Wednesday, April 7, 2021

कोरोना अपडेट: बुधवार को आये 65 संक्रमित इन इलाकों से

बीकानेर बुलेटिन




बुधवार शाम को जारी  लिस्ट में 35 कोरोना पाॅजीटिव मरीज रिपोर्ट हुए हैं। पहली रिपोर्ट मे 30 पॉजिटिव रोगी सामने आए है। यह रोगी खारी चारणान, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, उदासर, ईदगाह, पूगल रोड‌, सोनगिरी कुआं, करमीसर, मिलिट्री हॉस्पिटल, अंबेडकर कॉलोनी, बागड़ी मोहल्ला, श्री डूंगरगढ़, नोखा व पवन पुरी क्षेत्र से आए हैं।


वही दूसरी रिपोर्ट में आये पाॅजीटिव मरीज रानीबाजार, उदयरामसर, जवाहर नगर, के के काॅलोनी, सागर रोड, जयपुर रोड, जय नारायण व्यास काॅलोनी , रामपुरा बस्ती, डूंगरगढ़, गुसांईसर, गंगाशहर, शास्त्री नगर, घडसीसर, रानीसर बास, रिडमलसर पुरोहितान, वैद्य मघाराम काॅलोनी, नत्थूसर बास, शीतला गेट, देसलसर नोखा, हंसासर नोखा, बड़ा बाजार, हरिराम जी चौक गंगाशहर, महाजन व सहजरासर इलाकों में मिले हैं।इस प्रकार इस माह में 305 केस आ चुके हैं। जिसमें 65 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका। बीकानेर बुलेटिन टीम कोविड गाईड लाइन की पालना करने की सभी से अपील करता है व अपने नजदीकी इलाकों में लगे वैक्सीनेशन केंद्र में टिका अवश्य लगवाये।

Labels:

जमीनी हकीकत जानने जिला कलेक्टर पहुँचे गंगाशहर व मुरलीधर व्यास नगर... जाने क्यों

बीकानेर बुलेटिन






14,393 ने अपनाया कोविड वैक्सीन का सुरक्षा कवच


बीकानेर, 7 अप्रैल। कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान में बुधवार को 134 बूथ पर 14,393 व्यक्तियों ने, कोरोना की दूसरी लहर के विरुद्ध, कोविड वैक्सीन का सुरक्षा कवच अपनाया। सभी प्रमुख अस्पतालों के साथ-साथ जन सहयोग से विभिन्न आउटरीच शिविरों में भी जमकर टीकाकरण हुआ। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने सेटेलाइट अस्पताल गंगाशहर व यूपीएचसी मुरलीधर व्यास नगर में चल रहे टीकाकरण का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने 45 प्लस आयुवर्ग के लिए क्षेत्र की जनसंख्या के 25 प्रतिशत को लक्ष्य मानते हुए टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकाधिक जन सहयोग से आउटरीच शिविर लगाकर जल्द से जल्द लक्ष्य पूर्ति के लिए पाबंद किया। मौके पर प्रशिक्षु आईएएस कनिष्क कटारिया, सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप, आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता, डिप्टी सीएमएचओ डॉ योगेन्द्र तनेजा व डॉ नवल किशोर गुप्ता मौजूद रहे।
जयपुर निदेशालय से आए निरीक्षण दल में शामिल अतिरिक्त निदेशक डॉ राजा चावला, यूनिसेफ के शशांक सविता व यूएनडीपी के योगेश शर्मा ने यूपीएचसी नंबर 7 व आशीर्वाद भवन में चल रहे टीकाकरण बूथ का निरीक्षण किया।
सीएमएचओ डॉ कश्यप ने बताया कि बुधवार को 12,230 व्यक्तियों ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज व 2,163 ने दूसरी डोज लगवाई। 45 से 59 वर्ष आयु के 7,690 को पहली व 579 व्यक्तियों को दूसरी डोज दी गई। 60 वर्ष या अधिक आयु के 4,538 बुजुर्गों को पहली व 1,469 को दूसरी डोज दी गई। कोविशील्ड वैक्सीन की 1,474 व कोवेक्सीन की 1 वाइल उपयोग में ली गई। आरसीएचओ डॉ गुप्ता ने बताया कि गुरूवार को एमसीएचएन दिवस मनाया जाएगा और बच्चों व गर्भवतियों का टीकाकरण किया जाएगा। इसके बावजूद कोविड टीकाकरण अभियान भी पूरे सामर्थ्य के साथ चलेगा। 6 निजी अस्पतालों सहित कुल 124 बूथों पर कोविड टीकाकरण होगा। इनमे जेल डिस्पेंसरी, मिलिट्री हॉस्पिटल, बीएसएफ हॉस्पिटल, रेलवे हॉस्पिटल, पीबीएम अस्पताल, एसडीएम जिला अस्पताल, सेटेलाइट अस्पताल गंगाशहर, समस्त शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, चुनिंदा ग्रामीण सीएचसी-पीएचसी व उप स्वास्थ्य केंद्र शामिल रहेंगे। उन्होंने बताया कि *स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय, वेटेरनरी कॉलेज, जैन कॉलेज के पास लक्ष्मीपति पैलेस, कृषि उपज मंडी, जेल रोड़ स्थित ब्राह्मण स्वर्णकार भवन, सर्वोदय बस्ती स्थित करणी औद्योगिक भवन व आरसीपी कॉलोनी के गुरूद्वारे में आउटरीच शिविर* लगाकर टीकाकरण किया जाएगा। 

