जानने वाले हैं। आप जितने रुपए दोगे, यह दोगुने करके वापस दे देंगे और करोड़पति बन जाओगे। उक्त आरोपियों के झांसे में आकर चार लाख 30 हजार रुपए दे दिए। आरोपियों ने आज तक रुपए वापस नहीं लौटाए। रुपयों का तकादा करने पर आरोपियों ने साढ़े 3 लाख रुपए और लाकर देने को कहा। इस पर आरोपियों पर शक हो गया। पुलिस ने ठग गिरोह की धरपकड़ के लिए बीछवाल एसएचओ शर्मा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक शारदा, हेडकांस्टेबल रामनिवास, कांस्टेबल बलवीरसिंह आदि की टीम बनाई। पुलिस टीम ने आरोपियों का लगातार पीछा कर मुख्य सरगना को पकड़ा। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Labels: ,