होली पर आठ हुड़दंगियों को पकड़ा, आपराधिक घटना करने की फिराक में...
बीकानेर बुलेटिन
गिरफ्तार युवकों में एक युवक नागौर का है, जबकि शेष सात बीकानेर और आसपास के गांवों में रहने वाले हैं। इनमें गिरफ्तार सुरेंद्र सिंह राजपूत (36) नागौर के बिसवा गांव का रहने वाला है। वहीं उदासर का तेजाराम भाट (19), महेंद्र भाट (22), रिडमलसर का मुसफ अली (26), बीकमपुर का प्रताप भाट (20), उदासर का सना राव (22), राजनगर का मुकेश ओढ (40) और जयनारायण व्यास कॉलोनी का सांवरलाल (21) शामिल है। ये आठों युवक एक साथ बदमाशी कर रहे थे। इन्हें व्यास कॉलोनी थानाधिकारी महावीर सिंह ने गिरफ्तार किया।
एसपी तेजस्वनी ने दी थी चेतावनी
होली से पहले एसपी तेजस्वनी गोतम ने जिले के सभी थानाधिकारियों को निर्देश दिए थे कि हुडदंग करने वो सभी युवकों को गिरफ्तार किया जाए। शांति बनाए रखने की दृष्टि से भी कुछ युवकों को दबोचा जा रहा है। व्यास कॉलोनी के अलावा भी सभी थानों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
1200 जवान तैनात
बीकानेर शहर में जगह-जगह पुलिस तैनात की गई है ताकि होली की आड़ में कोई बदमाशी नहीं करे। पुलिस थानों को भी अलग अलग पुलिस बल दिया गया है जो थाना एरिया में दिन-रात गश्त कर रहे हैं। मंगलवार को भी बीकानेर के सभी थाना एरिया में सख्ती रहेगी।
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home