Labels:

बीकानेर: कोविड एडवाइजरी की अवहेलना करने पर नौ प्रतिष्ठान अस्थाई रूप से सीज

बीकानेर बुलेटिन





मास्क नहीं लगाने वाले दस लोगों से वसूले पांच हजार

बीकानेर, 7 अप्रैल। कोविड एडवाइजरी की अवहेलना करने वालों के खिलाफ नगर निगम की कार्यवाही बुधवार को भी जारी रही। निगम द्वारा उपायुक्त पंकज शर्मा तथा भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी कनिष्क कटारिया के नेतृत्व में गठित दलों में बिना मास्क लगाए प्रमुख मार्गो पर घूम रहे 10 लोगों के खिलाफ पांच हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।वहीं नौ प्रतिष्ठानों को अस्थाई रूप से सीज करते हुए उनके विरुद्ध 4 हजार 500 रुपये की शास्ति लगाई। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वाले तीन लोगों के खिलाफ तीन सौ रुपये का जुर्माना लगाया गया।
 निगम आयुक्त ए.एच. गौरी ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार निगम द्वारा कोविड-19 एडवाइजरी की अवहेलना करने वालों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इस श्रृंखला में बुधवार को निगम द्वारा कुल 9 हजार 800 रुपये का जुर्माना वसूला गया। वहीं दाऊजी रोड पर एक, बाबूजी प्लाजा तथा गंगाशहर के मुख्य बाजार पर तीन-तीन एवं स्टेशन से गंगाशहर लिंक रोड पर दो दुकानों को अस्थाई रूप से सीज किया गया। उन्होंने कहा कि  कोरोना एडवाइजरी की अवहेलना करने वालों के खिलाफ निगम द्वारा आगे भी सतत कार्रवाई की जाएगी।

Labels:

मुरलीधर व्यास कॉलोनी में ज्वेलर्स की दुकान पर फायरिंग कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले मुलजिम को 12 घण्टे में किया गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन






  • मौज मस्ती व शौक पूरे करने के लिये फेसबुक के माध्यम से बने तीन

  • दोस्तों ने दिया वारदात को अन्जाम। 

  • वारदात का खुलासा करने के लिये किया गया था पांच टीमों का गठन 

बीकानेर बुलेटिन@ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्रसिंह इन्दोलिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि तीनों आरोपियों में से दो नाबालिग हैं और एक आरोपी विष्णु शर्मा पुत्र कमलकिशोर शर्मा निवासी खेड़ीसिला जिला नागौर का रहने वाला है। इन तीनों में दोस्ती फेसबुक के जरिए हुई थी। मौज-मस्ती और शौक पूरा करने के लिए आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि ज्वैलरी शॉप संचालक आसाराम सोनी ने कल वारदात की रिपोर्ट नयाशहर थाने में दी थी।

वारदात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक प्रीतिचन्द्रा ने पांच टीमों का गठन किया। जिसका नेतृत्व सीओ सिटी सुभाष शर्मा व सीआई गोविन्दसिंह चारण ने किया। पांचों टीमों ने सीसीटीवी कैमरों में आए फुटेज, तकनीकी व सोशल साइट्स विश्लेषण, आसूचना संकलन और इस प्रकार की वारदातों को अंजाम देने वाले आदतन अपराधियों से पूछताछ के जरिए तीन संदिग्धों को चिन्हित किया। बाद में तीनों को दस्तयाब कर सघन पूछताछ की तो तीनों ने लूट को अंजाम देना स्वीकार कर लिया, जिस पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।


ऐसे दिया था वारदात को अंजाम

आरोपी विष्णु शर्मा कल यानि मंगलवार को यहां नागौर से पहुंचा था। इसके बाद इसने अपने दोनों नाबालिग दोस्तों से सम्पर्क किया। तीनों ने मिल कर ज्वैलरी शॉप की रेकी की। शाम चार के करीब तीनों लूट के इरादे लेकर ज्वैलरी शॉप में घुस गए और वहां फायर कर दुकानदार को दहशत में डाल दिया। तीनों आरोपी वहां से 32 ग्राम सोने के जेवरात लेकर भाग निकले और योजनाबद्ध तरीके से छिप गए।

ये रही टीम
  • अपराधियों व संदिग्धों के बारे में सूचना एकत्र करने में एएसआई रामकरण सिंह, हैड कांस्टेबल गजेन्द्रसिंह, लखविन्द्रसिंह।
  • संदिग्धों की धरपकड़ करने वालों में हैड कांस्टेबल महावीरसिंह, कांस्टेबल योगेन्द्रसिंह, वासुदेव।
  • सीसी फुटेज चैक करने वालों में हैड कांस्टेबल अब्दुल सत्तार, कानदान और कांस्टेबल सवाईसिंह।
  • पूछताछ करने वालों में एसआई महेन्द्र कुमार, हैड कांस्टेबल नरेशसिंह, रामचन्द्र व विनोद कुमार।
  • तकनीकी व सोशल साइट्स पर काम करने वालों में हैड कांस्टेलब दीपक यादव, साइबर सैल के दिलीपसिंह।
  • गिरफ्तारी करने में सहयोग देने वालों में हैड कांस्टेबल शाह रसूल, कांस्टेबल सुरेन्द्र कुमार, नरेन्द्र कुमार।




Labels: ,

ब्लाइंड मर्डर का खुलासा बुजुर्ग की नृसंश हत्या का आरोपी 12 घंटे में गिरफतार

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर में मंगलवार को वृंदावन एंक्लेव के पास बाड़े में मिली लाश जिसका सर फूटा हुआ था शव मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक बीकानेर ने एक टीम गठित की और पुलिस एक्शन में आई और छानबीन शुरू की और सूचनाएं जुटाकर पुलिस ने इस मामले में तीन जनों को राउंडअप कर लिया है, जबकि इनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया है।


ताजा मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने भागूराम जाट, महबूब और चौकीदार जीव खां ने रात को मांगीलाल के साथ शराब पी थी। इन तीनों को कल ही राउंडअप कर लिया गया था। तीनों से सख्ती के साथ पूछताछ की गई थी, जिसमें भागूराम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। और पुलिस गहनता से पूछताछ कर अनुसंधान कर रही है

विधानसभा उपचुनाव 2021: 8 लाख 72 हजार रुपए मूल्य की अवैध शराब बरामद’ अब तक बरामद की गई सामग्री की कीमत हुई लगभग 2 करोड़ रुपए

बीकानेर बुलेटिन






जयपुर, 7 अप्रेल। प्रदेश की 3 विधानसभाओं में हो रहे उपचुनाव के दौरान मंगलवार को 8 लाख 72 हजार रुपए मूल्य की अवैध शराब बरामद की गई है। इस बरामदगी के साथ प्रदेश में अब तक 1 करोड़, 96 लाख, 70 हजार, 724 रुपए राशि की सामग्री जप्त कर ली गई है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने बताया कि सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र के तारानगर में मंगलवार को एफएसटी, एसएसटी और पुलिस टीम ने एक चौपहिया वाहन में 288 शराब के कार्टून बरामद किए। उन्होंने बताया कि इस अवैध शराब की बाजार में कीमत 8 लाख 72 हजार रुपए आंकी गई है। 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चूरू जिले में अब तक 57 लाख 40 हजार 864, राजसमंद में 3 लाख 20 हजार 492 और भीलवाड़ा जिले में सर्वाधिक एक करोड़, 36 लाख 9368 रुपए मूल्य की अवैध शराब, अवैध नगद राशि व अन्य संदेहास्पद सामग्री जप्त की गई है।

श्री गुप्ता ने कहा स्थानीय प्रशासन और निर्वाचन विभाग की नजर चुनाव के दौरान अवैध शराब, नगद राशि व संदेहास्पद सामग्रियों पर पैनी नजर है। उन्होंने कहा कि आगे भी इसी तरह की कार्रवाई की जाती रहेंगी।

Labels:

राजस्थान कर्मचारी चयन बार्ड कनिष्ठ अभियंता यात्रिकी, विद्युत, डिग्रीधारक एवं डिप्लोमाधारक का परिणाम घोषित

बीकानेर बुलेटिन




जयपुर, 7 अप्रेल। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 29 नवम्बर 2020 को सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं कृषि विपणन बार्ड के लिए आयोजित कनिष्ठ अभियंता (विद्युत) (डिग्रीधारक) एवं (डिप्लोमाधारक) सीधी भर्ती परीक्षा - 2020 एवं जल संसाधन विभाग के लिए 13 दिसम्बर 2020 को आयोजित कनिष्ठ अभियंता (यांत्रिक) (डिग्रीधारक) एवं (डिप्लोमाधारक) सीधी भर्ती परीक्षा 2020 का परिणाम बुधवार 7 अप्रेल को जारी कर दिया गया है।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव ने बताया कि विस्तृत परीक्षा परिणाम एवं अन्य जानकारी बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।

Labels:

624 ने लगवाई वैक्सीन, आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान द्वारा नि:शुल्क टीकाकरण शिविर आयोजित,संक्रमण को भगाने का लिया संकल्प

बीकानेर बुलेटिन







बीकानेर। जिला प्रशासन, चिकित्सा विभाग एवं आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान के सौजन्य से बुधवार को आशीर्वाद भवन में नि:शुल्क कोविड टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया। आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष महावीर रांका ने बताया कि सुबह 8.30 से सायं 6 बजे तक 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीकाकरण किया गया। मंत्री हंसराज डागा ने बताया कि शिविर में 624 जनों का वैक्सीनेशन किया गया तथा वाहन सुविधा भी उपलब्ध रही। इस दौरान संक्रमण से बचाव हेतु मास्क व साबुन वितरित की गई। इस दौरान तेरापंथी सभा गंगाशहर के अमरचन्द सोनी, मंत्री रतन छल्लाणी, दीपक आंचलिया, आसकरण पारख, माणकचन्द सामसुखा, जेठमल बोथरा, गणेश बोथरा, धर्मेन्द्र डाकलिया, नारायण गुलगुलिया, जयंत सेठिया व तेयुप अध्यक्ष पवन छाजेड़ उपस्थित रहे तथा किशोर मंडल संयोजक पुनीत आंचलिया, सहसंयोजक रवि सेठिया, दीपेश बैद, जिनेश पुगलिया, संदीप रांका, रौनक चौरडिय़ा, शोभित जैन, मुदित सेठिया, टीम का सक्रिय सहयोग रहा। डागा ने बताया कि शिविर में डॉ. आरके गुप्ता, डॉ. बिन्दुबाला गर्ग, रंजीत कौर, उषा प्रजापत, संगीता मान, संतोष वर्मा, रानीलता, लक्ष्मीदेवी, अरशद, साजिद व चंद्रेश आदि स्वास्थ्यकर्मियों ने अपनी सेवाएं प्रदान की। शिविर में पूर्व पार्षद राजेन्द्र शर्मा, तेजाराम राव, पार्षद शिवचन्द पडि़हार, भंवरलाल साहु, रामदयाल पंचारिया, बजरंग सोखल, आदर्श शर्मा, अनिल सोनी, रमेश भाटी, प्रणव भोजक, आनन्द सोनी व कैलाश पारीक आदि का सहयोग रहा।

Labels:

उचित मूल्य दुकानदार करेंगे उपभोक्ताओं को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर, 7 अप्रैल। उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा उपभोक्ताओं को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया जाएगा। जिला कलक्टर नमित मेहता ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। इसके अनुसार कोविड संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर समस्त उचित मूल्य दुकानदारों को 45 वर्ष और इससे अधिक आयु के उपभोक्ताओं को प्रेरित करने तथा उनका वैक्सीनेशन सुनिश्चित करवाने के लिए कहा गया है। राशन कार्ड में अंकित 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पात्र व्यक्तियों का वैक्सीनेशन करवाए जाने की जिम्मेदारी संबंधित उचित मूल्य दुकानदार की होगी। उचित मूल्य दुकानदार द्वारा संबंधित प्रवर्तन निरीक्षक को इसकी सूचना देनी होगी। इसमें उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार और विकास अधिकारी भी आवश्यकता के अनुसार सहयोग प्रदान करेंगे। इसके साथ ही कोवडि से संबंधित सभी दिशा निर्देशों की पालना के निर्देश भी दिए गए हैं।


Labels:

वैक्सीनेशन कार्य में और अधिक गति लाने में स्वयंसेवी संस्थाओं की भूमिका महत्वपूर्ण

बीकानेर बुलेटिन







बीकानेर, 7 अप्रैल। कोविड वैक्सीनेशन में और अधिक गति लाने के उद्देश्य से बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों और विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) अरुण प्रकाश शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण बेहद जरूरी है। टीकाकरण में गति लाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इसमें स्वयंसेवी संस्थाओं की भूमिका भी महत्वपूर्ण है। इसके मद्देनजर संस्थाएं आगे आएं और वैक्सीनेशन के लिए विशेष शिविर आयोजित करने में भागीदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि इन शिविरों का व्यापक प्रचार प्रसार हो, जिससे अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन किया जा सके।

 नगर निगम आयुक्त ने कहा कि जिस तरह कोरोना संक्रमण के दौर में भी इन संस्थाओं द्वारा  जीवन रक्षा के महत्ती उद्देश्य के साथ बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई। इन्हीं साझा प्रयासों की बदौलत कोरोना संक्रमण पर काबू पाया जा सका। इसी श्रृंखला में वर्तमान स्थिति में स्वयंसेवी संस्थाओं को आगे आने की जरूरत है, जिससे कोरोना के इस संकट को दूर करने किया जा सके।
बैठक में मौजूद संस्था प्रतिनिधियों द्वारा सकारात्मक सहयोग का भरोसा दिलाया गया। संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने कहा कि वैक्सीनेशन करवा चुके मौजीज लोगों के सकारात्मक अनुभवों से आमजन को अवगत करवाया जाए। इसी प्रकार वैक्सीनेशन कार्यक्रम का पूर्व निर्धारण करते हुए विभिन्न माध्यमों से इसका प्रचार-प्रसार हो। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुकुमार कश्यप ने टीकाकरण के आगामी कार्यक्रम के बारे में बताया।

इस दौरान महेंद्र कल्ला, कमल कल्ला, डॉ तनवीर मलावत, महावीर रांका, जेठानंद व्यास, रमेश व्यास, वीरेन्द्र किराड़ू, विजय खत्री, शैलेष गुप्ता, रविशंकर ओझा, शमीर नगरा, डीपी पचिसिया, संजय जांगिड़, पंकजमोहता, गोपालसिंह चैहान सहित विभिन्न एनजीओ के संचालक मौजूद थे।

कोरोना की परिस्थितियों के मद्देनजर जनसुनवाई कार्यक्रम स्थगित

बीकानेर बुलेटिन







बीकानेर, 7 अप्रैल। कोरोना की वर्तमान परिस्थितियो के मद्देनजर जिला, उपखण्ड और ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाली जनसुनवाई आगामी आदेशों तक स्थगित रहेगी।
सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) सबीना बिश्नोई ने बताया कि जन अभियोग निराकरण विभाग द्वारा जारी आदेशों के अनुसार कोरोना-19 संक्रमण की वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए जिला स्तर पर माह के प्रथम शुक्रवार, उपखंड स्तर पर अंतिम शुक्रवार एवं ग्राम पंचायत क्लस्टर पर द्वितीय एवं तृतीय गुरुवार को हाने वाले जनसुनवाई कार्यक्रम अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दिए गए हैं। 

Labels:

बीकानेर: ऑटो टिपर द्वारा करेंगे वैक्सीनेशन के प्रति जागरुक

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 7 अप्रैल। नगर निगम के 80 आॅटो टिपर्स द्वारा अब घर-घर कचरा संग्रहण के साथ कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरुक किया जाएगा। वहीं वैक्सीनेशन तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना की जानकारी भी आमजन तक पहुंचाई जाएगी।
 
बुधवार को नगर निगम आयुक्त एएच गौरी एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी कनिष्क कटारिया ने हरी झंडी दिखाकर इन्हें रवाना किया। इस अवसर पर गौरी ने कहा कि इन 80 ऑटो टिपर द्वारा कचरा संग्रहण के दौरान आमजन को कोरोना के प्रति जागरुक किया जाएगा। साथ ही वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति का वैक्सीनेशन सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए विभिन्न माध्यमों का उपयोग किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में निगम द्वारा यह पहल की गई है। उन्होंने बताया कि इस दौरान आमजन को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में भी बताया जाएगा। 

Labels:

बीकानेर: गुरूवार को इन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 7 अप्रैल। विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव के मद्देनजर गुरूवार को एम.पी. काॅलोनी के सेक्टर नं 6,7,8,9 एवं राजीवनगर में प्रातः 8 बजे से 10.30 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बीकेईएसएल के सहायक अभियंता ने यह जानकारी दी।

Labels:

वैक्सीनेशन सर्वोच्च प्राथमिकता, किसी स्तर पर नहीं हो ढिलाई, अन्यथा होगी कार्यवाही

बीकानेर बुलेटिन






जिला कलक्टर ने एमसीएच विंग सहित स्वास्थ्य केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण

सभी व्यवस्थाएं मुस्तैद रखने के दिए निर्देश 

बीकानेर, 7 मार्च। जिला कलक्टर नमित मेहता ने बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों और चिकित्सकों के साथ पीबीएम अस्पताल की एमसीएच विंग सहित विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा सभी व्यवस्थाएं मुस्तैद रखने के निर्देश दिए। 
इस दौरान मेहता ने कहा कि एमसीएच विंग में भर्ती मरीजों के इलाज पर विशेष ध्यान दिया जाए। मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने एमसीएच विंग के आई.सी.यू वार्ड एवं डे-केयर सेंटर का निरीक्षण किया तथा यहां की सभी व्यवस्थाएं देखीं। आॅक्सीजन एवं दवाइयों की व्यवस्था की समीक्षा की तथा बताया कि यहां 510 में 380 बैड पर आॅक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही कहा कि अस्पताल परिसर की साफ-सफाई, शौचालयों,  पेयजल उपलब्धता, कूलर, पंखे, मास्क तथा सेनेटाइजर सहित प्रत्येक छोटी-छोटी व्यवस्था पर ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा सभी व्यवस्थाएं चाक चैबंद रखी जाएं। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं हो। लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दिलाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। 

Labels:

कोविड मैनेजमेंट और एडवाइजरी की पालना सुनिश्चित करवाने के दिए निर्देश,जिला कलक्टर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से ब्लाॅक स्तर पर की समीक्षा

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर 7 अप्रैल। जिला कलक्टर नमित मेहता ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी उपखण्ड क्षेत्रों में कोविड मैनेजमेंट, एडवाइजरी पालना तथा वैक्सीनेशन प्रगति सहित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कोरोना एडवाइजरी की पालना पूर्ण सख्ती से करवाई जाए तथा चालान एवं सीजिंग की सतत कार्यवाही हो। वैक्सीनेशन की धीमी प्रगति वाले अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी जताई तथा माइक्रो मैनेजमेंट करते हुए इसमें गति लाने के निर्देश दिए। 
उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन में पिछड़ने वाले क्षेत्रों के जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। कोविड एडवाइजरी की अनुपालना में किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी। नगरपालिका क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी अनाधिकृत रूप से लोगों के एकत्र होने ,सोशल डिस्टेंसिंग ना रखने अथवा मास्क ना पहनने जैसी लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। 

उन्होंने बताया कि वर्तमान में बीकानेर ग्रामीण, पूगल, कोलायत और बज्जू ब्लॉक में वैक्सीनेशन की स्थिति संतोषजनक नहीं है। अगले दो-तीन में इसमें गति लाई जाए। उन्होंने स्थानीय धार्मिक और सामाजिक संगठनों के साथ समन्वय करते हुए विशेष शिविर लगाने और कोविड वैक्सीनेशन की गति तेज करने का प्रयास करने के निर्देश दिए और कहा कि बीएलओ, आशा सहयोगिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, राशन डीलर्स आदि को एक्टिव करते हुए लोगों को वैक्सीन के लिए प्रेरित किया जाए। 
उन्होंने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों का विजिट करें। कोविड एडवाइजरी का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए। प्रत्येक उपखण्ड अधिकारी को ऐसी कार्यवाही नियमित करने के निर्देश दिए। बाजारों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में यदि नियमों की अवहेलना होती है तो तुरंत प्रभाव से ऐसे प्रतिष्ठान अस्थाई रूप से सीज किए जाएं। ब्लाॅक लेवल टास्क फोर्स को एक्टिव किया जाए तथा इनकी नियमित बैठकें हों। उन्होंने सैम्पलिंग बढ़ाने, होम आइसोलेशन की माॅनिटरिंग करने, मिनी कंटेंटमेंट जोन निर्धारित करते हुए इन पर नजर रखने, विवाह समारोहों में गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि किसी भी मैरिज पैलेस में नियमों की अवहेलना होती है तो उन्हें सीज किया जाए। जिम, स्वीमिंग पूल और सिनेमा हाॅल पूर्णतया बंद रहें, यह सुनिश्चित किया जाए।

सीएचसी पर उपलब्ध हों ऑक्सीजन सिलेंडर

मेहता ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हों। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं हों। ऐसा होने पर संबंधित ब्लाॅक सीएमओ जिम्मेदार होंगे। होम आइसालेट मरीजों को समय पर दवाइयां मिलें। ज्वाइंट एनफोर्समेंट टीम नियमित रूप से संयुक्त कार्यवाही करे। 

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत हो पंजीकरण

जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत सभी पात्र लोगों का शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसके तहत प्रत्येक परिवार को पांच लाख रुपये तक का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा। जिले के सभी कार्यालयों में कार्यरत संविदा कार्मिकों तथा लघु एवं सीमांत कृषकों का पंजीकरण करवाने की कार्यवाही अतिशीघ्र करने के निर्देश दिए। उन्होंने मनरेगा के तहत एक लाख श्रमिकों का नियोजन अतिशीघ्र करने तथा भुगतान की कार्यवाही निर्धारित समय पर करने को कहा। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना और संपर्क पोर्टल के प्रकरणों की समीक्षा भी की। 

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) अरुण प्रकाश शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश, नगर निगम आयुक्त एएच गौरी, सीएमएचओ डॉ. सुकुमार कश्यप, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल डी पंवार, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक सत्येंद्र सिंह राठौड़, डाॅ. राजा चावला उपस्थित रहे और ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े।

Labels:

बीकानेर:जिला कलक्टर ने स्वास्थ्य केन्द्रों का किया अवलोकन

बीकानेर बुलेटिन







जिला कलक्टर ने गंगाशहर स्थित सैटेलाईट अस्पताल तथा मुरलीधर व्यास काॅलोनी के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया एवं वैक्सीनेशन की प्रगति जानी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्र क्षेत्र में नियुक्त सर्वे टीमों के साथ समन्वय रखते हुए प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया जाए। स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी वैक्सीनेशन कार्य की प्रतिदिन समीक्षा करे। उन्होंने इन अस्पतालों में दवाइयों की उपलब्धता सहित कोविड निगरानी कक्षों का अवलोकन किया।
इस दौरान नगर निगम आयुक्त ए.एच.गौरी, भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी कनिष्क कटारिया, पी.बी.एम. अधीक्षक परमेन्द्र सिरोही, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुकुमार कश्यप, डाॅ. नवल गुप्ता सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे। 

Labels:

बीकानेर: महज 12 घँटों में प्रीति चंद्रा की टीम ने ज्वेलरी शॉप लूट के तीनों आरोपियों को किया राउंड अप

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर । गत रात्री नयाशहर थाना क्षेत्र के जम्भेश्वर नगर में आशाराम सोनी की दुकान पर बंदूक की नोक पर की गई लूट की वारदात का खुलासा हो गया है। पुलिस ने महज 12 घंटें में इस वारदात का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को राउंड अप कर लिया है।

इस वारदात का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने छह अलग-अलग टीमों का गठन किया था। अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक शैलेन्‍द्र सिंह के साथ सीओ सिटी सुभाषचंद्र शर्मा, नयाशहर थानाप्रभारी गोविंद सिंह चारण की टीमों ने वारदात से जुडे सभी पहलुओं की गहनता से जांच करते हुए महज 12 घंटें में आरोपियों का पता लगा लिया। पुलिस अब पूछताछ के बाद वारदात का पूरा खुलासा जल्‍द करेगी।


Labels:

18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का वैक्सीनेशन जल्द प्रारंभ हो, मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र कोविड नियंत्रण के लिए एकीकृत एसओपी निर्धारित करे केन्द्र

बीकानेर बुलेटिन




जयपुर, 6 अप्रेल। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कोविड-19 संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए देश में एकीकृत एवं समग्र प्रयासों की आवश्यकता पर बल देते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है। पत्र में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि केन्द्र सरकार देश में कोविड पर नियंत्रण के लिए एकीकृत मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) निर्धारित करे और 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सभी लोगों के लिए टीकाकरण प्रारंभ करवाए। 

श्री गहलोत ने कहा कि कोविड नियंत्रण को लेकर राज्यों की अलग-अलग रणनीति, अन्तरराज्यीय मुद्दों जैसे (यात्रा के लिए कोविड टेस्ट की अनिवार्यता, लॉकडाउन, रात्रि कफ्र्यू, शिक्षण संस्थाओं के संचालन) आदि विषयों को लेकर राज्यों में आपसी समन्वय की कमी है। जिसके चलते आमजन में भ्रम एवं भय की स्थिति बनी हुई है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से इस स्थिति को दूर करने का आग्रह करते हुए कहा कि इसके लिए देश में समग्र एवं एकीकृत प्रयासों की महती आवश्यकता है।

श्री गहलोत ने बताया कि बीते एक माह में महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडू, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान सहित देश के लगभग सभी राज्यों में कोविड संक्रमित रोगियों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है और रोगियों की संख्या पुनः सितम्बर 2020 की स्थिति में पहुंच चुकी है। इस कारण कोविड नियंत्रण को और अधिक प्रभावी बनाए जाने की आवश्यकता है। श्री गहलोत ने प्रधानमंत्री से एक बार फिर आग्रह किया है कि इसके लिए 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों का कोविड टीकाकरण प्रारम्भ किया जाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश में 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का ही कोविड वैक्सीनेशन हो रहा है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा उठ़ाये गए कदमों के कारण राजस्थान कोविड नियंत्रण तथा टीकाकरण में देश के अग्रणी राज्यों में है। कोविड संक्रमण से मानव जीवन की रक्षा के लिए राजस्थान की तरह ही अन्य राज्य भी अपने स्तर पर सभी संभव प्रयासों में जुटे हैं और टीकाकरण सहित सभी संभव प्रयास अपने-अपने तरीके और मानक संचालन प्रक्रिया से कर रहे हैं। 

Labels: